14 वां का स्वर्गीय गनसु साव हलवाई स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता सम्पन्न

पालकोट // पालकोट दक्षिणी पंचायत स्थित राजा मैदान में सीजन 14 वां का स्वर्गीय गनसु साव हलवाई स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सक्रिय समाजसेवी सुमित कुमार केशरी,वशिष्ठ अतिथि के रुप में प्रमुख सोनी लकडा,मुखिया जसिंता मिंज,जिला सांसद प्रतिनिधि राम अवध साहू,विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता,बंशीधर गुप्ता,मदन साव हलवाई,गंदूर साव हलवाई,प्रहलाद गुप्ता,नंद कुमार गुप्ता,मनोज नायक,विकास कुमार गुप्ता,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,बालमकुंद महतो,दिलीप कुमार साव आदी लोग उपस्थित थे।स्वर्गीय गनसु साव हलवाई स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच फुटबॉल क्लब रायकेरा बसिया बनाम फुटबॉल क्लब क्रेशर टोली गुमला के बीच खेला गया।यह फाइनल मैच का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा।उक्त दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में परस्पर खेल का प्रदर्शन अपने दर्शकों का मन मोह लिया।भारी बारिश के बीच राजा मैदान में स्वर्गीय गनसु साव हलवाई स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनलन मैच शांतिपूर्ण तरीके से खेला गया।जिसमें फुटबॉल क्लब रायकेरा बसिया की टीम ने 2 – 0 से गोल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुटबॉल क्लब क्रेशर टोली गुमला को शिकस्त देखकर खिताब (प्रथम पुरस्कार) पर कब्जा जमा लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों द्वारा खिताब के विजेता टीम फुटबॉल क्लब रायकेरा बसिया के टीम को एक बड़ा खस्सी एवं उप विजेता टीम फुटबॉल क्लब क्रेशर टोली गुमला की टीम को एक छोटा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया।इसके अतिरिक्त मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट गोलकीपर,वेस्ट फारवर्ड,बेस्ट डिफेंस एवं तीसरे स्थान और चौथे स्थान पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल,जर्सी एवं शील्ड मेडल आदी पुरस्कार देकर नवाजा गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सक्रिय समाजसेवी सुमित कुमार केशरी ने कहा कि स्वर्गीय गनसु सावहलवाई फुटबॉल खेल के काफी प्रेमी थे।फुटबॉल खेल के क्षेत्र में वे जहां भी गये।उन्होंने फुटबॉल खेल के माध्यम से लोगों के हृदय में एक अमीट छाप छोड़ देने का काम किया करते थे।स्वर्गीय गनसु साव हलवाई की खेल के क्षेत्र में जितनी भी प्रशंसा की जाय।वह हम सभी के लिये कम होगा।पालकोट प्रखंड में हुनरमंद खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।वशर्तें इन सभी खिलाड़ियों को जरुरत है प्रोत्साहित करने की।इस अवसर पर प्रमुख सोनी लकडा ने कहा कि खेल के मैदान में सभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर खेल का प्रदर्शन करें।मौका परस्ती के इस दौर में गुमला-सिमडेगा जिला के अंतर्गत एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपने बेहतर खेलों का प्रदर्शन करते हुये पालकोट प्रखंड का नाम रौशन करने का काम किया है।कार्यक्रम को अध्यक्ष अजित कुमार गुप्ता,जिला सांसद प्रतिनिधि राम अवध साहू,विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता,मुखिया जसिंता मिंज,विकास कुमार गुप्ता,नंद कुमार गुप्ता,कुमुद बिहारी षाडंगी,बंशीधर गुप्ता,गौरी शंकर केशरी आदी ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व स्वर्गीय गनसु साव हलवाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुये नमन करने के बाद फाइनल मैच का मुकाबला आरंभ किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष अजित कुमार गुप्ता,सुजित कुमार गुप्ता,कुमुद बिहारी षाडंगी,अमित कुमार गुप्ता,विशाल गुप्ता,सुमित कुमार गुप्ता,गौरी शंकर केशरी,सुनिल लकड़ा,अखिलेश्वर मिश्रा,भीखू सिंह,सदर मोहम्मद सगीर मियां,मोहम्मद लतिफ अहमद,मोहम्मद मुस्तफा मियां,मोहम्मद मौजो मियां,जगदीश राम बंगाली,मनोहर गुप्ता,सत्यनारायण केशरी,राजकुमार बडाईक,अर्जुन नायक,ललित नायक,गुड्डू ठाकुर,जक्की मिंज,छोटकू मिंज,बडकू मिंज,संतोष बैठा,लाधू साहू,अनिल मिश्रा आदी सहित अनेक खिलाडी एवं दर्शक दिर्घा में दर्शक उपस्थित थे।

