भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुमला में बूस्टर डोज हेतु शिविर का किया आयोजन

गुमला: सेवा पखवाड़ा के निमित्त आज 21 सितम्बर को जिला यक्ष्मा केंद्र सदर अस्पताल गुमला में टीकाकरण बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रुप से सांसद सुदर्शन भगत मौजूद थे ।शिविर में कुल 22 लोगों ने बूस्टर डोज लिया तथा कार्यक्रम के माध्यम से सबों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा देश ने 200 करोड़ से अधिक वैक्सिनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है,यह प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। अभी इस सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत बनाना है जो भी लोग बचे हुए हैं टीका जल्द से जल्द लगवा लें ।

जिला अध्यक्ष अनूप चंद अधिकारी ने कहा भारत द्वारा कोविड में किए गए कार्यों की सराहना पूरा विश्व कर रहा है,मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना और टीबी से विजय पाने को अग्रसर है,बुस्टर डोज अपने भी ले और दूसरों को भी प्रेरित करें वहीं अपने क्षेत्रों में टीबी से ग्रसित मरीजों को निःश्चय मित्र बन समाज की सेवा करें, भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे जिले में सेवा भाव से जनता के लिए कार्य कर रहीं है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी,सांसद सुदर्शन भगत,सिविल सर्जन डॉ राजू कश्यप, वरिष्ठ नेता भूपन साहु,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा,कार्यक्रम प्रभारी सह सामाजिक नेता राजेश सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप प्रसाद,जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल,महिला जिला अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा,भुनेश्वर साहु, निर्मल गोयल,सुजीत नंदा,दामोदर कशेरा,शैल मिश्रा, लष्मीकांत बड़ाइक,अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह,राजेश गुप्ता,बालकेश्वर सिंह,गौरी किंडो,अनिता देवी,ललिता गुप्ता,मंगल सिंह भोक्ता,विजय शंकरदास,कौशलेंद्र जमुआर,मांगू उरांव, रश्मि सिन्हा, मीरा कुमारी,विक्रांत सिंह,ललिता गुप्ता,हर्ष कशेरा,समेत प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

डुमरी में सोशल पुलिस पब्लिक फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

डुमरी (गुमला) सोशल पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रखंड खेल मैदान डुमरी में संपन्न हुआ बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं सीओ डुमरी शिव पूजन तिवारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मुकाबला नावाडीह पंचायत एवं करणी पंचायत के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में नवाडीह पंचायत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए करनी पंचायत की टीम को पेनल्टी शूटआउट में पराजित कर सोशल पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट डुमरी प्रखंड की विजेता बनी।


टूर्नामेंट के आशय में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डुमरी ने बतलाया कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट एसपी गुमला के निर्देशानुसार आयोजित कराया गया जिसमें आगे के निर्देश अनुसार विजेता टीम को अन्य थाना क्षेत्र के विजेता टीम से खेलने के लिए गुमला भेजा जाएगा जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को एसपी गुमला के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

स्कूल के नाम से घर से निकलकर रोज फरार होने वाले छात्रों को पुलिस के पहल पर भेजा स्कूल

