28 अगस्त को होने वाले जमीअत उलेमा कार्यक्रम को लेकर जैन मुनि सदस्यों ने की मुलाकात

सिमडेगा:जमीअत उलेमा के द्वारा 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सदभावना मंच में सभी धर्म के लोग शामिल होंगे। जिससे समाज में आपसी सद्भाव बना रहे। जमीअत के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जैन मुनि महाराज से उनके आश्रम गुरुकुल में मुलाकात की। जमीअत के पदधारियों ने उन्हें 28 अगस्त की शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल और जैन मुनि महाराज ने क्षेत्र में आपसी सदभाव बनाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जैन मुनि महाराज ने कहा कि सभी लोग मिलकर क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए भी कार्य करेंगे। जैन मुनि महाराज ने ऐसे कार्यक्रम आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम में शामिल होने में सहमति जताई। प्रतिनिधिमंडल में जमीअत के सदर मौलाना मिनहाज,सेक्रेटरी मौलाना असिफुल्लाह, हाजी जावेद,जफर खान आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment