24वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में सरगुजा फुटबॉल टीम पहुंची सेमीफाइनल 

सिमडेगा:24 वां अंतरराज्य वीर शहीद थॉमस सोरेग फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को खेला गया ।पहला मैच सुंदरगढ़ फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ ओडिसा बनाम संत जोन्स रांची झारखण्ड के बीच हुआ। खेल में मुख्य अथिति के रूप में सीओ ठेठाइटांगर समीर कच्चप,सीओ सिमडेगा प्रताप मिंज ,अधिवक्ता भूषण सिंह, दिलीप तिर्की,ठेठाइटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज एवं  पतरस एक्का  थे।  अतिथियों का स्वागत के बाद कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद साथ में अमित डुंगडुंग अध्यक्ष एवं संरक्षक बिद्या बड़ाईक के द्वारा खिलाडियों का परिचय कराया।पहले मैच में दोनों ही टीम खेल में बराबरी में रहे। अंतिम में पेनाल्टी के माध्यम से संत जोन्स रांची की टीम 2-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया वही दूसरा खेल सरगुजा फुटबॉल क्लब छत्तीसगढ़ बनाम जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ ओडिसा के बीच हुआ ।इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा सीओ प्रताप मिंज, ठेठईटांगर सीओ समीर कच्छप, संत जेवियर के फादर ब्रूनो के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की। मौके पर सीओ सिमडेगा ने कहा सिमडेगा हमेशा से खेल के नगरी के रूप में जाना जाता है यहां के खिलाड़ी देश विदेश में जाकर नाम रोशन कर रहे हैं खेल को खेल भावना के साथ खेले ताकि यहां से निकलकर देश-विदेश में परचम लहरा सके यह आयोजन शहीद के नाम पर है जो कि 24 वर्षों से हो रहा है और लगातार दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रही है हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में हर संभव प्रयास किया जाए। दूसरी पारी की खेल में सरगुज्जा फुटबॉल क्लब छत्तीसगढ़ की टीम 1-0 से  बढ़त बनाते हुए अगले चक्र में प्रवेश की।वही 7 अगस्त का खेल  किंगफ़िशर टाइगर क्लब सिमडेगा झारखण्ड बनाम संत जोन्स रांची झारखण्ड   के बीच 4 बजे होगी खेल को सफल बनाने में  भूमिका में आयोजक राजेश कु सिंह, अध्यक्ष अमित  डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाईक , संरक्षक विद्या बड़ाईक, उपाध्यक्ष बिकास बेशरा, प्रताप बड़ा, संदीप मिंज, अजित नवरंगी, कल्याण मिंज, रिंकू अग्रवाल, बिकास साहू, कमल शर्मा,  शिशिर मिंज उर्फ़ पप्पू ,कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद, , उपसचिव विनोद बड़ाईक, खेल प्रभारी, सुबास महतो, एडवर्ड कमाण्डो, ,कंचन कबीर, डेनियल मिंज, गणेश नायक, बलदेव सिंह, बासुदेव, रोशन डुंगडुंग, अनमोल तिर्की, अमन निएल सोरेंग, खुश्बू किंडो,समसुल अंसारी, दीपक बड़ाईक, अहमद अली सफल मंच संचालक स्याम सुंदर मिश्रा शामिल है।

संत जाॅन मेरी वियन्नी फुटबाॅल खस्सी टुनामेंट एवं खेलकुद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिमडेगा:सामटोली काथलिक युवा संघ समिति सामटोली के द्वारा सामटोली पारिश मैदान में संत जाॅन मेरी वियन्नी फुटबाॅल खस्सी टुनामेंट और खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फुटबाॅल ट्रुनामेंट सामटोली बनाम कुबीटोली के बीच खेले गए फाईनल मैच में सामटोली गाँव ने जीत दर्ज कर खस्सी पर कब्जा जमाया।  खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बच्चों के लिए 100 मीटर रेस, बिस्कुट रेस,बैलून रेस खेलाया गया। वहीं महिलाओं के लिए घङा फोङ , रस्सा-कस्सी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।फुटबाॅल खस्सी टूनामेंट में कुल 30 टीमों ने भाग लिया था।  बच्चों अंङर 10के खेलकूद में 200 मीटर बालकों के प्रतियोगिता में सैमसोन टोप्पो, आयुष खाखा,जैतुन मिंज तथा 200 मीटर बालिका रेस में अमिषा जोजो, रोमिषा केरकेट्टा तथा अमृता एक्का को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों के बैलून रेस में शिल्पा कन्डुलना, शिल्पी सोरेंग तथा प्रतिभा तिग्गा ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर जीत  हासिल किया। महिलाओं के घङा फोङ प्रतियोगिता में मार्था कुल्लु एवं उर्सुला खलखो प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। रेफरी की भूमिका फा. यूजीन ने निभाया।लाईनमैन के तौर पर रिचर्ड एवं अल्बर्ट ने निभाया।इस अवसर पर अतिथि के तौर पर फादर इग्नासियुस टेटे, पल्ली पुरोहित सामटोली, फादर फबियन डुँगडुँग, फादर यूजीन, फादर एडमोन , सिस्टर राहिल टेटे, राजन बाः काथलिक सभा के अध्यक्ष, रोजलिन सोरेंग, सलाहकार महिला संघ सामटोली , सुनील खेस्स, सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग, अभय शांति बरवा उपस्थित थे। उक्त फुटबाॅल टूनामेंट तथा खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में  सामटोली काथलिक युवा संघ समिति के अध्यक्ष ब्रिसियुस सोरेंग, उपाध्यक्ष कंचन मिंज, कोषाध्यक्ष अनुप सोरेंग, संदीप , रिचर्ड, प्रवीण, अल्बर्ट, अंकित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

