कोलेबिरा:कोलेबिरा की रहने वाली अंकिता एक मध्यमवर्गीय परिवार की जुझारू बच्ची इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में पास कर सिमडेगा जिले का बढ़ाया मान। कोलेबिरा निवासी स्वर्गीय प्रदीप कश्यप की पुत्री अंकिता कुमारी ने अपने परिवार सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है । इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें अंकिता कुमारी ने सफलता पाई है। अंकिता की मां रेनू देवी ग्रहणी है एवं उसकी दादी प्राथमिक विद्यालय भवर पहाड़ से सेवानिवृत शिक्षिका है। अंकिता की दादी ने जानकारी देते हुए कहा कि अंकिता शुरू से ही पढ़ने में अब्बल थी। अंकिता की प्रारंभिक शिक्षा संत जॉन स्कूल कोलेबिरा से हुई। दसवीं तक की पढ़ाई कोलेबिरा में करने के पश्चात 12वीं की पढ़ाई के लिए उर्सलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज रांची चली गई। वही बीकॉम रांची विमेंस कॉलेज से की। अंकिता ने बताया कि यह परीक्षा तीन स्टेज में होती है जिसमे सीएमए फाउंडेशन: दिसंबर 2017 में सीएमए इंटर: जून 2019 में सीएमए फाइनल: दिसंबर 2022 में पास की। वही अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – व दादी के अलावे उन्होंने अपने गुरुजनों का भी आभार व्यक्त किया जिन के सानिध्य में रहकर उसने यह सफलता अर्जित की है अंकिता के इस सफलता पर कोलेबिरा वासियो ने उसे बधाइयां दी हैं । विदित हो कि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICMAI ), जिसे द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICWAI ) के नाम से भी जाना जाता है , भारत में एक पेशेवर लेखा निकाय है। यह भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के स्वामित्व में है ।
बानो:-बानो स्कूल के शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी को अमेरिका के जोंस मैथ एम्बेसडर अमेरिकन दूतावास नई दिल्ली एवम एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा के हाथों सम्मानित किए गए। ज्ञातव्य हो हो डॉक्टर कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के बचपन बचाओ आंदोलन , प्रज्वाला फाउंडेशन नई दिल्ली , अमेरिकन दूतावास नई दिल्ली, अमेरिकन कांसुलेट कोलकत्ता ,इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फण्ड तथा शक्तिवाहिनी संस्था द्वारा आयोजित 2 दिवसीय कॉन्क्लेव में दिनांक 23 एवम 24 मार्च 2023 को भाग लेने के लिए श्री सोनी को सिमडेगा से बुलाया गया था। उन्होंने दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश की राजधानी दिल्ली के द अशोका होटल में चाणक्यपुरी में भाग लिया। देश के विभिन्न भागों से आये हुए एससीपीसीआर के अध्यक्ष , आईपीएस अफसर एचटीयू के अधिकारी विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, सिविल सोसाइटी के मेंबर , विभिन्न राज्यों के सीडब्ल्यूसी के सदस्य शामिल थे।श्री सोनी को उनके द्वारा किये गए सामाजिक स्तर कार्यों जिसमे मानव तस्करी , अर्ली मैरिज, एवम उनके द्वारा दूतावास को दिए गए मॉडल के आधार सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि 2020 में श्री सोनी को देश के राष्ट्रपति द्वारा रास्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मनित किया जा चुका है। श्री सोनी द्वारा गरीब असहाय बच्चों को सहायता कर उनकी समस्याओं का समाधान करते है। कौशल विकास संस्था से मिलकर गरीब अनाथ एवम मानव तस्करी से पीड़ित बच्चों को उचित सलाह देते हैं। उनके द्वारा किये गए कार्यों से खुश हो यह सम्मान दिया गया। श्री सोनी ने बताया कि इस कॉन्क्लेव से बहुत सी जानकारी मिली। श्री सोनी को विद्यालय के सभी बच्चों एवम शिक्षकों ने बधाई दी है।
सिमडेगा:विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर नगर भवन, सिमडेगा में गुरुवार को विश्व यक्ष्मा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु, सिविल सर्जन, सिमडेगा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सिमडेगा एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षद, सिमडेगा के सभी विभागों के स्वास्थ्य कर्मी जिला के सभी सी० एचओ उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए की गई जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत सिमडेगा जिला में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित एवं टीबी से संबंधित बातें बतलाई गई विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर एसडीओ महेन्द्र कुमार सिमडेगा द्वारा गोद लिये गये पाँच यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण आहार का वितरण किया गया। वही विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर यक्ष्मा मरीजों को गोद लिये जाने एवं साथ ही पोषण आहार के वितरण हेतु चिन्हित निक्षय मित्र डा० नवल कुमार, सिविल सर्जन, सिमडेगा डा पदम प्रकाश साह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सिमडेगा,संतोष कुमार पंडा, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक, सिमडेगा को सम्मानित किया गया।वही बेहतर कार्य के लिए वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सौरभ अनीस तिर्की, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक, कुरडेग, बादल कुमार साहु, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक टेटईटाँगर को सम्मानित किया गया वही प्रयोगशाला पर्यवेक्षक अशोक कुमार महतो को प्रयोगशाला प्रावैधिक में अजय कुमार वर्मा को एवं सलीम सुगड़ सुरीन को।सम्मानित किया गया
इसके अलावा सी एच ओ स्वास्थ्य सहिया, बेहतर सैंपल कलेक्शन के लिए लोगों को सम्मानित किया गया।सिविल सर्जन ने बताया कि सिमडेगा जिले में वर्ष 2020 से कुल 458 मरीज पाए गए जिसमें 444 को ठीक किए गए वर्ष 2021 में 602 इसमें 546 ठीक हुए वर्ष 2022 में 755 वर्ष जिसमें 491 ठीक हुए वर्ष 2022 में चयनित शेष मरीजों का लगातार चिकित्सा चल रही है उन्होंने कहा कि जन भागीदारी एवं विभिन्न प्रकार के माध्यम से सभी टीवी मरीजों को जिले में स्वस्थ करने का काम चल रहा है। साथ साथ प्रत्येक 14 तारीख को यक्ष्मा दिवस के तौर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर संदेहास्पद यक्ष्मा मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है ताकि जल्द से जल्द चिन्हित किया जा सके साथ ही मरीजों को फूड बास्केट भी दिया जा रहा है जिससे कि उनकी यूनिटी पावर बड़े और जल्द स्वस्थ हो इस दौरान काफी संख्या में एएनएम स्कूल की छात्राएं भी उपस्थित हुए।
बानो :चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष के अवसर बानो ,हुरदा ,केतुङ्गा धाम में बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चैती दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पहाड़ी मन्दिर बानो समड़ेगा में आचार्य कौशलेश दुबे के नेतृत्व कलश स्थापना की गई ।नव वर्ष पर आर एस एस के राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में झंडा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। मोटरसाइकिल जुलूस बानो शिव मंदिर में पूजन के बाद बानो मुख्य पथ होते हुए स्टेशन रोड ,जराकेल, लचरागढ़, केतुङ्गा धाम ,ब्रसलोइया, केतुङ्गा धाम ,कोंनसोदे होते हुए दुर्गा पहाड़ी पहुँची। रास्ते में जय श्री राम, भारत माता की नारे लगाते रहे।मोटरसाइकिल जुलूस में राजेश अग्रवाल, रामु अग्रवाल, प्रवीण साहू ,पंडित नाथन पण्डा,रूपेश बड़ाईक, अनूप साहू आदि लोग उपस्थित थे।उधर प्रखण्ड के ऐतिहासिक ग्राम केतुङ्गा धाम स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुङ्गा धाम में नव वर्ष बिक्रम सँवत 2080 का प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभातफेरी शिशु बिद्या मन्दिर से निकलकर कर कोनसोदे प्रीतम चौक तक बैंड बाजा और झांकी के साथ निकाली गई। झाँकी देखने के लिये काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। मौके पर बिद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य महेंद्र लेहरी ,कुलदीप ओहदार ,सुरेंद्र ओहदार आदि लोग शामिल थे।
