जीईएल चर्च पुरनापानी का 21वां वार्षिक युवासंघ सम्मेलन का हुआ आयोजन

ठेठईटांगर:-ठेठईटांगर प्रखण्ड के कुरकुरा पुरनापानी में शुक्रवार को 21 वां वार्षिक युवासंघ सम्मेलन जीईएल. चर्च पुरनापानी मण्डली में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सम्मेलन में ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज एवं विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग उपस्थित हुए। जिनका भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने कहा-हम राजनीति पार्टी से हो कर के आए हैं लेकिन राजनीति का बात नहीं करेंगे क्योंकि धार्मिक सम्मेलन में आए हैं तो धार्मिक एवं आत्मिक बातें करेंगे। आज हमारे समाज के युवा एवं युवतियां किस ओर जा रहे हैं महंगे महंगे बाइक महंगे महंगे मोबाइल उसी में रात दिन खोए रहते हैं ।इसके चलते हमारा समाज अंधकार की ओर जा रहा है। मुझे खुशी है यहां अधिक से अधिक संख्या में जवान और युवतियां उपस्थित हैं और आत्मिक लाभ लेने के लिए लालायित है।आप एक सच्चे मसीही हैं या लोगों को दिखाने वाला मसीह क्योंकि एक सच्चे मसीही और दिखावा करने वाले मसीह में बहुत अंतर होता है। अगर आप सच्चे मसीही नहीं है।तो समय रहते ही आप एक अच्छे मसीही बनने की कोशिश करें।

विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग ने भी अपने संबोधन में कहा कि आइए आज हम जानते हैं।एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होना चाहिए। लोग फल से पेड़ को पहचानते हैं। अच्छी पेड़ अच्छी फल देती है। आप बुरे पेड़ से अच्छे फल की आशा नहीं कर सकते। अगर आपके सामने एक अच्छे और एक बुरे फल रखा जाए तो आप कौन सा फल को चुनेंगे।मौके पर उपासना सुश्री अनीता टोपनो ,केरिया पाहनटोली मंडली, सभापति अनीता डांग डोभापानी मंडली, आलेखन सचिव सुश्री सुष्मिता बुड़ सलडेगा मंडली, परिचय विनोद कंडुलना कहुपानी पेरिस काउंसिल युवा संघ, कार्यक्रम में रेभ. एन किंबो,रेभ.ए लकडा़,रेभ.एम कन्डुलना,रेभ.क सलन मुण्डु, सभापति सुश्री नीलिमा जोजो, उपसभापति विनोद कंडुलणा, सचिव संजय आईंद, महासचिव अजय केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष नूतन डांग एवं काहुपानी पेरीस काउंसिल के सभी मंडली के माता-पिता भाई-बहन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment