ठेठईटांगर: केरेया पंचायत के कोरवाटोली मंडली में बुधवार को क्रुश विजय पर्व बड़े हरसोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा कांग्रेस, आदिवासी जिला अध्यक्ष अनूप लकड़ा ,ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मो कारू उपस्थित हुए। विधायक प्रतिनिधियो द्वारा कहा की आज यह क्रूस विजय पर्व का मतलब है कि सत्य मार्ग जीवन। यीशु मसीह ने जगत में रहते हुए लोगों के पापों को माफ़ किया। हम जानते हैं कि हम जो भी ग़लत काम करते हैं, वो परमेश्वर की नज़र में पाप होता है। यीशु ने हमारे पाप क्षमा किए, जिससे पता चलता है कि वही परमेश्वर हैं। प्राणों की आहुति देकर उन्होंने अपने उद्देश्य को प्राप्त किया। हम सभी अपने जीवन को जीने का एक सही उद्देश्य बनाएं तथा उसे प्राप्त करने का प्रयास करें। मौके पर मौजूद मुखिया खिरिसदानी लकड़ा,नेहा कण्डुलना,जेम्स कण्डुलना, प्रचारक फ्रांसिस बागे, जॉन लकड़ा, भूषण लकड़ा, बर्नार्ड केरकेट्टा, नेल्सन, अनिल, जमीर, प्रिंस, अंजर, आदि उपस्थित थे।
