76वें स्वतंत्रता दिवस पर सिमडेगा में शान से लहराया तिरंगा झंडा

सिमडेगाः- जिले में 76वां स्वतंत्रता दिवस झमाझम बारिश के बीच हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने मुख्य झण्डोतोलन कार्यक्रम स्थल परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया तथा तिरंगा झण्डे को सलामी दी गई। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक शसौरभ कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आज 15 अगस्त 2022 को भारत देश का आजादी के 75वां वर्षगांठ पूर्ण हुआ तथा 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान ने लोगों के दिलों में देश भक्ति के नये आयम को प्रदर्शित किया है। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने मुख्य झण्डोत्तोलन समारोह के मंच से कहा कि हमसब मिलकर उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुती दी है।

स्वतंत्रता प्राप्त करने में अह्म भूमिका निभाने वाले सभी वीर सपूतों को शत-शत नमन्। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं जिले के नागरिकों की कड़ी मेहनत से सिमडेगा जिला नित्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होने जिले के विकास एवं विकासकारी योजनाओं तथा प्रगति की गाथाओं से जिलेवासियों को रूबरू कराया। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना, रूर्बन मिशन, पंचायती राज, सामाज कल्याण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समर अभियान, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, षिक्षा, आपूर्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जल जीवन मिषन योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गुह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मृत मानव, पशु क्षति, सड़क दुर्घटना, सर्पदंष, डूबने से मृत मानव, फसल क्षति, मकान क्षति के मुआवजा भुगतान सहित आकांक्षी जिला के विकास कार्यों के बारे में बताया। इसके अलावा ने विभागों के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के समन्वय एवं आप सभी के सहयोग से जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमसब एकसाथ मिलकर एक स्वच्छ, सुन्दर, शिक्षित एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। जय हिन्द। जय झारखण्ड।15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मी, पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। एलविन किण्डों को 12वीं सीनियर हॉकी नेशनल चैंपियनशिप 2021 खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य पर माईकल किण्डो अवार्ड दिया गया।परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मुख्य झण्डोत्तोलन समारोह में प्रधान जिला जज रिजवान अहमद, माननीय विधायक सिमडेगा भुषण बाड़ा, उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आई.टी.डी.ए. निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, जिला परिषद् अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं आम-जन उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment