सिमडेगा से अंधविश्वास नशा मानव तस्करी को लेकर आज से चलाएगी जागरूकता अभियान

सिमडेगा: अपने बेहतर कार्यों के लिए पहचानी जाने वाली सिमडेगा मानव तस्करी नशा साइबर अपराधी अंधविश्वास डायन हत्या आदि चीजों को लेकर आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा पुलिस अब अपराध में अंकुश लगाने के साथ साथ समाज में सुधार लाने का भी कार्य करेगी। इसके लिए लगातार 3 सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि सिमडेगा जिले के आम जनमानस को जागरूक किया जा सके।जिसमें मानव तस्करी, अनुसूचित जनजाति मामले, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम, नशा आदि के खिलाफ जागरूकता चलाई जाएगी। इस कड़ी में आज पांच सितंबर को शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को मानव तस्करी के विरूद्ध जागरूक किया जाएगा। साथ हीं इस दिन लोगों को शपत दिलाते हुए जागरूकता रथ भी रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके बाद विभिन्न स्कुलों में निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। इनमें से जो चयनित बच्चे होंगे उनका 14 सितंबर को नगर भवन में क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। इनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।दुसरे चरण में महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम और नशे के विरूद्ध अभियान चलाए जाएगें। उन्होने बताए कि सिमडेगा में अपराध का ट्रेंड जो है उसमें नशा, मानव तस्करी और महिला उत्पीड़न का तानाबाना आपस में जुडा है। इसे जागरूकता चला कर हीं दुर किया जा सकता है। जागरूक अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जाएगें। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को विशिष्ट लोगों, जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे जागरूकता का प्रकाश अंतीम व्यक्ति तक पंहुच सके। लोग पुलिस के साथ जुड़े जिससे सिमडेगा को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग सिमडेगा 50,000 लागत की लकड़ी पिकप सहित किया बरामद

सिमडेगा:- वन विभाग सिमडेगा लगातार लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद लकड़ी तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी-छिपे धड़ल्ले से वनों की कटाई कर उसे औने पौने दामों पर लकड़ी तस्कर बेच रहे हैं और जंगलों का नाश हो रहा है शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग सिमडेगा बेसराजारा के समीप अवैध लकड़ी पिकअप के साथ बरामद किया है। जानकारी देते हुए शुक्रवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी शंभू शरण चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई जलडेगा वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की कटाई सिमडेगा वन क्षेत्र से होते हुए लकड़ी तस्कर द्वारा उसे बेचने के लिए ले जा रहा था इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक एवं खलासी बेसराजारा के समीप गाड़ी छोड़कर फरार हो गए एवं कुछ लकडी गड्ढे में डाल दिया था जिसे बरामद कर लिया है।एवं पिकप CG04LL3652 को भी जब्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और छानबीन की जा रही है। गौरतलब है पिछले चार जनवरी को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर बेसराजारा गांव में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को गांव के लोगों ने पीट पीटकर उसे जिंदा जला दिया था। इस मामले में 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था मउसके बाद कुछ दिनों तक लकड़ी की तस्करी रुकी थी लेकिन एक बार फिर से लकड़ी तस्कर सक्रिय होकर जंगलों को काट रहे हैं।

खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गरजा नदी से बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर किए जब्त

सिमडेगा:- जिले में एनजीटी कानून लागू है जहां पर बारिश के बीच नदियों से बालों का उठाव पूरी तरह से वर्जित है इसके बावजूद बालू माफियाओं के द्वारा चोरी-छिपे नदियों से बालू उठाव करने का काम कर रहे हैं। बुधवार को खनन विभाग के द्वारा गरजा स्थित शंख नदी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया है ।

जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक गणेश चंद्र परिडा ने बताया कि लगातार बार-बार लोगों को चेतावनी देने के बावजूद अवैध रूप से बालू की उठाव कर रहे हैं जिसकी सूचना पर दो ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए खनन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा है कि लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से खनन कार्य ना कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन कार्य करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

चार तस्करों के साथ 25 गोवंश पशु तस्करी करते हुए गिरफ्तार

चैनपुर थाना अंतर्गत गुलाबगंज गांव के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने रविवार देर रात चार तस्करों को 25 गोवंश की तस्करी करते गिरफ्तार किया है वही इस तस्करी में संलिप्त 8 लोगों के खिलाफ नेमड एफ आई आर कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है सोमवार को चैनपुर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिर्की द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया एएसआई मानिक मराठी व सेट बल के साथ छापामारी की गई छापामारी के दौरान गुलाबगंज गांव के पास से 25 मवेशियों के साथ चार तस्करों

को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार तस्करों में महताब खान, सुफियान खान, अरबाज खान, गुलबाग खान शामिल है जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया वहीं पुलिस ने बताया कि इस गोवंश तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्त मिंटू खान, रवि खान, तालिम खान, अफजान खान, अजहर खान, पीटर खान, ताहिर अंसारी, सेराज अंसारी फरार है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है
इधर पुलिस ने जब्त सभी 25 पशुओं को गरीब किसानों के बीच सोमवार को वितरित कर दिया

GUMLA:घाघरा सप्ताहिक बाजार पर अवैध निर्माण पर लगा अगले आदेश तक रोक

गुमला:घाघरा बाजार टांड में निर्माण कार्य के लिए बुधवार को गिराए गए ईट को थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी द्वारा हटवाया गया ।इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि उपायुक्त गुमला एवं अंचलाधिकारी घाघरा के निर्देश प्राप्त है कि घाघरा बाजार टांड में बाजार भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करना हैअंचलाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र में दर्शाया गया है कि बजार टांड की भूमि का किसी के नाम जमाबंदी नहीं है। ऐसे में निर्माण कार्य को लेकर बजार टांड गिराए गए ईट को हटवाया गया। ग्रामीणों ने भी बताया है । कि घाघरा बाजार टांड वर्षों से बाजार लग रहा है। इधर बुधवार को डीसीएलआर नीलिमा सुषमा सोरेन ने घाघरा बाजार टांड़ सहित प्रखंड परिसर के ठीक सामने स्थित पूर्व में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सरकारी भवन जल पथ प्रमंडल घाघरा के सरकारी भवन एवं जमीन का निरीक्षण किया साथ ही अंचला धिकारी विष्णु देव कच्छप एवं अंचल निरीक्षक चंद्र प्रकाश मेहता को भूमि प्रतिवेदन वि समर्पित करने का निर्देश दिया है। जो भी भूमाफिया होगी जिस तरह से काम कराया जा रहा है उस पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

गुमला में पशु तस्करों ने एकबार फिर पुलिसकर्मियों को अपने निशाने पर लेकर किया रौंदने की कोशिश,बाल बल बचीं बिशुनपुर पुलिस टीम

गुमला:पिछले दिनों रांची में एक महिला पुलिसकर्मी को पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी से रौंद दिया था. एक बार फिर इसी तरह का मामला गुमला में सामने आया है. हालांकि इस बार पशु तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पशु तस्करों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन वे बाल बाल बच गए

जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर थाना के प्रभारी सदानंद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि महुआडांड़ की ओर से एक ट्रक में गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है. ये भी सूचना मिली की ट्रक को एक बोलेरो स्कॉट कर रही है और वे बिशुनपुर की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर थाने के समीप बैरिकेडिंग कर दी. लेकिन पशु तस्करों बैरिकेड देखकर अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान बोलेरो बैरिकेड से टकराई और पलट गई. जिसके बाद बोलेरो और ट्रक में सवार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.वहीं, मवेशी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के द्वारा पकड़े गए सभी मवेशियों को किसानों के बीच वितरित किया गया. कुछ दिन पहले पशु तस्करों के द्वारा रांची में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को गाड़ी से रौंद कर मार डाला था. जिसके बाद गुमला जिले के रायडीह थाना में भी इसी तरह की वारदात हुई थी

ठेठईटांगर पुलिस ने महिला गांजा तस्कर के साथ 44 किलो गांजा किया बरामद, बिहार से जुड़े हैं तार

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन जांच के दौरान 44 किलो गांजा के साथ दो महिला गांजा तस्कर सहित दो पुरुष को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा के तरफ से गांजा लोड स्कॉर्पियो आ रही है जिसकी सत्यापन को लेकर टुकुपानी पर सघनता साथ वाहन जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा की तरफ से आ रही स्कार्पियो जिसका नंबर UPS7N0377 नंबर को रुकने का इशारा किया गया तो पश्चिम की तरफ से एक कच्चा रास्ता में गाड़ी को लेकर भागने लगे। इस मौके पर वाहन जांच में उपस्थित पुलिस बल के द्वारा वाहन का पीछा करते हुए पकड़ा गया ।उक्त गाड़ी में 2 पुरुष एवं दो महिला गांजा तस्कर के साथ 44 किलो गांजा बरामद करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के क्रम में बताया गया कि गांजा उड़ीसा से होकर झारखंड के रास्ते बिहार ले जा रहे थे इस मौके पर चारों तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें राजेश यादव, भूलन यादव, कमरून खातून एवं फुल कुमारी देवी यह चारों यहां से गांजा लेकर बिहार के रास्ते नेपाल ले जाकर उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के फिराक में थे इनके पास से 3 स्क्रीन टच एवं एक पैड मोबाइल भी बरामद किया गया है वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गांजा की अनुमानित ₹900000 की है। वहीं महिलाओं ने बताया कि महिलाओं पर जल्दी पुलिस के द्वारा विश्वास कर ले जाता है इसीलिए महिलाओं का सहारा लिया गया था हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ी खेप गांजा को जप्त करते हुए चारों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके पर सशस्त्र बल एवं थाना के एएसआई मौजूद रहे