सिमडेगा:- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलकर हम भारत को पूरी तरह से सशक्त और शक्तिशाली बना सकते हैं आज देश में 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा और राम मंदिर के भव्य निर्माण कार्य में आदिवासी बहुल क्षेत्र मिजोरम आसाम नागालैंड सहित कई जगह के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों के द्वारा बढ़-चढ़कर श्री राम जन्म भूमि में बनने वाले मंदिर निर्माण में समर्पण निधि कोष में अपनी सहयोग दिया आज मंदिर के कारण हिंदू स्वाभिमान एक प्रचंड जागरण का रूप ले लिया है उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे जी ने नगर भवन में आयोजित हिंदू नववर्ष के पावन दिवस पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उत्सव के निमित्त श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान कही उन्होंने सिमडेगा जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चतुर्मास का समय बिताया है और आज राम के चरण रज के पवित्र भूमि में राम उत्सव के लिए मैं शामिल हुआ हूं ।
यह बड़े गर्व की बात है भगवान राम संपूर्ण हिंदू समाज के लिए एक आदर्श है क्योंकि भगवान राम के जीवन में चमत्कार कम और मानव जीवन को किस प्रकार से जीना चाहिए यह सिखाया गया है भगवान राम ने अपने माता पिता अपने भाई अपनी प्रजा अपने शत्रु और अपने हित कुटुंब के साथ किस प्रकार के व्यवहार करना है इसे लोगों को आदर्श के रूप में दिखाया है।वर्तमान समय में हम भगवान राम के आदर्शों को भूलते जा रहे हैं जिसके कारण घुसपैठ, धर्मांतरण एवं जिहाद के कारण झारखंड की आंतरिक सुरक्षा खतरे में बढ़ते जा रही है, हमें ऐसी गतिविधियों पर सचेत रहने की आवश्यकता है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र में उन्होंने माता सीता को एक पत्नी के रूप में किस प्रकार से प्रेम करनी है इस बात को ही बताया है। आज वर्तमान समय में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जो कि पूरे भारत में रामराज्य की नींव डालेगा भगवान राम अपने जीवन में लोगों को बता दिया की हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए समय पर आगे आए थे ।
आज वर्तमान समय में विरोधी ताकतों के द्वारा जाति प्रांत समुदाय के लड़ाई लड़ा कर यहां के लोगों में फूट डालने का काम कर रहे हैं जबकि भगवान राम अपने वनवास काल में जनजातीय समुदाय के बीच में रहकर उनसे प्रेम किया और यह बताया कि जनजातीय समुदाय करना सनातन की संस्कृति को मानती है। समाज में झूठ फैलाई जा रही है समाज में कई प्रकार के गलत चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है जिसे हमें जानने की आवश्यकता है। झारखंड की धरती भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों की धरती है जिन्होंने ईसाई समुदाय के विरोध आंदोलन छोड़कर अपने धर्म के लोगों को अपने समुदाय में रखा आज वह जनेऊ पहनते थे लेकिन आज उनके जगहों पर जनेउ को भी हटा दिया गया। उन्हें ईसाइयों के जेल में बंद कर प्रताड़ित करते हुए हत्या की गई और ईसाइयों के द्वारा क्षेत्र में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया ब्रिटिश ईसाई भारत को लूटा और आज लोगों को धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रहे हैं रावण जैसे प्रवृत्ति वाले बांग्लादेशी आज झारखंड में घुस रहे हैं और यहां की कन्याओं के साथ विवाह कर यहां के जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। जिहादी लोगों के द्वारा क्षेत्र में गौ तस्करी एवं लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं आज देखा जाए तो इस आई जिहादी नक्सल एवं कम्युनिस्ट लोगों के द्वारा जिस राज्य में या देश में सबसे ज्यादा हत्याएं की जा रही है।यहां पर ईसाई समुदाय के लोग पूतना के समान कार्य कर रहे हैं जो कि मीठी सूरत दिखा कर विष घोलने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी हमें जागरूक करते हुए अपने धर्म में वापस लाना है।हमें पूरे भारत में हिंदू की ताकत को खड़ी करनी है जिससे कि पूर्व में हिंदू राष्ट्र है और आगे भी अखंड हिंदू राष्ट्र भारत बना रहे।
