सिमडेगा :सिमडेगा जिला नाई समाज की बैठक जिला नाई समाज के अध्यक्ष रमेश ठाकुर एवम पदासीन अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला नाई समाज ने बैठक में यह फैसला लिया कि जिले के हरेक प्रखंड में नाई समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास करेगी जिला नाई समाज के सभी पदाधिकारी , सभी सदस्य की उपस्थिति में , सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अगस्त 2022 को सिमडेगा जिला के हर एक प्रखंड से सभी समाज के लोगों का एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा , जिसमे सभी एक दूसरे से परिचित होंगे इसमे जिला के सभी नाई समाज के पदाधिकारी गण , कार्यकर्ता गण से अनुरोध किया गया है की हर प्रखंड से नाई समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अध्य्क्ष रमेश ठाकुर एवम कुलदीप ठाकुर , सचिव विजय ठाकुर , कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर , अरविंद ठाकुर , छोटू ठाकुर , विजय ठाकुर , नंद किशोर ठाकुर, रवि ठाकुर , बिनोद ठाकुर ,राजेश ठाकुर, शशि ठाकुर, विकास ठाकुर ,शिवपूजन ठाकुर ,लक्ष्मण ठाकुर ,जगदीश ठाकुर ,सेंटर ठाकुर , विष्णु ठाकुर, पप्पू ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर ,अनुज ठाकुर आदि सदस्य मौजूद रहे