सिमडेगा:वन विभाग एवं पुलिस के सामने होता है अवैध लकड़ी का कारोबार:-विधायक

सिमडेगा:लकड़ी तस्करी पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई साउथ मूवी ‘पुष्पा’ का राज अब सिमडेगा के जंगलों में भी चल रहा है। दिन दहाड़े वन विभाग और पुलिस के सामने ही लकड़ी माफिया अब एक नहीं आधा दर्जन गाड़ियों में लकड़ी का बोटा काटकर खुलेआम लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। वहीं वन विभाग और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। शनिवार को भी जलडेगा क्षेत्र से एक नहीं सात बड़े वाहनों से लकड़ी तस्कर जंगलों से भारी मात्रा में पेड़ काटकर तस्करी कर रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी को दी।सूचना मिलते ही विधायक श्री कोंगाड़ी भी रेस हो गए और जलडेगा की ओर निकल पड़े। साथ ही जलडेगा थाना क्षेत्र के विलियम लुगुन सिंह लुगुन चौक के पास से सभी सात वाहनों को भारी मात्रा के अवैध लकड़ी का बोटा के साथ जब्त किया। वाहनों में से कुल 380 पीस अवैध रूप से रखे लकड़ी का बोटा भी बरामद किया गया। विधायक ने सभी वाहनों को लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। साथ ही तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं जिले के जंगलों में हो रहे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि वे लगातार वन विभाग को जंगलों से पेड़ों की कटाई की सूचना देते आएं हैं। लेकिन भी विभाग वनों की कटाई पर रोक लगाने में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।वन विभाग एवं पुलिस के सामने ही जंगलो से लकड़ी काटकर उसका अवैध व्यापार किया जा रहा है।

स्कार्पियो वाहन से पुलिस ने लगभग 235 किलो गाांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुमला: गुमला पुलिस ने शहरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक स्कार्पियो वाहन से लगभग 235 किलो ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। एसपी ऐहतेशाम वकारीव ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर लगातार मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह थाना चौक में वाहन जांच अ•िायान चलाया जा रहा था। पूर्वाह्न 9:45 बजे एक स्कार्पियो वाहन पटेल चौक की ओर से काफी तेजी में थाना चौक की आ रही थी। जिसे पुलिस बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन चालक वाहन को और तेजी से लोहरदगा रोड की ओर लेकर भाागने लगा। जिसका पीछा कर पॉलिटेक्नीक कॉलेज गुमला के पास पुलिस ने पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर उसके अंदर भारी मात्रा में गांजा प्लास्टिक में करके रखा पाया गया। वहीं पुलिस ने वाहन से मद्रपुरा थाना औरंगाबाद निवासी 32 वर्षीय रंजन सिंह व मेदनीपुर थाना नासरीगंज जिला रोहतास निवासी 34 वर्षीय विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 12 हजार रूपये, एक काला रंग का पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक्स वजन मशीन, दो वीवो कंपनी का मोबाईल भी बरामद किया। इस अभियान में एसडीपीओ गुमला, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुअनि विमल कुमार, पुअनि विवेक चौधरी, पुअनि मो. मोजम्मील, सअनि बबलू बेसरा व गुमला थाना के जवान शामिल थे।

सिमडेगा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की कार्रवाई ,8 कट्ठे में लगी अफीम खेती किया नष्ट

सिमडेगा :पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अवैध रूप से 8 कट्ठे में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया ।गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने सेवई डुमरमुंडा में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती को नष्ट किया है। सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेवई में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना के आलोक में गुरुवार की सुबह डुमरमुंडा में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें पाया गया कि लगभग आठ कट्ठा जमीन में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा खेती को नष्ट करते हुए मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अफीम की खेती किसके द्वारा की जा रही थी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इधर एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने भी कहा कि जिले में नशे के सौदागरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो इससे पूर्व भी क्षेत्र में अफीम खेती को पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया था और इस मामले में संलिप्त व्यक्ति को जेल भेजा था इधर लगातार पुलिस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाते हुए कहीं पर भी लोगों को इस प्रकार की अफीम की खेती नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ,मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ,सिमडेगा थाना के सब इंस्पेक्टर सर्वजीत कुमार ,सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!