पेट्रोल पंप में जमा किजिए कचड़ा, और पाईए पेट्रोल डीजल में मुफ्त उपहार

सिमडेगा:शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नप के शौर्य सिमडेगा अभियान में पेट्रोल पंप भी शामिल हुए है। शहर के नीचे बाजार स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए अनोखी योजना शुरु की हे। पंप संचालक ने बताया कि लोगो को डस्टबीन में कचड़ा डालने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरुक होना होगा। उन्होने बताया कि दो अक्तूबर को पंप में प्लास्टिक कचड़ा लाईए और पेट्रोल डीजल में उपहार पाईए स्कीम चलायी जाएगी। इसके तहत शहर के लोगों से अपने घर और दुकान का प्लास्टिक कचड़ा पंप में जमा करेंगें और बदले में पंप कर्मी के द्वारा उन्हें मुफ्त उपहार दिया जाएगा। पंप संचालक ने बताया कि स्कीम सांकेतिक जागरुकता के तहत किया गया है। उन्होने लोगो से स्वच्छता दूत बनते हुए लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

जिप सदस्य अजय एक्का ने किया क्षेत्र दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्या ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाना दुर्भाग्यपूर्ण – अजय एक्का

ठेठईटांगर जिप सदस्य अजय एक्का ने प्रखंड के कोनबेगी, मुंडलटोली आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने जिप सदस्य को अपनी विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन वहां किसी तरह का दवाई और नर्स मौजूद नहीं होते हैं, गांव में पीने का पानी का भी अभाव है गर्मी का दिन में बहुत ही दिक्कत होती है, JSLPS के माध्यम से दीदी बाड़ी का योजना संचालित है लेकिन किन्हीं का पैसा अभी तक नहीं आया तथा कोई बीज भी नहीं मिला है।

गांव में काई महिला संगठन है और कुछ व्यवसाय करना चाहते हैं अभी तक सरकार के द्वारा सहयोग नहीं मिल पाया है गरजा से रेंगारी तक कालीकरण रोड अनियमितता के साथ बनाया गया है जो कि अभी भी उखड़ने चालू हो गया है। बुजुर्ग माता पिताओं के आधार कार्ड में जन्मतिथि की गड़बड़ी के कारण वृधा पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मौके पर जिप सदस्य श्री अजय एक्का ने ग्रामीणों संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को इतने सारे सरकारी लाभ से वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अब आपकी समस्याओं को जिला परिषद के माध्यम से विभाग तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा भरसक प्रयास करेंगे कि सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मौकै पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, जोहन लकड़ा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

नगर परिषद सिमडेगा की मासिक बोर्ड बैठक संपन्न, बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

सिमडेगा:- नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नगर परिषद की मासिक बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के द्वारा किया गया ।मौके पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं वार्ड पार्षद तथा सभी कनीय अभियंता एवं नगर प्रबंधक उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत करते हुए सफाई कर्मियों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया इस मौके पर प्रत्येक माह बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद बैठक की शुरुआत की गई। बारे में चर्चा किया गया कि सिम लगा कि अटल पार्क को जल्द हस्तगत किया जाए जिस पर कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि कुछ कार्य अभी पर आकलन बने हैं जो होने के बाद उसे हस्त गत की जाएगी। वह इसके अलावा सभी सफाई कर्मियों का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने का चर्चा हुआ इसके अलावा नमाजी कंप्लेंस के समीप कल्वर्ट बनाने, अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन वार्डों में कार्य समय पर पूरे नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक मिल सके।

बताया गया कि वार्ड 3 में प्रस्तावित भूमि विवादित होने कारण पीसीसी पथ निर्माण कार्य नहीं हो सका है जिसे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों को न्यायालय में उपस्थित कराकर विवादित स्थल को समस्या समाधान कराने संबंधित नगर प्रबंधक को नोटिस दिला कर उपस्थित रहने का निर्देश कराने की बात कही। वहीं वार्ड 19 में कल्वर्ट एवं नाली निर्माण संबंधित चर्चा हुआ। साथी साथ खेलने का बाजार में आश्रय गृह का गेट खोलने को लेकर निर्णय लिया जिस पर 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन बनाकर कार्य करने की बात कही। वहीं अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी के कमरे में अभियंताओं के लिए एक एक कंप्यूटर सेट खरीदने पर भी चर्चा हुआ साथ ही अध्यक्ष द्वारा मार्केट कंपलेक्स अंतर्गत दुकानदारों का रेंट बकाया भुगतान हेतु नोटिस निर्गत करने के संबंध में चर्चा हुई जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया कि सभी वार्ड पार्षद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में डेली मार्केट ,बस स्टैंड के बकायेदार दुकानों को जमा करने हेतु बांके बिहारी साहू द्वारा नोटिस किया गया था जिसके आलोक में 25 दुकानदारों ने जमा किया है बाकी दुकानदारों को जमा कराने की बात कही गई इसके अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा हुआ।

