बानो -बानो बस स्टैंड ,स्टेशन रोड जगहों में आवारा पशुओं के जमवाड़ा से वाहन चालक व दुकानदार परेशान है। प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य पथ पर जगह जगह गाय बैलों के जामवड़े से वाहन चालक व दुकानदार परेशान हैं।सड़को पर पशु के रहने से दुर्घटना का डर बना रहता है।इसी तरह स्टेशन रोड में भी जगह जगह पशुओं के रहने से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं।वाहन चालक ट्रेन पकड़ने के लिये जल्दी जल्दी स्टेशन की ओर जाते हैं ,ऐसे में गाय -बकरियों के सड़क पर रहने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती हैं।ग्रामीणों ने इस सम्बंध में मुखिया व प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं की जाम हटाया जाए।
बानो:बानो थाना क्षेत्र से 16 मार्च को तमिलनाडु कमाने गए 9 मजदूरों की संवेदक द्वारा जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने अया है, घटना के विषय मे कमाने गया लोगों के परिजन ने आरोप लगाते हुए बानो थाना पर प्रभारी विकाश कुमार को आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड से 9 मजदूर कमाने के लिए तमिलनाडु ठीकेदार के द्वारा ले जाया गया था ये मजदूर उनके पास न जाकर किसी और ठीकेदार के पास चले गए और दूसरे संवेदक द्वारा जाकर दूसरी ठेकेदार द्वारा अपने ठिकाने पर ले जाकर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर, मोबाइल छीन लिया गया, इसमें से एक मजदूर भाग कर अपने परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने के बाद से परिजन बानो थाना पहुंचकर सभी को वापस लाने एवं न्याय दिलाने का गुहार लगाया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कनोरोवा एवम बिंतुका पंचायत से नौ लोग ट्रेन के द्वारा तमिलनाडु गए थे वहां पहुंचने के बाद एक ठेकेदार द्वारा उन्हें काम के लिए ले जाया गया और मारपीट किया गया इसमें से आठ किसी तरह जान बचाकर वापस आने के लिए 22 मार्च को वापस आने के लिए ट्रेन पकड़ लिए हैं।वहीं एक 50 वर्षीय सुनील लुगुन का अब तक पता नहीं चल पाया है । परिजनों ने दुखी होकर थाना प्रभारी से मुलाकात कर वापस लाने की गुहार लगाई है। इधर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के एरोड थाना एवं एसपी से बात हो चुकी है, वह जांच कर सभी को जल्द से कुशल वापस बानो तक पहुंचाने की बात कही हैं जाने वाले मजदुर में सुनिल लुगुन, जॉन लुगुन, मनोज लुगुन, सावन लुगुन, मंगरा लुगुन, अजय लुगुन, आलोक बागे, बिरसा लुगुन ,सवाना लुगुन आदि शामिल है।
बानो :बानो पुलिस ने चालीस वर्षीय महिला की हत्या करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया। बानो थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि 15 मार्च को बादलुम नदी किनारे से 40 वर्षीय बेरना मड़की का शव को बरामद किया गया था इसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही थी, महिला की हत्या करने के आरोप में रामजोल हेरेंज टोली निवासी जयपाल मड़की,गिरजा टोली निवासी विल्सन मड़की और संतोष तोपनों को गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 15 मार्च को सोदे बाजार से बेरना मड़की घर बादलुम लौट रही थी इसी क्रम में तीनो आरपी महिला के पीछे लग गये तथा साड़ी से गला को दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा बादलुम नदी किनारे महिला के शव को छुपा दिया गया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए अंत परीक्षण हेतु भेज दिया था।
