जपकाकोना कोल्याटोली गांव में प्रतिबंधित मवेशी की हत्या ग्रामीणों ने चार को पड़कर किया पुलिस के हवाले

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपकाकोना कोल्याटोली गांव में बीती देर रात प्रतिबंधित मवेशी हत्या करते हुए गांव के ग्रामीणों ने चार लोगों को रंगे हाथ पड़कर पुलिस के हवाले किया जबकि तीन अन्य लोग मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए  फरार हो गए। बताया गया की बीती देर रात गांव के सुनसान क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा मवेशी की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई ,सूचना मिलने पर गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण एकजुट होकर पहुंचे तब वहां पर ग्रामीणों को भीड़ देख तीन लोग फरार हो गए जबकि चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े हुए लोगों में..अमृत एक्का सीयूष मिंज,राहुल मिंज,राजेश मिंज एवं अन्य तीन अज्ञात शामिल है। रात को ही ग्रामीणों के द्वारा पकड़ने के बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश पांडा सहित कई लोगों किसकी सूचना दी मौके पर सभी लोग पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी ।जानकारी मिलने पर सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान एवं सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ,जहां पर उन्होंने देखा की मौके पर एक मवेशी मृत अवस्था में है, जिसके गले पर वार किया गया है तथा उसे रस्सी से बांध कर रखा गया पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़े हुए चारो लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाई और उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सिमडेगा जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य फरार लोगों की तलाश जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आपसी रंजिश में 65 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या

कोलेबिरा:- कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह मोड़ स्थित वर्तमान निवासी 65 वर्षीय शांति देवी, पति स्वर्गीय राजेश्वर साहू की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोकबा निवासी लगभग 22 वर्षीय बजरंग साहू ने अपनी आपसी दुश्मनी को लेकर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। मृतक की बहु (पतोहु) रुक्मिणी देवी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो बाजार से सब्जी लेने के लिए गई हुई थी। उसके घर में उनकी सास, एक बेटा औऱ दो बेटियां थीं। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह बाजार से भागे-भागे घर पहुंची, घर पहुंचने पर पता चला की बोकबा निवासी बजरंग साहू घर आया था और मारपीट करने लगा, उसने बेटियों को भी नहीं छोड़ा वह उनपर भी वार किया हालांकि बीच बचाव में उनके हाथ और पैर में बस हल्की चोट लगी है। वहीं उनकी सास को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया, मौके पर कोलेबिरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन कर रही है। इधर आरोपी युवा मौके से फरार है पुलिस छानबीन कर रही है।

24 घंटे के अंदर जलडेगा पारा शिक्षक हत्याकांड का हुआ खुलासा, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

सिमडेगा :पुलिस में जलडेगा के बागेटोली में 31 मार्च को हुए पारा शिक्षक हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार बताया कि

31 मार्च के सुबह में सूचना मिला कि जलडेगा थाना अन्तर्गत बागेटोली सड़क के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पड़ा हुआ शव का सीनाख्त करते हुए पाया कि मृत व्यक्ति का नाम तुरलेन लुगून, करमापानी निवासी का है तत्पश्चात पता चला कि मृतक का भतीजा योतम लुगून के द्वारा आपसी विवाद में पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दिया गया है। इस घटना के संदर्भ में मृतक के पत्नी एडलीन लुगून के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त योतम लुगून को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 30 मार्च की रात्री में केवल इन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात बताया है तथा अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जलने का थाना के सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बोलबा में हत्या का प्रयास के आरोपी को भेजा गया जेल

बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित झोयला टोली में हत्या का प्रयास  करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल । घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बोलबा झोयला टोली निवासी राज मुण्डारी पिता रमेश मुण्डारी एवं उनकी पत्नी शोभा कुमारी के बीच घरेलू आपसी हुआ । इस दौरान नोक-झोंक में ब्लेड से शोभा कुमारी के गल्ला में हल्का कट गया । घायल को इलाज के लिए तत्काल बोलबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । वहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सदर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।  इस संबंध में शोभा कुमारी की बहन शिवानी कुमारी ने बोलबा थाना में एक आवेदन देकर करवाई की माँग किया । बोलबा पुलिस तत्काल करवाई करते हुए आरोपी राज मुण्डारी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया । इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बताया गया कि इस संबंध में काण्ड संख्या 4/24 भादवि की धारा 325, 326, 307, 341 दर्ज किया गया है ।