इलाज के दौरान एमपीडब्ल्यू कर्मी की मौत, शोक

सिमडेगा:स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्र तामड़ा में पदस्‍थापित एमपीडब्‍ल्‍यू अभिषेक कुल्‍लू की इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि अभिषेक की तबियत बुधवार की रात अचानक खराब हुई थी। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को मरियमपुर स्थित कब्रिस्‍तान में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। इधर अभिषेक कुल्‍लू के निधन पर एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मचारी महासंघ के सदस्‍यों ने गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया है। संघ के लोगों ने कहा कि शारीरिक दुर्बलता के बावजुद अभिषेक पूरी इमानदारी और निष्‍ठा पूर्वक अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते थे। उनके निधन से को संघ के लोगों ने स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था के लिए आपूर्णीय क्षति बताया। वहीं दिवंगत कर्मी के परिजनों को सरकार से उचित सहायता लाभ देने की मांग की। इधर सदर सीएचसी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया है।

जपकाकोना स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन कर बांटा गया टैब

सिमडेगा:-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जपकाकोना में पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा केचप प्रोग्राम के तहत 6-8 कक्षा के बच्चों का समुदाय में समूह बनाकर पढ़ने के लिए मैट्रियल तथा टेब वितरण किया गया ।जिसके सपोर्ट के लिए स्वयंसेवक तैयार कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई। एचएम के द्वारा बच्चों की उपस्थिति, अभिभावक सहयोग, समूह में पढ़ना, टेबलेट उपयोग तथा प्रथम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया श्री गंगाधर लोहरा तथा वार्ड सदस्य, शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा प्रथम से संदीप कुमार,रुपेश कुमार तथा खुशबू कुमारी उपस्थित थे।

28 अगस्त को होने वाले जमीअत उलेमा कार्यक्रम को लेकर जैन मुनि सदस्यों ने की मुलाकात

सिमडेगा:जमीअत उलेमा के द्वारा 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सदभावना मंच में सभी धर्म के लोग शामिल होंगे। जिससे समाज में आपसी सद्भाव बना रहे। जमीअत के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जैन मुनि महाराज से उनके आश्रम गुरुकुल में मुलाकात की। जमीअत के पदधारियों ने उन्हें 28 अगस्त की शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल और जैन मुनि महाराज ने क्षेत्र में आपसी सदभाव बनाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जैन मुनि महाराज ने कहा कि सभी लोग मिलकर क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए भी कार्य करेंगे। जैन मुनि महाराज ने ऐसे कार्यक्रम आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम में शामिल होने में सहमति जताई। प्रतिनिधिमंडल में जमीअत के सदर मौलाना मिनहाज,सेक्रेटरी मौलाना असिफुल्लाह, हाजी जावेद,जफर खान आदि शामिल थे।

सिमडेगा आदिवासी हॉस्टल की छात्राओं ने अनावश्यक प्रवेश को लेकर दिया धरना

सिमडेगा:पार्वती शर्मा इंटर कॉलेज सिमड़ेगा के कैंपस स्थित तीनो आदिवासी हॉस्टल की लड़कियों ने हॉकी को माध्यम बनाकर हॉस्टल और कॉलेज कैंपस में प्रवेश करना बंद करो के नारे के साथ सैकडों लड़कियों ने अपना आवाज बुलंद किया। छात्राओ ने कहा कि हमें बार बार आयोजन कर परेशान किया जा रहा। पढ़ाई से लेकर हर चीज में हमे परेशानी हो रही। इंटक प्रदेश सचिव दिलीप ने लड़कियों को नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि देश नारी सम्मान की बात करती है और यहाँ इतने हॉस्टल है जिसमे सैकड़ो लड़कियां रहती हैं। इनका रहन सहन ऐसा होता है कि इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा चारदीवारी दी जाती है लेकिन यह कैसा व्यवस्था जिला में बना हुआ है कि बार बार बच्चीयों की निजता पर आहात किया जा रहा।

दिलीप ने यह भी कहा आयोजन का सम्मान मैं भी करता हूँ। जिले में होना चाहिए लेकिन जिन्हें परेशानी हो रही उनकी भावनाओं को समझते हुए यह होना चाहिए।अलबर्ट एक्का स्टेडियम खाली है, जिसपर खेल कराया जा सकता है ।फिर क्यो हॉस्टल कैंपस में ही आयोजको को और प्रशासन को खेल आयोजन करना है। आज बचियों ने अपने दुख को नारे के स्वर में प्रशासन तक पहुँचाने का प्रयास किया है। इसपर प्रशासन को निर्णय कर नारी सम्मान को देखते हुए सही फैसला लेने की जरूरत है। या फिर हम स्टेट तक लेजाकर अपनी बातों को रखेंगे।

नशा एवं जुआ अपराध के सबसे बड़े कारण :- एसपी

पुलीस अधिक सिमडेगा सौरभ कुमार ने जलडेगा थाना का दौरा किया एवं ग्रामीणों के साथ औपचारिक रूप से बैठक कर प्रखण्ड एवं थाना से संबंधित जनसमस्याओं से अवगत हुए। एसपी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे ग्रामीणों से इस क्षेत्र की समस्या सुनकर उनका विधिवत समाधान करने का प्रयास करेंगे।
समाजसेवी सुभाष साहू ने कहा कि स्कूल एवं मंदिर के निकट सरकारी शराब एवं मांस मछली की दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। वहीं कोनमेरला मुखिया ने सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए पुलिस प्रशासन से अपील की।
स्कूल में नामांकन को लेकर कतरा रहे छात्रों के परिजन
पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी ने एस पी से कहा कि स्कूल के निकट शराब दुकान होने के कारण खासतौर पर छात्रओं को ज्यादा परेशानी होती है कभी कभी कई मनचले छात्रओं पर फब्तियां कसते हैं जिससे कई छात्रा असहज हो जाते हैं एवं कई छात्र भी घर जाकर शराब दुकान की बात करते हैं जिसके कारण कई परिजन जलडेगा स्कूल में नामांकन के लिए कतराते हैं जयंती देवी ने कहा कि कई बार इसकी जानकारी प्रशासन को दी किंतु कोई करवाई नही होती।
एस पी का थाना प्रभारी को सख्त निर्देश
ग्रामीणों द्वारा एस पी को बताया गया कि क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री होती है एवं प्रत्येक बाजार में देसी शराब की बिक्री भी खुलेआम होती है जिससे युवा बिगड़ रहे हैं एवं कई जगह घटनाएं हो रही हैं जिसपर एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए करवाई करने की बात कही।


अगले माह से पूरे जिले में होगा तीन सप्ताह का जागरूकता अभियान
पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि अगले माह से पूरे जिले में तीन सप्ताह का जागरूकता अभियान पुलिस चलाएगी जिसमे पहले सप्ताह मानव तस्करी,दूसरे सप्ताह महिला उत्पीड़न एवं तीसरे सप्ताह साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा वहीं एसपी द्वारा पत्रकारों से इस बारे में सुझाव मांगा गया जिसपर पत्रकारों द्वारा डायन प्रथा एवं सर्पदंश से झाड़फूंक द्वारा मृत्य होने के बारे में एसपी को अवगत कराया गया जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया। साथ ही कोई आपात समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने के बारे में एसपी ने ग्रामीणों एवं पत्रकारों को कहा।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखण्ड एवं जिले को करेंगे मानव तस्करी से मुक्त
एसपी ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से खासतौर पर काम की तलाश में दूसरे राज्य जाने वालों की सूचना आसपास के जनप्रतिनिधियों को रखने की बात कही कहा कि सबके सहयोग से मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध से निपटा जा सकेगा।