बानो:बानो थाना क्षेत्र से 16 मार्च को तमिलनाडु कमाने गए 9 मजदूरों की संवेदक द्वारा जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने अया है, घटना के विषय मे कमाने गया लोगों के परिजन ने आरोप लगाते हुए बानो थाना पर प्रभारी विकाश कुमार को आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड से 9 मजदूर कमाने के लिए तमिलनाडु ठीकेदार के द्वारा ले जाया गया था ये मजदूर उनके पास न जाकर किसी और ठीकेदार के पास चले गए और दूसरे संवेदक द्वारा जाकर दूसरी ठेकेदार द्वारा अपने ठिकाने पर ले जाकर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कर, मोबाइल छीन लिया गया, इसमें से एक मजदूर भाग कर अपने परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने के बाद से परिजन बानो थाना पहुंचकर सभी को वापस लाने एवं न्याय दिलाने का गुहार लगाया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कनोरोवा एवम बिंतुका पंचायत से नौ लोग ट्रेन के द्वारा तमिलनाडु गए थे वहां पहुंचने के बाद एक ठेकेदार द्वारा उन्हें काम के लिए ले जाया गया और मारपीट किया गया इसमें से आठ किसी तरह जान बचाकर वापस आने के लिए 22 मार्च को वापस आने के लिए ट्रेन पकड़ लिए हैं।वहीं एक 50 वर्षीय सुनील लुगुन का अब तक पता नहीं चल पाया है । परिजनों ने दुखी होकर थाना प्रभारी से मुलाकात कर वापस लाने की गुहार लगाई है। इधर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के एरोड थाना एवं एसपी से बात हो चुकी है, वह जांच कर सभी को जल्द से कुशल वापस बानो तक पहुंचाने की बात कही हैं जाने वाले मजदुर में सुनिल लुगुन, जॉन लुगुन, मनोज लुगुन, सावन लुगुन, मंगरा लुगुन, अजय लुगुन, आलोक बागे, बिरसा लुगुन ,सवाना लुगुन आदि शामिल है।
बानो -बानो प्रखंड के राधा कृष्णा मंदिर का 10 वां स्थापना दिवस सह अखंड हरी कीर्तन यज्ञ कार्यक्रम, पूर्णाहुति और नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। नगर भर्मण कार्यक्रम मंदिर परिसर से आरंभ किया गया. नगर भ्रमण कार्यक्रम में बच्चे राधा कृष्ण के वेश में शामिल हुए ।लोग नाचते गाते पूरे गांव का परिक्रमा किया।यजमान की भूमिका गोपाल सिंह सह पत्नी शामिल हुए ।कार्यक्रम में पंडित भरतु दुबे, प्रदीप मिश्रा, मनोहर द्विवेदी ,संतोष द्विवेदी पुरोहित की भूमिका निभाया। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के बीच खीर व खिचड़ी का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल सिंह,महावीर सिंह,दुर्गा जयसवाल,मंटू लुनिया,सुकेश सिंह,पलटन राम,उमेश राम,पलटु सिंह,श्रवण राम,रिंकु सिंह,जीतन राम,महेश सिंह,राजु सिंह,राजन राम,कृष्णा सिंह आदि लोगो का सराहनीय भूमिका रहा।
बानो :प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा कृष्णा मंदिर का 10 वां स्थापना दिवस सह अखंड हरी कीर्तन यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया, कलश यात्रा राधाकृष्ण परिसर से आरंभ होकर जलाशय पहुंची ।जहां पर कलश में जल भर गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया गया ।पंडित भरतु दुबे, प्रदीप मिश्रा, मनोहर द्विवेदी ,संतोष द्विवेदी में पूजा संपन्न कराया। इसके बाद कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची जहां कलश का स्थापना किया गया।बताया गया कि 20मार्च को नामकरण अधिवास के बाद अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा वही 21 मार्च को पूर्णहुति और नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।इस अवसर पर कलश यात्रियों के बीच शरबत का भी वितरण किया गया।यजमान की भुमिका गोपाल सिंह सह पत्नी अलोमनी देवी शामिल हुए ।वही कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल सिंह,महावीर सिंह,दुर्गा जयसवाल,सुकेश सिंह,पलटन राम,उमेश राम,पलटु सिंह,श्रवण राम,रिंकु सिंह,जीतन राम,महेश सिंह,राजु सिंह,राजन राम,कृष्णा सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
