सिमडेगा सेंट मेरीज इंटर काॅलेज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सिमडेगा:सेंट मेरीज इंटर काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिलाओं के संघर्ष, योगदान को याद करने एवं सम्मान देने तथा स्री संघर्षो को आगे बढ़ाने को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. तथा हरेक वर्ष का एक विशेष थीम दिया जाता है जो इस वर्ष “समानता को अंगीकार” विषय पर ध्यान केंद्रित को लेकर है ताकि हम स्त्री-पुरुष के समानता पर आधारित समतामूलक समाज का निर्माण के लिए चर्चा कर सकें।छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने कहा कि पितृसत्तात्मक देश और समाज के बीच में महिला समानता एक वृहत और गंभीर मुद्दा है जो इस वर्ष का थीम है। उन्होंने कहा कि महिलाएं क्या सोचती हैं, क्या महसूस करती हैं और क्या चाहती हैं इसपर स्वयं स्पष्ट रुख , जानकारी और जागरुकता ही महिलाओं और लङकियों को आगे बढ़ने में मददगार हो सकता है। चूंकि संविधान ने , कानूनों ने, सरकार ने और प्रशासन सबने मौखिक बराबरी महिलाओं को दे रखा है पर व्यवस्थाओं, सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक ढाँचा के भीतर जो कुछ महिलाओं को बराबर नहीं मानता उन विचारधाराओं और कुरीतियों से सब महिलाओं को लङना जरुरी और हक लेने के लिए शिक्षा और एकजुटता जरुरी है।

हिन्दु, मुस्लिम, ईसाई, सिख,नौकरीपेशा, मजदूर, अमीर ,गरीब जैसे हरेक वर्गो की महिलाओं को एक होना आज की माँग है ताकि महिला हितों पर बात हो सके। कई नियम कानून पर उसका इस्तेमाल और उपयोग सीखना महिलाओं को सशक्त करेगा । नेतृत्व के लिए आगे आना और समाज में निहित कुरीतियों के लिए तैयार होना , साथ देना जैसे पहल ही सशक्त महिला समानता वाला समाज रचने में सहयोगी हो सकेंगे। मौके पर प्रधानाध्यापक फा. फ्रेडरिक ने भी शिक्षा और जागरुकता के लिए जिज्ञासु बनने का संदेश छात्राओं को दिया। इस अवसर पर अगुस्टीना ने स्कूल लाईब्रेरी के लिए संविधान की परिचय पुस्तिका भेंट किया एवं महिला शिक्षकों को भी संविधान की पुस्तिका भेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।मौके पर मेरी भैलेट बाः, पूजा प्रसाद , शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर जलडेगा के छात्र छात्राओं ने मनाया होली मिलन समारोह

जलडेगा:होली का त्योहार सभी के लिए खुशियो एव आपसी भाईचारे का समागम है। वही इस पावन त्योहार पर सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, जलडेगा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आपसी भाई चारे के साथ साथ सामाजिक बुराइयों के साथ लड़ने के लिए भी संकल्प लिया। साथ ही सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर आलोक कुमार, शिक्षक एल्थेरियुस लुगुन, शिक्षिका पूजा कुमारी ने सभी छात्र छात्राओं को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और इस होली में उनके द्वारा सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले लोगों से आग्रह और निवेदन कर समाज को स्वच्छ पूर्वक होली मनाने का आग्रह करने का वादा किया है।


इस दौरान डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से जलडेगा में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। पैसे और समय के अभाव में कई लोग बाहर जाकर कम्प्यूटर नहीं सिख पाते हैं, जलडेगा में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खुलने से अब लोगों को कंप्यूटर सीखने में आसानी हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा की नए बैच का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है, इच्छुक अभ्यर्थी सेंटर आकर अपना नामांकन करा सकते हैं।

