बोलबा पुलिस के प्रयास से साइबर ठगी के शिकार से बचा व्यक्ति

बोलबा:- बोलबा प्रखंड मुख्यालय में साइबर क्राइम से एक ब्यक्ति को बोलबा पुलिस इस मौके पर बताया गया कि एक व्यक्ति को अनजान नंबर से फोन आया जिसमे कहा गया कि आपको प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत एक ट्रैक्टर आपके नाम से पास हुआ है जिसको लेने के लिए ₹50000 देने होंगे । वह व्यक्ति प्रज्ञा केंद्र बोलबा ₹50000 ट्रांसफर करने के लिए पहुंच गया तत्पश्चात प्रज्ञा केंद्र संचालक को उन्होंने बताया कि ₹50000 रुपये ट्रैक्टर लेने के लिए ट्रांसफर करना है प्रज्ञा केंद्र संचालक साइबर ठगी होने की बात को समझ गया और तत्काक ही बोलबा थाना भेज कर सारी बाते पुलिस को बताने की बात कही । उस व्यक्ति ने बोलबा थाना पहुंचकर सारी बातें बताई । बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे ने उस व्यक्ति से सारी जानकारी लेते हुए उससे साइबर क्राइम होने से बचा लिया।।

नए वर्ष में सैलानियों को लुभा रहा साठकोठा का मनोरम दृश्य

जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला पंचायत के खरवागढा गांव सन्निकट स्थित पर्यटन सह पिकनिक स्थल सातकोठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक जनवरी को मेला का आयोजन किया गया है।सातकोठा में पिकनिक मनाने वालों के साथ मेला का भी आयोजन किया जाएगा मेला के सफलतम आयोजन के लिए एक समिति का गठन भी ग्रामीणों ने किया है जिसकी तैयारियां भी पुरी कर ली गई है।

मालूम रहे कि जलडेगा प्रखंड का एक मात्र पर्यटन स्थल सातकोठा है यह स्थल जंगलों एवं पहाड़ों के बीच लुडगी नदी पर स्थित है सातकोठा में सात कुंड स्थित है जिसमें लुडगी नदी से बह रही जलधारा सातो कुंडों से होकर गुजरती है जो काफी मनमोहक दृश्य होता है जो लोगो को स्वत अपनी ओर आकर्षित करती है सातकोठा जाने के लिए जलडेगा सिमडेगा मुख्य पथ के लाडो चौक तथा मनोहर डाउन के बीच से स्थित कच्ची सड़क है जिससे खरवागढा गांव जाकर सातकोठा जाया जा सकता है।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा जिला परिषद के डाक बंगला के सभागार में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवा मंडल सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास एवं जीवन कौशल, नेतृत्व एवं संचार कौशल, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता, युवा केंद्रित सामुदायिक मॉडल, टीम वर्क, सरकारी योजनाओं, जिले में अवसर मेरे सपनों का भारत 2047 सहित अन्य विषयों पर साधनसेवियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम, समुह प्रस्तुति कार्य, योग, समुह कार्य, खेल सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास के बारे में बताया गया।

शनिवार को मुख्य प्रशिक्षक डोमन राम मोची ने युवाओं को नेतृत्व एवं संचार कौशल और प्रशिक्षक सत्यजीत कुमार ने मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर युवाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में स्वयं नेतृत्व कर अपने स्वयं के विकास के साथ अपने समुदाय का भी विकास कर सकते है, आप अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं से आवाह्न किया कि इस शिविर में मिली शिक्षा को युवा अवसर में परिवर्तित कर अपने अपने समुदाय को विकास पथ पर आगे ले जाएं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में मंच संचालन डोमन राम मोची ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में लेखापाल सोरिना टेटे, विद्यासागर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रेश्मा, संजय, नितेश, सौरव, निरंजन, चंद्रकांता, अनुराधा और सरिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

कोलेबिरा विधायक ने सदर अस्पताल सिमडेगा का निरीक्षण कर इलाजरत मरीजों का जाना हालचाल