बानो पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बानो :बानो पुलिस ने  चालीस वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर  सिमडेगा जेल भेज दिया। बानो थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि 15 मार्च को बादलुम नदी किनारे से 40 वर्षीय बेरना मड़की का शव  को बरामद किया गया था इसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही थी, महिला की हत्या करने के आरोप में रामजोल हेरेंज टोली निवासी जयपाल मड़की,गिरजा टोली निवासी  विल्सन मड़की और संतोष तोपनों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 मार्च को सोदे बाजार से बेरना मड़की घर बादलुम  लौट रही थी इसी क्रम में तीनो आरपी महिला  के पीछे लग गये तथा  साड़ी से गला को दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा बादलुम नदी किनारे महिला के‌ शव  को छुपा दिया  गया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव  को कब्जे में करते हुए अंत परीक्षण हेतु भेज दिया था।

गोवा काम करने गए सनसेवई गांव के मजदूर की हादसे में हुई मौत

सिमडेगा: काम की तलाश में गोवा गए सिमडेगा के सदर प्रखंड अंतर्गत सनसेवई गांव के 44 वर्षीय जेवियर लकङा नामक प्रवासी मजदूर की वेस्ट गोवा स्पंज में हादसे में मृत्यु हो गई।जजेवियर लकङा “गोवा स्पंज” नामक फैक्ट्री काम करते थे। इधर मामले की जानकारी परिजनों को हुई जिसके बाद घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर मृतक की पत्नी ने मृतक मजदूर केशव को पैतृक गांव लाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई मृतक का साथी- संतोष लकङा- ने गोवा से जानकारी दी। इधर सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग एवं निल जस्टिन बेक मृतक मजदूर के परिवार से मिले और गोवा से शव लाने की व्यवस्था हेतु औपचारिकताएं पूरी कीं।सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने कहा कि कल ही कोलेबिरा नवाटोली पंचायत से एक मजदूर के प्रवास में मृत्यु की खबर प्राप्त हुई थी और आज ही फिर इस तरह की घटना का सूचना मिला । मजदूरों के परिवार से मिलने के बाद पता चला है कि मजदूरों का न ही श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन हुआ था और न ही प्रवासी मजदूर कार्ड ही बनवाए थे, यह दिखाता है कि जन जागरुकता की कितनी कमी है, इस तरह की घटनाओं से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि पंचायती राज संस्थाएं पंचायतों में प्रवासी मजदूरों को ट्रैक करने में निष्फल हो रही हैं. एक समय में जेएसएलपीएस भी प्रवासी मजदूरों को ट्रैक करने का काम कर रही थी पर वो भी कारगार साबित नहीं हो पाया सभी को इस दिशा में मिलकर काम करने की जरुरत है. 

खरवागढ़ा में मिले अज्ञात शव की ओड़िशा निवासी मंगल उराम के रूप में हुई पहचान

ओड़िशा पुलिस एवं बिरमित्रापुर विधायक पहुंचे जलडेगा घटनास्थल पर

जलडेगा:थाना क्षेत्र के कोनमेरला खरवागढ़ा में विगत 1 मार्च को खेत में मिले शव की पहचान ओड़िशा जामबेरना निवासी मंगल उराम के रूप में की गई है। दरअसल खेत में मिले शव की खबर अखबारों एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित की गई थी जिससे मृतक से सम्बंधित क्षेत्र में ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से मृतक के बारे में पता लगाया वहीं शुक्रवार को ओड़िशा से राउरकेला एसएसपी एवं झिरपानी थाना के आईआईसी रविंद्र कुमार एवं बिरमित्रापुर विधायक शंकर उराम सहित सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणों जलडेगा आये एवं मामले की जानकारी ली।

क्या है मामला

ओड़िशा से आये मृतक के परिचित लोगों ने मामले पर खुलासा करते हुए बताया की मंगल उराम ओड़िशा के सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा थाना अंतर्गत जामबेरना का निवासी था जो खेतीबारी करता था एवं अपने पिकअप वाहन से बाजार ले जाकर सब्जी का कारोबार करता था। ग्रामीणों ने बताया की मृतक लापता होने के दिन हमेशा की तरह सब्जी बेचने झिरपानी बाजार गया था वहीं से मंगल अपने पिकअप सहित गायब हो गया था वहीं कुछ दिनों बाद अखबारों से पता चला की जलडेगा में उसका शव बरामद हुआ है।

