सिमडेगा:- आगामी पर्व त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के मौजूदगी में बुधवार को सिमडेगा शहर के कई मिठाई दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के लिए रांची से मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन मंगाया गया था जिसके माध्यम से ऑन द स्पॉट खाद्य सामग्री एवं मिठाइयों की बारीकी से जांच की गई इधर शहर के सहा मिष्ठान भंडार पर छापेमारी चलाया गया जहां अधिकांश मिठाई सही पाए गए वहीं इस मौके पर वहां पर उपयोग में लाने वाला कलर इंडस्ट्रियल पाया गया। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नोटिस भेजते हुए कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि त्यौहार का मौसम है ऐसे में अधिकांश मिठाई दुकानदार मिलावट पर ज्यादा जोर देते हैं और ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है लोगों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार की बुरा प्रभाव ना पड़े जिसे ध्यान में रखते हुए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी ताकि किसी प्रकार से कोई भी मिलावट प्राप्त होता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज, सहित खाद्य सुरक्षा कार्यालय के कर्मी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।
