सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परामर्श दात्री समिति की हुई बैठक

केसीसी ऋण से संबंधित जितनी भी लंबित आवेदन है उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें :उपायुक्त

सिमडेगा:- उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति के  त्रैमासिक  बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसके उपरांत उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना 2023-24, केसीसी, पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं से संबंधित बैंक की उपलब्धि को लेकर गहन समीक्षा की गई एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त द्वारा बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने जिले के लोगों को बैंक सेवा का  बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कही। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि किसान क्रेडिट कार्ड हेतु इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के लगभग 1576 किसानों को लाभ अच्छादित किया गया है। उपायुक्त ने केसीसी योजना से संबंधित अधिक किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में जिला कृषि पदाधिकारी, बैंक एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को केसीसी योजना का लाभ पहुंचाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, किसान हमारे देश की अन्नदाता है, उनकी समस्याओं को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने बैंकों को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने स्तर पर कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित जितनी भी लंबित आवेदन है उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें।उपायुक्त ने जिले के छोटे उद्योग से जुड़े लोगों को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के तहत लोन स्वीकृत करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को बीमा से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही बीमा से संबंधित शर्तों एवं बीमा लाभ को लोगों के बीच प्रचार- प्रसार कर जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। जनहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं यथा पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा, बीमा योजना समेत ऋण का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुँचाने हेतु सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष  रोस प्रतिमा सोरेंग, खूंटी लोक सभा के सांसद प्रतिनिधि  सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि, कोलेबिरा मो शामी आलम, विधायक प्रतिनिधि, सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, एलडीएम  सजीव चौधरी, नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी  मुनेंद्र दास, बैंक प्रबंधक, लघु कुटीर के प्रखंड कोऑर्डिनेटर, एवं अन्य उपस्थित थे।

भाजपा सिमडेगा जिला कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन 

हर बूथ तक पहुंचे कार्यकर्ता,बूथ को करें मजबूत- मृत्युंजय शर्मा

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को एक दिवसीय चुनाव प्रबंधन कार्यशाला जिला कार्यालय में संपन्न हुई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की सभी मंडल के कार्यकर्ता और चार सदस्यीय टोली अपने अपने दिए हुए बूथ सशक्तिकरण में जुट जाएं।चुनाव प्रबंधन झारखंड प्रदेश के प्रमुख मृत्युंजय शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता कमर कसकर चुनाव के लिए तैयार हो जाएं हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है की हम बूथों तक जाकर प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यों को संपादित करें एवं संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कार्यशाला में मंडलवार कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती के टिप्स दिए।इससे पूर्व अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं बंदे मातरम गान कर कार्यशाला की शुरुआत की।उसके उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर चुनाव प्रबंधन टोली के प्रदेश सदस्य कर्नल वी.के.सिंह विश्वजीत सिंह पुरुषोत्तम राय केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव महामंत्री दीपक पुरी कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री राकेश रविकांत मंत्री तुलसी साहू सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता मीडिया प्रभारी कृष्णा ठाकुर नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद मानकीलाल कृष्णकांत सिंह मोतीलाल ओहदार ओमिन सिंह देवकीनंदन साय घनश्याम सिंह अशोक इंदवार मनिंदर बिंझिया सुरजन प्रधान विजय महतो सुरजन बड़ाईक अशोक रजक श्री लाल साहू सहित मण्डल की टोली मौजूद थे।

कुरडेग पुलिस ने चलाया वाहन जाँच अभियान 

कुरडेग : पुलिस अधिक्षक सिमडेगा के आदेश पर प्रभारी  मनीष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को  थाना गेट के समीप एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर कुरडेग पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया जांच अभियान से वाहन चालको में हड़कंप मच गया लोग इधर उधर भागते नजर आए जाँच अभियान में दर्जनों चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जाँच की गई इस दौरान पुलिस ने वाहनों की कागजात जाँच की इस निमित्त दो  चक्के , चार चक्के वाहनों को रोककर वाहन से संवंधित कागजात , हेलमेट , सीट बेल्ट , गाड़ी की डीक्की और साथ ले जा रहे बैग को खुलवाकर पुलिस द्वारा सघन जाँच की गई वहीं बीना हेलमेट , बीना सीट बेल्ट और बीना कागजात के वाहन चला रहे वाहन चालकों को पुलिस द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई मौके पर एस आई  नरेश मरांडी , ए एस आई  दुर्योधन उराँव , एएस आई सुखलाल हांसदा एवं थाना के सशस्त्र बल उपस्थित रहे ।

बोलबा प्रखण्ड के पीडियापोंछ पहान टोली में दो गहरी उजाड़ा और खाया अन्नाज

बोलबा:- बोलबा प्रखंड के पीडियापोंछ  पहान टोली गाँव में जंगली हाथियों के झुण्ड ने दो गरीब किसानों के घर को उजाड़ाऔर खाया अन्नाज।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बोलबा प्रखंड के पीडियापोंछ  पंचायत अंतर्गत पीडियापोंछ पहान टोली गांव में जंगली हाथियों का झुंड अचानक आ पहुंचा और दो गरीब किसान पंखरिसीयूस कुल्लू एवं भिनसेन्ट कुल्लू के घर को उजाड़ दिया और घर में रखें सारे अन्नाज को खा गया । इसके साथ ही  घर में रखे सारे उपयोगी सामानों को भी तोड़कर बर्बाद कर दिया ।  इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दिया गया है तथा ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से नुकसान की मौजा की मांग किया है । इसके साथ ही  जंगली हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने के भी मांग किया है ।