मौके पर बीडीओ विजय राजेश बरला,अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो,जलडेगा इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, थाना प्रभारी फिलिप मिंज,एस आई अरुनिष रोशन,अंजन मंडल,प्रदीप खलको सहित ग्रामीण एवं पुलिस बल उपस्थित थे

जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर चिक बड़ाईक समाज के प्रति मंडल ने सीओ से की मुलाकात

कोलेबिरा:चीक बड़ाईक समाज का एक प्रतिनिधि मंडल चीक बड़ाईक समाज के सिमडेगा जिलाध्यक्ष सह टी.टांगर पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कृष्णा बड़ाईक के नेतृत्व में कोलेबिरा सीओ से मिला।इस क्रम में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों और कोलेबिरा सीओ के साथ एक लंबी वार्ता हुई।समाज के सदस्यों ने जाति प्रमाण पत्र कारण हो रही समस्याओं पर सीओ को ध्यान आकृष्ट कराया।वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही नौकरी वगैरह में हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की गयी।प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने हर एक बिन्दु पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समस्या के साथ ही उसके समाधान पर भी अपना सुझाव समर्पित किया।
सारे तथ्यों और समस्याओं को सुनने के बाद अंचल अधिकारी ने कहा कि जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने में कोई परेशानी नहीं है।आज के बाद जितने भी आवेदक आएंगे सभी का प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।उन्होने कहा कि कुछ प्रोसेस हैं उस प्रोसेस के आधार पर ही आपलोग आवेदन करें,मेरे यहाँ से कोई परेशानी नहीं होगी।ग्राम सभा,मुखिया और समाज के अध्यक्ष का अनुशंसा आवेदक कराकर आवेदन समर्पित करें,तुरंत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले शिकायत आ रही थी कि कोलेबिरा अंचल से जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है।पर,अंचलाधिकारी से मिलने पर ज्ञात हुआ कि चीक बड़ाईक समाज के कोलेबिरा प्रखंड कमिटि ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया और अंचलाधिकारी से बैठकर समाधान की कोशिश ही नहीं की फलतः ये स्थिति उत्पन्न हुई थी।समाज के सदस्यों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थिति नजाकत को देखते हुए अंचलाधिकारी के समक्ष ही चीक बड़ाईक समाज के प्रखंड अध्यक्ष के हैसियत से जाति प्रमाणपत्र के।आवेदन पर अनुशंसा के लिए देवदर्शन बड़ाईक को अधिकृत किया गया ह। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कृष्णा बड़ाईक, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश बड़ाईक, राजेन्द्र बड़ाईक, संरक्षक चतुर बड़ाईक, महामंत्री अरुण बड़ाईक, जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष माघु बड़ाईक, सचिव फिरनाथ बड़ाईक, देवदर्शन बड़ाईक सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में गुरुवार को हुआ पुरस्कार वितरण समारोह। कार्यक्रम में पिछले दिनों हुए रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l ज्ञात हो कि श्रीहरि वनवासी विकास समिति, रांची द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की सभी छात्र छात्राओं जो कार्यक्रम में भाग लिए वे बधाई के पात्र हैं।