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचकर कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी के द्वारा इलाजरत मरीजों का हालचाल जाना ।पिछले दिन हाथी के हमले में घायल कादोपानी निवासी सैमसोंग केरकेट्टा से मुलाकात कर हालचाल जाना साथ ही डॉक्टर को निर्देश दिया कि उसका बेहतर इलाज किया जाए और इलाज़ के दरमियान कोई भी कमी ना हो। इधर पीयोसोकरा जलडेगा निवासी बटुवा तूरी को ब्लड का कमी के बारे में जैसे विधायक को पता चला उसने तुरंत ब्लड का व्यवस्था कराया और उसका भी बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देश दिया। ठेठाईटांगर प्रखंड के कोलमेंजरा निवासी परमिला टेटे, नईमा खातून, उनका भी हाल चाल लिया और विधायक ने कहा कि मुझे जनता ने चुना है कि उनका समस्या का मैं समाधान कर सकूं जिसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं आज जैसे ही मुझे पता चला कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के अनेक अनेक क्षेत्र से मरीज सदर अस्पताल सिमडेगा आए हुए हैं मैं तुरंत थी सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचकर उन सब का देखभाल किया और डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इनका इलाज में कोई भी कमी ना हो। मैं हमेशा से अपने क्षेत्र के जनता और से जुड़ कर रहा था ताकि मैं उनका कोई भी छोटा बड़ा समस्या हो तो उसका समाधान कर सकू। मरीज और उनके परिजनों ने विधायक से कहा की हम लोग जिस तरह के विधायक चाहते थे उस तरह का विधायक आज हम लोगों को मिला है जो कि हम लोगों का समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, रेने टेटे, सफीक खान आदि उपस्थित थे.

संगीत शिक्षिका की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन

कोलेबिरा:कभी अलविदा न कहना….गीत प्रस्तुत कर संगीत शिक्षिका इंदिरा मिश्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार को सिसकने पर मजबूर कर दिया। मौका था, संगीत शिक्षिका इंदिरा मिश्रा की विदाई समारोह का, जिन्होंने देश के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों में तकरीबन 33 वर्षों की निरंतर सेवा दी। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिंहा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। उन्होंने संगीत शिक्षिका इंदिरा मिश्रा की कर्तव्यनिष्ठा तथा उनके व्यक्तित्व की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि संगीत शिक्षिका इंदिरा मिश्रा ने जनवि कोलेबिरा को एक बागबान की तरह सींचने का कार्य किया है, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से संगीत शिक्षिका को मोमेंटो, शॉल, ब्रीफकेस आदि से सम्मानित किया गया। संगीत शिक्षिका ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक का धन उसका विद्यार्थी होता है। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रों का तांता लगा रहा। सभी विद्यार्थियों ने नम आंखों से अपनी प्रिय शिक्षिका को विदा किया। संगीत शिक्षिका इंदिरा मिश्रा ने भी विदाई के अंतिम क्षण में सजल नेत्रों से विद्यार्थियों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, रामायण पासवान, नमिता कुमारी, दीपांकर हल्दर, दीप्ति यादव, सीमा लोध, संतोष कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने संगीत शिक्षिका के उज्ज्वल भविष्य तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

बोलबा पाकरबहार स्कूल मैदान में क्रिकेट महाकुम्भ सीजन -3 का फाईनल मैच सम्पन्न

बोलबा :- बोलबा प्रखंड के पाकरबहार स्कूल मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट महाकुंभ सीजन -3 का फाईनल मैच खेला गया । इस मौके पर सेमी फाइनल मैच टांगरगाँव एवं एकमा टीम के बीच मैच खेला गया । जिसमें टाँगरगांव के टीम ने 65 रन से मैच जीत लिया । फाइनल मैच टाँगरगाँव उड़ीसा एवं सिमडेगा झारखड के बीच खेला गया। जिसमें सिमडेगा झारखंड के टीम ने टाँगरगांव उड़ीसा के टीम को 18 रन से हराकर मैच जीत गया पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को दस हजार रुपए नगद के साथ एक सील्ड दिया गया । जबकि उपविजेता टीम को पाँच हजार रुपए नगद एवं सील्ड दिया गया । वहीँ बेस्ट कीपर राजा जी को, बेस्ट बैट्समैन मैन ऑफ द मैच सागर जी, मैन ऑफ द सीरीज मो मामून (मेसी) को दिया गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी मनीष कुमार पाण्डे ने कहा कि खेल अनुशासित होकर खेलें एवं अनुशासन से ही हर ब्यक्ति अपनी मंजिल को पा सकता है।

उन्होंने आज युवाओं को हेयर स्टाइल , रहन -सहन, बात-ब्यवहार आदि पर सुधारने की बात कहा । क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैच का आयोजन किया गया । वही एंपायर के रूप में रंजीत शाह, दीपक साहू, पुनीत सिंह ने योगदान दिया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी मनीष कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुखिया सुरजन बड़ाईक, स्नेहलता केरकेटा, गोरखनाथ सिंह, रामजतन सिंह, लोकेंद्र सिंह, रोहन जायसवाल, गौरीशंकर सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।

कोरोमिया में कुडुख समाज की ओर से बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देश मे खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य:-सन्देश एक्का

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर के कोरोमिया में कुडुख समाज की ओर से दो दिवसीय बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम कुरुख समाज की आयोजन समिति द्वारा संदेश एक्का का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जिसके बाद उनका स्वागत बैच पहनाकर किया। प्रतियोगिता में आसपास के दर्जनों बालक बालिका टीम के हॉकी खिलाड़ी शामिल हुए जहां पर बालिकाओं में महतो पाड़ा ए एवं महतो पाड़ा बी के बीच मुकाबला हुआ इस दौरान महतो पाड़ा ए की टीम ने बी टीम को दो गोल से पराजित करते हुए फाइनल का खिताब जीता। बालक वर्ग में महतो पाड़ा एफ बनाम लेटा बेड़ा के बीच में हुई इस दौरान लेटा बड़ा के टीम एक गोल से जीत दर्ज की।खेल से पूर्व युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू किया।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल के माध्यम से लोग अपना भविष्य बना सकते हैं आज खेल के क्षेत्र में कई संभावनाएं उपलब्ध है जिसके माध्यम से लोग आगे बढ़ रहे हैं ।सिमडेगा जिला हॉकी की नर्सरी के रूप में पूरे देश विदेश में जाना जाता है और यहां पर हॉकी खेल को सरकार विशेष बढ़ावा देती है और यहां की खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने हुनर को पूरे विश्व भर में परचम लहरा रहे हैं आप सभी खेल को खेल भावना के साथ खेलें क्योंकि खेल से शारीरिक मानसिक और आर्थिक विकास संभव है ।उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार आगे बेहतर खेलते हुए अपने जिले अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन करें और आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र में बुलंदियों को छुएं। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम को उन्होंने पुरस्कृत किया। मौके पर सुनील सुरीन ,अमन खेस, अभिषेक विश्वास, संजय विश्वास, बाबूराम लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वहीं आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय लकड़ा, उपाध्यक्ष अन्थरेश टोप्पो,सचिव इलिसबेद तिर्की,फ्रिसकिला बाड़ा इसके अलावा समिति के सदस्य बृसयुस बाडा, मनीष दीपक लकड़ा,जीवन टोप्पो, बेनेदिक्त लकड़ा सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं अन्य लोगों की भूमिका रही।

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत कैरबेड़ा में मरीजों के बीच बांटा पोषण कीट

सिमडेगा:- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को समुदाय मदद कार्यक्रम के तहत जिला में चिन्हित यक्ष्मा मरीजों को पोषण आहार वितरण की जा रही है। इसी के साथ शनिवार को पाकरटांड के कैरबेड़ा में सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीपी शाह द्वारा पांच मरीज जिसमें फिरु लोहरा,जीवन्ति कीड़ो,लेव एक्का,कीर्ति किरण मिंज,ठुरकी देवी के बीच पहली मासिक पोषण कीट की वितरण किया बताया गया उक्त कीट के अंदर आटा चावल 3 किलो दाल 2 किलो खाद्य तेल 250 ग्राम दूध पाउडर 1 किलो शामिल है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने कहा किया क्षमा मरीजों को स्वास्थ्य करने के लिए लगातार यह कदम उठाया जा रहा है ताकि उन्हें पोषण की कमी ना हो और वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो उनका कि हमारा उद्देश्य है कि जिला को टीबी मुक्त बनाया जाए और इसी उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है। यक्ष्मा पदाधिकारी ने भी मरीजों को जागरुक करते हुए कहा कोई मरीज से भेदभाव ना हो उन्हें समय पर दवा खिलाया जाए ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके उनका स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी मरीजों का पहचान कर उन्हें ठीक करें इस मौके पर मुख्य रूप से रोज कंचन कुल्लू सीएचओ, संतोष कुमार पंडा और देवेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत ,एक घायल

ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनढोड़ा के समीप शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों को ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश द्वारा अपने गाड़ी में इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया जहां पर दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरा युवक को चोट लगी। मृतक की पहचान सिमडेगा बुधरा टोली निवासी विनीत डुंगडुंग एवं बोलबा अलिंगुड पंडरी पानी निवासी सोनू डुंगडुंग के रूप में हुई। एवं घायल शशि डुंगडुंग अलिंगुड पंडरी पानी निवासी है।

ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि तीनों युवक सिमडेगा से बोल बाकी और अपने बुलेट मोटरसाइकिल में जा रहे थे इसी दौरान अर्जुनढोड़ा के समीप संतुलन खोकर गिर पड़े इधर गिरने के साथ ही विनीत एवं सोनू सड़क की ओर जा गिरे वही सामने से आ रही एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए इधर सदर अस्पताल आने के साथ ही उन दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इधर घटना की सूचना मिलने के बाद विनीत के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उसकी मां एवं पिताजी का रो रो कर बुरा हाल था मां ने बताया कि विनीत रांची में रहकर पढ़ाई करता है और वह नववर्ष की छुट्टी में घर आया था और अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था इधर सोनू के परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे। समाचार लिखे जाने तक दोनों शव सदर अस्पताल में रखे हुए थे एवं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।

नववर्ष पर सैलानियों को लुभा रही है पर्यटक स्थल दनगद्दी परिवार संग कर सकते मौजमस्ती

कालो खलखो

बोलबा:- सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत प्रसिद्ध पर्यटक दनगद्दी प्रकृति छटाओं से परिपूर्ण सैलानियों को नववर्ष के मौके पर लुभा रही है ।पर्यटक स्थल दनगद्दी शंख नदी पर स्थित प्रकृति की गोद में बसा हुआ है जो प्रकृति सौंदर्य को विखेर रही है यहाँ की कल-कल करती नदियाँ , जो चट्टानों के बीच से होकर बह रही है विशाल बालू की रेत, ऊँचे-ऊँचे टील्हे, सफेद एवं काली चट्टानें, चारो ओर ऊँचे पहाड़ एवं हरे-भरे पेड़-पौधे, पंछियों की कलरव एवं मधुर तान लोगों के मन को मोह रही है । दूर-दूर से लोग घूमने एवं पिकनिक मनाने के लिए सालों भर लोग आते हैं वही नया साल के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है ।

दनगद्दी का इतिहास :

