गुमला फीफा वर्ल्ड कप की खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की के घर जिला प्रशासन ने टीवी व इनवाईटर लगाया

गुमला फीफा विश्व कप अंडर-17 में शामिल सुधा अंकिता तिर्की के घर जिला प्रशासन की ओर से टीवी लगाया गया गुमला जिला से 52 किमी दूर चैनपुर प्रखंड के दानपुर की रहने वाली सुधा अंकिता तिर्की भारतीय महिला टीम की सदस्य बनी है. उसके घर की स्थिति अत्यंत दयनीय है घर में टीवी भी नहीं था जिससे वे अपनी बेटी को मैच खेलते हुए देख सके गांव वाले चाहते हैं कि सुधा अंकिता को नेशनल ग्राउंड में खेलते हुए देंखे. यहां बता दें कि गुमला जिले के दो बालिका फुटबॉलरों का चयन फीफा वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. जिसमें चैनपुर प्रखंड की सुधा अंकिता तिर्की व बिशुनपुर प्रखंड की अष्टम उरांव है हालांकि मीडिया में खबर चलने के जिला प्रशासन हरकत में आया व जिला प्रशासन ने खेल पदाधिकारी हेमलता बुन व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डा. शिशिर कु. सिंह सुधा अंकिता के घर पहुँचकर एलसीडी टीवी इंवाईटर लगवाया अब सुधा के परिवार वाले अपनी बेटी को नेशनल ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेलते देख पाएंगे। घर मे टीवी लगने के बाद सुधा की मां काफी खुश नजर आयी।

उसने ने कहा कि आज मेरी बेटी मैच खेलेगी बहुत खुशी का पल है। टीवी नही रहने के कारण हम चिंता में थे कि बेटी को फुटबॉल खेलते नही देख पाएंगे आपलोगो के कारण आज जिला प्रशासन टीवी सहित अन्य समान घर में लगाया जा रहा है। वही खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बताया की न्यूज़ के माध्यम से जानकरी मिली कि सुधा अंकिता के घर टीवी नही है जिसपर तुरन्त टीवी लगवाया गया।अब पूरे परिवार के लोग टीवी में अपनी बेटी को देश के लिये खेलते देख पायेगें। वहीं बिशुनपुर जैसे सुदूरवर्ती जगहों में खेल का कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह आज अष्टम उराँव भारतीय महिला टीम का कप्तान बन गयी। ये गुमला जिला के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि हैउनके भी घर पर प्रशासन के द्वारा टीवी एवं इनवाईटर उपलब्ध करा दिया गया है

डीसी के पहल पर गुमला फीफा वर्ल्ड कप की कप्तान अष्टम उराँव के घर में लगा एलईडी टीवी गांव में खुशी का लहर

झरखण्ड राज्य के गुमला जिला के बिशनपुर प्रखंड के अष्टम उरांव फीफा विश्व कप अंडर-17 की कप्तान अष्टम उरांव को उसके गांव वाले फुटबॉल खेलते हुए नहीं देख पायेंगे. क्योंकि उसके घर में टीवी नहीं है. गांव वालों के पास भी टीवी नहीं है. इससे गांव के लोग निराश हैं. गुमला जिला से 60 किमी दूर बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली की रहने वाली अष्टम उरांव भारतीय महिला टीम की कप्तान बनी है. इसलिए गांव वाले चाहते हैं कि अष्टम उरांव को नेशनल ग्राउंड में खेलते हुए देंखे. यहां बता दें कि गुमला जिले के दो बालिका फुटबॉलरों का चयन फीफा वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. जिसमें चैनपुर प्रखंड की सुधा अंकिता तिर्की व बिशुनपुर प्रखंड की अष्टम उरांव है. परंतु, अष्टम उरांव का गांव दूरस्थ इलाका में है. गांव के लोग गरीबी में जी रहे हैं. मौसम के अनुसार खेतीबारी करते हैं. मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. गांव वाले रोज कमाते हैं तो खाते हैं. अष्टम का परिवार भी गरीबी में जी रहा है. माता पिता मजदूरी करते हैं. ऐसे में टीवी खरीदने के लिए इन लोगों के पास पैसा नहीं है. इस कारण परिवार के लोग बेटी को खेलते हुए कैसे देखेंगे. इसकी चिंता है।

हालांकि जब मीडिया अष्टम उराँव के घर पहुँचने पर जिला प्रशासन हरकत में आया व जिला प्रशासन ने खेल पदाधिकारी हेमलता बुन व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य अष्टम उराँव के घर पहुँचकर एलसीडी टीवी इंवाईटर लगवाया अब अष्टम के माता तारा देवी पिता हीरालाल उराँव सहित गांव के लोग अपनी बेटी को नेशनल ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेलते देख पाएंगे। घर मे टीवी लगने के बाद अष्टम उराँव के पिता हीरालाल उराँव माँ तारा देवी काफी खुश नजर आयी। दोनो ने कहा कि आज मेरी बेटी मैच खेलेगी बहुत खुशी का पल है। हमारे घर में एक टीवी है जो पहले खराब हो गया और टीवी नही रहने के कारण हम चिंता में थे कि बेटी को फुटबॉल खेलते नही देख पाएंगे, आपलोगो के कारण आज जिला प्रशासन टीवी सहित अन्य समान घर में लगाया जा रहा है। वही खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बताया की आपके के न्यूज़ के माध्यम से जानकरी मिली कि अष्टम उराँव के घर टीवी नही है जिसपर तुरन्त टीवी लगवाया गया।अब पूरे परिवार के लोग टीवी में अपनी बेटी को देश के लिये खेलते देख पायेगें। बिशुनपुर जैसे सुदूरवर्ती जगहों में खेल का कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह आज अष्टम उराँव भारतीय महिला टीम का कप्तान बन गयी। ये गुमला जिला के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।

लक्ष्मी पूजा को लेकर कोलेबिरा के नव चेतना परिवार समिति का किया गठन

कोलेबिरा:श्री माता महालक्ष्मी पूजा समिति नव चेतना परिवार कोलेबिरा के द्वारा समिति के संरक्षक अनुपम बेक के अध्यक्षता में माता महालक्ष्मी पूजा समिति की बैठक बजरंगबली मंदिर परिसर रण बहादुर सिंह चौक कोलेबिरा में रखी गई। जिसमें 2022 में माता महालक्ष्मी की पूजा करने के लिए पुराने कमेटी को भंग कर नए कमेटी का गठन किया गया एवं पूजा को भव्य रुप से करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुमंत कुमार, उपाध्यक्ष देवाशीष कुमार, सचिव कृष्णा ठाकुर, उप सचिव रोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष वैभव कुमार मोंटी, पूजा प्रभारी ओम प्रकाश कुमार, पंडाल प्रभारी शुभम कुमार, शिवा कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रसाद प्रभारी आशीष कुमार, रितिक कुमार, चरकु, चंदा प्रभारी सुमित पंडा, अभिषेक कुमार, एवं संरक्षक अनुपम बेक, रुपेश पंडा, अशोक इंदवार, निशांत कुमार, बालाजी ककेरकेट्टा, आलोक केरकेट्टा, अविनाश सहाय, सोनू कुमार, नीरज सोनी, कार्तिक सिंह, लक्ष्मण साहू, पप्पू कुमार, अमित कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी वीरेंद्र तिवारी, विवेक कुमार, रथीन्द्र गुप्ता, पंचम प्रसाद, पुरुषोत्तम प्रसाद, अमित कुमार को चुना गया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में शुरू हुई बस सेवा

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में आज से बस सेवा आरंभ कर दी गई है दूर-दूर से आने वाले भैया-बहनों तथा अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है lप्रधानाचार्य राजेंद्र साहू द्वारा बस की पूजा की गई तथा प्रथम दिवस आज छात्र छात्राओं को लेकर विद्यालय के बस का परिचालन शुरू कराया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने बताया कि विद्यालय की ओर से चलने वाली यह बस आरानी, फुलवारटांगर, बीरू,,भेड़ीकुदर, फरसाबेड़ा, खूंटी टोली, प्रिंस चौक, सिमडेगा मेन टाउन, नीचे बाजार, से लेकर टुकूपानी तक के भैया-बहनों को विद्यालय लाने तथा विद्यालय से घर पहुँचाने का कार्य करेगी l वैसे भैया-बहन जो बस की सुविधा लेना चाहते हैं, कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

रामरेखा जंगल में मिला युवती का शव आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

