साइबर अपराधियों ने गरीब किसान के खाते से उड़ाए 30 हजार रुपये.

कोलेबिरा:-प्रखण्ड में साइबर अपराधियों ने गरीब किसान के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत नवाटोली निवासी कृष्णा दास के पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोलेबिरा के बैंक अकाउंट से लगातार तीन दिनों तक दस-दस हजार रूपए साइबर अपराधियों के द्वारा निकासी कर ली गई। इस संबंध में भुक्तभोगी कृष्णा दास ने बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा उनके खाते से 5 नवंबर को दस हजार, 6 नवंबर को दस हजार और 7 नवंबर को भी दस हजार रुपए निकासी कर ली गई। साइबर अपराधियों के द्वारा 5 नवंबर को दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास ₹10000 की निकासी की गई जैसे ही पैसे की निकासी का मैसेज मोबाइल में आया कृष्णा दास पंजाब नेशनल बैंक के शाखा कोलेबिरा पहुंचे और घटना की जानकारी बैंक कर्मियों को दिया। इस पर बैंक कर्मियों ने ब्रांच मैनेजर नहीं होने की बात कही और उनके इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अगले दिन 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को उसी बैंक के अकाउंट से फिर दस-दस हजार निकासी की गई। किंतु 2 दिन बैंक बंद होने के कारण बैंक नही जा पाए। तत्पश्चात इसकी लिखित सूचना उनके द्वारा कोलेबिरा थाने में दी गई। उन्होंने आगे बताया कि 5 नवंबर को अगर बैंक कर्मी इस पर ध्यान देते तो उनके ₹20000 बच जाते हैं किंतु बैंक कर्मियों के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दी गई।

जिसके चलते कृष्णा जी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे बैंक लोकपाल को भी पत्राचार करेंगे। विदित हो कि पीएनबी ब्रांच के बैंक कर्मियों की ग्राहकों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखने का शिकायत अक्सर आते रहती है इसके अलावा पीएनबी ब्रांच कोलेबिरा के खाता धारियों के साथ इसके पूर्व भी दो-तीन बार ऐसी घटना हो चुकी है उस घटना में भी बैंक कर्मियों के द्वारा भुक्तभोगी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था। जबकि आरबीआई का यह निर्देश है कि अगर बैंक में कोई धोखाधड़ी होता है तो 24 घंटे के अंदर शिकायत करने पर जितनी राशि धोखाधड़ी हुई है उतनी राशि बैंक के द्वारा वापस किया जाता है। किंतु बैंक कर्मियों के व्यवहार से पीएनबी ब्रांच खाता धारी काफी परेशान है इस संबंध में उन्होंने जिले के उपायुक्त से ध्यान आकर्षित करने की गुहार लगाई है।

इंडियन बैंक सिमडेगा में चलाया गया बैंकिंग लोकपाल के प्रति जागरूकता अभियान

सिमडेगा :भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैंकिंग लोकपाल के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह जागरूकता अभियान एक नवंबर से 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसी के तहत बुधवार काे रिर्जव बैंक द्वारा इंडियन बैंक सिमडेगा शाखा में जागरूकता कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामान्य नागरिक को बैंकिंग व्यवहार में होने वाली परेशानी के निराकरण हेतु उपलब्ध बैंकिंग लोकपाल व्यवस्था के बारे में जागरूक करना है तथा साइबर धोखाघड़ी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित करना है। माैके पर माैजूद अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव चाैधरी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बैंक शाखा सीएफएल,एफएलसी तथा आरसेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं इसमें डिजिटल जागरूकता सामग्री का प्रवाह ग्राहकों तक सोशल मीडिया की मदद से किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी बैंक के शाखा,ग्राम पंचायत,प्रखंड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्हाेंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में आईसीआईसीआई बैंक तथा इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक को विशेष ज़िम्मेदारी दी गयी है। जिसमें सभी बैंकों के जिला समन्वयक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है । माैके पर एलडीएम ने कहा कि हाल के दिनाें में साईबर अपराध बढ गए हैं। फर्जी काॅल व मैसेज के माध्यम से ठगाें द्वारा पैंसाें की ठगी की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि लाेग जागरूक हाें अाैर किसी काे भी ओटीपी या अन्य मैसेज माेबाईल में नहीं बताएं नहीं ताे वित्तीय जाेखिम उठाना पड़ सकता है। एलडीएम ने कहा कि ग्राहक जागरूक हाेंगे तब ही ऐसी घटनाओं काे राेका जा सकता है। माैके पर कई लाेग माैजूद थे।