ग्रामीणों ने जताया संदेह

मृतक के झिरपानी बाजार से गायब होने से क्षेत्र में पुलिस और क़ानून व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश था वहीं मृतक के पता लगाने एवं दोषियों को पकड़ने हेतु बिरमित्रापुर विधायक शंकर उराम के नेतृत्व में एसपी कार्यालय का घेराव कर मामले के उदभेदन करने की मांग की गई थी। जिसपर ओड़िशा पुलिस टीम बनाकर लगातार मामले की जाँच में जुटी हुई थी इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया की बाजार में एक सब्जी व्यापारी जिसका नाम संजय था उसके साथ कुंवारमुंडा बाजार में झगड़ा भी हुआ था और संजय ने देख लेने की धमकी भी दी थी जिसपर उसे झिरपानी थाना में हिरासत में लिया गया था।

घटना के झारखंड से जुड़े तार

घटना के बारे में ओड़िशा पुलिस के वरीय अधिकारीयों में बताया की मृतक का आख़री कॉल झारखंड के सिमडेगा जिले के टीटांगर प्रखंड के जोराम निवासी सुकरू प्रधान से हुई थी जिसपर ओड़िशा पुलिस ने जोराम जाकर सुकरू का पता लगाने का प्रयास किया किन्तु सुकरू का कोई पता नहीं चला उसकी पत्नी ने कहा की घर से झगड़ा करके निकला है जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।फिलहाल मृतक मंगल के शव मिलने से जाँच नई दिशा में बढ़ेगी वहीं मृतक का पिकअप गाड़ी अब भी गायब है साथ ही जोराम निवासी सुकरू प्रधान सहित कई कड़ियों को जोड़कर पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है। मौके पर जलडेगा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, कोनमेरला मुखिया अनीमा तोपनो सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

आपसी विवाद में चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से मार कर भाई की की हत्या

कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमटोली पंचायत के सेरेंगटोली गांव में चचेरे भाई पावल बागे ने अपने भाई को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी, मृतक की पहचान प्रभु सहाय बागे के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया ,वह इस मामले में आरोपी चचेरे भाई पावल बागे को गिरफ्तार करते हुए आगे कार्रवाई में जुटी। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों भाई केराटोली गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे और दोनों ने शराब का सेवन किया जिसके बाद घर की ओर लौट रहे थे, किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई और गुस्से में आकर प्रभु सहाय के ऊपर पावल बागे के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ,इधर धारदार कुल्हाड़ी में चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही प्रभु सहाय की मौत हो गई। पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है वहीं इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना में हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुड़ चुकी थी समाचार लिखे जाने तक आरोपी जेल नहीं भेजा गया था।

कुरडेग बनगाँव डैम में अज्ञात युवक का शव बरामद ,

शिनाख्त में जुटी पुलिस 

कुरडेग : थाना क्षेत्र के बनगाँव डैम में शुक्रवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया ।स्थानिय लोगों ने कुरडेग पुलिस को अज्ञात शव की सुचना दी कुरडेग पुलिस थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुँच कर शव अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। वहीं आस पास के क्षेत्र में युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है लेकिन आस पास के लोग शव को नहीं पहचान पाये ।थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात शव की उम्र लगभग 25 –30 बर्ष के बीच है उसे हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पत्थर में रस्सी के सहारे बाँध कर डैम में डाल दिया गया था जल स्तर कम होने पर शव दिखाई दिया शव लगभग 15 –20 दिन पुराना है वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अज्ञात शव के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी हो तो कुरडेग थाना को सुचना दें वहीं कुरडेग पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है।

52

एक बोरी धान के लिए सगे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर किया हत्या, आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवई चिरोटली गांव में एक बोरी धान के लिए अपने ही सगे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।मामले में आरोपी भाई अरविंद टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। घटना का संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि सेवई चिरोटली गांव निवासी इलियास टोप्पो नशे का सेवन कर घर आया था और किसी बात को लेकर अपने भाई से बहस हुई। बाद में घर में रखे धान की बोरी को ले जाकर बेचने की तैयारी करने लगा जिसका विरोध उसके भाई के द्वारा किया गया और बाद में बातें बढ़ी और गुस्से में आकर उसके भाई ने पास में रखे कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार किया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर मामले की जानकारी पंचायत की मुखिया द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।वहीं इस संदर्भ में मृतक के मां के द्वारा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जिसके तहत सिमडेगा थाना कांड संख्या 164/ 23 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर 100 परिजनों को सौंप दिया।

Translate »
error: Content is protected !!