24वां वीर शहीद थॉमस सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच

सिमडेगा :परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित 24 वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतराज्य फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को क्वार्टरफाइनल मैच नाइन बुलेट कवाली नामकुम रांची झारखण्ड  बनाम  रंजन स्पोर्टिंग क्लब बीरमित्रपुर ओड़िसा के बीच खेला गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बिरमित्रपुर के चेयरमैन संदीप मिश्रा मौजूद रहे। जहां पर सर्व प्रथम आदिवासी छात्र संघ की छात्राओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। वहीं पर अध्यक्ष अमित डूंगडुंग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।वहीं आयोजक राजेश कुमार सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।मौके पर  उपस्थित मुख्य अतिथि बिरमित्रपुर के चेयरमैन संदीप  मिश्रा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की ।मौके पर उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे जगह में इस प्रकार के बड़े आयोजन का होना बड़े ही सौभाग्य की बात है यहां पर दूर-दूर से खिलाड़ी यहां खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, और खासकर से सिमडेगा तो हमेशा से ही खेल के क्षेत्र में आगे रहा है। यहां के दर्जनों खिलाड़ी देश विदेश में जाकर जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में हमारा भी सहयोग रहेगा ताकि इस खेल को और भी जोर-शोर से किया जाए और इसके लिए हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा।

आज का खेल काफी रोमांचक रहा इस खेल में नाइन बुलेट क्लब नामकुम झारखण्ड 2-0 से बढ़त बनाकर अगले चक्र में प्रवेश किया।आज का खेल नाइन बुलेट क्लब नामकुम बनाम जमुना क्लब सबडेगा ओडिसा के बीच होगा।इस खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कु सिंह, अध्यक्ष अमित  डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाईक , संरक्षक विद्या बड़ाईक, उपाध्यक्ष बिकास बेशरा, प्रताप बड़ा, संदीप मिंज, अजित नवरंगी, कल्याण मिंज, रिंकू अग्रवाल, बिकास साहू, कमल शर्मा, श्री पापु मिंज,कोषाध्य ललन प्रसाद, , उपसचिव विनोद बड़ाईक, 

खेल प्रभारी, एडवर्ड कमाण्डो, ,कंचन कबीर, डेनियल मिंज, गणेश नायक, बलदेव सिंह, बासुदेव, रोशन डुंगडुंग, अनमोल तिर्की, अमन निएल सोरेंग, खुश्बू किंडो,समसुल अंसारी, दीपक बड़ाईक, अहमद अली सफल मंच संचालक श्याम सुंदर मिश्रा उपस्थित थे।

सिमडेगा डीसी ने रामरेखा धाम का किया भ्रमण सुविधाओं की ली जानकारी

सिमडेगा:-  डीसी अजय कुमार सिंह सोमवार को सपरिवार रामरेखा धाम का भ्रमण किया। मौके पर डीसी ने धाम में स्थित मंदिरों में पूजन किया और जिले के विकास और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूजन के बाद डीसी  अजय कुमार सिंह ने रामरेखा धाम का निरीक्षण किया। पहाड़ों की तलहटी में स्थित रामरेखा धाम की प्राकृतिक सुंदरता देख डीसी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने उपस्थित पाकरटांड बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों से रामरेखा धाम में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। डीसी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी रामरेखा धाम में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पर्यटन के दृष्टिकोण से रामरेखा धाम के विकास की बात कही। डीसी ने कहा कि पर्यटन के रूप में विकसित होने से देश के कई कोने से पर्यटक रामरेखा धाम पहुंचेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जिले की पहचान भी बनेगी। उन्होंने उपस्थित बीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों से रामरेखा धाम के विकास से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने की बात कही, ताकि पर्यटन विभाग से बातचीत कर रामरेखा धाम का विकास किया जा सके। इसके अलावा डीसी ने अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