उन्होंने कहा है कि इस भारत देश में जो हिंदू हित की बात करेगा जो हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा करेगा वही इस सत्ता पर रहने लायक है और आने वाले दिनों में लंबे समय तक यहां के लोग ऐसे लोगों का समर्थन करेंगे।इधर कार्यक्रम से पूर्व पारंपरिक तरीके से पाईका नृत्य के साथ नाचते गाते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा उनका अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने रामरेखा धाम की स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, गुमला जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह, प्रांत सेवा प्रमुख किशोरीलाल लाट, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिमडेगा:-जिला परिषद डाक बंगला सिमडेगा में नेशनल कौंसिल फाॅर वूमेन लीडर्रस ,वेब फाउंडेशन तथा इंटीग्रेटेड रुरल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह।समरोह में मुख्य रुप से उपस्थित मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी ललिता कुमारी सोरेन ने महिलाओं को जागरुक होने और शिक्षित समाज तथा महिला सुरक्षा से जुङे विषयों पर जानकारियां दीं।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवीमीरा लोंगा ने समाज में व्याप्त बुराईयों से लङने के लिए जागरुकता एवं अधिकारों का उपयोग से संबंधित चर्चा द्वारा महिलाओं को जागरुक किया। ।वन स्टाॅप सेंटर सिमडेगा की केन्द्र प्रशासक प्रियंका विश्वकर्मा ने वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से काउंसलिंग और महिलाओं के समस्याओं के लिए वन स्टाॅप सेंटर में आकर लाभ लेने के बारे जानकारी दिया।जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बङाईक ने भी बाल सरंक्षण से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं प्रावधानों के बारे जानकारी दिया।वहीं एडवोकेट अनुपा ने महिलाओं को घरेलु हिंसा और महिला कानूनों की संक्षिप्त जानकारी दिया।इस मौके पर इंटीग्रेटेड रुरल वेलफेयर सोसायटी के सुशील कुजूर ने विडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से पितृसत्ता की मानसिकता के प्रभाव के कारण महिलाओं को होने वाली दिक्कतों और समस्याओं को समझाते हुए घर से ही लैंगिक भेदभाव खत्म करने एवं बाल विवाह जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए एकजुटता पर बल दिया।
वहीं महिला अधिकार कार्यकर्ता अगुस्टीना सोरेंग ने महिलाओं के बीच अदृश्य खाई जो धर्म के नाम पर, पढ़ी लिखी महिला, गाँँव की महिला एवं अमीर-गरीब के नाम पर जो अलग अलग महिलाएं खुद को सोचती हैं सभी को एकजुट होने का अपील किया और बताया कि महिला सिर्फ महिला होने के नाते एक हैं और महिलाओं को एक होकर ही नई क्रांति सभंव है।महिला होने के नाते हम शिक्षित और सबल महिलाओं को हर महिला के लिए खङा होना और उन्हें ताकत देना साथ ही विशेष रुप से एकल,परित्यक्ता, गरीब , मजदूर महिलाओं को हरसभंव साथ और योजनाओं से जोङने के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरुरत है ताकि सब महिलाएं खुश रह सकें। कामकाजी महिलाओं के लिए बात करते हुए अगुस्टीना सोरेंग ने ये भी कहा कि कामकाजी महिलाओं का भी कई स्तर में शोषण बदस्तूर जारी है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है जैसे मासिक धर्म चक्र के समय कम से कम दो दिन तो उन्हें आराम की जरुरत होती है, यहाँ विभागों में सवैतनिक मातृत्व अवकाश के लिए कार्यालयों में अतिरिक्त पैसे (घूस) लिया जाता है जिससे सरकारी महकमों में काम करने वाली महिलाएं त्रस्त हैं पर एकजुट नहीं होने और पारिवारिक दायित्वों के कारण ये लङाई नहीं लङती हैं, इसी प्रकार अनुबंध में कार्यरत महिलाओं को तो मेडिकल क्लेम जैसी सुविधा और सवैतनिक मातृत्व अवकाश से वँचित रखा गया है जो महिलाओं के मौलिक अधिकार जैसे विषय हैं तो इस तरह से महिलाओं के लिए कई स्तरों पर नीति नियमों पर मूलभूत परिवर्तन की जरुरत है तब कहीं जिस सामाजिक समानता और सुरक्षा की परिकल्पना हम करते हैं वो साकार हो सकेगा क्योंकि हमारे लिए नीति नियम जो बना रहें हैं वे बहुधा महिलाओं के भावनाओं और दर्द से अछूते होते हैं लिहाजा कई स्तर पर काम करना अभी की जरुरत है, मैं यह भी नहीं भूल सकती कि कोरोना के समय जो काम स्वस्थ सहिया किएं हैं उनका भुगतान आजतक नहीं हुआ है तो किस तरह महिलाएं सेवाएं करती हैं समझा जा सकता है…इसलिए मैं सभी वर्ग के महिलाओं को अब नई क्रांति के लिए अपील करती हूँ हर क्षेत्र की महिलाएं हैं एकजुट हों..