खेल प्रतियोगिता से मजबूत होती है समाज में आपसी सद्भावना: विधायक भूषण बाड़ा

पत्रकार आमिर हाशमी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

सिमडेगा :मासूम क्लब के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार आमिर हाशमी स्मृति  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को खेला गया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला लचरागढ़ बनाम मासूम क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मासूम क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 101 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी लचरागढ़ की टीम ने लक्ष्य हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व फाईनल मैच की शुरुआत अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, अंजुमन के सदर मो ग्यास, अधिवक्ता शमीम अख्तर, डॉ भानू एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मो शरीफ सहित कई अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर विधायक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ हीं हौसला अफजाई भी किया। विधायक ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन से खेलकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। उन्होंने कहा कि खेल के जरिये समाज में आपसी सद्भावना मजबूत होती है। हॉकी के अलावा अब क्रिकेट में भी यहां के खिलाड़ियों को ऊपर तक जाना है और अपने राज्य, जिला और गांव का नाम रौशन करना है। इससे पूर्व आगन्तुकों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा बुके देकर किया गया। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 31 हजार नकद व ट्राफी तथा उपविजेता को 21 हजार नकद व ट्रॉफी अतिथियों के हाथों दिया गया। कार्यक्रम का समापन सदर सेंट्रल अंजुमन मो ग्यास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन सहजादा प्रिंस ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, नगर विधायक प्रतिनिधि मो. शकील अहमद, सफीक खान, अली मो इबरार, अलाउद्दीन खान, इम्तियाज हुसैन, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन, अब्दुल मन्नान, समीर किंडो, उर्मिला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल समिति के सदस्य के मो. पिंटू,मो मामून,मो इरफान,मो मंजूर,मो अहमद,मो मोहित,मो सद्दाम,मो मिथुन,मो रुस्तम,मो अब्दुल्लाह आदि का अहम योगदान रहा।

पत्रकार आमिर हाशमी स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुक्रवार काे कुल दाे मैच  26 को फाइनल

सिमडेगा:मासूम क्लब द्वारा खैरनटाेली स्कूल मैदान में आयाेजित पत्रकार आमिर हाशमी स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुक्रवार काे कुल दाे मैच खेले गए। पहला मैच मासूम क्रिकेट क्लब बनाम हैप्पी आटाेमाेबाइल्स काेलेबिरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी ऑटाेमाेबाइल्स की टीम   निर्धारित दस ओवर में मात्र 46 रन ही बना सकी। इसके बाद जवाबी पारी खेलने उतरी मासूम क्लब की टीम सात विकट स उक्त मैच काे जीतते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। उक्त मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मासूम क्लब के माे.हम्माद काे दिया गया। इसके बाद प्रतियाेगिता का तीसरा क्वार्टर फाईनल मैच मासूम क्लब बनाम एसीसी सिमडेगा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी की टीम निर्घारित दस ओवर में 98 रनाें का सम्मानजनक स्काेर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी मासूम क्लब की टीम आठ विकेट शेष रहते ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मासूम के मामून काे दिया गया। इससे पूर्व मैच की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक बिनाेद कुमार ने खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर किया। डीएसई ने खिलाड़ियाें काे शुभकामना देते हुए कहा कि खेल से आपसी सदभावना मजबुत हाेती है। जहां सदभावना मजबुत हाेगी वहां सभी समस्याओ का समाधान आसानी से हाे जाता है। इसलिए समाज में खेल काे बड़ा महत्व दिया गया है। प्रतियाेगिता काे सफल बनाने में सरफराज पिंटू,मामून,इरफान,अहमद आदि याेगदान रहे हैं।

दिवंगत पत्रकार अमीर अहमद हाशमी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुरुआत एसपी सिमडेगा हुए शामिल

सिमडेगा:शहर के खैरनटाेली में मासूम क्लब द्वारा आयाेजित पत्रकार आमिर अहमद हाशमी स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता का उदघाटन बुधवार काे हुआ। प्रतियाेगिता का उदघाटन मैच काेलेबिरा बनाम घाेचाेटाेली के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काेलेबिरा की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 115 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी घाेचाेटाेली की टीम ने 8.3ओवर में ही सात विकेट से उक्त मैच काे जीत लिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार घाेचाेटाेली के सुशांत के दिया गया। इसक बाद खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  लचरागढ़ की टीम ने निर्धारित दस ओवर मे 142 रनाें का विशाल स्काेर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी एसपी इलेवन सिमडेगा की टीम 91 रन ही बना पाई। 51 रनाें से उक्त मैच काे जीतते हुए लचरागढ़ की टीम क्वार्टर फाईनल में प्रवेश की। उक्त मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लचरागढ़ के सुमित पंडा काे दिया गया। इसके बाद खेले गए पहला क्वार्टर फाईनल मैच में घाेचाेटाेली की टीम 103 रन बना सकी। जवाबी पारी खेलने उतरी लचरागढ़ की टीम आठ ओवर में ही आठ विकेट से उक्त मैच काे जीतते हुए सेमीफाईनल में प्रवेश किया। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार लचरागढ के सुमित पंडा काे दिया गया। 