बोलबा :- बोलबा पाकरबहार गंझू टोली के दीपक कुमार सिंह जो स्कूल के नाम से घर से निकलता और प्रत्येक दिन आधे रास्ते से घर लौट जाता परिवार वाले उससे काफी परेशान थे जिसकी सूचना बोलबा पुलिस को हुई उसे थाना प्रभारी मनीष कुमार ने स्कूल पहुँचाया अभिभावक ने बताया कि उसका पुत्र एसएसहाई स्कूल बोलबा के वर्ग 9 में पढ़ता है जो कि लगभग 6 महीने से स्कूल नही जा रहा था स्कूल जाने के नाम से घर से निकलता और रास्ते से वापस आ जाता स्कूल अगर जाता है तो फिर अपने दोस्तों के घर चला जाता फिर घर वापस नहीं आता इस हरकत से घर परिवार के लोग परेशान थे जब कोई उपाय नही सुझा तो बोलबा उनके अभिभावको ने पुलिस को फोन किया बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय ने पाकरबहार गाँव पहुंचकर दीपक कुमार सिंह से मुलाकात किय उन्हें समझाने बुझाने के बाद स्कूल जाने के लिए वह तैयार हुआ थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे ने उसे स्कूल ड्रेस पहनाकर स्कूल पहुँचाया दीपक कुमार सिंह ने कहा कि अब किसी तरह की कोई हरकत नहीं करेंगे पढ़ लिखकर एक अच्छा पुलिस ऑफिसर बनूँगा थाना प्रभारी ने कहा पुलिस में लोग विश्वास करने लगे हैं और छोटी -छोटी काम के लिए फोन करके सहयोग माँगते है लोगो को सेवा देना ही हमारा कर्तब्य है।

वनोपज आर्थिकी बढ़ावा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जलडेगा :प्रखंड सभागार में अंचल कार्यालय एवं आइएसबी हैदराबाद के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में वनोपज आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक वन अधिकार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l अंचल अधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को सीएफआर दावों को भरने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l बैठक में आइएसबी से आये विशेषज्ञों संदीप चौधरी और सत्य प्रसन्न ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की विपरित प्रभाव को कम करने एवं गरीबी उन्मूलन के लिए लघु वनोपज आधारित, महिला समुह द्वारा सामुहिक व्यापार विकसीत किया जाएगा ताकि गाँव में उपलब्ध मानवीय श्रम को भागीदारी को बढ़ाया जाये l इससे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि एवं पर्यावरणीय संतुलन का समन्वय कायम होगा l

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने चलाया वैक्सीनेशन अभियान

सिमडेगा- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है उसी क्रम में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों में कोविड वैक्सीन का वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर का आगमन हुआ उनकी मौजूदगी में कार्यकर्ताओं सहित आम जनता का वैक्सीनेशन किया गया।
मौके पर गंगोत्री कुजूर ने कहा के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देश में अनेक तरह रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं उसी निमित्त आज पूरे देश में लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है आगे उन्होंने कहा की पूरा विश्व जब कोविड जैसे महामारी से जूझ रहा था लोग इसके बचाव और इलाज की चिंता कर रहे थे वहीं भारत में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेक इन इंडिया के तहत कोविशिल्ड एवं कोवेक्सिन का निर्माण किया गया जिससे देश ही नहीं बल्कि दूसरे देश के लोग भी कोविड जैसे महामारी से बच पाए।वहीं पूर्व मंत्री व एचपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक विमला प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में भारत के एक मजबूत प्रधानमंत्री मिला है जिससे आज किसी भी विपत्ति में दूसरे देश आशा भरी नजरों से भारत की ओर देखते हैं इसका जीता जागता उदाहरण ह

कोविड वैक्सीन जब विकसित देश भी कोविड जैसे महामारी से लड़ने की तरकीब सोच रहे थे प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का ईजाद कर करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाई।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक कार्यक्रम प्रभारी तुलसी साहू, दीपक पुरी ,संजय ठाकुर ,अनुप प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद ,सतीश पांडेय महेश साहू ,संजय शर्मा , अनिरुद्ध सिंह ,घनश्याम केशरी, अशोक रजक, पिंकी प्रसाद ,जयंती देवी, रुणि कुमारी, शकुंतला देवी, हंसा रानी, पुष्पा देवी ,कमला प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया 62 वाँ स्थापना दिवस

सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में हर्षोल्लास के 62 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम प्रात : 5.30 बजे अघोरेश्वर महाप्रभु के चित को वाहन मे प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी आश्रम परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौक होकर पुन : आश्रम परिसर पहुंची । समूह सदस्य अपने – अपने वाहन से जयकारा लगाते हुए प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए ।वही प्रात : 9.00 बजे सर्वेश्वरी हवजातोलन , पूजन – आरती एवं समाधि पूजन सफल योनि ग्रंथ का पाठ किया।वही दोपहर 2.00 बजे सदर अस्पताल सिमडेगा में दूध , फल ,बिस्किट का वितरण किया गया ।जिसके बाद भाषण प्रतियोगिता निम्न विषय पर हुई। आज के परिपेक्ष में लोकतंत्र फायदेमंद या नुकसानदेह ” जिसमें मुख्यालय के 6 विद्यालयों के 12 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुती दी । निर्णायक के रूप में की चन्द्रकांत पाण्डेय वरीय सेवा ,सुधांशु कुमार निर्देशक लक्ष्या कोचिंग के संयुक्त निर्णयानुसार ओमकार ओझा सन्त जोन्स स्कूल फरसाबेरा को प्रथम पुरस्कार , प्रियंका कमारी सन्त जोन्स स्कूल फरसाबेरा को द्वितीय पुरस्कार एवं विरसा आवासीय विद्यालय की छाता शैलपुत्रि श्रीवास्तव को दी गई । बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी को सांत्वना पुरस्कारा दिया पश्चात सामूहिक कीर्तन किया गया।

लापरवाही : घर में रहकर काम करती है बोंगेरा की ब्रांच पोस्ट मास्टर विद्यालय के सचिव खुद डाकिया बनकर जलडेगा पोस्ट ऑफिस से रिसीव किया 36 अभ्यर्थियों का आवेदन

सिमडेगा:भारतीय डाक सेवा अपने कार्यों के समय पर निर्वाह के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या होगा अगर पोस्ट ऑफिस की गलती से आपके भविष्य पर आंच आ जाये। ऐसा ही घोर लापरवाही का ताज़ा मामला जलडेगा से महज 12 किमी दूर बोंगेरा पोस्ट ऑफिस से जुड़ा है दरअसल जलडेगा प्रखंड के लमडेगा पंचायत स्थित जी ई एल प्राथमिक विद्यालय बिंझयापानी में शिक्षक बहाली के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए थे। जिसकी अंतिम तिथि 21 सितंबर 2022 बुधवार अपराह्न 3 तक थी। किंतु निर्धारित तिथि तक विद्यालय को एक भी आवेदन प्राप्त नही हुआ था। जिसके बाद प्रबंधन समिति के सचिव उदय तोपनो द्वारा बोंगेरा पोस्ट ऑफिस में पता करने पर कोई सटीक जानकारी नही मिली जिसके बाद सचिव द्वारा जलडेगा जलडेगा पोस्ट ऑफिस का पता किया गया जहां क्रमशः 12 एवं 15 सितंबर को 36 आवेदन विभिन्न लिफाफों में पड़े मिले जिसे स्पीड पोस्ट के माध्यम जी ई एल प्राथमिक विद्यालय के सचिव के नाम से भेजा गया था, जिसे बोंगेरा पोस्ट ऑफिस ने लापरवाही दिखाते हुए अब तक रिसीव नही किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जलडेगा पोस्ट ऑफिस से ही प्रबंधन समिति के सचिव उदय तोपनो ने सभी आवेदनों को रिसीव कराकर स्कूल में जमा कर दिया।

सचिव उदय तोपनो ने कहा कि बोंगेरा पोस्ट ऑफिस की कार्यशैली काफी खराब है, जहां की शाखा पोस्ट मास्टर रिंकू देवी 2009 से कार्यरत है और कभी कभार कार्यालय आती है और घर में रहकर काम करती है। एवं ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस का समुचित लाभ नही मिल पाता है ग्रामीणों ने कहा कि रिंकू देवी कोलेबिरा में रहती है और मनमाने तरिके से का संचालन एवं पोस्ट ऑफिस में आती है। डाकपाल रिमिश सुरीन छः दिनों बाद जलडेगा पोस्ट आफिस डाक रिसिव करने जलडेगा डाकघर पहुंचा था। पुछने पर कहा छः दिन पुर्व गुरुवार को आए थे, आज अचानक मैडम का दबाव देकर डाक लेने के लिए भेजी है छः दिन पुर्व गुरुवार तक ऐ डाक नहीं आऐ थे। पोस्ट मास्टर मैडम तीन सप्ताह पुर्व आफिस आई थी। कहा आती है रजिस्टर संधारित करती है जो डाकघर आता उसका ही डाक डिस्पेच होता है। महिना में एक दिन आती है। फोन से पोस्ट मास्टर रिंकू देवी से संपर्क किया गया और मामले की जानकारी ली गई परंतु रिंकू देवी ने कोई सटीक जानकारी नही दी।

पारिवारिक विवाद में 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

सिमडेगा:- सिमडेगा की अलग-अलग क्षेत्रों में पारिवारिक विवाद के मामले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाबीरा लसिया गांव की है जहां की शांति देवी को अपने ही पुत्र ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी ।जिसके बाद उसके हाथ और पैर टूट गए इधर 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया है ।जहां पर उसकी इलाज चल रही है इधर घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है ।वही दूसरा मामला सिमडेगा शहरी क्षेत्र के सलडेगा पहानटोली की है जहां पर रामेश्वर साव की पत्नी सुनीता देवी के ऊपर उसकी अपनी बहू ने बाल्टी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इधर घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।एवं जांच की जा रही है।

कुरडेग बीआरसी में हुआ दिव्यांग बच्चों की जांच बाटे गये आवश्यक उपकरण

कुरडेग : प्रखण्ड स्थित बीआरसी रिसोर्स सेंटर में समावेशी शिक्षा के तहत बुधवार को दिव्यांगता जॉच शिविर का आयोजन किया गया स्कुली दिव्यांग वच्चे कुरडेग एवं केरसई प्रखण्ड के थे ।समावेशी शिक्षा के अर्न्तगत वीत्तीय बर्ष 2022–23 के लिए एडीप एस एस ए योजना के तहत एलिम्पो कानपूर और भुनेश्वर द्वारा दिब्यांग बच्चों के लिए जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।


कुरडेग प्रखण्ड के 26 और केरसई प्रखण्ड के 21 दिब्यांग बच्चों की जाँच की गई वहीं पिछले वर्ष के जाँच शिविर में जाँच किये गए 33 बच्चों के वीच आवश्यक उपकरण ट्राई साईकल , व्हील चेयर , बैशाखी , हियरींग हेड , एमसीड कीट , ब्रेल कीट का वितरण किया गया मेडीकल टीम में डॉ राकेश पटनायक , अभिजीत कुमार , अरूण यादव शामील थे ।
मौके पर सहायक कार्यक्रम पदा नीरज बड़ाईक , डॉ एम बारीक , बीपीओ देशबन्धू शास्त्री , कृष्णा यादव , रेखा कुमारी , मनप्यारी पैंकरा , उपस्थित रहे ।

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कुरडेग पुलिस की कारवाई

कुरडेग : एसपी सिमडेगा के द्वारा अवैध शराब बिक्रेताओं पर कार्यवाई हेतू कड़े निर्देश दिए गए हैं ।जिस पर थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने पुलिस टीम गठीत कर गुप्त सुचना के आधार पर कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़की बिउरा ग्राम में अबैध शराब के निर्माण करने वालों पर कार्यवाई करते हुए अवैध देशी शराब , जावा महुआ ,एवं शराब निर्माण के उपकरण को नष्ट कर दिया वहीं गाँव में पुलिस को आता देख अबैध कारोबारी घर छोड कर फरार हो गए जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।थाना प्रभारी ने कहा कि कुरडेग थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार होता है तो उन्हें सुचना दें , नाम गुप्त रखते हुए कार्यवाई की जाएगी । साथ ही कहा कि अबैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा अबैध शराब के कारोबारी सुधर जाएँ वरना निश्चित ही विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।

Translate »
error: Content is protected !!