115,117

बानो -प्रखण्ड में  भारी बारिश के कारण तीन ग्रामीणों का  घर गिरा, एक घायल,मुवावजे की मांग

बानो:प्रखण्ड के ग्राम सोडा में  सुबह लगभग नौ बजे  जगरनाथ सिंह का घर बरसात के कारण गिर गया ।घर के गिरने से घर के अंदर दैनिक कार्य कर रही पुष्पा देवी चपेट में आ गई ,दीवार के गिरने से छत का बस बल्ली सभी पुष्पा देवी के ऊपर गिर गया। घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो ले लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद  सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया।उधर प्रखण्ड के बांकी पंचायत के ग्राम पाड़ो निवासी एतवा महतो  एवं सबिता देवी  पति मंगल गोप का का  घर भारी बारिश झेल नही पाया और गिर गया। भारी बारिश में घर के गिरने कई सामान भींग गये ।जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना गाँव जा कर छति का जायजा लेते हुए जानकारी ली व उच्च अधिकारियों को जानकारी देते मुवावजे की पहल करने की बात कहा है।  ग्रामीणों ने विभाग से मुवावजे की मांग की है।

पुलिस पब्लिक सदभावना हॉकी -फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का फाईनल मैच 19 अगस्त को

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के अवगा हाई स्कूल मैदान में पुलिस पब्लिक हॉकी एवं फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का फाईनल मैच आगामी 19 अगस्त को खेल जायेगा । यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति का द्वारा बताया गया कि खेल का फाईनल मैच 16अगस्त को होना था किंतु अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ा । जो कि फाईनल मैच 19 अगस्त को अवगा हाई स्कूल मैदान में 12:30 बजे से खेला जायेगा ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, थाना प्रभारी अरुनिष रोशन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, डॉ देबातोष भुटिया, डॉ रंजीत कुमार, वनपाल पदाधिकारी जतरु उराँव , प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी रामायण सिंह बिसेन, प्रमुख सुनीता केरकेटा, मुखिया शान्ति देवी एवं अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे इस मौके पर मेरतल ख़लखो, नारायण साव,  नोवेल सोरेंग,सुद्रो बेसरा, नरेश प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

सिमडेगा उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का भ्रमण कर लिया जायजा

सिमडेगाः- मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023-24 के तहत उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने शहरी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चल रहे कार्यों की जानकारी ली इस दौरान उपायुक्त महोदय ने सिमडेगा-70 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 141,165 एवं 166 बूथ अंतर्गत बाजार टोली, सामटोली एवं खिजरी गांव का भ्रमण कर मतदाताओं के डोर टू डोर जाकर पन्ना वेरिफिकेशन किया। उपायुक्त  ने  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नये मतदाता हेतु फॉर्म-6 , डिलीशन हेतु फाॅर्म-7 एवं आवश्यक त्रुटियों की सुधार हेतु फाॅर्म- 8 का,  संबंधित आवेदकों के घर-घर जाकर पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य का निरीक्षण किया तथा उन्होंने मताधिकार के महत्व को समझाते हुए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किये।

उन्होंने संबंधित बुथ क्षेत्र के बी.एल.ओे. द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् किये जा रहे पन्ना वेरिफिकेशन, मृत व्यक्ति का नाम डिलीशन, नाम सुधार, स्थानांतरित, नए वोटर का नाम जोड़ना, फोटो सुधार व अन्य कार्यों की भी जानकारी लिया। तथा संबंधित क्षेत्रों के पांच घरों का डोर टु डोर जा कर, पाये गये त्रुटियों को ससमय निराकरण करने का निर्देश दिया। 

वहीं उपायुक्त द्वारा नये मतदाता नेहा कुमारी को मौके इपिक कार्ड  सौपा गया। तथा उसे मताधिकार का महत्व को बताते हुए मताधिकार देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को शत-प्रतिशत मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।मौके पर  अनुमंडल पदाधिकारी – महेंद्र कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, संबंधित क्षेत्र के बीएलओ , बीएलओ सुपरवाइजर  सहित अन्य मौजूद रहे।

सिमडेगा समाहरणालय में उपायुक्त ने नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति से की बैठक कहा-

नशीली वस्तु या फिर दवाई बेचने वाले व्यक्ति पर पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

सिमडेगा:-  उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक,  ने सबसे पूर्व जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की जानकारी लिया।उपायुक्त ने कहा कि नशे की लत व लोगों के जीवन को अंधकारमय होने से बचाने के मद्देनजर मादक पदार्थों की सप्लाई व उनके सेवन पर रोक लगाना बहुत जरूरी है।उन्होंने ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को विद्यालय परिसर के आसपास की दुकानों में औचक जांच करने व किसी भी प्रकार की नशीली व अवैध पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैसी दवाएं जिनके इस्तेमाल नशे के लिए किया जा सकता है पर पैनी नजर रखने एवं इस दिशा में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समिति के अन्य सदस्यों को नशे के दुष्प्रभाव एवं इस तरह के कार्यों को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।बैठक के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस तरह की किसी भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित इसकी जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर के साथ समन्वय स्थापित कर नशीली पदार्थों के आवागमन व बिक्री इन कार्यों में संलिप्त लोगों सहित अन्य मामलों पर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वाणिज्यकर उपायुक्त गुमला, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी, जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर सहित अन्य उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!