आगामी त्यौहार को मद्देनजर ठेठईटांगर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर थाना परिसर में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश की अध्यक्षता में आगामी दीपावली छठ चित्रगुप्त पूजा सहित अन्य त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गयाम बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी ने सभी लोगों को पूर्व की भांति सभी प्रकार के त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से एकता भाईचारे के साथ मनाने की अपील की थाना प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में इस क्षेत्र में सभी त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाया गया है उसी प्रकार मनाया जाए पुलिस आपकी पूरी तरह से सहयोग करेगी। वही मौके पर उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान अवैध शराब पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति उपद्रव ना कर सके ।इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष पैनी नजर रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को कोई भी ठेस ना पहुंचा सके। उन्होंने कहा कहीं पर भी कोई भी अफवाह की सूचना मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस इस मामले में सत्यापन करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करेगी। मौके पर उन्होंने सभी लोगों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी और कहा किसी प्रकार के अंजान कॉल ओटीपी और किसी को अपना बैंक पासबुक एटीएम पिन आदि चीजों का शेयर ना करें अन्यथा आपके जमा पूंजी का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी अपने आधार से संबंधित किसी प्रकार की निजी जानकारी भी शेयर ना करें जिससे कि परेशानी हो। बैठक में बंसी प्रसाद राजू सिंह मुमताज आलम ,मोहम्मद अलाउद्दीन, प्रीतम कंडुलना ,बसंत कुमार समद जल,शैलेश कुमार, अजीत प्रधान, श्रवण सेनापति, बंधु मांझी ,लक्ष्मी बडा़ईक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता हेतु नगर भवन सिमडेगा में पुलिस ने कराया क्विज प्रतियोगिता

सिमडेगा:- पुलिस प्रशासन के द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने नगर भवन में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साइबर अपराध के बीच जागरूकता पैदा करने एवं साइबर अपराध से कैसे करें बचाव इसको लेकर सभी को जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता हीं साइबर अपराध से बचने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। आज के दौर में साइबर अपराध के मामलों प्रकाश में आ रहें है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सोशल साइट्स के माध्यम से साइबर क्राईम किया जा रहा है। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि आज जिस तरीके से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है।

उससे बचने के लिए युवाओं को स्वंय जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। मोबाईल पर बिना जानकारी के किसी को खुद से जुड़ी जानकारियां साझा न करें। साइबर अपराधो से बचने के लिए आम जनता हीं नहीं बल्कि समाज के लोगों को भी सजग और जागरूक होने की जरूरत है। सचेत रहें. जागरूक बनें। गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस द्वारा कुरडेग में छात्रों बीच साईबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

कुरडेग : एसएस प्लस -2 कुरडेग और रा० म० बिधालय घाघमुण्डा के छात्रों को गुरुवार को दीपावली नुक्कड़ नाटक दल पाकरटांड़ सिमडेगा के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साईबर अपराध के बारें में विस्तृत जानकारी दी ग्ई ।नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से चालबाज आपके बैंक खाते से पैसा निकाल लेते हैं, युवाओं एवं महिलाओं को ठग किस प्रकार अपने जाल में फंसाते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई , यह बताया गया कि आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं इसमें बैंक , एटीएम की जानकारी मांगी जाती है इसके बाद आपके खाते से पैसा गायब हो जाता है कभी लॉटरी तो कभी नौकरी लगने की बात कही जाती है इस लिए इस प्रकार के ठगों से सावधान रहे ।

कार्यक्रम में उपस्थित एसआई अजीत प्रकाश एवं जेएसआई उपेन्द्र कुमार यादव ने छात्रों को संवोधित करते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति का फोन आने पर अपने वित्तीय मामले की डीटेल कभी भी शेयर नहीं करें किसी भी अन्जान ब्यक्ति को अपने अकाउन्ट का विवरण , एटीएम कार्ड नम्बर , पिन नम्बर , ओटीपी नम्बर को शेयर नही करें गुगल पर कभी भी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च नही करें सोशल साइट के माध्यम से या ऑन लाइन मदद के नाम पर रूपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई भी धन राशि नहीं दें अपने ए टी एम कार्ड की सुरक्षा बिशेष तौर पर करें अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलतें रहे ऑन लाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्प लाइन न० 1930 या 100 पर कॉल करें तत्पश्चात थाना , बैंक, साइबर सेल को सूचना जरूर दें साइबर अपराध से बचने के लिए आप जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें गौरतलब हो साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार के निर्देशानुसार सिमडगा पुलिस के द्वारा 10-10-22 से 15-10-22 तक साइबर अपराध से बचाव हेतू प्रभात फेरी , नुक्कड़ नाटक , एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को साईबर ठगी का शिकार होने से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं ।

बानो थाना में साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बैठक

बानो: बानो थाना के सभागार में साइबर क्राइम से बचने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों व दुकानदारो की बैठक हुई । बैठक में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने सभी लोगो से आग्रह किया कि साइबर क्राइम से बचे आज लोग ऑनलाइन कार्यो में ज्यादे जोश के साथ काम करने लगे हैं।साइबर क्राइम से कई लोग अपनी जमा पूंजीगवाँ चुके।इसके लिये सावधानी आवश्यक है।बिना जान पहचान वालो से बात न करें। अपनी कोई जानकारी न दे ।अनजान लोगों को अपना ओटीपी नम्बर न दे । बैंक के आवश्यक मैसेज जरूर देखें पर सावधानी आवश्यक है। दुकानों में सावधानी बरतें। ऑनलाइन पेमेंट व आदि कार्य से युवा वर्ग जल्द आकर्षित होते हैं। सोसल साइट में अपनी फर्जी नाम से मदद के रुपये की मांग की जाती है इससे बचें।एटीएम का पासवर्ड दुसरो को न दे।अपने गाँव घर मे कोई घटना हो जाय तो इसकी जानकारी हेल्पलाइन नम्बर 1930 तथा 100 नम्बर पर कॉल कर इसकी जानकारी तुरंत दे सम्भव हो तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दे ताकि समय पर समाधान किया जा सके।


समर्थक दुकानदारो से अपील है कि अपने अपने दुकानों में जरूर सीसी टीवी लगवाए।बैठक में एसआई देव कुमार, एसआई चन्दन कुमार , एस आई शैलेन्द्र शर्मा, गोपाल सिंह ,राजेश बड़ाई क ,चूड़ामणि यादव ,आंनद चौरसिया, सन्दीप साहू ,बिजय उपाध्याय, विकी सिंघल ,संजय बड़ाईक, आदि लोग उपस्थित थे।

सिमडेगा पुलिस द्वारा साइबर अपराध जागरुकता को लेकर 44 स्कूलों में चलाया अभियान

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस के द्वारा साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत जिला के विभिन्न थानान्तर्गत चयनित 44 स्कूलों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को बच्चों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई तथा अनुरोध किया गया कि उक्त जानकारी को अपने गांव परिवार में अधिक से अधिक साझा कर लोगों को जागरूक करें, ताकि आम जनों को साइबर ठगी के शिकार होने से बचाया जा सकें।इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि लोग जानकारी के अभाव में साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, जिससे बचने का एक मात्र उपाय लोगों का जागरूक होना ही है इसलिए लोगों को साइबर अपराधियों से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान जिले के विभिन्न 10 स्कूलों में विशेष रूप से नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों को जागरूक किया गया । एसपी सिमडेगा सौरभ कुमार ने बताया है कि जिले के अलग-अलग जगहों पर प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित करते हुए साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि समाज में जागरूकता आए और साइबर क्राइम के प्रति लोग ठगी के शिकार होने से बच सकें।

साइबर क्राइम के विरुद्ध केरसई पुलिस ने जागरूकता हेतु निकाली प्रभात फेरी

केरसई-पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है इसी क्रम में स्कूली बच्चों की मदद से लोगों के बीच प्रभातफेरी का आयोजन किया गया .केरसई स्कूल मैदान से लेकर इंदिरा चौक तक पुलिस पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल के छात्र छात्रा सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रभात फेरी निकाली गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साइबर क्राइम के ख़िलाफ़ शपथ भी दिलाई गयी।

केरसई थाना प्रभारी राजेश कुमार कम्युनिटी पुलिस पदाधिकारी सत्यप्रकाश उपाध्याय सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रणव कुमार पूर्व मुखिया बालसीयूस खेस्स ने लोगों के बीच साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं जागरूकता अभियान की सराहना की।मौके पर जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा बिधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद मुखिया मुन्स खेस plv बिष्णु प्रसाद वार्ड पार्षद पंकज कुमार सुरेश प्रसाद सहायक थाना प्रभारी अखिलेश सिंह जगरानी खेस्स चिंतामणि कुमारी सहित स्कूली शिक्षक छात्राएं एवं आम जनता भी मौजूद थे

बानो पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को लेकर निकाली प्रभात फेरी

बानो:साइबर क्राइम से बचाव को लेकर बानो पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैलीनिकाली । मौके पर एस एस हाई स्कूल प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं ,पुलिस बल के जवान ,शांति समिति के साथ जागरूकता निकाली गई । एस एस हाई स्कूल मैदान से निकलर बिरसा चौक, होते हुए जयपाल मैदान जा कर कार्यक्रम में प्रवर्तित हो गई ।रैली में शामिल छात्र व छात्राओं हाथों में तख्ती एवं पोस्टर लिए हुए साइबर क्राइम से बचने के लिए विभिन्न नारे लगाए गए । थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ती जा रही है।सावधानी की आवश्यकता है। अगर इस तरह की कोई मामला सामने आए तो तुरन्त पुलिस को सूचित करे ।मोबाइल पर कोई अनजान व्यक्ति से बात न करे ।बैंक सम्बन्धित कोई जानकारी पूछा जाए तो सावधानी बरते। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों से इस सम्बंध में रचना लिखना है।जिसकी रचना बेहतर होगी उसे जिला प्रशासन द्वारा समानित किया जाएगा ।मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाई गई ,मौके पर इस्पेक्टर सुरेश लिंडा ,बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, एस आई रूपकमल लकड़ा ,एस आई रंजन कुमार ,भूषण साहू,डॉ संजय कुमार,एस आई बिमलेंद्र शर्मा स्मिथ कुमार सोनी,सहित एस एस हाई स्कूल बानो ,मॉडल बिद्यालय बानो ,कस्तूरबा गांधी आवसीय बिद्यालय बानो ,रा म बिद्यालय बानो ,संत थॉमस स्कूल बानो ,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय आदि बिद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया।

कुरडेग पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक, स्कूली बच्चों संग निकाली प्रभात फेरी

कुरडेग : सिमडेगा पुलिस की ओर से साइबर अपराध से बचने के लिये 10-10-2022 से 15-10-22 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधिक्षक श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार यह अभियान कुरडेग में चलाया गया इस दौरान पुलिस अधिक्षक ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम से पीड़ीत व्यक्ति की हर संभव सहायता करने का निर्देश दियें हैं ।वहीं कुरडेग के नीर्मला उच्च बिधालय , एस एस उच्च बिधालय कुरडेग , कस्तुरबा बिधालय  के छात्रों ने रैली निकाल कर हाथों में जागरूकता से संवंधित पोस्टर  और नारे लगाकर साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताये ।वहीं जागरूकता अभियान में शामील सभी लोगों ने साइबर अपराध से बचाव हेतु शपथ लिए और हस्ताक्षर किये ।
              मौके पर कुरडेग थाना प्रभारी श्री मुन्ना रमानी एवं एस आइ श्री अजीत प्रकाश ने लोगों को साइबर क्राइम हेल्प लाइन न०  1930 के बारे में विस्तार से बताया उन्होने कहा कि किसी भी ब्यक्ति के साथ साथ साइबर अपराध या धोखाधड़ी होती है तो 1930 या 100 नम्बर पर कॉल करें आगे उन्होने बताया कि बैंक जाते समय किसी भी अन्जान ब्यक्ति को बैंक डीटेल नहीं दें , फर्जी कॉल आने पर पुलिस को सुचना दें ए टी एम से पैसा निकासी के समय किसी भी अंजान ब्यक्ति के सामने पिन कोड नही डालें चुंकि एक बार पिन कोड पता चलने पर साइबर अपराधी।आपको बातों में उलझाकर आपके ए टी एम कार्ड को चालाकी से बदल देते हैं जिसका पता आपको बैंक से पैसा कटने के बाद ही चलता है , किसी भी अंजान ब्यक्ति को अपना मोवाइल नहीं दें, किसी भी व्यक्ति परिचित या अपरिचित को अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक डीटेल नहीं दें इससे आपके बैंक में रखे सारा पैसा उड़ाया जा सकता है , किसी भी व्यक्ति से ओ  टी पी नम्बर साझा नहीं करें आपका खाता बन्द हो गया है इस  तरह के फर्जी कॉलर को अपने खाता या ए टी एम से संबंधित जानकारी नहीं दें  ऐसा करने पर आपका खाता खाली हो सकता है ।  थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने राष्ट्रीय नवीन मेल को बताया कि इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य में बढ़ रही साइबर क्राइम की वारदातों पर अंकुश लगाना है ऐसे में स्वयं भी जागरूक हों और अपने परिचितों व परिजनों को भी जागरूक करें ।जागरूकता अभियान में मुख्य रुप से प्र० वि० पदा० श्री ज्ञानमणि एक्का , जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ,  पुर्व जिला परिषद मनोज साय , जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष जिशान फिरदौश खान , वार्ड पार्षद अयुब अंसारी , दीपक जयसवाल , गुडडू खान , कुरडेग थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Translate »
error: Content is protected !!