फीफा विश्व कप अंडर-17 मे गुमला की दो बेटियां कर रही है मेजबानी। बिशुनपुर की बेटी अष्टम उरांव टीम की बनी कप्तान, वही चैनपुर की बेटी सुधा अंकिता तिर्की टीम में हुई शामिल।

फीफा विश्व कप अंडर-17 के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की जा चुकी है। जिसमे गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोररा टोली की रहने वाली अष्टम उरांव को राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जिससे परिजन सहित पूरे बिशुनपुर प्रखंड में खुशी की लहर छा गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय टीम के कप्तान अष्टम उरांव के पिता हीरालाल उराव ने कहा कि आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जो पूरे दुनिया में अपने प्रतिभा के दम पर नाम रौशन कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण किसी प्रकार वह अपने बच्चों का परवरिश किए परंतु शिक्षा एवं संस्कार देने का भरपूर प्रयास किया। जिसका नतीजा आज सामने है। बिशुनपुर जैसे जगहों में खेल का कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह आज भारतीय महिला टीम का कप्तान बन गई। इससे मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। वही अष्टम उराव की मां तारा देवी ने बताया कि अष्टम शुरू से ही एक जुझारू बच्ची है वह जिस काम को ठान लेती है उसे पूरे मन के साथ करती है। यही वजह है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी बच्चों को माड़ भात बोथल भात खिला खिला कर परवरिश की हूं। इस मौके पर अष्टम उरांव को बधाई देते हुए राजसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि अष्टम उरांव का कप्तान बनना बिशुनपुर सहित पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड का डंका पूरे विश्व में बज रहा है क्रिकेट की दुनिया में झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी में कई विश्वकप दिलाएं वहीं अब बिशुनपुर की बेटी अष्टम उरांव ने महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तान बनकर निश्चित ही वर्ल्ड कप जीत कर आयेगी।

वही चैनपुर की रहने वाली सुधा अंकिता तिर्की टीम में शामिल होकर ना सिर्फ गुमला का नाम रोशन की है बल्कि पूरे देश का नाम रोशन की है, इधर टीम में सुधा अंकिता तिर्की का नाम आने पर गुमला में सभी जगह हर्ष का माहौल है जबकि चैनपुर के सभी लोगों के द्वारा खुशी जाहिर की जा रही है।

कम अनाज देने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गुमला:चैनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पी डी एस डीलर सितारा महिला मंडल के खिलाफ कम अनाज देने के विरोध में सैकड़ों कार्डधारियो ने आज विरोध प्रकट किया और ब्लाक के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए डिलर के उपर कारवाई की मांग की बताते चले कि सितारा महिला मंडल के कार्डधारियो ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कभी भी सही ढंग से राशन नहीं मिलता है कभी एक महिना का राशन देते हुए कहा जाता है कि अभी पी एम जी का राशन नहीं आया है इसलिए हम राशन नहीं दे सकते।वहीं रेगुलर मिलने वाले राशन पर भी ज्यादा पैसा लेती है विरोध करने पर कार्डधारियो को मारपीट की धमकी दी जाती है उपस्थित लोगो ने कहा कि सितारा महिला मंडल की संचालिका उषा मिंज का व्यहवार भी लाभुको के प्रति ठीक नही है सरकार हमें जो लाभ देती है उसका ये लोग दुरूपयोग करते है वही प्रशासन के पास भी जाने पर आवेदन लेकर अपना खानापूर्ती कर लेती है इसलिए हम सभी को विरोध में उतरना पड़ा अगर इसी तरह डीलर हम गरीबो के निवाला पर डाका डालते रहेंगे तो हम डीलर एवं प्रशासन के खिलाफ उच्चस्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इधर ग्रामीणों ने द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया है वहीं उसकी प्रतिलिपि गुमला डी एस ओ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री को दी गई है वही इस मामले को लेकर सी ओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि लाभुको के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है इसकी जल्द ही जांच करके दोषियों के उपर कड़ी कारवाई करते हुए उनको सस्पेंड किया जाएगा।

