गांधी मैदान में लगे हस्त शिल्प व्यापार मेला की 21 मई तक तिथि बढ़ी

सिमडेगा: सिमडेगा गांधी मैदान में आयोजित गांधी शिल्प व्यापार मेला की अवधि विस्तार कर दी गई है यह मेला अब 21 मई तक लगातार सिमडेगा के लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच अवधि विस्तार की गई है जानकारी देते हुए संचालक हितेश कुमार पाठक ने बताया कि गाँधी शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 70 से 80 स्टॉल लगाए गए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा, किचन वैयर ,कोलकाता हैंडलूम के कपड़े ,बनारसी साड़ी ,भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल, राजस्थानी अचार, उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स ,लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला ,खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां ,खुर्जा क़ी क्रॉकरी, ब्रांडेड पेंट सर्ट ,बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल, फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ ,जयपुर माउथ फ्रेशनर ,बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने ,महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग में आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा।

झारखंड पार्टी की ओर से कचहरी समीप जनसमस्याओं को लेकर संकेतिक दिया धरना

सिमडेगा में व्याप्त समस्याओं को लेकर झारखंड पार्टी करेगी जन आंदोलन:एनोस एक्का

सिमडेगा: सिमडेगा कचहरी के समीप झारखंड पार्टी की ओर से सिमडेगा जिले में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का, केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक भगत, झापा युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का, केंद्रीय समिति सदस्य बिरसा मांझी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिला अब लूट का चरागाह बन गया है यहां पर जन समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है यहां पर सिर्फ अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं जिसके कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जिसकी आवश्यकता है वह मिल नहीं पा रही। आज क्षेत्र में बिजली पानी सड़क आवाज हाथी की समस्या सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की समस्या क्षेत्र में बालू नहीं मिलने के कारण लोगों में बड़ी परेशानी सहित कई ऐसे मामले जो जिले के लोगों से छुपी हुई नहीं है। 15 सालों तक जनता से मैं दूर रहा और जब मैं इस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा था तो इन समस्याओं को मैंने प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का प्रयास किया। आज एक बार फिर से मौका मिला है तो मैं क्षेत्र में फिर से वही समय लौटना चाहता हूं ।और लोगों की समस्याओं दूर करने के लिए झारखंड पार्टी में लगातार पूरे परिवार मिलकर कार्य कर रहे है। आज भले मैं बाद में ना रहूं लेकिन समस्याओं को उसी स्तर पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा अगर समस्या समय रहते दूर नहीं होगी झारखंड पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते हुए लोगों को उनकी अधिकार दिलाएगी। अब वक्त आ गया है कि जन आंदोलन करते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाए। उन सभी लोगों को झारखंड पार्टी के साथ देने की बात कही ताकि बिजली पानी सड़क सहित सभी प्रकार के समस्याओं को दूर किया जा सके। इधर इस मौके पर झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर 25 को निकाली जाएगी मशाल जुलूस

सिमडेगा:सिमडेगा जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष विष्णु साहु के आह्वान पर आगामी 25 मई 2023 की संध्या बानो प्रखंड मुख्यालय एवं केरसई प्रखंड मुख्यालय सहित सिमडेगा जिला मुख्यालय में प्रिंस चौक से नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा एवं महावीर चौक सिमडेगा में जन सभा को संबोधित किया जाएगा साथ ही 25 मई की मध्य रात्रि से 26 मई 2023 की मध्य रात्रि तक सम्पूर्ण सिमडेगा जिला बन्द रहेगा बताया गया कि आवश्यक सेवाओं यथा दूध, अखबार एवं सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बन्द से मुक्त रखा जाएगा।राज्य सरकार द्वारा  झारखंड के सात जिलों यथा सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, चाईबासा, लातेहार एवं दुमका में सरकारी नौकरी में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण शून्य किए जाने के विरोध में केन्द्रीय पिछड़ी जाति संघर्ष समिति द्वारा उपरोक्त सातों जिलों में आगामी 25 मई 2023 की संध्या मशाल जुलूस निकाला जाएगा एवं 25 मई रात्रि 12बजे से 26 मई 2023 रात्रि 12 बजे तक उपरोक्त सातों जिले में बन्द का आह्वान किया गया है।इस संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार करने के लिए रविवार 21 मई 2023 को ढेबरग्राम स्थित तेली छात्रावास में दिन के 11 बजे से सिमडेगा जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक होगी जिसमें समिति के सभी पदधारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

पेयजल विभाग द्वारा समस्या एवं अनियमितता को लेकर कोलेबिरा विधायक ने किया अधिकारियों से बैठक

सिमडेगा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं एवं अनियमितता को लेकर विभाग के पदाधिकारियों, संवेदकों और क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखण्डों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र पेयजल की घोर समस्या से विधायक को अवगत कराया। लोगों ने कहा कि जो केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना हर घर नल जल योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिस चापाकल में पानी की कमी है उसमें भी जलमीनार लगा दिया गया है, जहां बोरिंग किया गया परन्तु पानी निकला ही नहीं और जलमीनार लगा दिया गया है, कहीं कहीं पाईप लीकेज हो रहा है। कहीं चापाकल खराब है तो कहीं जलमीनार।इस गर्मी में जनता पानी के लिए बदहाल है। विधायक द्वारा समस्याओं पर जानकारी मांगी थी परन्तु विभाग ने कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा। इससे साफ जाहिर है कि विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गया है।और सरकार को बदनाम करने का खेल खेल रहे हैं।जो बर्दाश्त के बाहर है।अनियमितता का ये हाल है कि घटिया स्तर का सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा हमारी सरकार ने गर्मी आने से पहले अक्टूबर माह में पैसा मुहैय्या कराने का कार्य किया। किन्तु सिमडेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कारनामा देखिए अभी तक काम आधा अधूरा रखे हुआ है। इससे स्पष्ट है कि ये पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने केलिए कार्य किया जा रहा है।इसके लिए मुख्यमंत्री झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सहित विभाग के सचिव को विभागीय अधिकारियों के करनामा की जानकारी देते हुए विभागीय  कारवाई की जाएगी।विभाग के अधिकारी  संवेदकों से मिलकर लूट खसोट कर रहे हैं यही कारण है कि संवेदक इन अधिकारियों का बात तक नहीं सुनते हैं।और मनमाना कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान दें। इसके अलावा लघु सिंचाई विभाग द्वारा राजाबाशा पंचायत में बन रहे हैं चेक डैम निर्माण को लेकर विधायक ने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कार्रवाई करने की बात कही मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, सुनील खड़िया, राकेश कोनगाड़ी, बर्थलोमी तिर्की, अशफाक आलम, मोहम्मद कारू,सुकवन जोजो, बिपिन पंकज मिंज, सुशील जड़िया,पंकज साहू,रहीम खान,जाॅनसन डांग, आदि उपस्थित थे।

बानो प्रखंड सभागार में शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह  सह स्वागत कार्यक्रम किया आयोजन

बानो: प्रखंड सभागार बानो में प्रखंड के शिक्षकों के द्वारा बिदाई  समारोह आयोजन कर सेवानिवृत  प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बानो , विनिगना टोप्पो एवम वर्तमान बीईइओ रूथ अनीता जीवन का प्रखंड के शिक्षकों एवम शिक्षिकाओ के द्वारा स्वागत गीत  एवम अभियान ताली बजा कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में   समारोह में दोनो पदाधिकारियो को मनोज कुमार भगत अध्यक्ष , झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा सह अध्यक्ष शिक्षक समन्वय समिति बानो के द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत  किया गया। साथ ही विंगना टोप्पो के सेवा निवृत होने पर इनके शेष जीवन  की मंगलकामनाएं के साथ बधाई दी गई तथा अपने बाकी जीवन में स्वास्थ्य रहे एवम समाज के प्रति समर्पित हो यही ईश्वर से प्रार्थना कर शुभकामनाएं दी गई। इस समारोह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मला लिंडा द्वारा भी सेवा निवृत पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी ,एवम नए बीइओ का स्वागत किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से बाल गोबिंद पटेल ,अंटोनी एक्का ,जकरिया सुरीन ,संगीता सुरीन संध्या सिंह, सुनीता एक्का, सुलियाना सुरीन, मनिशंकर कर्ण  ,ब्रीजमोहन पाल ,ब्रीरेश कुमार, मनोज यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग , बानो में मनाई गई वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे

बानो:मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में आज वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया गया । जिसमें छात्राओं ने स्किट के माध्यम से हाई बी.पी के बचाव और कारणों को समझाया । निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा ने संबोधन में छात्राओं को बताया कि 17 मई 2005 ई. से वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है क्योंकि आज के युवा की आधुनिक जीवनशैली  से यह बीमारी बढ़ रही है। देर रात तक स्मार्ट फोन चलाना, समय पर भोजन ना करना, फास्ट-फूड का अत्यधिक इस्तेमाल करने से इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है इसलिए समय पर भोजन और संयमित रूप से अपने जीवन शैली में बदलाव कर इस बीमारी से दूर रखा जा सकता है।  इस वर्ष का यह थीम भी है कि बीपी को जांच करें नियंत्रण रखें और लंबे समय तक जीवित रहे। आज के कार्यक्रम में प्राचार्या संगीता कुमारी जगतमनी बैद्य , प्रभा सूरीन, अलविना तोपनो ,निभा खलखो, लीलावती, रश्मि बाड़ा , मटिलदा तिर्की कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा सचिव निभा मिश्रा सहित सभी छात्राएं उपस्थित थी।

लापरवाही से बस चलाने वाले व्यक्ति को अदालत ने सुनाई 1 वर्ष की सजा

सिमडेगा: सिमडेगा सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी की अदालत ने बुधवार को लापरवाही से बस चलाने वाले इब्राहिम नामक व्यक्ति को 1 वर्ष की सजा सुनाई है ।इस संबंध में सिमडेगा थाना कांड संख्या 146/17 के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में बताया गया कि 26 दिसंबर 2017 को सुबह 11:30 बजे आरानी के पास बस के द्वारा मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति को टक्कर मारी थी जिसमें जोसेफ लुगुन की मौत हुई थी ।जबकि बालासन लुगुन  घायल हुए थे। इधर इस मामले में मृतक के परिवार वालों के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद अदालत में सुनवाई हुई सभी प्रकार के साक्ष्य एवं गवाहों की प्रस्तुति के पश्चात सीजेएम की अदालत ने इब्राहिम को 1 वर्ष की सजा सुनाई वही अभियोजन पक्ष में प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी दलीलें पेश की।

सिमडेगा पीडीजे की अदालत ने गांजा तस्कर को सुनाई 15 साल की कठोर सजा तीन लाख जुर्माना

सिमडेगा:- सिमडेगा पीडीजे कमल कुमार मिश्रा की अदालत ने गांजा तस्कर के आरोप में जेल में बंद बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीनानाथ महतो को 15 वर्ष की कठोर सजा एवं ₹3लाख जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना की राशि नहीं भरने पर एक बार अतिरिक्त सजा के निर्देश दिए ।इस संबंध में ठेठईटांगर थाना कांड संख्या 51/19 धारा 414 एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस संबंध में बताया गया कि 21 अक्टूबर 2019 को सुबह 9:30 बजे वाहन चेकिंग के क्रम में 1 सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर OROZY0041 जिसे पकड़ा गया। तत्कालीन बीडीओ के द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर 42 पैकेट में कुल 81.05 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अभियुक्त दीनानाथ को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।इधर अदालत में सुनवाई करते हुए अभियोजन पक्ष द्वारा कुल 9 गवाह एवं दस्तावेज उपलब्ध कराया गया सभी प्रकार के दलीलों को सुनने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस सिमडेगा के न्यायालय द्वारा उक्त सजा सुनाई अभियोजन पक्ष में प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दलीलें पेश की।

फिया फाउंडेशन द्वारा पंचायती राज अधिनियम एवं पेशा कानून को लेकर दिया केशलपुर में प्रशिक्षण

पाकरटांड:प्रखंड के केशलपुर पंचायत में बुधवार को फिया फाउंडेशन द्वारा पंचायती राज अधिनियम एवं पेशा कानून पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया।मौके पर मुख्य रूप से  मुखिया ज्योति प्रकाश कुल्लू, उप मुखिया- प्रकाश राय कोटवार एवं पंचायत समिति- मनोरमा एवं प्रखंड समन्वयक मंतोष कुमार उपस्थित रहे जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के द्वारान प्रखंड समन्वयक- मंतोष कुमार के द्वारा ग्राम सभा के बारे में  बताया गया कि भारत के 73वें संविधान संशोधन 24 अप्रैल 1993 को लागू  किया गया। इस संशोधन ने त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्रामसभा की दो बैठकों के बीच का अन्तराल तीन माह से अधिक से नहीं होना चाहिए। लेकिन, ग्रामसभा के एक तिहाई सदस्यों की लिखित मांग पर या पंचायत समिति या जिला परिषद् या जिला उपायुक्त द्वारा यदि  बैठक की अपेक्षा की जाए तो वैसी स्थिति में 30 दिनों के अंदर सभा की बैठक बुलायी जाएगी।अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान के  द्वरा किया जाएगा।बैठक का आवाहन डुगडुगी, पोस्टर, माइक इत्यादि के द्वारा किया जा सकता है।वही पेसा कानून 1996 के बारे में बताया गया आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए बनाए गए इस पेसा एक्ट के लागू हो जाने के बाद वहां ग्राम सभा बहुत अधिक शक्तिशाली हो जाएगी। आपको बता दें कि अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ग्राम सभाओं के माध्यम से ही सामुदायिक संसाधनों जैसे- जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज की सुरक्षा एवं संरक्षण का अधिकार प्राप्त होता है। यानी पेसा एक्ट प्राकृतिक संसाधनों पर उनके पारंपरिक अधिकारों को स्वीकार करता है।मौके पर सभी गांव के ग्राम प्रधान, पहाण, मुंडा, जेएसएलपीएस के दीदी, फिया फाउंडेशन के जॉन डुंगडुंग एवं ममता कुल्लू उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!