सिमडेगा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक के लिए छुटे हुए 64 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

सिमडेगा- पिछले दिनों टाटा कंपनी के टाटा एलेकट्रॉनिक्स एवं जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से मेगा भर्ती कैंप का आयोजन किया गया परीक्षा में सफल होने एवं स्क्रुटनी होने के बाद भी कुछ अभ्यार्थी अपरिहार्य कारणों से 27 सितंबर को तमिलनाडु नहीं जा पाई थी।वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर पुनः टाटा कंपनी ने छुटे हुए अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया और शुक्रवार को नियोजन कार्यालय में कैंप आयोजन किया गया जिसमें 64 अभ्यर्थियों का जॉब के लिए तमिलनाडु जाना तय हुआ।बताया गया इन अभ्यर्थियों को दिनांक 6 अक्टूबर दिन बुधवार को ट्रेन द्वारा तमिलनाडु के हुसूर भेजा जाएगा।


मौके पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने मौके पर कहा कि पूरे आयोजन में सिमडेगा उपायुक्त महोदय आर.रोनिटा का बढ़िया सहयोग रहा। साथ ही नियोजन पदाधिकारी एवं कर्मी मेडिकल कर्मी पुलिसकर्मी सहित तमाम प्रशासन का सहयोग से यह मेगा भर्ती कैम्प पूरी तरह सफल रहा और इसके लिए केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने भी सिमडेगा प्रशासन का आभार जताया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, मनोज साय ,सुजान मुंडा, कृष्णा बड़ाईक, गजानंद बेसरा सहित सभी अभ्यर्थियों के गार्जियन मौजूद थे।

भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पकवाड़ा में बोली पूर्व मंत्री -प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र, देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास

सिमडेगा:प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत मोदी जी के कार्यकाल के बारे में पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा की 2014 से अब तक के 8 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास की भावना को साथ लेकर काम किया है और उनका धेय है की अंत्योदय की भावना देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे उनकी कार योजना में महिला सशक्तिकरण युवाओं को रोजगार कृषकों के समृद्ध करना वैज्ञानिकों को सम्मान घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहित करना देश की संस्कृति को बचाना देश की विरासत बचाना खेल एवं कला में देश को आगे की ओर ले जाना ऐसे अनेक कार्य मोदी के कार्यकाल में हुए हैं साथ ही भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है मोदी जी के पहले कार्यकाल से खुश होकर जनता ने 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 303 सीट देखा भारी बहुमत से सरकार बनाई

और जनता को निराश नहीं करते वे नरेंद्र मोदी जीने बड़े-बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए और इतिहास रच दिया चाहे वह अनुच्छेद 370 हो धारा 35a हो राम मंदिर का निर्माण हो या फिर मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक कानून को समाप्त करना हो, साथ ही उन्होंने पुलवामा आतंकी घटना की पाकिस्तान के घर मे घुसकर उन हमलों का बदला लिया हमारे वीर सैनिकों ने वही महिला आत्मसम्मान के लिए हर घर शौचालय योजना हो या फिर घर घर उज्वला योजना नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का मार्ग प्रशस्त किया पहले जहां इंदिरा आवास खपरैल बनती थी उसमें भी दलाल पैसा खा जाते थे प्रधानमंत्री की सोच के मुताबिक कि हर व्यक्ति का पक्का मकान होना चाहिए आज प्रधानमंत्री आवास के रूप में लोगों को पक्का मकान मिल रहा है और पैसा डायरेक्ट उनके खाते में आ रहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हम सभी यही कामना करते हैं कि उनका स्वस्थ अच्छा रहे और देश के लिए हुए ऐसे ही ऐतिहासिक कार्य करते रहें।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कोलेबिरा के स्कूलों में पांच दिवसीय गणित मेला संपन्न

कोलेबिरा:प्रथम एडुकेशन फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में कोलेबीरा प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शिवनाथपुर, भंडारटोली, नवाटोली, रामजड़ी, छोटकाटोली,बकरीटोली, बोगराम,एवं एक उच्च विद्यालय सरगापानी गाँव/ विद्यालयों में 5 दिवसीय गणित मेला उत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को गणित से जोड़ने , गणित के प्रति बच्चों के भय को समाप्त करना एवं दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले गणितीय चीजों से अवगत कराना प्रमुख उद्देशय रहा ,गणित उत्सव ने अलग अलग गणितीय मॉडल को बनाकर के दिखाया गया वही बच्चों ने केलेण्डर का जादू ,जोड़ तोड़ का खेल , हमें आपकी उम्र पता है ,पैटर्न बनाओ ,हवा में गेंद उछाल,रस्सी कूद , ढूंदे अपनी उम्र ,गणितीय फन जोक , कुछ मजेदार तथ्य, पहेली इत्यादि का मॉडल की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई ।

बच्चों ने स्वनिर्मित अलग अलग मॉडल को तैयार कर विस्तृत प्रस्तुति की गई इस कार्यक्र्म में बच्चों को भारत के महान गणितज्ञ विद्वान आर्यभट्ट , रामानुजम, संकुंतला देवी के द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए अन्वेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चे काफी उत्साहित महसूस किया। वहीं इस कार्यक्रम मे ग्रामीण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आदि उपस्थित हुए ,एवं उनलोगों के द्वारा पूरे कार्यक्रम को देखा गया एवं उपस्थित बच्चों का हौसला बढ़ाने का काम किया गया | कार्य क्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रथम के पंकज धनेश्वर जेराल्ड ,रोश अनीता, रीना जयमुनी, तारापाना ,प्रखंड लीडर कीर्ति राज साहु ,जिला लीडर जीरेन जोजो, जनप्रतिनिध एव बाल संसद के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आकांक्षी जिला सिमडेगा के प्रभारी कमलेश कुमार पंत ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण कहा- ज्यादा से ज्यादा बांस के सामग्री का हो निर्माण ताकि उत्पादित सामनों की न हो कमी

सिमडेगा:-आकांक्षी जिला सिमडेगा के प्रभारी पदाधिकारी कमलेश कुमार पंत ने दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए धरातल पर संचालित विकास की योजना का निरीक्षण किया। उन्होने टुकुपानी पंचायत के आसेनबेड़ा स्थिति बम्बु क्लस्टर सेंटर का निरीक्षण किया। बांस के कारीगरों को स्थानीय आजीविका से जोड़ते हुए नये तकनीकी के माध्यम से बांस के नये-नये एवं आकर्षक सामग्री का निर्माण हो रहा है। युवा वर्ग भी बांस के व्यवसाय को बढ़ाने में आगे आ रहे हैं। नई सोंच एवं ट्रेडिशनल के तर्ज पर उत्पादन कार्य को गति मिल रही है। जिला प्रशासन के द्वारा बांस के कारीगरों के लिए बेहतर सुविधा के साथ आजीविका के माध्यम को बेहतर बनाया गया है। श्री पंत ने ग्रामीणों को बधाई दी, साथ हीं आगे निरन्तर बेहतर करने की बात कही।

उन्होने महिला, पुरूष करिगरों से बहाल सुविधाओं एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी ली। सेन्टर में अधिष्ठापित मशीनों के संचालन के प्रति कार्य का अवलोकन किया। उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने नगर परिषद् अन्तर्गत स्थाई बिक्रय केन्द्र की सुविधा बहाले की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। उन्होेने कारीगरों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा बांस के सामग्री का निर्माण करें, ताकि उत्पादित सामनों की कमी न हो।जिला प्रभारी पदाधिकारी ने जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई, अमृत सरोवर मिशन अन्तर्गत निर्मित तालाबों का निरीक्षण। प्रभारी पदाधिकारी, उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने तालाबों के मेढ़ों पर पौधा रोपण किया। जिले में अमृत सरोवर मिशन का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग, भूमि संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग एवं वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा चिन्हित स्थलों पर जल संरक्षण की दिशा में तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। श्री पंत ने रामबहार पहाड़ टोली एवं कुम्हार टोली स्थित निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को जल संरक्षण के साथ-साथ मछली पालन, सब्जी उत्पादन सहित कृषि के प्रति प्रेरित किया।

वही उन्होंने ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत नल से जल की सुविधा का सदर प्रखण्ड के अरानी जोकारी गांव पहुंच योजना का निरीक्षण किया। उन्होने नाबोर आसगा एवं समीर ओसगा के घर के परिसर में संचालित नल से जल की योजना का जायजा लिया। जल सहिया के द्वारा पानी की शुद्धता की जांच टेस्टींग किट से दिखाया गया। उन्होने जिले में योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, साथ हीं बहाल सुविधा को संरक्षित रखने की बात कही। वही उपायुक्त आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने उन्हें मोमेन्टम भेंट की। क्षेत्र निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, कार्यपालक अंभियता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अनील कुमार गुप्ता, सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठेठईटांगर पंकज कुमार, अंचलाधिकारी ठेठईटांगर समीर कच्छप, थाना प्रभारी ठेठईटांगर कुमार इन्द्रेश, पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी उपस्थित थें।

समाज में फैली बुराई को मिटाने के लिए मुस्लिम युवकों ने बनाई हमदर्द क्लब

सिमडेगा:-ज़िलें के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे मुस्लिम समाज के नौजवानों की एक बैठक हुई। जिसमें समाज में फैली बुराई खासकर नशामुक्ति के लिए विचार विमर्श हुई एवं हमदर्द क्लब की गठन किया गया। मौके पर युवकों ने बताया कि हमदर्द क्लब गठन करने का एकमात्र उद्देश्य है इसके माध्यम से समाज के हर दुःख सुख में सभी का एकजुटता से मदद करना, नमाज पढ़ना और अपने साथियों को प्रेरित करना, जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मुस्लिम भाइयों को कमेटी से जोड़ते हुए उन्हें एकजुट रखने और सामूहिक एकता बरकरार रखते हुए देश में अमन चैन कायम रखने आदि विचारों पर सहमति बनी साथ ही बहुत जल्द जिले के सभी प्रखंडों से मुस्लिम साथियों का सिमडेगा मुख्यालय में महाअधिवेशन कराने पर विचार बना।


बैठक की अध्यक्षता मो समीउल्ला अंसारी ने किया।वही हमदर्द कल्ब का विस्तार क अध्यक्ष मो० शोएब खान, नाएब सदर- मो अकरम, सेक्रेटरी- मो खुर्शीद खान, नाएब सेक्रेटरी- अब्दुल कयूम, कजान्ची- मो० नवशाद के साथ संरक्षक में मो० समीउल्ला अंसारी, मो० मोजाहिद अली, शाह फैजल, अंवरुल हक, जावेद मरूफ, शरीफ खान, वसीम खान, वारिस रज़ा, मो० फरहान, इंतियाज असरफ, मो० राजू, आजाद खान, तनवीर आरिफ, जावेद खान, परवेज आलम, मो साकीर, एहशान खान और मीडिया प्रभारी मो० सलमान अरिफ को बनाया गया।

शैलपुत्री दुर्गा मंदिर जलडेगा में धूमधाम से चल रही शारदीय नवरात्र

जलडेगा: प्रखण्ड मुख्यालय मां शैलपुत्री दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र पुजन हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया जा रहा है। मां भगवती दुर्गा मां के चरणों में प्रति दिन महा आरती एवं ग्रामिणो के सहयोग के महा प्रसाद का भोग लगाया जा रहा है, पन्नालाल साहू, राजू साहू, आशिष साहू, विपूल साहू, सुरज अग्रवाल, बिन्देश्वर साहू, पिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्वरूपा मां दुर्गे की पुजन में महाप्रसाद का भोग चढ़ाया गया। मंदिर में श्रद्धालु भक्तओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। ग्राम हितार्थ सार्वजनिक रूप से मां दुर्गा शैलपुत्री मंदिर में कलश की स्थापना कर मां दुर्गे की नव रूपों की विधिवत पुजन अराधना की जा रही है। आज बुधवार को मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पुजा की गई। पुजन विधी पंडित अरूण कुमार मिश्रा एवं यजमान दिनेश साहू व जंयती देवी के द्वारा निभाया गया

धूमधाम से साहुबेड़ा मिशन में मनाया गया ख्रिस्त जयंती

बानो :प्रखण्ड के आर सी मिशन सहुबेड़ा के बोकामारा यूनिट में हर्षोल्लास ख्रीस्त जयंती वर्षगांठ मनाया गया ।इस अवसर पर फादर बिमल जोजो के द्वारा ख्रीस्त जयंती जुबिली वर्ष यादगरी का पवित्र मिस्सा समारोह सम्पन्न किया गया। फादर बिमल जोजो ने कहा कि येसु मसीह 2000 वर्ष पूर्व हमारे इस संसार में आये।हम इसी अगुवाई में ख्रीस्त विश्वासी ईश्वर की प्रेम में आगे बढ़ाते जाएं।इस अवसर पर हर मसीही को चाहिए ईश्वर से प्रेम करे ।प्रभुईसा मसीह केबताए बातो को मनन करें।अपने पड़ोसी से प्रेम करें ।इस अवसर महिला मण्डली द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर भीतुस जीवन केरकेट्टा मुखिया सुसाना जड़िया ,भिनसेन्ट कंडुलना, दोमाणिक किड़ो, सुशील कंडुलना, अनिल केरकेट्टा, प्रदीप लुगुन ,संगीता सरोजिनी सुरीन ,कामिल डांग आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!