नगर पालिका चुनाव 2023 को लेकर मतदाता सूची का होगा मतदाता सूची तैयार

सिमडेगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची तैयारी की जानी है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण 07.10.2022 से 17.10.2022 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19.10.2022, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करना 29.10.2022 तक एवं दावा आपत्ति का निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4.11.2022 को किया जाएगा। इसके साथ हीं नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान केन्द्रों की स्थापना भी की जानी है। मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची का प्रकाशन 7.10.2022 से 14.10.2022 तक किया जायेगा। प्रकाशन अवधि में प्राप्त आपतियां, सुझाव का निष्पादन 22.10.2022, प्राप्त आपतियां, सुझाव के निष्पादन उपरान्त संशोधित सूची आयोग को उपलब्ध कराना तथा प्रपत्र-ए पर आयोग का अनुमोदन 28.10.2022 एवं मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 29.10.2022 को किया जाएगा।

दो पशु तस्करों को केरसई पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

केरसई:- थाना क्षेत्र के टैंसेर गांव के समीप पुलिस ने प्रतिबंधित मवेशी लदे एक पिकअप वैन के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पिकअप से पुलिस ने 11 प्रतिबंधित मवेशी को भी बरामद किया है। घटना के सम्बंध में केरसई थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करों द्वारा एक पिकअप वैन में मवेशीयों को तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है।जो टैंसेर गांव से होकर गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि मिले सूचना के आलोक में ततकाल एक टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में पुलिस ने एक पिकअप वैन में 11 मवेशी लदे वैन को जब्त किया। इसके अलावा पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही एक इनोवा कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि कार में बैठे दो पशु तस्कर मीर नवाज और अखलाक अंसारी को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रहने के लिए पक्का घर नहीं ना इलाज के लिए पैसे फिर भी संघर्ष कर पहुंची पुर्णिमा फीफा वर्ल्ड कप

सिमडेगा:2 दिन पूर्व भारतीय फुटबॉल महासंघ ने फीफा अंडर-17 महिला फुटबाल वर्ल्ड कप के लिए U 17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की है। इस टीम में झारखंड के 06 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं इन 06 खिलाड़ियों में सिमडेगा जिला के जामबहार निवासी पूर्णिमा कुमारी भी सामिल है ।पूर्णिमा सिमडेगा जिला के ठेठाईटांगर प्रखंड अंतर्गत तुकुपानी पंचायत के जामबहार की रहने वाली है। पूर्णिमा के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है माता बचपन में ही खो चुकी है और पूर्णिमा का लालन पालन बुजुर्ग पिता जीतू मांझी और बड़ी बहन सन्माइयत कुमारी ने किया है पूर्णिमा का घर आज भी कच्चा और खपड़े का है तथा घर में आज भी पोस्टिक आहार बमुश्किल ही मिल पाता है।पूर्णिमा को बचपन से ही खेल के प्रति काफी लगाव था फुटबॉल और हॉकी दोनों वह खेला करती थी बचपन में जब जानबहार स्कूल में पढ़ाई करती थी उस समय उसके खेल की प्रतिभा को देखकर शिक्षक जगन और सहदेव मांझी ने उसे काफी कुछ मार्गदर्शन दिया। 2017 में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और फुटबॉल कोच बिना केरकेट्टा के द्वारा गैरसरकारी व्यक्तिगत स्तर से फुटबॉलर एवम एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सिमडेगा में रखा गया था जिसमें पूर्णिमा सहित कई खिलाड़ी भाग लिए थे ।

जिसने पूर्णिमा और कुछ अन्य खिलाड़ियों के प्रतिभा को देखकर मनोज कोनबेगी ने आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग की कोच निधि सिंह से बात कर उसे हजारीबाग भेजा। वही निधि मैडम ने पूर्णिमा में छुपी प्रतिभा को देखकर सेंटर में रखी और तराश कर आगे बढ़ाया और पूर्णिमा इंडिया टीम के कैंप के लिए चुनी गई ।2019 में पहली बार भूटान दौरा पर जूनियर भारतीय महिला फुटबॉल टीम के ओर से भाग ली। तत्पश्चात कई प्रतियोगिता में वह जूनियर भारतीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया ।लोक डाउन के पीरियड में भी हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी और कमलेश्वर मांझी ने पूर्णिमा के घर जाकर उसके वास्तविक स्थिति से रूबरू होते रहे और उसे उचित मार्गदर्शन भी देते रहें।
वर्तमान समय में बेटी पूर्णिमा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुनी गई है वहीं पिता जीतू मांझी बीमार चल रहे हैं उनके इलाज के लिए उचित पैसे भी नहीं है।मनोज कोंनबेगी ने बताया कि 4 दिन पूर्व ही गांव के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता छुन्नु मांझी ने फोन के माध्यम से जीतू मांझी के बीमारी की पूरी वास्तविक स्थिति को बतलाया और इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन भी मांगा। 2019 भूटान दौरे से पहले भी एक प्रतियोगिता के लिए पूर्णिमा कुमारी को जूनियर भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चुनी जाने का मौका मिला था परंतु सही समय में पासपोर्ट नहीं मिल पाया जिस कारण उसका बीजा नही बन पाया ।पूर्णिमा विपरीत हालात से निकली देश की एक होनहार फुटबॉल खिलाड़ी है और वह विपरीत हालात में रह रहे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक है।