खेल के क्षेत्र में सिमडेगा का नाम है राैशन:एसपी

प्रतियाेगिता के उदघाटन समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी कुमार साैरभ औऱ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद,झामुमाे जिला सचिव सफीक खान,सेंट्रल अंजुमन के सदर माे.ग्यास,थाना प्रभारी जयगाेविंद गुप्ता आदि ने खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम में एसपी साैरभ ने कहा कि सिमडेगा की पहचान खेल से हाेती है। खिलाड़ी बेहतर खेल का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करें। एसपी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। खिलाड़ियाें काे अनुशासन महान बनाता है। एसपी ने कहा कि कभी किन्ही काे पुलिस की मदद चाहिए ताे सीधे उनसे या उनके अधिनस्थ खिलाड़ियाें से मिलकर अपनी बाताें काे रखें। समस्या का समाधान हाेगा। विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा कि खेल के विकास के लिए सिमडेगा विधायक औऱ उनकी सरकार कटिबद्ध है। झामुमाे जिला सचिव सफीक खान ने कहा कि खिलाड़ियाें के विकास के लिए सरकार कई याेजनाएं संचालित कर रही हैं। इसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए। सेंट्रल अंजुमन के सदर माे.ग्यास ने दिवंगत पत्रकार आमिर हाशमी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक बेहतर समाजसेवी करार दिया। माैके पर डा.इम्तियाज अहमद,हाजी जावेद,अरशद खान,सरफराज पिंटु,मामून,मंजुर,अहमद,अकील अंसारी,अशरफ,इरफान,रेहान,फरहान,माेईन,अब्दुल्लाह,रूस्तम सहित कई लाेग माैजूद थे। प्रतियाेगिता का समापन 26 नवंबर काे किया जाएगा।

85,86

संत अगुस्टिन चर्च  किलेसेरा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन

खेल के माध्यम से एक खिलाड़ियों को मिल रही है देश में नई पहचान:सन्देश एक्का

बोलबा:प्रखंड के किलेसेरा में  संत अगुस्टिन चर्च की ओर से शनिवार को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश  एक्का मौजूद रहे ।जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की। जहां पर फाइनल मैच साधुमुंडा उड़ीसा बनाम बरघाट झारखंड के बीच खेल का आयोजन किया गया जहां पर शानदार पारी खेलते हुए साधुमुंडा उड़ीसा की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मौके पर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया अपने संबोधन में युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा की खेल के माध्यम से देश में खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिल रही है और इस क्षेत्र में लगातार हॉकी फुटबॉल सहित कई खेलों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है ।सभी खिलाड़ी पूरे विश्वास लगन और खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए आगे बढ़े ,जिससे कि खिलाड़ी के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकले और वह खिलाड़ी जिले से बाहर जाकर खेल कर देश-विदेश में सिमडेगा जिले का नाम रोशन करें। जिस प्रकार सिमडेगा के दर्जनों खिलाड़ी आज परचम लहराने का काम किया है ,इस सिख को लेते हुए आप सभी बेहतर खेल कर आगे बढ़े और खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं ।झारखंड पार्टी हमेशा युवाओं के सोच को आगे बढ़ते हुए खेल में भी हर संभव मदद देने का काम करती है, और आने वाले दिनों में हर संभव प्रयास करेगी कि यहां के खिलाड़ी और भी बेहतर से बेहतर खेल कर नाम रोशन करें। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत खलखो, उपाध्यक्ष हेरमन लकड़ा ,सचिव क्रिस्टोफर किंडो, प्रकाश लकड़ा महिपाल महानदीपा, दिलीप नायक, जेवियर लकड़ा ,पदमन माझी ,जोवाकीम लकड़ा ,कार्तिक माझी ,नकुल माझी ,राजकुमार बेसरा, अमन खेस,जुवेल हैरेंज ,संदीप लुगुन, रसाल खलखो, गोस्सनर डांग आदि उपस्थित रहे।