सिमडेगा जिला कालांतर में बीरु – केशलपूर राज्य था इसके शासक बीरुगढ के राजा हुआ करते थे। मुगल बादशाह जहांगीर ने साम्राज विस्तार के क्रम में छोटानागपुर के महाराजा दुर्जनशाल को पराजित कर खलियार के किले में कैद कर लिया था। उन्हें कैद से छुड़ाने के लिए बीरु के राजा असली एवं नकली हीरा लेकर बादशाह जहांगीर के दरबार में पहुंचे। जहांगीर‌ ने हीरो की पहचान के लिए लड़ने वाले भेड़ों के माथे पर हीरों को बंधवा दिए। असली हीरे सुरिक्षत रह गई और नकली हीरे टूट गए। जहांगीर की आत्मकथा तुजुक ए जहांगीर में इसका वर्णन किया गया है। हीरों को महाराजा दुर्जनसाल ने हांथ में लेकर पहले ही परख लिया था। जहांगीर ने उसकी परख की सत्यता जांच रहे थे। दुर्जनशाल ने हीरों की परख से जहांगीर खुश होकर उन्हें कैद को छोड़ दिए। साथ में उत्तर भारत के अन्य राजा भी छुट गए। उन्हीं राजाओं ने छोटा नागपुर साम्राज के लिए नवरत्न गड़ जो अभी सिसई के पास है उसे बनवाया था।

जिसके खंडहर अभी भी विद्यमान है। उसके बाद छोटा नागपुर एवं बीरुगढ के राजाओं से हीरों की मांग लगातार जारी रही। बादशाह जहांगीर ने छोटानागपुर महाराजा पर दबाव बनाया एवं महाराजा ने बीरु राजा पर दबाव बनाया। अंततः हीरों के लिए दानगद्दी जो उस समय हीरादह के रूप में जाना जाता था, वहाँ पर एक डैम बनवाया गया। डैम को देखने के लिए महाराजा भी आ रहे थे। शंख नदी का पानी रोक कर झोरा समाज के लोग दह के भीतर नीचे हीरा चुन रहे थे। किसी कारणवश उस वक्त बांध टूट गया और हीरा पहचानने और निकालने वाले सभी लोग वहां डुब गए। इतने लोगों की कुर्बानी के कारण यह स्थल दानगद्दी कहलाया। दह के उपर बांध बनाने का चिन्ह अभी भी मौजुद है। दानगद्दी में पहला मेला एवं पूजा बोलबा के सरदार बासु सेनापति भंजदेव के परपोता स्व. धर्मदेव सेनापति भंजदेव ने 1964 ई. में मंकर संक्रांति के मौके पर किया था। समय के साथ इस जगह की प्रसिद्धि फैलने लगी। सन् 1972 ई. में महाशिवरात्रि पूजा में यहाँ शिवलिंग का स्थापना किया गया। उस समय पूर्ण रूप से योगदान एवं सहयोग देने वाले रामजीत सेनापति भंजदेव, धर्मदेव सेनापति भंजदेव, लाल वीरमित्र सिंह देव, जलेश्वर पेठाई, धनदायक दास , महेश्वर सेनापति भंजदेव, जोहन खेस्स देवनन्दन प्रधान, गजाधर सिंह, नारायण सेनापति भंजदेव आदि व्यक्तियों का नाम आता है ।


दनगद्दी पर्यटक स्थल के रूप विकसित हो रही है । सरकार की ओर लाखो रुपए की लागत से सुन्दरीकरण किया गया है ।दनगद्दी समिति का गठन किया गया है जो पर्यटक स्थल की साफ -सफाई एवं देख रेख कर रही है वहीं गोताखोरों की भी ब्यवस्था किया गया है इसके साथ समिति द्वारा वाहनों एवं लोगों के आवाजाही पर सहयोग एवं ब्यवस्थित कर रही है । पिकनिक के दौरान डिस्पोजल थाली, प्लास्टिक गिलास एवं शराब का बोतल आदि वहाँ छोड़ना समिति द्वारा वर्जित किया गया है । साथ ही शाम के 5 बजे तक दनगद्दी स्थल से छोड़ देना बेहतर है।

Translate »
error: Content is protected !!