निर्णायकों के अंकों के आधार पर कक्षा प्रथम खण्ड ‘ए’ से भागीरथ सिंह, शिवम प्रसाद, और राम गौड़, कक्षा प्रथम खण्ड ‘बी’ से अस्मिता केरकेट्टा, रुही कुमारी और मुस्कान कुमारी, कक्षा द्वितीय ए से यशवंत कुमार सिंह, कुणाल कुमार और शशि शेखर तथा द्वितीय बी से लवराय कोटवार, कुशराय कोटवार, लोकेश और आकाश आड़हा कक्षा तृतीय से खुशी मुण्डू, इशिता कुमारी बहन कोमल रानी बेसरा, कक्षा चतुर्थ ए से हिमांशु सिंह, अमन केरकेट्टा और रोहित मेहर कक्षा चतुर्थ बी से छत्रव राजवंश सिंह, अमन प्रसाद, गौरव केसरी, कक्षा पंचम से दामिनी कुमारी, बहालेन मुंडू, रितु कुमारी, निशा केरकेट्टा, कक्षा षष्ठ से अक्षय कुमार, राज महतो और पुरुषोत्तम कुमार कक्षा सप्तम से मनुराज सिंह, चंद्रमा सिंह, रिक्की कुमार कक्षा अष्टम से बिहनु राम कोरवा, सोनूराज मांझी और तारकेश्वर सिंह को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ आज सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभी आचार्य आचार्य और छात्र छात्राए उपस्थित थे ।

सर्पदंश से महिला की हालत गंभीर समुचित इलाज नहीं मिल पाने के कारण हुई मौत

सिमडेगा:- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबासा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका की सर्पदंश से सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतिका की पहचान 21 वर्षीय प्रियंका लुगुन के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजाबासा गांव की नवनियुक्त आंगनबाड़ी सेविका प्रियंका लुगुन ने अपने घर में में सोई थी इसी दौरान जहरीले कैरत सांप ने उसे डस लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी ।परिवार वालों ने झाड़-फूंक कराने के लिए ओझा के पास ले गए जिसके बाद काफी देर तक ओझा झाड़-फूंक करता रहा। लेकिन इस पर किसी प्रकार की सुधार नहीं हुई ।तब जाकर सुबह पीड़िता को सदर अस्पताल सिमडेगा लेकर गए जहां पर पहुंचते के साथ ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया बसंत समद अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पंचायत के मुखिया ने आम जनमानस से अपील किया है कि सर्पदंश मामले को हल्के में ना लें अगर किसी के साथ सर्पदंश होता है तो अंधविश्वास में ना पढ़कर त्वरित कार्रवाई कर उसे अस्पताल ले जाएं और जागरुक नागरिक बने।

बानो में गजराज का आतंक बारिश के बीच तीन घरों को किया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

बानो; प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।कब कहां किसका घर शिकार हो जाय पता नहीं रहता बुधवार रात्रि प्रखण्ड के बेडाइरगी पंचायत के सुत्रीउली आराहासा में जंगली हाथियों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। बारिश हो रही थी लोग गहरी नींद में थे तभी हाथियों के उत्पात से लोग जाग उठे और सहायता के लिये पड़ोसियों को आवाज दिया ।हाथियों ने तीन घरोंके दीवार तोड़ा तथा छत भी उजाड़ दिया। घर मे रखे आनाज खा गये।बाकी सामान बारिश के कारण बर्बाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने सुकरा डुंग डुंग ,फिरू डुंगडुंग व बुधवा कोनगाडी के घरों को छतिग्रस्त कर दिया ।जंगलो के बीच बसा आराहासा टोली में रात्रि में पहरा भी नही दिया जा सकता है। मालूम हो कि घरों के कुछ दूरी से ही जंगल पड़ता है।बारिश के बीच गाँव का पहरा देना भी खतरे से खाली नहीं है।मजबूरी वश ग्रामीणों को घर पर दुबक कर रह जाना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार 5 हाथियों का एक झुंड गाँव के आस पास एक सप्ताह से डेरा जमाए हुए हैं। जिसमें दो गाँव की ओर आकर घरों को निशाना बना रहे हैं । इधर जानकारी मिलने पर वन विभाग बानो के बनकर्मी मनीष डुंगडुंग व सुरेश टेटे गाँव जाकर छति का आंकलन कर मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन अग्रसित कर दिया ।

Translate »
error: Content is protected !!