हॉकी इंडिया की जूनियर पुरुष एवं महिलाओं की टीम हेतु राष्ट्रीय कैम्प में सिमडेगा के कई खिलाड़ीयों का हुआ चयन

सिमडेगा:हॉकी इंडिया के द्वारा 21अगस्त 2023 से बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में भारतीय सब जूनियर महिला और पुरुष हॉकी टीम का राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया जा रहा है इस कैंप में पुरुष वर्ग से झारखंड के तीन खिलाड़ी रोहित तिर्की, रोहित प्रधान और घूरन लोहरा तथा महिला वर्ग में झारखंड से 6 खिलाड़ी स्वीटी डुंगडुंग,जमुना कुमारी,पार्वती टोपनो,रोशनी आइंद,रजनी केरकेट्टा और पुष्पा डांग चयनित किए गए।

रोहित प्रधान, घुरण लोहरा, जमुना कुमारी और स्वीटी डुंगडुंग सिमडेगा जिला के जबकि रोहित तिर्की भी हॉकी की शुरुवात सिमडेगा  जिला से ही किया। रोहित प्रधान ठेठईटांगर प्रखंड के कुरुमदेगी गांव का , घूरन लोहरा जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला का,स्वीटी डुंगडुंग ठेठईटांगर प्रखंड के कर्रा मुंडा गांव का तथा जमुना कुमारी केरसई प्रखंड के करगागुड़ी गांव के रहने वाले है।

हॉकी इंडिया का महासचिव का पद संभालने के बाद भोला नाथ सिंह  ने हॉकी के विकास के लिए कई नए कार्यक्रम की शुरुआत कराई है उसी प्रकार हॉकी इंडिया के इतिहास में उनके पहल से ही पहली बार सब जूनियर स्तर के महिला एवं पुरुष टीमों का राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया जा रहा है और इस कैंप के माध्यम से  भारतीय सब जूनियर टीम का गठन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का भी अवसर दिया जाएगा वह भी हॉकी इंडिया के द्वारा पहली बार किया जाएगा। इससे पूर्व हॉकी इंडिया के द्वारा सब जूनियर स्तर का सिर्फ राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी परंतु राष्ट्रीय कैंप का आयोजन नहीं किया जाता था और ना ही टीम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी। सिर्फ जूनियर एवं सीनियर टीमों का राष्ट्रीय कैंप आयोजित किए जाते थे और टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी ।ग्रास रूट से हॉकी को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह के इस सराहनीय पहल का हॉकी सिमडेगा के तमाम पदाधिकारी कोटि-कोटि स्वागत करते हैं ।साथ ही झारखंड के महिला एवं पुरुष कुल 9 खिलाड़ियों का इस राष्ट्रीय कैंप में चयनित किए जाने पर सभी खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जलडेगा के टिनगिना में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन ,बोले संदेश एक्का-

सिमडेगा जिले को सभी खेल के क्षेत्र में आगे लाने का किया जाएगा पूरा प्रयास

सिमडेगा/जलडेगा:जलडेगा प्रखंड के टिनगिना में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का मौजूद रहे। इस दौरान सिहरजोर एवं टिनगिना के बीच निर्णायक मैच खेला गया। इस मौके पर शानदार खेलते हुए सिहरजोर  की टीम 2-0 से जीत दर्ज की। मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम को संदेश एक्का के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा खेल की नगरी के रूप में जाना जाता है और यहां के खिलाड़ी देश विदेश में जाकर अपना परचम लहरा रहे हैं झारखंड पार्टी का प्रयास रहा है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दें जब मेरे पिता राज्य में मंत्री थे तब हजारों हजार खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का काम किया था झारखंड पार्टी का उद्देश्य रहा है कि सभी खेलों में क्षेत्र का विकास किया जाए ।उन्होंने कहा कि सभी लोग इसी प्रकार लग्न के साथ खेल को खेल भावना के साथ ही खेले ताकि यहां से आगे खेलते हुए देश विदेश में जाकर नाम रोशन कर सकें। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर नाग उपाध्यक्ष दीपक डुंगडुंग, सचिव अनूप सोरेग, सदस्य विनोद कुल्लु, अनुज नाग, अजीत कीड़ों ,गणेश नाग वहीं इसके अलावा रवि बड़ाईक, आशीष सिंह, आकाश साहू ,गोसनर डांग, रंजीत एक्का, रसाल खलखो उपस्थित रहे।

वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल मैच के चौथा दिन जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ की टीम रही विजय*

सिमडेगा:24 वां अंतरराज्य वीर शहीद थॉमस सोरेग फुटबॉल टूर्नामेंट का  चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कु. सिंह विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस, साथ में श्रद्धानंद बेशरा एस. टी.मोर्चा प्रदेश कार्य समिति को  खेल के सचिव मोनू बड़ाईक आयोजक राजेश सिंह और कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद के द्वारा अगुवाई करते हुए खिलाडियों से परिचय तत्पश्चात शुभारंभ किया गया।जहां पर शानदार खेल का आगाज हुई एवं खेल जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ ओडिसा बनाम फ्रेंड्स क्लब मनोहरपुर झारखण्ड के बिच हुआ। जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ ओडिसा की टीम 1-0 से विजयी प्राप्त की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सिमडेगा खेल की नगरी के रूप में विख्यात है और यहां पर खेल के माध्यम से कई खिलाड़ी अपना कैरियर बना रहे हैं और आने वाले दिनों में यहां के सैकड़ों की संख्या में बच्चे देश विदेश में जाकर सिमडेगा जिले का नाम रोशन करेंगे सहित के नाम पर इस प्रकार का आयोजन होना वाकई गर्व की बात है।वही आज का खेल एफ. सी रामगढ झारखण्ड बनाम जय दुर्गा क्लब सुंदरगढ़ ओडिसा के बीच 4 बजे होगी। खेल को सफल बनाने में मुख्य भूमिका आयोजक राजेश कु सिंह, अध्यक्ष अमित  डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाईक , संरक्षक विद्या बड़ाईक, उपाध्यक्ष बिकास बेशरा, प्रताप बड़ा, संदीप मिंज, अजित नवरंगी, कल्याण मिंज, रिंकू अग्रवाल, बिकास साहू, कमल शर्मा, पापु मिंज,कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद, , उपसचिव विनोद बड़ाईक खेल प्रभारी, एडवर्ड कमाण्डो, ,कंचन कबीर, डेनियल मिंज, गणेश नायक, बलदेव सिंह, बासुदेव, रोशन डुंगडुंग, अनमोल तिर्की, अमन निएल सोरेंग, खुश्बू किंडो,समसुल अंसारी, दीपक बड़ाईक, अहमद अली, सफल मंच संचालक स्याम सुंदर मिश्रा है

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मंगलवार को 24वां वीर शहीद थोमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

सिमडेगा:अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मंगलवार को 24वां वीर शहीद थोमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य रुप से उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा, डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, सीओ प्रताप मिंज, जिप सदस्य जोसिमा खाखा आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर और खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले में लगातार 24 वीं बार वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट अन्तरराज्यीय स्तर पर हो रहा है। टूर्नामेंट के माध्यम से जिला अन्य राज्य के खिलड़ियों को भी जिले से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है। फुटबॉल खेल के विकास के लिए कई कदम उठाए जा रहे है।  टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के आयोजक राजेश कुमार सिंह, अमित डुंगडुंग आदि सदस्‍यों की सक्रिय भूमिका रही।टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच जय बजरंग क्लब संबलपूर बनाम नाइन बुलेट कवाली नामकूम के बीच खेला गया। जिसमें नाईन बुलेट कवाली नामकूम की टीम ने 5-1 से शानदार जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश पाया। समिति के आयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को रंजन क्लब बिरमित्रापूर बनाम मिंज ब्रदर्स एफसी बेड़ो के बीच मैच खेला जाएगा। मौके पर मंच संचालन श्याम सुंदर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी जय गोविदं गुप्ता, पूर्व नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेटटा, सामरोल पोल टोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, सोहन बड़ाईक, संतोष सिंह, शिशिर मिंज, डेविड तिर्की सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

एसएस हाई स्कूल मैदान बानो  में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप  का हुआ समापन

बानो:एस एस +2 उच्च विद्यालय मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक U14 एवं U 17 आयु वर्ग एवं बालिका U 17 के लिए कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अंडर 14 बालक वर्ग का फाइनल मैच आर सी मिशन बांकी एवं एस एस +2 उच्च विद्यालय बानो के बीच खेला गया जिसमें बांकी की टीम 3-0 से विजयी रही, वही अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बानो की टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोनसोदे को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच एस एस +2 उच्च विद्यालय बानो एवं आर सी मिशन बांकी के बीच खेला गया जिसमें एस एस +2 उच्च विद्यालय बानो की टीम 1-0 से विजयी रही। मौके पर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ,विश्राम केदारनाथ सिंह, घनश्याम साहू, विरेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

82

Translate »
error: Content is protected !!