जनता हाई स्कूल जीतू टोली में अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बानो :प्रखण्ड के जनता हाई स्कूल जितूटोली मैदान में अंतर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाई स्कूल रामपुर बना चैंपियन।कार्यक्रम का उद्घाटन बानो प्रमुख सुधीर डांग ने दीप प्रज्वलित कर तथा मशाल जलाकर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया ।मौके पर उन्होंने कहा  खेल जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खेल से मन तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है।आज बिभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी  प्रतिस्पर्धा में आगे है ।आज हमारा जिला भी खेल के रूप में जाना है।आज सिमडेगा जिला से कई खिलाड़ी बिभिन्न टीमो से खेल कर देश तथा अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हॉकी फुटबॉल सहित अन्य खेलों में जिला के खिलाड़ी जिला का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में छेत्र चार  विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।हाई स्कूल रामपुर 69 अंक  लाकर  प्रतियोगिता में चैंपियन बना ।जनता हाई स्कूल जितूटोली 67अंक ,हाई स्कूल अघरमा35अंक तथा हाई स्कूल तुरबुङ्गा15अंक लाकर चौथे  स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में  पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में रोहित मिंज ,अरुण गोप ,अमित सोरेंग तथा बालिका वर्ग में  बेरोनिका सुरीन, अणिमा बागे ,ओलिमा सोरेंग क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ ,भाला फेंक ,साइकिल रेस ,ऊंची कूद ,चक्का फेक , म्यूजिक रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फादर अनसेलेम केरकेट्टा ने कहा  आज खेल के माध्यम से अपना जीवन सवार सकते है।प्रतिदिन अभ्यास ही आपको जीत दिला सकता है।युवा वर्ग नशापान से दूर रहे ।पढ़ाई के साथ साथ खेलो का अभ्यास प्रतिदिन करें।जीत अवश्य मिलेगी ।प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।वहीँ हाई स्कूल रामपुर की टीम को  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खेल शिक्षक मारियानुस एक्का व बिश्राम बाखला का अहम योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुई ।मौके पर  फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग ,फ़ा ०अरबिंद खाखा, सुभाष तिर्की ,आशीष कुमार साहू ,अजित कंडुलना, बिश्राम बाखला ,फ़ा कल्याण कुल्लू ,फ़ा अनसेलेम केरकेट्टा ,इसीडोर कंडुलना, सचिन सुरीन ,राहुल तोपनो ,फादर जेवियर सोरेंग ,सिस्टर पुष्पा आदि लोग उपस्थित थे।

मानसिक कल्याण और शारीरिक फिटनेस के विकास में सहायता है खेल: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:संत मेरिज प्‍लस टू स्कूल सामटोली में तीन दिवसीय रांची जैसयूट स्कूल पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ उदघाटन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्‍ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने किया। उन्‍होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर एवं खिलाडि़यों को शपथ दिलाते हुए किया। मौके पर नागपुर कर कोरा.. नामक नागपुरी गीत पर संत मेरीज स्‍कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच संत मेरीज सामटोली बनाम संत इग्‍नासियुस गुमला के बीच खेला गया। जिसमें संत मेरीज की टीम 4-0 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से कुल 29 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा। मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्‍होंने कहा कि खेल एक छात्र के विकास और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे मानसिक कल्याण और शारीरिक फिटनेस के विकास में सहायता करते हैं। एक छात्र खेल और खेलों में भागीदारी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यक्तित्व-बढ़ाने वाले कौशल, अनुभव और आत्मविश्वास विकसित करता है। उन्‍होंने कहा कि आंतरिक शांति के लिए खेल जरूरी है। खेल शरीर को अच्छे आकार में रखने में मदद मिलती है। खेलकूद तनाव कम करता है। उच्च शिक्षा के लिए खेल खेल मदद करता है। मौके पर फा फेडरीक कुजूर, फा एफ्रेम बा:, फा एमानुएल बरला, फा इलियास कुल्‍लू, फा टीएम बागे, फा राजेश सांडिल्‍य, फा ब्रुनो टोप्‍पो, फा लिबिन केरकेट्टा, डीकन सुरेश तिर्की, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि सह पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,पूर्व सिमडेगा वार्ड पार्षद शशि गुड़िया डा.इम्तियाज हुसैन,नीला नाग,समीर कुल्लू आदि उपस्थित थे।

बानो के सोय में बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बानो -प्रखण्ड के ग्राम सोय में बुधवार को बालक व बालिका  फुटबॉल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजेपी  के नेता अजित तोपनो ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने ने कहा आज  खेल के माध्यम से अपनी जीवन सवार सकते हैं सिमडेगा जिला खिलाडी का जिले का नाम से जाना जाता है ,खेल को आपसी मेल जोल से खेले बिशिष्ट अतिथि सोय मुखिया सोमारी कैथवार ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से लोगो मे खेल के प्रति जागरूकता आएगी ।कोनसोदे मुखिया सीता बड़ाईक ने कहा  हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी संख्या में बालिका फुटबॉल टीम पहुंची।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिजांग ने सारूंबाहर की एक गोल से हराया।बालिका वर्ग में जराकेल सबा टोली की टीम ने सोय की टीम को एक गोल से हरा कर विजेता बना  प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम  पुरस्कृत किया गया।