पाकरटांड:-पाकरटांड पुलिस ने मंगलवार की सुबह रामरेखा घाटी के जंगल से एक युवती का शव बरामद किया शव की पहचान काफी देर तक नहीं हो पाई जिसे पुलिस अपने कब्जे में ली और जांच पड़ताल करते रहे इधर जांच के दौरान शव की पहचान कुलुकेरा पंचायत के मंगरपानी निवासी रामचरण कच्छप की पुत्री मंगली कुमारी के रूप में हुई। वही इधर इस मामले में आरोपी व्यक्ति स्वयं पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया आत्मसमर्पण करने के पश्चात पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया कि महज कुछ ही दिन पूर्व उससे दोस्ती हुई थी और प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर रामरेखा घाटी के सभी विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक कर थाना पर आकर खुद को आत्मसमर्पण कर दिया इधर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया आरोपी युवक की पहचान जॉन मसीह पिता का नाम जेनुदिन मंसूरी के रूप में हुई बताया गया कि वह मुस्लिम धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया है हालांकि मूल नाम का पता चल नहीं पाया है।

सिमडेगा पुलिस द्वारा साइबर अपराध जागरुकता को लेकर 44 स्कूलों में चलाया अभियान

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस के द्वारा साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत जिला के विभिन्न थानान्तर्गत चयनित 44 स्कूलों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को बच्चों को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई तथा अनुरोध किया गया कि उक्त जानकारी को अपने गांव परिवार में अधिक से अधिक साझा कर लोगों को जागरूक करें, ताकि आम जनों को साइबर ठगी के शिकार होने से बचाया जा सकें।इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि लोग जानकारी के अभाव में साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, जिससे बचने का एक मात्र उपाय लोगों का जागरूक होना ही है इसलिए लोगों को साइबर अपराधियों से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान जिले के विभिन्न 10 स्कूलों में विशेष रूप से नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों को जागरूक किया गया । एसपी सिमडेगा सौरभ कुमार ने बताया है कि जिले के अलग-अलग जगहों पर प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित करते हुए साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि समाज में जागरूकता आए और साइबर क्राइम के प्रति लोग ठगी के शिकार होने से बच सकें।

ठेठईटांगर सामुदायिक भवन में कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

ठेठईटांगर :प्रखंड के सामुदायिक भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकर्त्ता सम्मेलन नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मो असफाक आलम की अध्यक्षता में किया गया।मंच संचालन जिला महासचिव खुशीराम कुमार ने किया।इस कार्यक्रम में सभी पंद्रह पंचायत के कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए मौके पर कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबके मान-सम्मान का ध्यान रखती है। सभी कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान तन मन से पार्टी को दें।अपनी आस्था पूरी तरह कांग्रेस और सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति हो। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का स्थान सर्वोपरि है। बूथ कमेटी में निष्ठावान साथियों को स्थान दें।सभी कार्यकर्ता गांवों में जाएं, वहीं प्रवास करें ग्रामीणों की समस्या को सुनकर दूर करें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को संगठन से जोड़ते हुए बूथ को मजबूत करने का काम करें।

कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ताओं के विचार, वाणी और व्यवहार में हमारी पार्टी और हमारे नेता के संस्कार की झलक दिखनी चाहिए। राहुल गांधी ही नए भारत के निर्माता हैं। जिले के कार्यकर्ता सक्रिय है, इसे आगे बनाए रखने की जरूरत है।आज देश का हाल बहुत ही बुरा स्थिति हो गया बीजेपी जब से सत्ता में आया है तब से देश को बेचने का काम किया जा रहा है और बड़े बड़े पूंजीपतियों का सरकार बन गया है आज देश का जानता का फिक्र नहीं है देश का जानता गरीबी रेखा की ओर पहुंच गया है जीडीपी स्तर गिरते जा रहे आए दिन महंगाई बढ़ते जा रहा है इसलिए 2024 में चाहे लोकसभा हो या विधानसभा सभी में कांग्रेस पार्टी को लाएंगे।मौके पर विधायक प्रतिनिधि समी आलम, प्रदीप केशरी शांतिबाला केरकेट्टा, नोमिता बा, कौशल किशोर रोहिल्ला, दीनदयाल सिंह, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, फुलजेन्सिया बिलुंग प्रमुख विपिन पंकज मिंज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संदेहास्पद स्थिति में सिमडेगा निवासी आरक्षी जवान की कोलेबिरा में मौत

कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ इंद मेला से महज कुछ ही दूरी पर गुमला में आरक्षी पद पर कार्यरत सिमडेगा के ओड़गा गिरजा टोली निवासी 35 वर्षीय फिलन जोजो का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुई घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
फिलन जोजो जिला बल गुमला में आरक्षी के पद पर कार्यरत था।1 सप्ताह पूर्व अपने जीजा के घर कोलेबिरा के खुटियारी टुंगरीटोली आया था।10 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे घर से निकला और रात को घर वापस नहीं आया तब उसके जीजा जोसेफ लुगुन फिलन जोजो को उसके मोबाइल पर कॉल किया तब पता चला कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ है।

जिसके बाद जब जोसेफ अपने परिवार के साथ इद मेला लचरागढ़ सुबह 3:00 बजे भोर देखने जा रहा था तभी घर से कुछ दूरी पर जेरले टुंगरी के समीप उन्होंने फिलन जोजो को वंहा पड़ा हुआ देखा।उसकी मृत्यु हो चुकी थी। साथ ही उसके शरीर पर खरोच और जख्म के निशान थे। उसके जीजा ने बताया कि उसे उसे पूर्व से मिर्गी की बीमारी थी। मिर्गी दौरा आने की वजह से उसकी मौत हो गई हो हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।इस घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया।

लचडागढ इंद मेला का हुआ आयोजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम पर उमड़ी हजारों की भीड़

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत लचरागढ़ में एतिहासिक इन्द मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। इंद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड पार्टी युवा जिलाध्यक्ष संदेश एक्का के द्वारा फीता काट कर किया। संदेश एक्का ने कहा की इन्द मेला पहले से चलते आ रही परम्परा है इसीलिए इस मेला को और आगे तक ले जाने के बारे में सोचने की जरूरत है और क्षेत्र में अच्‍छी बारिश के लिए इंद्र देवता को नमन किया।

वहीं झारखंड के सुपर हिट कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुति को गई और लोगों को झुमाया, कार्यक्रम का शुरूआत रूपेश बडाईक ने मां भगवती की वंदना गीत गा कर कार्यक्रम का शुरूआत किया फिर बारी बारी से सभी कलाकारों के मौका दिया गया इंद मेले में कई तरह के मिठाई के दूकान खिलौने, तामासे वाले,एवं जादुगर मौजूद थे।मौके पर मुख्य अतिथि संदेश एक्का, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महिला जिला अध्यक्ष सह पंचायत समिति फुलकेरिया डांग,पद्मश्री मुकुंद नायक, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, महिमा प्रखंड अध्यक्ष महीमा केरकेटा, सेवा दल प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुन्दर आचार्य, सुरेश द्विवेदी,और भी गणमान्य लोग उपस्थित थे! विशिष्ठ अतिथि पिंटू सिन्हा, पूर्व जिला परिषद जॉनसन कंडुलना, सुजान मुंडा आदि उपस्थित थे।

लोहरा समाज द्वारा डाक बंगला बानो में बैठक कर समिति का किया पुनर्गठन

बानो :बानो डाक बंगला में मंगलवार को लोहरा समाज का बैठक कर समिति की पुनर्गठन किया गया।प्रखंड अध्यक्ष सेलसियन बागे की अध्यक्षता में प्रखंड कमिटी का गठन किया गया।जिसके तहत अध्यक्ष सेलसियन बागे ,उपाध्यक्ष संजय कैथवार ,सचिव सुमन्त बधेल ,सह सचिव राजेंद्र लोहरा ,कोषाध्यक्ष सुनीता तिर्की का चयन किया गया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सेलसियन बागे ने कहा आज हमारे समाज में कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हमे एक जुट होकर समाज समस्या को रखना है।इसके लिए प्रखंड के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए आगे आना होगा।कई लोगो का जाति प्रमाण पत्र बनने में दिक्कत हो रही है।अपनी बात मिल कर रखा जाएगा।नव चयनित समिति के सदस्य अपने पद की जिम्मेदारी बखूबी तरीके से निभाएं।बैठक में चमेली देवी ,सुनीता तिर्की ,दयाल लोहरा, शंकर लोहरा, जनक लोहरा, रजनी देवी ,अंजू लोहरा, सरस्वती देवी ,सरोज देवी ,बिमला हेरेंज ,मनोज लोहरा, बुधवा केरकेट्टा, रंजीत लोहरा आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!