GUMLA:ईंट भट्ठा हादसा के बाद घटना स्थल का प्रशासन ने किया दौरा, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात।

डुमरी (गुमला)। प्रखंड अंतर्गत उदनी पंचायत के चंदावल ग्राम स्थित ईंट भट्टे के ध्वस्त हो जाने से तीन की मौत मामले में प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को घटना स्थल का दौरा किया। निरीक्षण में एसडीओ प्रीति किस्कू, बीडीओ एकता वर्मा, सीओ शिवपूजन तिवारी, जिप सदस्य मारियानुस तिग्गा, मुखिया डेविड मिंज, सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव सहित थाना प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ शामिल हुए। घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे की है। जिसमें कुछ मजदूर ईंट भट्ठे में चेंबर से ईंट को निकालने का कार्य कर रहे थे इसी बीच चेंबर की दीवार के धंसने से एक नाबालिक सहित चार पांच मजदूर मलबे से दब गए। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया जिसे परिजन वापस घर ले आए। वहीं गुरुवार को सुबह थाना प्रभारी मनीष कुमार अपने दल बल के साथ हुटाप गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। इस संबंध में घटना में शामिल रेहाना बीबी ने कहा की हम चार लोग वहां ईंट हटाने का काम कर रहे थे की अचानक दीवाल भरभराकर हमलोग के ऊपर गिर पड़ा जिससे चोट लगने के बाद में बेहोश हो गई। मुझे घायल अवस्था में महुवाडांड अस्पताल ले जाया गया। मेरे चेहरे दाहिने हाथ एवं कमर में चोट लगी है।


मौके पर स्थानीय मुखिया डेविड मिंज ने कहा कि ये दुखद घटना भट्ठा संचालक सीताराम साहू की लापरवाही से घटी है। जब भट्ठे की दीवार कमजोर और दरारनुमा थी तो मजदूरों को खासकर नाबालिक को जान जोखिम में डालकर कार्य में क्यों लगाया गया। ये भी कहा की यहां इतने बड़े भट्ठे का संचालन होता है जिसमें सैंकड़ों मजदूर कार्य करते हैं जबकि यहां न तो किसी भी तरह के प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा है, न किसी मजदूर का निबंधन है न ही किसी का कोई बीमा ही है। मृतक विजय मुंडा के तीन बच्चे हैं जबकि मृतक अनिता देवी के भी तीन छोटे छोटे बच्चे हैं अब इनके लालन पालन में कितनी कठिनाई होगी। वहीं मुखिया ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की अपील की है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी मजदूर जीवन मुंडा ने बताया की में ट्रैक्टर में ईंटा लोड कर रहा था मृतक मजदूर ईंट देते जा रहे थे उसी दरमियान अचानक भट्ठे का दीवार धंस गया। जिसमें चार लोग दब गए थे जिन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है की सरकारी नियमों को ताक में रखकर नाबालिक से काम कराने वाले इस तरह के अवैध रूप से संचालित भट्ठे के संचालक के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही गरीब मृतक मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए ताकि उनका गुजर बसर हो सके।

ज्ञात हो की इस घटना में शामिल एक मृतक नाबालिक हीरामुनी कुमारी उम्र 14 वर्ष के संबंध में उसकी मां चिठो मुंडाइन ने बताया की मृतक रा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटलू में एक साल पूर्व पढ़ाई कर रही थी। जहां यह हादसा हुआ वह डुमरी मुख्यालय का अंतिम छोर है और मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हुटाप गांव में सीताराम साहू के ईट भट्ठा की सफाई का काम चल रहा था जिस समय अचानक घटना घट गई जिसके पश्चात सभी को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जा रहा था जिस दौरान इनकी मौत हो गई उन्होंने बतलाया कि ईट भट्ठा के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पुलिस जांच के पश्चात विधिसम्मत कारवाई करेगी ।

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस।

डुमरी (गुमला)। डुमरी बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग रखी गई। मौके पर प्रखंड ओ बी सी मोर्चा के अध्यक्ष अनिल ताम्रकार ने कहा की अभी पंचायत और नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण से वर्तमान सरकार हमें वंचित रख रही है साथ ही ओबीसी को आरक्षण भी प्रदान नहीं कर रही है। इसके विरुद्ध हम मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ओबीसी आरक्षण को तत्काल लागू करने एवं भ्रष्टाचार बंद की मांग कर रहे हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी, मंडल अध्यक्ष विजय केशरी, उमेश कुमार, उदय गुप्ता सब्जिलाल साहु, मनोज भगत, जयचंद भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

संसद भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सिमडेगा की नेहरू युवा केंद्र की छात्रा की हुई चयन

सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद के विजेताओं में से नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा की रजनी लुगुन को देश की संसद भवन में शनिवार को आयोजित भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पे टू होमेज टू नेशनल लीडर्स (राष्ट्रीय नेताओं को नमन) कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चयन किया गया है। रजनी झारखंड की पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम में रजनी का चयन होना पूरे सिमडेगा जिले के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा के जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि रजनी सिमडेगा के सुदूरवर्ती क्षेत्र जलडेगा के लोम्बोई की निवासी है। वह पिछले वर्ष आयोजित जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम की विजेताओं में रहीं हैं। इनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए संसद भवन में स्व इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

आजसू द्वारा निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की मांग पर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

सिमडेगा:आजसू पार्टी के सिमडेगा जिला अध्यक्ष धुपेंद्र पांडे की अगुवाई में राज्यपाल के नाम उपायुक्त सिमडेगा को ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में कहा राज्य में निकाय चुनाव कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत ओबीसी के लिए आरक्षित विभिन्न स्तर के पदों को समाप्त किए जा रहे हैं। यानी निकाय चुनाव में ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण से वंचित किया जा रहा है। इससे पिछड़ा वर्ग में भारी रोष है। पिछड़ा वर्ग के इस रोष से और प्रतिनिधित्व तथा भागीदारी के सवाल पर आजसू पार्टी लगातार आवाज उठाती रही है। इसी अभियान के तहत आज जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। इसी वर्ष मई महीने में बिना ओबीसी आरक्षण के झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ।

आजसू पार्टी का मानना है कि यह स्थिति पैदा करने के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार है। इन चुनावों में ओबीसी को उनका हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार कभी गंभीर और संवेदनशील नहीं रही। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद ओबीसी के साथ भेदभाव करते हुए जिलों में निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट कराने तथा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने हेतु आजसू पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर आवाज मुखर की। लेकिन सरकार ने ट्रिपल टेस्ट कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने मांग की ओबीसी को भी निकाय चुनाव में उन्हें मौका मिले ताकि वह समाज का प्रतिनिधित्व कर सकें मौके पर कोषाध्यक्ष विक्रांत कुमार ,सचिव विकास बड़ाइक उपाध्यक्ष अनिल मेहर जिला विशाल डेनिस बड़ा,मीडिया प्रभारी रंजन महतो, भूषण बड़ाइक, चंद्रभान प्रसाद ,कलिंदर प्रसाद अन्य लोग उपस्थित थे ।

बानो कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किया गया भारत जोड़ो यात्रा

बानो: भारत जोड़ो यात्रा के तहत बानो प्रखण्ड कमिटी द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान बानो प्रखण्ड के बिंतुका पंचायत भवन प्रांगण से केबेटांग चौक पद यात्रा निकाली गई पदयात्रा में आसपास के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया, जिसमें प्रखण्ड कांग्रेस पार्टी के की भी पदाधिकारियों की उपस्थिति हुई। इस कार्यक्रम की नेतृत्व प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत कन्डुलना द्वारा की गई ।मौके पर अजित कंडुलना ने कहा दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं।आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, इन्ही उद्देश्य को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है। के भारत जोड़ो के उद्देश्य पूरा करने के लिए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ देने का आह्वान किया। इसी की जानकारी देने के लिये प्रखण्ड में पद यात्रा का आयोजन किया गया।आज के पद यात्रा में सुरसेन भुईंया, जोन कन्डुलना,संबंध डांग,सुगड़ तोपनो, सफीक अंसारी,मो.रफीक अंसारी, सुशील कन्डुलना,मसीहदास कन्डुलना,सनिका हेमरोम,असीम सुरीन,निरल कन्डुलना,सदन बागे,असरिता भेंगरा,ग्लोरिया बरला,सोएब अंसारी आदि ने भाग लिया।

राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में पुस्तक मेला का आयोजन

कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य बी पी गुप्ता ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मोबाईल की दुनिया से निकल कर पुस्तकों की दुनिया में लौटने की जरूरत है। इंटरनेट को पुस्तक का विकल्प बनाना उचित नहीं है। इस अवसर पर बच्चों तथा शिक्षकों के बीच काफी उत्साह देखा गया। पुस्तकालयाध्यक्ष बिकास चंद्रा ने इस मौके पर पुस्तकों के महत्त्व एवं इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की तथा पूरे सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर दीपांकर हल्दर, संजय टोप्पो, वीरभान सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।

कोलेबिरा निर्माणाधीन पावर ग्रिड में पीएलएफआई उग्रवादियों ने मचाया तांडव वाहनों को किया आग के हवाले