घासी समाज बहुउद्देशीय दोस्ताना फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए चार मैच

जलडेगा: प्रखंड के पतिअम्बा नायक बस्ती में चल रहे  तीन दिवसीय घासी समाज बहुउद्देश्यीय दोस्तना फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन 4  मैच खेला गया । मुख्य अतिथि के रूप में जलडेगा सब इस्पेक्टर अजय कुमार राय उपस्थित थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेले एक दूसरे से किसी प्रकार मनमुटाव ना रखे। उन्होंने खेल समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रखंड में इस तरह का खेल होना चाहिए जिससे प्रतिभा उभर कर सामने आते हैं और समाज  जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करते है। पहला मैच रायकेरा नायक ब्रदर्स बनाम खिजरी नायक ब्रदर्स के बीच खेला गया । जिसमे खिजरी नायक ब्रदर्स 2-1 से मैच जीतकर  सेमी फाइनल में प्रवेश किया, शिवनगर खुंटीटोली नायक ब्रदर्स, पतिअम्बा, रामजड़ी  नायक ब्रदर्स अपने अपने  मैच जीतकर अगले च्रक में प्रवेश किया। मैच बुधवार को खेला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमृत पुरस्कार महावीर नायक ,प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार रवि राम, सितारा गायक राजदेव नायक एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित होंगे साथ ही सामाजिक संस्कृति कार्यक्रम  आयोजित होगी । यह जानकारी जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश नायक ने दी।

घासी समाज बहुउद्देशीय दोस्ताना फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए चार मैच

जलडेगा: प्रखंड के पतिअम्बा नायक बस्ती में चल रहे  तीन दिवसीय घासी समाज बहुउद्देश्यीय दोस्तना फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन 4  मैच खेला गया । मुख्य अतिथि के रूप में जलडेगा सब इस्पेक्टर अजय कुमार राय उपस्थित थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेले एक दूसरे से किसी प्रकार मनमुटाव ना रखे। उन्होंने खेल समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रखंड में इस तरह का खेल होना चाहिए जिससे प्रतिभा उभर कर सामने आते हैं और समाज  जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करते है। पहला मैच रायकेरा नायक ब्रदर्स बनाम खिजरी नायक ब्रदर्स के बीच खेला गया । जिसमे खिजरी नायक ब्रदर्स 2-1 से मैच जीतकर  सेमी फाइनल में प्रवेश किया, शिवनगर खुंटीटोली नायक ब्रदर्स, पतिअम्बा, रामजड़ी  नायक ब्रदर्स अपने अपने  मैच जीतकर अगले च्रक में प्रवेश किया। मैच बुधवार को खेला जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमृत पुरस्कार महावीर नायक ,प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार रवि राम, सितारा गायक राजदेव नायक एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित होंगे साथ ही सामाजिक संस्कृति कार्यक्रम  आयोजित होगी । यह जानकारी जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश नायक ने दी।

32 वी एस के बागे मेमोरियल महिला हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन समसेरा टीम बनी विजेता

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह में आयोजित 32 वी एस के बागे मेमोरियल महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को समसेरा बनाम गंगुटोली  के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी के प्रतिनिधि रावल लकड़ा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन, स्वर्गीय एस के बागे के पुत्र संजीव बागे, उनकी धर्मपत्नी माधुरी बागे के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात खेल मैदान में बॉल को हिट कर फाइनल मैच की शुरुआत की गयी। जहां   समसेरा बनाम  गंगुटोली के बीच कांटे की टक्कर  हुई  जिसमे  समसेरा की टीम खिताब जीतकर अपना कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्व एस के बागे की जीवनी पर प्रकाश डाला एव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अभावों के बीच रहते हुए भी हॉकी में खिलाड़ियों ने एक मुकाम हासिल की है। जैसे सलीमा ने ओलोम्पिक में जगह बनाई अगर हॉकी खेल के माध्यम से अपनी जिंदगी बनानी है तो किसी भी परिस्थिति में हॉकी खेलिए इसके माध्यम से भी रोजगार के अवसर मिलते हैं।मोके पर विजय कुल्लू , प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम, फादर ब्रिसियुस तिर्की, अभिजीत साहू, डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य फादर ज्योतिष किड़ो, गांगु मरांडी एलेग्जेंडर कुल्लू, सुमिलन  मिंज, फ्रांसिस जेवियर केरकेट्टा, अंपायर संजय डांग,  जोन होरो के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!