सिमडेगा:- सिमडेगा महिला थाना में नाम बदलकर एवं धर्म बदल कर जबरन बलात्कार कर गर्भवती करने मामले में मामला दर्ज किया गया है पीड़िता सीता कुमारी (काल्पनिक नाम) के द्वारा महिला थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि 2017 में मार्च महीने में उसकी दोस्ती संदीप कुमार मातरामेटा निवासी नामक युवक से हो गई एवं हम दोनों आपस में बातचीत करने लगे 3 फरवरी 2017 को संदीप कुमार मुझे मिलने के लिए खैरन टोली सिमडेगा बुलाया तथा दिनभर सिमडेगा घुमाने के पश्चात रात करीब 8:00 बजे मुझे लेकर अपने दोस्त के घर खैरनटोली ले गया ।तथा वहां एक कमरे में रखा एवं दूसरे कमरे में उसका दोस्त अपने परिवार के साथ था जब सभी लोग सो गए तब रात्रि 11:00 बजे संदीप कुमार मेरे साथ जबरन बलात्कार किया और मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसने कहा कि तुमसे शादी करूंगा उसके बाद मुझे घर से ले आया और सुंदरपुर के आनंद नगर में वेरोनिका लकड़ा के किराए के मकान में रखने लगा जहां मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा जिससे मैं गर्भवती हो गई तभी मुझे पता चला कि संदीप कुमार का असली नाम मोहम्मद नईम मिया 35 वर्षीय पिता निजामुद्दीन अंसारी ग्राम मतरामेटा घोसरा है तथा उसके बाद 30 नवंबर 2018 को मैंने एक बच्ची को जन्म दिया जिसकी उम्र 4 वर्ष है।बच्ची के जन्म लेने के बाद जब मैं शादी की बात करती तो वह अक्सर मेरे साथ मारपीट और लड़ाई झगड़ा करने लगता दिनांक 19 जुलाई को 8:00 बजे सुबह मेरी छोटी बहन फोन के माध्यम से सूचना दी कि मोहम्मद नईम मियां मेरी सबसे छोटी बहन दीपा कुमारी( काल्पनिक नाम) 13 वर्षीय को सिंह सिमडेगा फुसलाकर सिमडेगा ले गया और वह आनंदपुर ना ले जाकर वीरू भावरपानी ले जाकर अपने दोस्त के यहां रखा जहां पर 3 दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया मामले की जब खुलासा हुई तब जाकर इस मामले में युवती ने सिमडेगा महिला थाना का शरण लेकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की इधर इस मामले में महिला थाना में कांड संख्या 16/22 के। धारा 376,419,341,323,504 आईपीसी एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता थाना पहुंचकर पीड़िता को उचित न्याय दिलाने की मांग कहीं।