कसडेगा पंडरीपानी में हुआ तीन दिवसीय बाईबल अधिवेशन का शुभारंभ

हम उस ईश्वर में विश्वास करते हैं जो जिंदा है:फा. विनीत

ठेठईटांगर: प्रखंड के पंडरीपानी मे सोमवार से तीन दिवसीय वार्षिक बाईबल सत्संग संत क्लेमेंट सद्झारणा प्रार्थना भवन कसडेगा पंडरीपानी में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया तत्पश्चात पांडरी पानी पल्ली के काथलिक महिला संघ, काथलिक सभा एवं युवा संघ के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में सिमडेगा धर्मप्रान्त के विभिन्न पल्लियों से हजारों की संख्या में विश्वासी सामिल हुए।बाईबल सत्संग में मुख्य प्रवक्ता के रुप में वारानसी धर्मप्रांत से आये फादर विनीत परेरा ने कहा कि हम जिंदा परमेश्वर में विश्वास करते हैं जो देख सकता है,सुन सकता है और बातें करता है जिसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। फादर परेरा ने बाईबल के काई प्रसंग और दृष्टांत का व्याख्या करते हुए प्रेरणादायक वक्तव्य दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संत क्लेमेंट सद्झारणा प्रार्थना भवन कसडेगा के निदेशक फादर संजय कुजूर, पंडरी पानी के पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश मिंज, फादर पतरस, फा. प्रकाश लकड़ा, काथलिक युवासंघ सिमडेगा धर्मप्रान्त के अध्यक्ष अजय एक्का, पंडरी पानी पल्ली के काथलिक महिला संघ,काथलिक सभा एवं महिला संघ के समिति सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई।

केरसई भंडार टोली के पास सड़क हादसे में 3 लोग हुए घायल

केरसई: केरसई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार टोली के समीप सोमवार की सुबह एक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मारते हुए खुद एवं उसके साथी घायल हो गए । बताया गया सुबह 8 बजे जब केरसई की सभी सड़के लगभग व्यस्त रहती है। कामकाजी व्यक्ति एवं छात्र छात्राएं मुख्य मार्ग से स्कूल जाते हैं उस दौरान तेज रफ़्तार बाइक केरसई से किनकेल की ओर जा रही जो एक दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मारते हुए 200 मीटर दूर एक घर मे जा टकराया जिससे युवक की सहित उसके साथ बैठे व्यक्ति घायल हो गए। साथी टक्कर लगने से व्यक्ति भी घायल हो गया। चालक की पहचान किनकेल मकर बुढ़ निवासी ननकू गंझू अपने दो साथियों के साथ टेंसर मचिया घाट से वापस घर मकर बुढ़ लौट रहा था,इसी क्रम में केरसई भण्डारटोली चौक पर मजदूरी करने जा रहे मजदूर सुरेन्द लोहरा को टक्कर मारते हुए

।दुर्घटनाग्रस्त हो गया टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुन कर तुरंत लोगो की भीड़ जमा हो गयी,सूचना मिलते ही केरसई थाना प्रभारी राजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल ननकू एवं उनके साथियों को पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।वाहन चालक शराब के नशे में था एवं हेलमेट भी नही पहना हुवा था।टक्कर लगे हुए मजदूर सुरेन्द लोहरा को निजी वाहन द्वारा अस्पताल ले जाया गया।केरसई थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि इसलिए पुलिस लोगो को हमेशा हेलमेट उपयोग करने का आग्रह करती है। इधर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा गया जहां पर इलाज चल रही है फिलहाल खतरे से बाहर बताया गया।

महिला संगठनों द्वारा श्रमदान के माध्यम से की तलाब का सफाई

सिमडेगा :खूंटीटोली आजीविका महिला संकुल संगठन- जेएसएलपीएस के तत्वावधान से श्रमदान के माध्यम से सोमवार को सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत् सरकारी तालाब गरजा की साफ- सफाई महिलाओं द्वारा किया गया. जिस द्वौरान महिला संगठन के लगभग 50 महिलाओं ने एक जुटता के साथ श्रमदान नारियल तोड़कर प्रारंभ किया। अभियान के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बसंती डुंगडुंग ने कहा कि महिलाओं के द्वारा श्रमदान कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की दिशा में समाज की बेहतरी के लिए सामुदाय की सामुदायिक कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिससे गाँव में सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण स्थापित होगा। वहीं सामुदायिक संसाधनों का प्रबंधक, देखरेख, साफ-सफाई, निगरानी इत्यादि कार्यो में ग्रामीण समाज की भागीदारी सुनिश्चित होंगी। श्रमदान कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के डीएम एसएमआईबी अमित कमल कुजूर, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक बबिता बड़ाईक, एफटीसी दयाल कुजूर, सामुदायिक समन्वयक नीलमणि आईंद, सीएलएफ ओ०बी० मेंबर शीतमुनी चीक बड़ाईक, सुनीता तिर्की, सुकरमुनी टोप्पो, जेन्डर सीआरपी सकिला परवीन, रोसालिया कुल्लू, संगीता बारला एवं ग्राम संगठन के सदस्य सहित 50 महिलाओं ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।

छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र में फगुआ मिलन समारोह का आयोजन

सिमडेगा : पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा में छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा के तत्वावधान में फागुवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक मोहन साव के फगुआ गीत ऐरी ऐरी ऐरी… ऐरी जमुना कैसे भरों गगरी,जल जमुना कैइसे भरों गगरी,…. से शुरू हुआ,उसके बाद गायक जाफर खान,खिलेश्वर सिंह,दयाल उरांव,लोक गायिका बिमला देवी,ने एक से बढकर एक फगुआ गीत, डमकच गीत गाकर कार्यकम को फगुआ मयी बना दिया.वहीं झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच के संरक्षक सोहन बड़ाईक, ने कलाकरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंडी लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिसे हम सब को बचाने के लिए एक मंच पर आकर ऐसे आयोजन करके इसे बचाए रखना है, साधु मलूवा ने भी सभी युवा कलाकरों आगे आने की बात कही. छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर ने कहा की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए छोटा नागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और संस्कृति की रक्षा हेतु इस तरह के आयोजन हमेशा किया जाता है, मौके पर मुख्य रूप से सुकरमति कुमारी,भुनेश्वरी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मानती कुमारी,सोनू बड़ाइक,किशून बिंझिया,आर के काशी, उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया.

राष्ट्रीयकृत बैंकों के सामने कांग्रेस पार्टी का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

कोलेबिरा:- सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोलेबिरा कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग के अगुवाई में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय कृत बैंक के समीप किया गया।धरना प्रदर्शन में शामिल कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा आज एलआईसी और एसबीआई में लोगो का जमा किया गया पैसा सुरक्षित नहीं है क्योंकि इनका पैसा अडानी समूह लेकर शेयर में हेराफेरी कर डुबाने वाली है।

अभी यह स्थिति है कि जनता का जमा किया हुआ पैसा वापस होने का गारांटी नहीं है। पैसा डूबने की स्थिति में है। इसके लिए पूरी तरह केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।कांग्रेस पार्टी पहले से ही जनता को चेताया है कि पार्टी से बचें लेकिन केंद्र सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए पार्टी का व्यक्तिगत लाभ अपने साथियों का व्यक्तिगत लाभ के लिए जनता के पैसे का उपयोग कर रही है।इस बात को लेकर हम कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर विरोध करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी फुल केरिया डांग, जिला प्रतिनिधि समी आलम,प्रखंड प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष जमीर हसन, महिला अध्यक्षा महिमा डांग प्रखंड, उपाध्यक्ष अनिल समद और प्रभात किंडो पुर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग आदि उपस्थित रहे।

हिलव्यू पब्लिक स्कूल सिमडेगा का छठा वार्षिक उत्सव संपन्न

सिमडेगा: सिमडेगा के हिल व्यू पब्लिक स्कूल की छठा वार्षिक महोत्सव धूमधाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए एवं राष्ट्रगान के साथ एवं विद्यालय के प्रार्थना करते हुए शुरू की गई। ईधर इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें तकनिकी सहायक – सदर हॉस्पिटल सिमडेगा एवं शांति भवन हॉस्पिटल सिमडेगा ,सहायक दल – मारवाड़ी युवा मंच सिमडेगा एवं अल फलाह सोसाइटी सिमडेगा कुल 15 यूनिट रक्तदान करवाया।कार्यक्रम का शुभारम्भ में नर्सरी वर्ग के बच्चों द्वारा वर्ग 7 के बच्चों का मंच सञ्चालन कौशल ने की।कार्यक्रम में भारत के अगल अलग जगहों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली जिसमे बिहू नृत्य , भरतनाट्यम एवं बच्चों के सामूहिक नृत्य का नजारा देखते ही बनता था।

मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बच्चों को शुभकामना देते हुए आशीर्वचन दिए। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने प्रमुखता से बच्चों को पढाई के लिए अत्यधिक मानसिक दबाव को लेकर अपने विचार साझा किये। इस दौरान देश रंगीला , बूगी वूगी डांस , आल इस वेल जैसे बहुचर्चित गानों में बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों से अभिभावकों का मन मोह लिए ।इधर विद्यालय प्रबंधक ने विद्यालय के पिछले 6 वर्षों के अपने सफर को मनमोहत वीडियो के जरिये अभिभावकों से साझा किया। विद्यालय द्वारा मारवाड़ी युवा समिति सिमडेगा के विनीत मित्तल और नरेश शर्मा एवं अल फलाह सोसइटी के खूबेब शहीद को उनके रक्त दान के क्षेत्र में किये जाने वाले अतुलनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपियाड एवं हिंदुस्तान ओलिंपियाड के सफल छात्रों को पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद मणि त्रिपाठी ने उनके सफल भविष्य की कामना की इस दौरान रामावतार मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट अधिवक्ता जीतेन्द्र अशोक , सिमडेगा बार कौंसिल के अध्यक्ष बसंत प्रसाद , डॉ केडी चौधरी, वरिष्ठ शिक्षाविद साधु मलुआ , सिमडेगा चेम्बर के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला जन प्रतिनिधि हुए सम्मानित

कुरडेग : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की , जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा , प्रमुख सरस्वती देवी ने संयुक्त रूप से कुरडेग प्रखण्ड की मुखिया क्रमशः कुरडेग – उर्मीला , गडीयाजोर – प्रतिभा कुजूर , हेठमा – सुनीता देवी , कुटमाकछार – रजनी कुजूर , चाड़रीमुण्डा – अनस्तासिया खलखो को महिलाओं की समस्याओं के निराकरण करने को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

इस दौरान अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को बताया कि पंचायती राज ब्यवस्था में महिलाओं की भुमिका अति महत्वपूर्ण होती है महिला विषयक समस्याओं तथा उनके निराकरण जैसे डायन बिसाही , बालिकाओं का शत प्रतिशत बिधालय में नामांकन , आंगनवाड़ी केन्द्र में बालिकाओं के पोषण , मानव तस्करी , घरेलू हिंसा , बेमेल शादी , परिवारिक विवाद जैसे मुद्दो पर महिला जन प्रतिनिधिओं की भुमिका अति महत्वपूर्ण है , सभी अपने क्षेत्र में इन कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें ताकि महिला सशक्तिकरण की संकल्पना यथार्थ सिद्ध हो सके ।मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा , प्रमुख सरस्वती देवी , सभी महिला वार्ड सदस्य , महिला पंचायत समिति सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिया गया प्रमाण पत्र

सिमडेगा:सेंट्रल अंजुमन इस्लामियां के नवनिर्वाचित पदाधिकारियाें काे रविवार की शाम जमजम काम्पलेक्स में कार्यक्रम आयाेजित कर चुनाव कमेटी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस माैके पर अंजुमन के नवनिर्वाचित सदर माे.ग्यास,नायब सदर हाजी जावेद,सेकेट्री माेजाहिद अंसारी,नायब सेक्रेट्री माे.इफ्तेखार,खजांची अय्यूब अंसारी और पांच सदस्य माे.परवेज,तनवीर खान,जाहिद,माेबस्सीर और रिजवान काे प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में माैलाना मिन्हाज ने कहा कि अंजुमन के पदाधिकारियाें का चुनाव अवाम ने निर्विराेध तरीके से किया है। सभी पदाधिकारियाें के उपर एक बड़ी जिम्मेवारी मिली है। सभी पदाधिकारियाें समाज हित में पूर्व की भांति बेहतर तरीके से कार्य करें। उन्हाेंने अंजुमन के गठन और इसके इतिहास के बारे जानकारी देते हुए कहा कि निर्वतमान पदाधिकारियाें ने बेहतर तरीके से कार्य किया और कुछ कमियां रह गई थी उसे इस बार दूर करते हुए बेहतर तरीके से काैम की खिदमत करें। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी अली ईमाम ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे जानकारी दी। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियाें काे प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदर माे. ग्यास ने कहा कि सभी काे साथ लेकर समाज हित में बेहतर कार्य किए जाएंगें। सभी सदस्याें की एक बैठक जल्द बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि जल्द ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। कार्यक्रम में लुकमानहैदर,माे.इम्तियाज,माे.साजिद,नाैशाद परवेज,माे.साजिद,जाकिर,नाैशाद,अफान,महमूद,जफर,ताैहीद सहित काफी संख्या में लाेग माैजूद थे।

Translate »
error: Content is protected !!