GUMLA:चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बीडीओ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

चैनपुर प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह की उपस्थिति में सप्ताहिक बैठक की गई ।बैठक में मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा की गई ।अब तक प्रखंड अंतर्गत 70 परसेंट लोगों का सर्वजन पेंशन योजना पूर्ण हो चुका है। शेष 30% के लिए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि आप इस कार्य को 1 सप्ताह के अंदर पूरा करें । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत प्रखंड में योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण करके योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी क्षेत्रीय कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि आप आंगनबाड़ी सेविका एवं जेएसएलपीएस के माध्यम से लाभुकों को लाभ पहुंचाएं।चैनपुर प्रखंड में 10 पंचायत हैं प्रत्येक सप्ताह पंचायत दिवस की तिथि निर्धारित है।सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की देखरेख में प्रत्येक सप्ताह पंचायत दिवस मनाएं और जितने भी तरह के विकास योजनाएं हैं उसका समीक्षा करें। आजादी का 75 वे वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है । इस निमित्त 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक प्रत्येक घर में राष्ट्रीय झंडा हराना है ।सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि आप प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में इस कार्यक्रम को निर्धारित तिथि पर झंडोत्तोलन कराएंगे। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत जितने भी किसान हैं सभी को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ना है पूर्व में किसान क्रेडिट का फार्म भरकर बैंक भेजा हुआ है तथा छूटे हुए किसान का फार्म भर के बैंक भेजें और बैंक में जाकर सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करें । प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को निर्देश किया गया कि बैंक में जाकर इस कार्य को निष्पादित करें। मनरेगा अंतर्गत हरित क्रांति के तहत आम बागवानी लिया गया है तथा आम बागवानी के बीच सब्जी खेती कराने का निर्देश दिया गया। सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक किसान अपने खेत में आम बागवानी के साथ साथ सब्जी खेती करें ताकि क्षेत्र में सब्जी उपलब्ध हो सके। झारखंड राज्य फसल सुरक्षा योजना के तहत सभी इच्छुक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना है सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं मुखिया को निर्देशित है कि अपने क्षेत्र के किसानों को आवश्यक कागजात के साथ प्रज्ञा केंद्र भेजें ताकि उनका रजिस्ट्रेशन हो सके। आने वाले समय में किसानों को इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। कोविड-19 का फिर से बढ़ने की सूचना है गुमला जिला में भी तेजी से बढ़ रहा है। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आप अपने क्षेत्र में सावधानी बरतने तथा मास्क का उपयोग का प्रचार प्रसार करें। अगर किसी को सर्दी खांसी बुखार हो तो उन्हें अविलंब कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर भेजें। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामकुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हीरा लाल साहू, कनीय अभियंता उज्जवल मिंज, बीटीएम रश्मि सुरिन सहित सभी जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सभी समन्वयक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment