बोलबा:- बोलबा प्रखंड के पीडियापोंछ पहान टोली गाँव में जंगली हाथियों के झुण्ड ने दो गरीब किसानों के घर को उजाड़ाऔर खाया अन्नाज।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बोलबा प्रखंड के पीडियापोंछ पंचायत अंतर्गत पीडियापोंछ पहान टोली गांव में जंगली हाथियों का झुंड अचानक आ पहुंचा और दो गरीब किसान पंखरिसीयूस कुल्लू एवं भिनसेन्ट कुल्लू के घर को उजाड़ दिया और घर में रखें सारे अन्नाज को खा गया । इसके साथ ही घर में रखे सारे उपयोगी सामानों को भी तोड़कर बर्बाद कर दिया । इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दिया गया है तथा ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से नुकसान की मौजा की मांग किया है । इसके साथ ही जंगली हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने के भी मांग किया है ।

115,117
