सिमडेगा:-झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्यपाल की ओर से अनुमति मिलने के बाद राज्य में 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतीराज विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है वही । इधर पंचायत चुनाव की शोरगुल शुरू होते सभी जगहों पर पंचायत चुनाव को लेकर चाल अकादमी शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही शांति पुर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है । गांव की सरकार बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है । सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में पत्रकारो को संबोधित करते हुए डीसी आर रॉनीटा और एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होगा । उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुरडेग , केरसई , बोलबा और पाकरटांड़ , दूसरे चरण में ठेठईटांगर , सिमडेगा तीसरे चरण में कोलेबिरा , जलडेगा और चौथे चरण में बांसजोर एवं बानो प्रखंड में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा । जिले के दसो पंचायत में जिला परिषद के 11 सीट , पंचायत समिति के 111 , मुखिया के 94 और वार्ड सदस्य के 1110 सीटो के लिए मतदान कराया जाएगा । चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगो के गठन भी कर लिया गया है । 1110 मतदान केंद्रो में 412322 मतदाता डालेगें वोट जिले में चार चरणों में सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव के लिए कुल 1110 मतदान केंद्रो का निर्माण कराया गया है । 1110 मतदान केंद्रो में कुल 412322 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाएगें । एक मतदाता चार पद के लिए मतदान करेगा। मतदाताओं में महिला मतदाता की संख्या 207379 और पुरुष मतदाता की संख्या 204943 है । 14 मई को होगा पहला चरण का मतदान जिले में चार चरणो में होने वाले पंचायत चुनाव में पहले चरण का चुनाव 14 मई को होगा। पहले चरण के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। वहीं नाम वापस लेने के लिए 27 और 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है । 29 अप्रैल को अभ्यार्थियो को चुनाव चिंह आवंटित होगा । इसके बाद 14 मई को मतदान और मतगणना 17 मई को होगी । 502 संवेदनशील तो 347 अतिसंवेदनशील बुथ किए गए है चिहिंत डीसी आर रॉनीटा ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 210 मतदान केंद्र बनाए गए है । उन्होने बताया कि मतदान केंद्रो में से 502 मतदान केंद्रो को संवेदनशील और 347 मतदान केंद्रो को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है । डीसी ने बताया कि 261 मतदान केंद्र समान्य श्रेणी में रखे गए है । इधर एसपी सौरभ कुमार ने बताया है कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से गंभीर है ऐसे में पुलिस के द्वारा सभी क्षेत्रों पर बारीकी से नजर रखने का काम किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है वैसे क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है जहां पर विशेष रूप से कम्युनिकेशन बनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि मत बेटी के साथ साथ मतदान कर्मी एवं मत देने वाले लोगों को भी किसी प्रकार का दिक्कत ना हो उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष बैठक करते हुए समीक्षा की जाएगी ताकि पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी।
सिमडेगा जिला में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार, डीसी ने कहा चार चरणों में होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