कोलेबिरा:लंबे समय से शांत सिमडेगा जिला में एक बार फिर से पीएलएफआई नक्सलियों का चहलकदमी शुरू हो गया है जिससे कि लोगों में भय का माहौल बनने लगा है ।ताजा मामला कोलेबिरा नवाटोली हरिजन कॉलोनी की है जहां पर निर्माणाधीन पावर ग्रिड कार्य में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को को बीती रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वार आग के हवाले करते हुए हवाई फायरिंग की। एवं पीएलएफआई के नाम का पर्चा छोड़ते हुए बिना सूचना का कार्य करने का आरोप लगाया तथा आसपास के सभी संवेदक को को भी चेतावनी दी। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह लोगों के द्वारा कोलेबिरा पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए मौके पर निर्माणाधीन कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने बताया कि बीती रात 11:30 बजे के करीब नकाबपोश हथियारबंद दो लोग पहुंचे और पूछताछ की इसके बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों का नंबर मांगा नहीं नंबर मिलने पर दोनों उग्रवादियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दी। साथ ही आग लगाने के पश्चात जंगल की ओर चले गए।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार घटनास्थल पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पर छोटी-बड़ी बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां पर पूछताछ की इस दौरान एसपी ने कहा कि इस घटना को दो अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी मइधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस द्वारा लगातार लगातार सभी जगहों पर सर्च अभियान चला रही है बताया जा रहा है कि घटना में सम्मिलित अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी ।

वहीं एसपी सौरभ कुमार ने क्षेत्र में कार्य कर रहे सवेदको से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रखंड में संवेदक कार्य कर रहे हो वहां के स्थानीय पुलिस के संपर्क में रहें और उनके पास कोई अपराधी आकर परेशान करते हैं या फोन कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस के द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि कार्य करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो ।वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे मामले को निपटने के लिए हर संभव तैयार है और आगे भी इसके लिए हर तरह के प्रयास करेंगे। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय, थाना प्रभारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।

उपायुक्त सिमडेगा ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजना एवं कार्यों का किया समीक्षा कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित प्रधानमंत्री आवास को जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए पूरा

सिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, रूर्बन मिशन योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, तालाब, कुंआ, दीदी बाड़ी योजना, आधार सीडिंग, इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवास निर्माण को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को क्षे़त्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विभाग के तहत प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की 5 आवास एवं बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना की 3 घरों का ग्रह प्रवेश किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।


रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत सिमडेगा जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यें को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीएम, सहित अन्य उपस्थित थे।

भाजपा सिमडेगा द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर निकाली मशाल जुलूस

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश साहू का नेतृत्व में नगर पंचायत के चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने को लेकर सिमडेगा जिला मुख्यालय में झूलन सिंह चौक से लेकर महावीर चौक तक पूरे कार्यकर्ताओं के साथ मशाल जुलूस निकाला गया। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश साहू ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव कराने से पहले राज्य सरकार को ओबीसी को आरक्षण देना होगा ।राज्य सरकार हमेशा ओबीसी मोर्चा के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रही है हमेशा ठगने का काम कर रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ने कहा की राज्य सरकार पहले पूरे राज्य में ओबीसी को पहले आरक्षण दे पहले आरक्षण देने की घोषणा करें फिर जाकर नगर पंचायत के चुनाव कराए हम इसका घोर निंदा करते हैं ।

ओबीसी को केवल चुनाव के समय तरह-तरह के वादे करके दिग्भ्रमित करके केवल वोट लिया जाता है ।आज जब उनका हक देने की बात होती है तो उनको दरकिनार किया जाता है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक हम लोग का मांग जारी रहेगा और हम पुरजोर विरोध करते रहेंगे ।भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक ओबीसी को आरक्षण देने को लेकर गंभीर है। मशाल जुलूस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला कोषाध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद, महिला जिला सावित्री देवी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,नंदनी दास ,पिंकी रानी, फुल सुंदरी देवी ,दीपिका कुमारी, शिखा अग्रवाल, श्री लाल साहू ,नवीन सिंह अशोक रजक, श्रद्धानंद बेसरा, रामविलास बड़ाईक, दीप नारायण दास घनश्याम सिंह ,राजेंद्र बड़ाईक सतीश पांडे ,बसंत नारायण मांझी, अनिरुद्ध सिंह, चंदन लाल कसेरा र दिलीप साहू एवं भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सिमडेगा ने की बैठक

lसिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के आलोक में समाहारणालय सभा कक्ष में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक के दौरान विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम 2023 के निमित दिनांक 09.11.2022 से प्रति दिन बीएलओ द्वारा लंबित 10 प्रपत्र की प्राप्ति संकलन तथा गरूड़ एप के माध्यम से उसकी प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया। विशेष कैम्प की तिथि को सभी बीएलओ अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर प्रपत्र 6, 7, एवं 8 का संकलन तथा विभाग से प्राप्त पोस्टर बैनर पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। 16 नवम्बर से सभी 10+2 विद्यालयों एवं कॉलेजों में 17+ आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष कैम्प करते हुए उनका प्रपत्र 6 फॉर्म भरवाना सुनिश्चित कराने की बात कही। स्वीप क्रियाकलाप के तहत विद्यालयों एवं कॉलेजों में चुनाव पाठशाला आयोजित कर मतदाता जागरूकता बढ़ाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईटीडीए निदेशक, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड वरीय पदाधिकारी, सभी एईआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला निर्वाचन के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!