लोकसभा चुनाव को लेकर सौदे घाट के समीप बानो पुलिस ने चलाया वाहन जांच

बानो: बानो प्रखंड के सोदे घाट के समीप में  आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया।सब इंस्पेक्टर सत्यनरायण कुमार के नेतृत्व में दो पहिए चार पहिए वाहन के कागजात डिक्की हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी. बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गयी तथा दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। सब इंस्पेक्टर ललन सिंह ने लोगों को हेलमेट पहन कर चलने के लिए आग्रह किया साथ ही शराब का सेवन करके गाड़ी नहीं चलने की हिदायत दी. एएस आई सत्यनारायण कुमार ने  बताया कि एंटी क्राइम को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान को सफल बनाने में पुलिस बल के जवानों ने भी  सहयोग किया।

बस स्टैंड सिमडेगा में शुरू हुई विभागीय वसूली प्रक्रिया

सिमडेगा: बस स्टैंड सिमडेगा में 1 अप्रैल से विभागीय वसूली प्रक्रिया शुरू की गई जहां पर नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा बस स्टैंड में ठहरने वाली बसों से शुल्क शुल्क का कार्य किया जा रहा है। बताया गया की 31 मार्च तक धनंजय सिंह नामक संवेदक की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई, जिसके बाद आदर्श आचार संहिता में नया टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सका। जिस वजह से अब नगर परिषद सिमडेगा द्वारा विभाग की ओर से वहां पर राजस्व वसूली का कार्य शुरू किया गया। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सुमित कुमार महतो ने बताया कि नगर परिषद की ओर से 07 बार डाक बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए निविदा प्रक्रिया निकल गई थी लेकिन कोई भी संवेदक डाक प्रक्रिया में भाग नहीं लिया ,ऐसे में आदर्श आचार संहिता के दौरान नहीं डाक प्रक्रिया नहीं हो सकती थी जिसको लेकर विभाग की ओर से अब बस स्टैंड सिमडेगा में राजस्व वसूली का कार्य शुरू किया गया है जिसके तहत कार्यालय कर्मियों के द्वारा रसीद देकर वसूलने का कार्य की जा रही है। कोई बताया गया कि संवेदक धनंजय सिंह के द्वारा पिछला डाक 4431650 रुपए में उच्चतम बोली लगाकर अपने नाम की थी, हालांकि इस वर्ष किसी प्रकार का कोई भी डाक बंदोबस्ती प्रक्रिया नहीं हो पाई।

सिमडेगा रामनवमी महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता के लिए समय सीमा हुई निर्धारित

सिमडेगा: रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल सिमडेगा की बैठक शहर की हृदय स्थली महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार शर्मा ने की। जिसमें मुख्य रूप से आगामी त्योहार रामनवमी महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात यह पहला रामनवमी का महापर्व है। जिसे पूरे धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी के चार दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन 14 अप्रैल को वादन, अखाड़ा और गोहार गेम का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 15 अप्रैल को शो-गेम तथा 16 अप्रैल को मनमोहन झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। जिसके पश्चात 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 2 अप्रैल को मंगलवारी जुलूस के साथ किया जाएगा। वहीं रामनवमी महोत्सव की विधिवत समाप्ति दिनांक 23 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर किया जाएगा।रामनवमी प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सहित सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से अखाड़ा समितियों के आग्रह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया। वादन प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 3 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई। इससे कम समय तक वादन बजाने पर प्रतिभागी इस प्रतियोगिता से बाहर माने जाएंगे। इसी प्रकार बाना प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 01 मिनट तथा बंदिश प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 02 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा गोहार गेम के लिए न्यूनतम 10 मिनट की समय सीमा निर्धारित किया गया है।वही रामनवमी प्रबंधन समिति के कोई भी पदाधिकारी किसी भी अखाड़ा समिति की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं पर निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पिछले वर्ष 2023 के रामनवमी महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा भी बैठक के दौरान प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अखाड़ा समितियों से पूरे आयोजन को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की अपील की। साथ ही वोलेंटियर की नियुक्ति के लिए सभी समितियों से नाम की सूची मांगी गई। ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।मौके पर डीडी सिंह, श्याम लाल शर्मा, अमरनाथ बामलिया, कौशल राज सिंह देव, संजय शर्मा, नवीन सिंह, हरि सिंह, दीपक अग्रवाल, मुकेश कुमार बरणवाल, नरेश शर्मा, सोनी वर्मा, अर्जुन केसरी, सुमित कुमार, विकास साहू, विष्णु शर्मा, रवि चौधरी, अमन मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

24 घंटे के अंदर जलडेगा पारा शिक्षक हत्याकांड का हुआ खुलासा, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

सिमडेगा :पुलिस में जलडेगा के बागेटोली में 31 मार्च को हुए पारा शिक्षक हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार बताया कि