आवाज उठाएं..प्रतिकार करें तभी हक मिलेंगे वरना समस्याएं जल्द सुलझना मुमकिन नहीं।हर विभाग हर स्तर की महिलाओं को साथी बनने की जरुरत।महिलाएं खुद के लिए समय निकालें, खुद को प्यार करें और खुद को सम्मान भी दें अपना महत्व समझें,तब खुश रह सकेंगी।इस अवसर पर अनुपमा कुजूर ने मंच संचालन किया।विशेष रुप से इंटीग्रेटेड रुरल वेलफेयर सोसायटी के अनुरंजन किङो, ,और पूजा प्रसाद, संगीता, ने भी संबोधित किया।मौके पर नगर परिषद की CRP विनिता, सत्यवती, , कैरोलीन,मरियम,आदिवासी वूमेन्स नेटवर्क से आयरो केरकेट्टा, जुनिका, सूचि,ललिता कुल्लु,स्टेल्ला सोरेंग,रोसा केरकेट्टा, सुहाती कुल्लु, बबिता देवी,दि मौजूद थे।
पकड़टांड़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का अयोजन, उत्कृष्ट महिलाओं को जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया सम्मानित सिमडेगा जेएसएलपीएस के तत्वावधान में पकड़टांड़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा न उपस्थित थे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान जोसिमा खाखा ने प्रखंड में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने महिलाओं को एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को लेकर काफी गंभीर है। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दे रही है। इसी कड़ी में आजीविका संवर्धन हुनर अभियान, फूलो- झानो आशीर्वाद अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, पलाश ब्रांड जैसी कई योजनाएं धरातल में उतारी गई है।
महिलाएं जागरूक हो और योजना का लाभ उठाएं। सरकार ने पलाश मार्ट शुरू किया है। जिसका संचालन का जिम्मा जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को दिया है। यह झारखंड सरकार का ब्रांड है जो भी उत्पाद इस ब्रांड के अंतर्गत रखी जायेगी अथवा बेची जायेगी वह पलाश के नाम से बिकेगा। झारखंड में अब कोई भी महिला सड़क पर हड़िया- दारु बेचती नहीं दिखेगी। सड़क किनारे हड़िया दारू बिक्री करने वाली महिलाएं भी अब काफी कम दिखाई देती है। इसके लिए हमारी सरकार ने भी पहल किया है। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, मुखिया बिनिता खाखा, मुखिया रेखा तिग्गा, ज्योति प्रकाश कुल्लू, पंसस प्रतिमा कूजुर, जेएसएलपीएस बीपीएम अरुण महतो, रुक्मणि देवी, मगरेट कुल्लू, बिमला देवी, शशिकला कीड़ो, कलावती देवी, पुष्पा केरकेट्टा, बिन्दुमती कीड़ो, ललिता देवी, अल्बिना केरकेट्टा, सुषमा केरकेट्टा, सामुएल निरोध मड़की, विवेकानंद भगत आदि उपस्थित थे।
बानो:- प्रखण्ड के चाचा नेहरू एकेडमी स्कूल सोय का आठवां स्कूल स्थापना धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा अत्यंत खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर रूप से विद्यालय चल रही हैं। गाँव के बीच शिक्षा का ज्योत जला रही हैं।आज समय के साथ अंग्रेजी विषय की जानकारी होना अति आवश्यक है।मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवराज बड़ाईक ,सुकरा केरकेट्टा आदि लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व सभी अतिथियों को नाच गाने के साथ मंच तक लाया गया। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद साहू,सन्दीप साहू ,रूपेश बड़ाईक, मिस स्वाति ,अलका ,नूतन, सुनीता ,एवलिन आदि लोग उपस्थित थे।मंच संचालन इच्छा कुमारी ने किया ।
सिमडेगा:सेंट मेरीज इंटर काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिलाओं के संघर्ष, योगदान को याद करने एवं सम्मान देने तथा स्री संघर्षो को आगे बढ़ाने को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. तथा हरेक वर्ष का एक विशेष थीम दिया जाता है जो इस वर्ष “समानता को अंगीकार” विषय पर ध्यान केंद्रित को लेकर है ताकि हम स्त्री-पुरुष के समानता पर आधारित समतामूलक समाज का निर्माण के लिए चर्चा कर सकें।छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने कहा कि पितृसत्तात्मक देश और समाज के बीच में महिला समानता एक वृहत और गंभीर मुद्दा है जो इस वर्ष का थीम है। उन्होंने कहा कि महिलाएं क्या सोचती हैं, क्या महसूस करती हैं और क्या चाहती हैं इसपर स्वयं स्पष्ट रुख , जानकारी और जागरुकता ही महिलाओं और लङकियों को आगे बढ़ने में मददगार हो सकता है। चूंकि संविधान ने , कानूनों ने, सरकार ने और प्रशासन सबने मौखिक बराबरी महिलाओं को दे रखा है पर व्यवस्थाओं, सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक ढाँचा के भीतर जो कुछ महिलाओं को बराबर नहीं मानता उन विचारधाराओं और कुरीतियों से सब महिलाओं को लङना जरुरी और हक लेने के लिए शिक्षा और एकजुटता जरुरी है।
हिन्दु, मुस्लिम, ईसाई, सिख,नौकरीपेशा, मजदूर, अमीर ,गरीब जैसे हरेक वर्गो की महिलाओं को एक होना आज की माँग है ताकि महिला हितों पर बात हो सके। कई नियम कानून पर उसका इस्तेमाल और उपयोग सीखना महिलाओं को सशक्त करेगा । नेतृत्व के लिए आगे आना और समाज में निहित कुरीतियों के लिए तैयार होना , साथ देना जैसे पहल ही सशक्त महिला समानता वाला समाज रचने में सहयोगी हो सकेंगे। मौके पर प्रधानाध्यापक फा. फ्रेडरिक ने भी शिक्षा और जागरुकता के लिए जिज्ञासु बनने का संदेश छात्राओं को दिया। इस अवसर पर अगुस्टीना ने स्कूल लाईब्रेरी के लिए संविधान की परिचय पुस्तिका भेंट किया एवं महिला शिक्षकों को भी संविधान की पुस्तिका भेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।मौके पर मेरी भैलेट बाः, पूजा प्रसाद , शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
सिमडेगा: सिमडेगा के हिल व्यू पब्लिक स्कूल की छठा वार्षिक महोत्सव धूमधाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए एवं राष्ट्रगान के साथ एवं विद्यालय के प्रार्थना करते हुए शुरू की गई। ईधर इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें तकनिकी सहायक – सदर हॉस्पिटल सिमडेगा एवं शांति भवन हॉस्पिटल सिमडेगा ,सहायक दल – मारवाड़ी युवा मंच सिमडेगा एवं अल फलाह सोसाइटी सिमडेगा कुल 15 यूनिट रक्तदान करवाया।कार्यक्रम का शुभारम्भ में नर्सरी वर्ग के बच्चों द्वारा वर्ग 7 के बच्चों का मंच सञ्चालन कौशल ने की।कार्यक्रम में भारत के अगल अलग जगहों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली जिसमे बिहू नृत्य , भरतनाट्यम एवं बच्चों के सामूहिक नृत्य का नजारा देखते ही बनता था।
मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बच्चों को शुभकामना देते हुए आशीर्वचन दिए। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने प्रमुखता से बच्चों को पढाई के लिए अत्यधिक मानसिक दबाव को लेकर अपने विचार साझा किये। इस दौरान देश रंगीला , बूगी वूगी डांस , आल इस वेल जैसे बहुचर्चित गानों में बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों से अभिभावकों का मन मोह लिए ।इधर विद्यालय प्रबंधक ने विद्यालय के पिछले 6 वर्षों के अपने सफर को मनमोहत वीडियो के जरिये अभिभावकों से साझा किया। विद्यालय द्वारा मारवाड़ी युवा समिति सिमडेगा के विनीत मित्तल और नरेश शर्मा एवं अल फलाह सोसइटी के खूबेब शहीद को उनके रक्त दान के क्षेत्र में किये जाने वाले अतुलनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपियाड एवं हिंदुस्तान ओलिंपियाड के सफल छात्रों को पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद मणि त्रिपाठी ने उनके सफल भविष्य की कामना की इस दौरान रामावतार मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट अधिवक्ता जीतेन्द्र अशोक , सिमडेगा बार कौंसिल के अध्यक्ष बसंत प्रसाद , डॉ केडी चौधरी, वरिष्ठ शिक्षाविद साधु मलुआ , सिमडेगा चेम्बर के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।