जीवन का एक अहम हिस्‍सा है खेलकूद: विधायक भूषण बाड़ा नवाखानी पर्व के अवसर में 13 दिवसीय ट्रिपल खस्सी टूर्नामेंट का फाईनल मैच

कुरडेग:प्रखंड के गरियाजोर में नवाखानी पर्व के अवसर में 13 दिवसीय ट्रिपल खस्सी टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया। नॉर्थ वेस्टर्न जीईएल चर्च गरियाजोर में आयोजित प्रतियोगिता में सवा कदमटोली की टीम ने हेठमा हिनगिर को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया। प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक सह मुख्‍य उपसचेतक भूषण बाड़ा ने खस्‍सी देकर सम्‍मानित किया। मौके पर विधायक ने कहा कि खेलकूद जीवन में बहुत जरुरी है। यह जीवन का एक अहम हिस्‍सा रहा है। खेल अब रोजगार बनाने का उत्‍तम जरिया बन चुका है। उन्‍होंने कहा कि सरकार भी खेलों के विकास एवं खेलों के उत्‍थान के खेल नीति बनाई है। इससे खिलाडि़यों में एवं खेल प्रेमियों में उत्‍साह है।

यही कारण है कि हॉकी के बाद अब फुटबॉल खेल में भी राज्‍य कई गई बेटियां फीफा वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम में शामिल हुई है। विधायक भूषण बाड़ा ने राज्‍य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,उप प्रमुख सिलबेश्टर बघवार,विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, पादरी जोशोन तिर्की,मुखिया प्रतिभा कुजूर,पंचायत समिति सबिता लकड़ा,गुलशन एक्का,प्रवीण सुरीन,मशीहदास कुजूर,रंजन मिंज,रावल किंडो,सुशील कुजूर,दीपक तिर्की,शीतल मिंज,प्रचारक नॉवेल कुजूर, सुशील खाखा, निलेश एक्का, कांडीदत गोबिंदा महतो, बेनहुर मिंज,नेलशन लकड़ा,दिलीप मिंज,प्रशांत मिंज, जॉन्सन बेक,शीतल तिर्की,अंशु,राजकुमार,जॉनी ,बन्नू,सागर आदि उपस्थित थे।

बोलबा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति

बोलबा:- प्रखंड मुख्यालय सभागार में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।बैठक में बताया गया दो चरणों में पंचायतों के राजस्व ग्रामों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा।मुख्य रूप से जिनका ग्रीन राशन कार्ड नहीं हैं उनका राशन कार्ड बनेगा,सुकन्या योजना की जगह सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना होगी।8वींसे 12 वीं की लडकी बच्चीं को सरकारी सुविधा के तहत 8 वीं 9 वीं को 2500 सौ वहीं 10वीं 11वीं एवं 12वीं को 5000-5000 हजार साथ ही 18से 19 साल की किशोरी को एक मुस्त 20000 दिया जायेगा।इस प्रकार कुल 40000 मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजंना के तहत 50000 से 2500000 लाख तक की मदद ।पशुधन विकास योजना ,सर्वजन पेंशन योजना ।

मनरेगा,15 वें वित्त ,धोती साडी लुंगी योजना,कंबल बितरण योजना ,केसीसी ,ई-श्रम कार्ड, भूमि लागान रसीद.प्रत्येक परिवार को आधार लींक ,धान अधिप्राप्ति,विजली पानी हंडिया दारू बेचने वाले महिलाओं को मदद आदि योजना जनता द्वार में दिया जायेगा। मौके पर सीआई बैंक मैनेजर समसेरा मुखिया सुरजन बडाईक सहीत पांचो पंचायत के मुखिया पंचायत समिति,सभी बार्ड सदस्य,ग्राम प्रधान,सभी पंचायत सचिव,सभी जनसेवक के अलावे प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजुद थे।

