सिमडेगा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं एवं अनियमितता को लेकर विभाग के पदाधिकारियों, संवेदकों और क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र पेयजल की घोर समस्या से विधायक को अवगत कराया। लोगों ने कहा कि जो केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना हर घर नल जल योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिस चापाकल में पानी की कमी है उसमें भी जलमीनार लगा दिया गया है, जहां बोरिंग किया गया परन्तु पानी निकला ही नहीं और जलमीनार लगा दिया गया है, कहीं कहीं पाईप लीकेज हो रहा है। कहीं चापाकल खराब है तो कहीं जलमीनार।इस गर्मी में जनता पानी के लिए बदहाल है। विधायक द्वारा समस्याओं पर जानकारी मांगी थी परन्तु विभाग ने कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा। इससे साफ जाहिर है कि विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गया है।और सरकार को बदनाम करने का खेल खेल रहे हैं।जो बर्दाश्त के बाहर है।अनियमितता का ये हाल है कि घटिया स्तर का सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा हमारी सरकार ने गर्मी आने से पहले अक्टूबर माह में पैसा मुहैय्या कराने का कार्य किया। किन्तु सिमडेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कारनामा देखिए अभी तक काम आधा अधूरा रखे हुआ है। इससे स्पष्ट है कि ये पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने केलिए कार्य किया जा रहा है।इसके लिए मुख्यमंत्री झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सहित विभाग के सचिव को विभागीय अधिकारियों के करनामा की जानकारी देते हुए विभागीय कारवाई की जाएगी।विभाग के अधिकारी संवेदकों से मिलकर लूट खसोट कर रहे हैं यही कारण है कि संवेदक इन अधिकारियों का बात तक नहीं सुनते हैं।और मनमाना कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान दें। इसके अलावा लघु सिंचाई विभाग द्वारा राजाबाशा पंचायत में बन रहे हैं चेक डैम निर्माण को लेकर विधायक ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कार्रवाई करने की बात कही मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, सुनील खड़िया, राकेश कोनगाड़ी, बर्थलोमी तिर्की, अशफाक आलम, मोहम्मद कारू,सुकवन जोजो, बिपिन पंकज मिंज, सुशील जड़िया,पंकज साहू,रहीम खान,जाॅनसन डांग, आदि उपस्थित थे।
