सिमडेगा: सिमडेगा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में शनिवार ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रही।हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रखा गया सदर अस्पताल सिमडेगा के मुख्य गेट पर सभी डॉक्टरों के द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत डॉ अर्चना सिंह को श्रद्धांजलि दी। मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ सिलवंत एक्का ने कहा बताया गया राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में विगत दिनों पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद डॉ अर्चना शर्मा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इधर कार्य बहिष्कार का कारण है क्योंकि डॉ अर्चना शर्मा झारखंड की रहने वाली थी और उनकी प्रारंभिक शिक्षा एवं मेडिकल की शिक्षा रांची में ही हुई थी , जिस कारण राज्य के सभी चिकित्सकों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की राज्य इकाई द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा दी जाए । इस तरह की घटना भविष्य में नहीं घटे । इधर ओपीडी सेवा प्रभावित रहने के कारण मरीज इधर-उधर भटकते हुए नजर आए इसके अलावा कई चीजें प्रभावित रही। मौके पर डॉ मनोज महतो,राजेश कुमार,मनोज डुंगडुंग, अलंकार उरांव, भानु प्रताप साहू,जगदीश प्रसाद,बेला एक्का,सुषमा प्रभा टोप्पो,सीए खाखा सहित सभी डॉक्टर मौजूद रहकर प्रदर्शन किया।
डॉ अर्चना सिंह आत्महत्या मामले में सिमडेगा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ने किया कार्य बहिष्कार
