झारखंड जंगल बचाओ जन संगठन द्वारा बिंतूका के जम्बुरसोया गांव में किया गया बैठक

बानो :प्रखंड के बिंतूका पंचायत के जम्बुरसोया में शुक्रवार को झारखंड जंगल बचाओ जन संगठन द्वारा वन अधिकार कानून 2006 के क्रियान्वयन हेतु बिन्तुका पंचायत मुखिया प्रीति बुढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस बैठक में करकट्टा पंगूर एवं जम्बुरसोया के ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में विशेष रुप से आईएसबी के संदीप चौधरी एवं समर्पण सुरीन को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में विशेषकर पुराने वन अधिकार समिति को भंग कर वन अधिकार समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप चौधरी ने समुदायिक वन पट्टा की प्रक्रिया के संबंध में विशेष जानकारी दिया गया ।

जेजेबीए के जिला प्रभारी समर्पण सुरीन ने बताया कि अपने पराम्परागत क्षेत्र के जंगल को बचाने के लिए एवं जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए ग्राम सभा को सशक्त कर ग्रामीणों को जल जंगल के रक्षा हेतु जागरूक होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। जिस जंगल को हमारे पूर्वजों ने रक्षा कर हमें दिया है उन्हें बचाए रखना हमारा कर्तव्य तथा जिम्मेदारी है इस बैठक में सहदेव सिंह पुणे राम सिंह महेश सिंह शंकर सिंह भारता सिंह गोस्नर लुगुन नेलन लुगुन पीटर होबो निर्दोष कंडुलना आशीषन लुगुन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment