सिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, रूर्बन मिशन योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, तालाब, कुंआ, दीदी बाड़ी योजना, आधार सीडिंग, इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवास निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को क्षे़त्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विभाग के तहत प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की 5 आवास एवं बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना की 3 घरों का ग्रह प्रवेश किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत सिमडेगा जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यें को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम, सहित अन्य उपस्थित थे।