बानो :बानो सर्किल के महाबुवांग व गिरदा थाना में होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई महाबुआंग थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अध्यक्षता थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया।बैठक में होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया।थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दे सोशलमिडिया , फेसबुक, व्हाट्सएप पर गलत व भड़काऊ पोस्ट ना करें कि जिससे कि माहौल बिगड़े।पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये,किसी प्रकार का अफवाह होने पर प्रशासन को सूचना दें एवं प्रशासन का सहयोग करें ।सभी समुदाय के पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आपसी सौहार्द बनाते हुए पर्व मनाये ताकि किसी भी समुदाय को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।वही मुखिया सोमारी कैथवार ने कहा कि पर्व त्योहार में हंडिया दारू का सेवन नहीं करे।उन्होने कहा कि महुआ चुनने के लिए जंगल में आग ना लगाये.आग लगने से पेड़ पौधे नष्ट हो जाते है,जंगली जानवारो का भी जान माल की क्षति होती है।इस अवसर पर पुर्व प्रमुख जॉर्ज महतो,पदलोचन सिंह,एएस आई कमल कच्छप,मुखिया सोमारी कैथवार,मुखिया सीता कुमारी,मुखिया हेलेना मुंडा ,मुखिया कृपा हेमरोम,भाजपा नेता अजित तोपनो,दीपक साहु,चंद्रपाल सिंह,संदीप साहु,अखिलेश कुमार,रामधनी साहु,जगेश्वर साहु,जयचंद्र ओहदार,बिक्रम बड़ाइक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।इधर गिरदा थाना में एस आई रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में एएसआई रामेश्वर सिंह ,रायकेरा ग्राम सभा अध्यक्ष घनश्याम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
बानो:विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बानो में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) नारंजन सिंह की उपस्थिति में आयोजन किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत उनका किया गया।न्यायाधीश द्वारा छात्राओं को पॉक्सो अशियम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपकी सुरक्षा के लिए यह बहुत कड़ा कानून है ।किसी तरह की घटना की जानकारी त्वरित अपने विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिका , पुलिस प्रशासन को दें जिससे त्वरित कार्रवाई हो सके उन्होंने बताया कि पीड़िता के लिए न्यायालय के माध्यम से पूरी तरह से कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है ।उन्होंने उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय मे भी जानकारी दी स्थाई लोक अदालत के सदस्य चंदन डे ने बच्चियो को डायन प्रथा के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि, किसी को डायन कहना ही अपराध की श्रेणी में आता है, उन्होंने कहा कि डायन प्रथा एक अंधविश्वास है, जो समाज में अभिशाप के रूप में पल रहा है इसके लिए लोगो की जागरूकता जरूरी है अधिवक्ता सुकोमल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता और लोगो के।लिए जा रहे कानूनी सहयोग के विषय मे जानकारी दिए। वहीं पीएलवी अशोक तिवारी ने मानव तस्करी से सम्बंधित जानकारी दिए कार्यक्रम में पीएलवी शेख मुस्तकीम, प्रभारी वार्डेन रीना कुमारी शिक्षिका एनेस्थेसिया मिंज, प्रीति रावत, शीलवंती कुमारी , आभा होरो एवं महिमा लुगुन उपस्थित थी
बानो :बानो चौक के शिव मंदिर स्थापना दिवस सह अखंड हरी कीर्तन यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया ।कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से आरंभ होकर जलाशय पहुंची ।विशम्भर तालाब सेकलश में जल भर गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया गया पंडित भरतु दुबे, प्रदीप मिश्रा, मनोहर द्विवेदी मदन पंडा ,रंजीत पंडा पंकज द्विवेदी में पूजा संपन्न कराया इसके बाद कलश यात्रा पुण: शिव मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची जहां कलश का स्थापना किया गया ।14 मार्च को नामकरण अधिवास के बाद अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा 15 मार्च को पूर्णहुति और नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा . इस अवसर पर कलश यात्रियों के बीच शरबत का भी वितरण किया गया।यजमान की भुमिका कृष्णा सोनी सह पत्नी शामिल हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ बड़ाइक, आनंद चौरसिया जितेंद्र ठाकुर अर्जुन साहू संजय कुमार अनूप साहू कैलिबर भोक्ता के अलावा अन्य लोग आम भूमिका निभा रहे हैं।