सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड की प्रमुख सुशीला देवी शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जोकबहार पंचायत का दौरा किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र घूमकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली। सर्वप्रथम उन्होंने जोकबहार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंच कर वहां पर लाभुकों को मिलने वाले राशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जहां पर डीलर के द्वारा ग्रामीणों को राशन सही मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।

जिस पर सभी कार्ड धारी सही मात्रा में राशन मिलने की जानकारी दी।वही इसके बाद जोकबहार स्थित स्कूल पहुंचकर वहां पर बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया ।जहां पर मेन्यू के हिसाब से बच्चों को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली वहीं साथ ही साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया ।मौके पर उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक चापाकल खराब है जिससे कि बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुराने इस मामले में जल्द से जल्द पेयजल विभाग को सूचना देते हुए चापाकल मरम्मत करवाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है जहां पर बच्चे रहते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसके लिए विभाग कोई पहल नहीं कर रही है उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे जर्जर भवन में ही पढ़कर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां की छत पूरी तरह से उखाड़ने लगा है और ऐसे में बच्चे पढ़ाई करते रहेंगे और गिरेगा तो बच्चों को भी चोट लगेगी उनका इस मामले में जल्दी शिक्षा विभाग को सूचित करते हुए इस पर भी पहल की जाएगी ताकि बच्चों का किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो।
