सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने आकाश सिंह, अरविंद लुगुन एवं शीतल एक्का को नियुक्त किया विधायक प्रतिनिधि

सिमडेगा:सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विधायक भूषण बाड़ा ने युवा कांग्रेस नेता आकाश सिंह, अरविंद लुगुन एवं शीतल एक्का को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक ने अरविंद लुगुन को आत्मा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, पीएचडी, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, पंचायती राज एवं आदिवासी विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वहीं आकाश सिंह को खनन, पथ निर्माण, लघु सिंचाई, थाना, पीएचडी, बाल विकास, गव्य विकास एवं पशुपालन, पेंशन, बिजली विभाग एवं श्रम विभाग का जबकि शीतल एक्का को भूमि संरक्षण, कृषि, भवन, आदिवासी, कल्याण, शिक्षा, जिला परिषद, मत्स्य, सहकारिता, जे एसएल पी एस, आइटीडीए विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सही तरीके से संचालित करने में सहयोग करने, गांव के अंतिम ब्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। विधायक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इधर नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को जिप सदस्य जोसिमा खाखा,जिप सदस्य समरोम पौल टोपनो,जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,लखन सिंह बिपिन बड़ा,सागर केरकेट्टा,शैलेश कुजूर,अनूप मिंज आदि ने उपस्थित होकर बधाई दी।

हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मिले संदेश एक्का

वन विभाग से की तत्काल मुआवजा देने की मांग

सिमडेगा:हाथियों के द्वारा जलडेगा प्रखंड के विभिन्न गांवो में ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलने पर झापा नेता ने प्रभावितो से मुलाकत की। बुधवार को संदेश एक्का करमापानी दिगवारटोली, केरया डांगटोली और पुरनापानी बिरंगाटोली गांव का भ्रमण किया। यहां हाथी द्वारा मचाए गए उत्पात से प्रभावित ग्रामीण लक्ष्मी बड़ाईक, रॉयलेन डांग और देवनिश समद से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी ली। संदेश एक्का ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए वन विभाग से तत्काल मुआवजा देने की मांग की। उन्होने कहा कि खेती बारी का समय में हाथी के द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होने कागजी कार्रवाई का कार्य तत्काल करते हुए मुआवजा देने की मांग की ताकि ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके। इधर संदेश एक्का ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओ पर भी चर्चा की। मौके पर बाबुराम लकड़ा, आशीष सिंह, रवि बड़ाईक, चिराग बाड़ा आदि उपस्थित थे।

110,112

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो में विदाई समारोह आयोजित कर दो स्वास्थ्य कर्मी को दी गई विदाई

बानो :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो मे बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।विदाई समारोह में एएनएम सरानी बुढ़ व स्वास्थ्य कर्मी एतवारी देवी को भावभीनी विदाई दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार रवि  उपस्थित थे ।कार्यक्रम में  बानो व हुरदा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विदाई समारोह को विजय उत्सव के रूप में मनाना चाहिए दोनों स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर कार्य रहा है अपने बेहतर कार्य और व्यवहार से लोगों का मन मोह लिया वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे ।उन्होंने उनके भविष्य उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी संचालन अंजना उरांव ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद अली, डॉक्टर जावेद ,नागेंद्र कुमार, संजय कुमार ,आशीष कुमार, संगीता कुमारी,नीता कुमारी,अरूणा कुल्लु,रोशनी विलुंग,शशि प्रभा  ,अशोक उरांव आदि  लोग उपस्थित थे।

लाखों रुपए खर्च के बाद भी जर्जर विकास: उद्घाटन से पहले ही छत से टपकने लगा पानी; भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पुस्तकालय भवन

 जलडेगा: प्रखंड अंतर्गत सभी 10 पंचायत भवनों में लाखों रुपए खर्च कर निर्माण किए गए पुस्तकालय भवन का लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। तत्कालीन डीसी सुशांत गौरव के कार्यकाल में शुरू की गई पुस्तकालय भवन का उद्देश्य अधूरा रह गया। जिसमे अब भ्रष्टाचारी की बु आने लगी है। मामला लम्बोई पंचायत का है जहां के पुस्तकालय भवन को ठेकेदार द्वारा आज भी फाइनल नहीं किया गया है। हल्की बारिश और हवा ने इस पुस्तकालय भवन की पोल खोल दी है। पुस्तकालय भवन के छप्पर में जो अल्बेस्टर लगाया गया है वो कई जगह छेद हैं जहां से जगह जगह पानी टपक रहा है एक अल्बेस्टर भी हल्की हवा में उड़ चुका है। यही नहीं पाइप भी टिकाऊ नही है, पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है की एक ही हवा में सारा छत उड़ जायेगा। ऐसा ही हाल बाकी अन्य पंचायतों में भी है जहां पर फर्स को पक्का तक नहीं किया गया है और उसके ऊपर मेट बिछाकर योजना को फाइनल कर दिया गया है। पुस्तकालय भवन के बाहरी दीवारों में जो रंग मारा गया है वो भी घटिया क्वालिटी का है जो एक ही बारिश में धुल चुका है।

बानो पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए छापेमारी अभियान

बानो -पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के निर्देशन में अवैध महुआ शराब बनाकर बेचने के खिलाफ ए एस आई सत्यनरायन प्रसाद, पुलिस बल के साथ  प्रखण्ड के पाड़ो बस्ती में छापामारी अभियान चलाया गया । सत्यनरायन प्रसाद ने बताया कि छापामारी में  लगभग 20 लीटर शराब, 40 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया, । चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बनाकर बेचने वालो के  खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कोलेबिरा थाना में होली पर्व और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक                   

कोलेबिरा:- होली एवं रमजान को लेकर बुधवार को कोलेबिरा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता कोलेबिरा थाना के प्रभारी राजदीप कुमार ने किया।  बैठक में होली पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली को लेकर संबंधित जानकारी ली। वही बैठक को संबोधित करते हुए राजदीप कुमार ने उपस्थित गण्य मान्य लोगों  को कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की परंपरा कोलेबिरा में पुरानी है। यहां सभी समुदाय के लोग मिलकर त्यौहार मनाते आए हैं। इस बार होली में भी एकता व सामाजिक भाई-चारे का परिचय सभी लोगों को देना है। साथ ही  इस दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग नहीं करें। नशा पान से दूर  रहे किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं  और अफवाह से दूर रहे और यदि कोई भी आसपास में हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे। यदि कहीं भी किसी तरह का मामला होता है तो लोग इसकी सूचना  थाना पुलिस को दें। वही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद थाना प्रभारी राजदीप कुमार एवं थाना स्टाफ, उपस्थित ग्रामीण, गण मान्य सदस्य एवं पत्रकार बंधुओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया। मौके पर  एस आई महेंद्र सिंह,  कुन्दन कुमार, बनबिहारी कुमार, ए एस आई  कौशल कुमार सिंह, अहमद अली खान, एस मंडल, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, ज्योति कश्यप, उषा देवी, दिव्या रोज, सुनील खड़िया, विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन, जनेश्वर  बिल्हौर  अमर नाथ सिंह अभिषेक कुमार, देवेंद्र साहू के अलावे अन्य गणमान्य ग्रामीण शामिल थे।

बस स्टैंड मोटर यूनियन के अध्यक्ष बने कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की

सिमडेगा: बस स्टैंड में मोटर यूनियन की बुधवार को चूनावी बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कांग्रेसी नेता दिलीप तिर्की को मोटर यूनियन का अध्य्क्ष चुना गया। सकील अख्तर एवं बॉबी उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह सचिव, अरुण पाढ़ी सह सचिव, लक्ष्मण शर्मा कोषाध्यक्ष, जावेद खान उप कोषाध्यक्ष एवं 15 कार्यकारी सदस्य चुने गए। दिलीप ने कहा आपकी जो भी समस्याएं होंगी उसके लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। आपके हर समस्याओं के सामने मैं खड़ा रहूंगा और निदान कराऊंगा जिसमे आप और हम सब साथ होंगे। यह भी निर्णय लिया गया की मोटर यूनियन कि प्रत्येक माह की 20 तारीख को बैठक होगी। जिसमे बस स्टैंड से जुड़ी सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यूनियन के लिए फण्ड भी जमा किया जाएगा जिससे कि जरूरत पड़ने पर उसका उचित इस्तेमाल किया जा सके। सचिव राजेंद्र जी ने कहा कि कमिटी की हर बातों का सभों के द्वारा सर्वमान्य होगा। मौके पर शाहिद खान, वसीम अकरम, नरेश शर्मा, मजहर खान, तस्लीम अख्तर, शोएब खान, बबलू खान, आशीष साहू, रेमसन लकड़ा, रिजवान आलम,  अलि आलम, संदीप कुमार, राजन आलम, तनवीर खान, विजय प्रसाद सहित सभी बस कर्मचारी मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों के अनुमति हेतु आए आवेदनों का त्वरित करें निष्पादन:उपायुक्त

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त उपायुक्त  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुविधा एप्लीकेशन पोर्टल अंतर्गत विविध मॉड्यूलों का निर्वाध रूप से संचालन से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा रैली, वाहन, अग्निशमक वाहन, लाउडस्पीकर,  सभा स्थल, फ्लैक्स पोस्ट लगाने एवं अन्य किसी प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन प्राप्त होता है तो उसका त्वरित समाधान एवं परमिशन हेतु ससमय पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी गण उपस्थित थे।

मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित हुई समीक्षा

इधर उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभ  मतदान कर्मियों को आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त ने मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी एवं मतदान कर्मियों को स्वास्थ इमरजेंसी सेवा देने हेतु मेडिकल टीम को पर्याप्त दवाइयां के साथ सेवा देने हेतु तैयार रखने की दिशा में सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो को आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने डॉक्टर एवं एएनएम की प्रनियुक्ति करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो एवं अन्य उपस्थित थे

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर उपयुक्त ने सभी बीडीओ के साथ की बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी बीडीओ के साथ अवश्य तैयारीयों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर न्युनतम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, सवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करने हेतु मतदान केन्द्रवार एएसडी बीएलओ एवं सुपरवाईजर के माध्यम से तैयार करने, वॉटर फैसिलिटेशन सेन्टर बनाने,  मतदाता जागरूकता सहित कई अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।बैठक के दौरान उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं आदि की समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं मतदान केंद्र पर समय रहते सभी तरह की आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, विद्युत आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं में जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का निदेश दिया गया। उन्होंने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र की विवरणी का दीवाल लेखन के माध्यम से प्रदर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सभी बीडीओ को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी राजनीतिक दल का कार्यालय मतदान केन्द्र से 200 गज की परिधि के अंतर्गत नहीं होना चाहिये तथा मतदान केंद्र से 200 गज दूरी पर आवश्यक मार्किंग कर दें। मतदान के दिन मतदान केंद्र तक जाने हेतु मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु दिशा सूचक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मतदान के दिन सभी मतदान केंद्र पर वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाने हेतु बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को उनकी भूमिका को बताते हुए अवश्य निर्देश देने को कहा तथा मतदाताओं की सहूलियत हेतु विभिन्न सूचना/जानकारी से संबंधित 4 प्रकार के पोस्टरों का प्रदर्शन लगाने के लिये आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीएलओ को मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क लगाने का निर्देश देने का निर्देश दिया। उपायुक्त महोदय ने सभी कलस्टर केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुरूप तमाम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। इसके साथ ही  उपायुक्त  ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, आईटीडीए निदेशक  सरोज तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी  सुमन तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, एलआरडीसी  सरोज तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं सभी बीडीओ उपस्थित थे

सिमडेगा जिले में 25 मार्च को मनाया जाएगा होली का पर्व

सिमडेगा:विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा के पुरोहित मंच के तत्वाधान में सिमडेगा महावीर चौक हनुमान मंदिर में आचार्य विद्यबंधु शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक में जिला पुरोहित मंच की ओर से होलिका उत्सव 2024 को एकरूपता हेतु भारतीय पंचांग के अनुसार दिए गए शास्त्र अनुसार चर्चा किया गया ।जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि विक्रम संवत 2080 के होली का उत्सव पर्व 24 मार्च की रात्रि 10:30 बजे के बाद होलिका दहन एवं 25 मार्च दिन सोमवार को सिमडेगा जिला सहित सभी जगह पर होलिकोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी। मौके पर आचार्य सत्यनारायण दास ,सतीश पाठक, संजय पाठक ,कल्याण मिश्र ,रमेश पाठक ,अनिल मिश्रा, सुनील मिश्रा, जयंत मिश्रा, सोमनाथ मिश्र, श्याम सुंदर मिश्र, सहित कई पुरोहित उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!