31 मार्च के सुबह में सूचना मिला कि जलडेगा थाना अन्तर्गत बागेटोली सड़क के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पड़ा हुआ शव का सीनाख्त करते हुए पाया कि मृत व्यक्ति का नाम तुरलेन लुगून, करमापानी निवासी का है तत्पश्चात पता चला कि मृतक का भतीजा योतम लुगून के द्वारा आपसी विवाद में पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दिया गया है। इस घटना के संदर्भ में मृतक के पत्नी एडलीन लुगून के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त योतम लुगून को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 30 मार्च की रात्री में केवल इन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात बताया है तथा अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जलने का थाना के सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला मसाल जुलूस

सिमडेगा: आयकर विभाग द्वारा देश में कांग्रेस पार्टी के ऊपर की गई कार्रवाई के खिलाफ में सोमवार को सिमडेगा के कांग्रेसियों के द्वारा शहर में मसाल जुलूस निकालकर आयकर विभाग एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपाध्यक्ष जोनसन मिंज की अध्यक्षता में केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैये के अपनाने का आरोप लगाकर जुलूस प्रिंस चौक से महाबीर चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्था प्रक्रिया खतरनाक गति से आगे बढ़ाई जा रही है ।पिछले फरवरी महीने से राष्ट्रीय  विपक्षी दल भारतीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों  को फ्रिज करने  प्रयास लोकसभा आम चुनाव से ठीक पहले  से चलाई गई है ।28 मार्च को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नया नोटिस दिया गया है एवं जबरन खाते से 136 करोड़ रुपये निकाल लिया गया ,जबकि राजनीतिक पार्टी इनकम टैक्स के दायरे में नही आता है ।बीजेपी के आयकर पर इनकम डिपार्टमेंट की चुपी ये साबित कर रही है नरेंद्र मोदी  मैच फिक्सिंग से  चुनाव जीत कर देश का संविधान बदलना चाहते है । ईवीएम के दम पर 400 पर का नारा लगाकर जनता के मनको दिकभ्रमित कर रहे  है जबकि हकीकत में बीजेपी 180 के पार करने की हालत में नही है। यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नही है ,यह चुनाव देश की संविधान , देश के लोकतांत्रिक ब्यवस्था को बनाए रखने का चुनाव है ।

ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने व उन्हें चुनाव से बाहर रखने की साजिश को इंडिया की जनता जान व समझ रही है। मशाल जुलूस में  प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नॉमिता बा,  कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाडी सिमड़ेगा विधायक भूषण बाड़ा ,प्रदीप केशरी ,मो समी आलम,  शांतिबाला केरकेट्टा, कौशल किशोर रोहिल्ला,  जोसीमा खाखा,अजित लकड़ा, रणधीर रंजन , शिशिर मिज , एजाज खान , बिपिन पंकज मिंज  तनवीर खान ,  सुनील मिंज,  आकाश सिंह , नवीन वीरेन तिर्की,  अक्षण खान, जयवंत बारला ,सचिन हेरेंज  वाल्टर लुगुन, अनिल सुरीन ,रामकिशुन प्रसाद , शिला देवी ,शकील अहमद,  डॉ इम्तियाज , राजेश सिंह , मंजू तिर्की,  अख्तर खान, लीला नाग,  शशी मिंज, गुड़िया ,संगीत डुंगडुंग  कई कार्यकर्ता उपस्थित

बोलबा शंख नदी पुल के पास दो मोटरसाइकिल के सीधी टक्कर में एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

बोलबा : बोलबा प्रखण्ड के शंख नदी पुल के पास दो मोटरसाइकिल के सीधी टक्कर में सोमवार को एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल  हो गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोलबा शंख पुल  के कुछ दूर आगे मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल के सीधी टक्कर होने से कर्रामुण्डा गाँव में बन रहे एकलब्य आवासीय विद्यालय के एक कर्मचारी मनोहर अंसारी पिता जहीर अंसारी बरियातू मक्का का रहने वाला को सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल ही गया ।उन्हें बोलबा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर दिया गया । वही बिनु माँझी पिता सुधीर माँझी ताराबोगा भावनाडीपा को कुछ हल्की चोटें होने के कारण डॉ देबोतोष भुटिया की देखरेख में बोलबा अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है ।

कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष ललित मिंज के पत्नी का निधन, विधायक भूषण बाड़ा ने जताया शोक

सिमडेगा :कांग्रेस के सदर प्रखंड उपाध्यक्ष सह पिथरा सारू टोली निवासी ललित मिंज की पत्नी सरोजनी मिंज का निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनकर विधायक भूषण बाड़ा उनके घर पहुंचे। साथ ही अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर विधायक ने दिवंगत के परिजन को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा रहने का भरोसा जताया। उन्होंने दिवंगत के परिजनों को हीम्मत से काम लेने की अपील की। मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष नवीन बिरेन टिर्की, सिलबेस्टर बाघवार, मनुवेल मिंज, हेमंत मिंज आदि उपस्थित थे। बताया गया कि दिवंगत सरोजनी मिंज शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने बच्चों के साथ सोई थी। इसी क्रम में उनकी मौत हो गई।

79

Translate »
error: Content is protected !!