जलडेगा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर किया बैठक

जलडेगा:-कांग्रेस प्रखंड समिति द्वारा केलुगा गांव बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुशील जड़िया ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार किया गया जिससे कि भारत जोड़ो यात्रा में गाँव के आखिरी जनों तक पहुँचे और लोगों को जानकारी हो कि ये यात्रा का उद्देश्य क्या है।बताया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 23 अगस्त को देश मे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट लॉन्च की। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई।

यह 3,500 किमी लंबी, 150-दिवसीय ‘नॉन-स्टॉप’ पदयात्रा होगी जो देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी ने बताया गया कि जलडेगा प्रखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा की जाएगी जिसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है।बैठक में विधायक प्रतिनिधि समी आलम,आदिवासी,अनूप लकड़ा, रावेल लकड़ा, कृष्णा नाग, जमीर खान अर्जुन होरो,अवध साहू,अप्पू,रहीम खान,सुनील,सुरेश, मोहम्मद मुमताज,दिव्या लुगुन, अगस्ती लुगुन, पोलूस लुगुन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मजदूरों की समस्या को लेकर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मोटिया मजदूर संघ की हुई बैठक

सिमडेगा:- शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का मैदान में मोटीया मजदूर संघ का बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता जुनूल बागे के द्वारा किया गया। बैठक में संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। सप्ताहिक बैठक में मोटीया मजदूर की समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि सिमडेगा की कुछ व्यापारीगण बाहरी लेबर लाकर कम दर पर काम करवाया जा रहा हैएवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अब मोटिया मजदूर का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कम रेट देने वाले व्यापारियों पर अंकुश लगा दिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी मोटीया मजदूर उनका काम नहीं करेगा यह निर्णय द्वारा लिया गया।उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया था रेट निर्धारित किया गया था कुछ व्यापारी नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।इसकी सूचना संघ को देने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी मोटिया मजदूर को सप्ताहिक बैठक शुक्रवार को समय पर सुबह 8:00 बजे चले आएं।उन्होंने छूटे हुए मोटिया मजदूरों को अपना-अपना श्रम कार्ड बनवाने की बात कही। ताकि भविष्य में परिवार को उसका लाभ मिल सके, नशा पान करके काम नहीं करेंगे। बैठक में जुनून बागे मनोज प्रधान अविनाश लकड़ा, अशोक तुरी, बृजनंदन तूरी, कर्मचारी ,अल्बर्ट जोजो विजय मुंडा, चामु मुंडा, गजेंद्र लोहरा जतरो लोहरा आदि उपस्थित थे।

क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक पर नहीं दे रहा है प्रशासन ध्यान

सिमडेगा:- मजदूर नेता राजेश सिंह से हाथी प्रभावित लोग मुलाकात किया ग्रामीणों ने बताया कि मेरोमड़ेगा, मुड़िया बेलगढ़, बंबलकेरा, जोकबहार में सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर भाइयों का खेत बर्बाद किया जा रहा है ।अभी तक वन विभाग के डीएफओ और रेंजर दिनो दिन आते जाते हैं। लेकिन रात में नहीं रहते हैं ग्रामीणों के भरोसे में हाथी को छोड़ दिया गया है।ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुनते हुए मजदूर नेता राजेश सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि से अपनी जान बचाने और परिवार को सुरक्षित रखें। श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के भरोसे में नहीं रहना है उन्होंने कहा कि वन विभाग के खिलाफ बहुत जल्द ठीक है विशाल रैली हाथी भगाओ और गांव में जान बचाओ रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सिमडेगा की धरती परिचय की मोहताज नहीं-अर्जुन मुंडा विश्वंभर नायक ने सिमडेगा से दिल्ली की परिचय यात्रा साइकल से की

सिमडेगा:-सिमडेगा से विश्वम्भरनाथ नायक अपनी साइकिल से सिमडेगा से नई दिल्ली तक की यात्रा की और 1421 किलोमीटर की पूरी दूरी 23 दिनों में तय की।आज वह दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास में आए और उनसे मुलाकात की। उन्होंने अपनी इस यात्रा का नाम “परिचय यात्रा” रखा है।सिमडेगा में “मोर मिट्टी” संगठन के सह-संस्थापक नायक सिमडेगा जिले के विभिन्न सामयिक विषयों के लिए इस यात्रा पर निकले हैं।उन्हें मंत्री ने शुभकामनाएं दी और कहा कि सिमडेगा जिला खेल के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर रही है, सिमडेगा जिला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने विशम्भर नायक को सुभकामना दी।

Translate »
error: Content is protected !!