कांग्रेसियों ने शिक्षक अनुप भारती की पत्नी को लाया मीडिया के सामने

सिमडेगा विधायक पर धर्म परिवर्तन के आरोप मामले में आया नया मोड़

सिमडेगा: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा पर पालकोट निवासी महिला रश्मि संचिता एक्का द्वारा लगाए गए उसके भाई अनुप भारती को जबरन घर्म परिवर्तन कराने के दबाव बनाने के आरोप में शुक्रवार को एक नया मोड़ आया। मीडिया के समक्ष कांग्रेसियों के बीच महिला सोनी मिंज ने एक एक कर तिथिवार अनुप भारती के द्वारा अपने उपर किए अत्याचारों की कहानी मीडिया के समक्ष रखा। सोनी अपने आंखों में आंसु लिए काफी भावुक हो जा रही थी और बोल नहीं पा रही थी। लेकिन कांग्रेस के लोगों के ढाढस बंधाने पर सोनी ने कहा कि अनुप भारती और रश्मि संचिता एक्का ने विधायक भूषण बाड़ा पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए परेशान करने की कोशिश की है। सोनी के अनुसार यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। जिसपर चलते हुए रशिम और अनुप की मिली भगत से विधायक पर घर्मातरंण के दबाव बनाने का मनगढंत और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। सोनी ने कहा अनुप ने उसको जबरन फंसाते हुए उसके साथ भी धोखाधड़ी कर वर्ष 2014 में उससे कोर्ट मैरेज कर लिया उसके बाद उसकी मर्जी के बिना अनुप उसके साथ शारीरिक शोषण किया और उसे प्रताडित करता रहा। एक बार अनुप जबरन उसका गर्भपात भी करवाया था। सोनी ने कहा कि अनुप की प्रताड़ना से तंग आकर वह गुमला छोड़कर सिमडेगा वर्ष 2018 में आ गई थी। तब रशिम और अन्य लोगों के साथ अनुप उसके घर आकर जबरन उसे ले जाना चाहा। उस वक्त पुरा गांव सोनी का साथ दिया और मामला पुलिस के पास भी पंहुचा।सोनी ने कहा कि अनुप उसके बाद उसके और उसके परिवार के उपर 12 जनवरी 18 को झूठा केस कर परेशान करने का काम किया है। सोनी ने कहा आज वही रश्मि अनुप के सहारे विधायक भूषण बाड़ा पर घर्मातरंण कराने का आरोप लगा रही है। जबकि किसी ने भी कभी भी धर्मातरंण की बात नहीं कही है। उसने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ईशारे पर यह आरोप की बात एक राजनीतिक षड्यंत्र है और कुछ नहीं। सोनी ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा काफी नेक दिल और सभी घर्मो का सम्मान करने वाले हैं। उसने कहा मामला जब 2014 का था तो इतने दिनों बाद आखिर क्यों ये आरोप लगाया जा रहा है ये समझने की जरूरत है। उसने कहा रश्मि अपने प्रेमी अनुप भारती को राखी भाई बताने का ढोंग करते हुए नेकदिल विधायक के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रही है। कभी रेप केस तो कभी जान से मारने की धमकी अब नया आरोप धर्मातरंण। सोनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इंगित करते हुए कहा कि दिपक प्रकाश जी मै पीडिता हुए मुझे इंसाफ दिलाइए। उसने कहा उसे इंसाफ चाहिए और उसके उपर जिस अनुप और रश्मि ने अत्याचार किया है उसको सजा मिलनी चाहिए।वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रंधीर रंजन ने कहा विधायक को घर्मातरंण के नाम पर बदनाम करने का ये भाजपा का चाल है। जल्द हीं इसका पर्दाफाश किया जाएगा।

बच्चों को खेल के गुर सिखाने हेतु स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर का गठन

बानो : लचरागढ़ में शुक्रवार को खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने गाँव के युवा लोगो को बेहतर जगह खेल के लिये बेहतर जगह मिल सके।खेल से अपना रोजगार मिल सके।।लचरागढ़ में स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर का गठन किया गया ।बैठक में स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर के माध्यम से फुटबॉल सहित अन्य खैल का कोचिंग दिया जाएगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा नामांकन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर रखी गयी।स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर में खिलाड़ी नामांकन‌ हेतु₹20 शुल्क रखा गया है इसके लिए संबंधित खिलाड़ी फॉर्म राय मेडिसन चर्च रोड लचरागढ़ से प्राप्त कर 2 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर कुलेश सिंह अविनाश साहू मुन्ना सिंह वीरेंद्र सिंह गोविंदा साहू समीर राय , राजेश नायक आदि लोग उपस्थित थे।

विशेष शिविर लगाकर अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया फूड लाइसेंस

सिमडेगा:अभिहित अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी , सिमडेगा के के पहल पर अनुमंडल कार्यालय समीप शुक्रवार को एक दिवसीय लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सिमडेगा जिला के कुल 25 खाद्य व्यवसायवेता को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन तथा 2 लोगो को लाईसेंस अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त दिया गया ।बताते चले कि सिमडेगा जिला में अब तक कुल 95 लाईसेंस एवं 1087 रजिस्ट्रेशन एक्टिव है ।

साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सात दिनों के अन्दर खाद्य कारोबारी लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन बनवा ले अन्यथा औचक निरीक्षण / छापामारी के क्रम में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी ।

मिठाई कारोबारकर्ता को सभी तरह के मिठाई के उपर निर्माण तिथि , एक्सपायर तिथि , मूल्य तथा मूल्य मिठाई के नाम का टैग लगाना अनिवार्य है ।विभागीय आदेशानुसार सभी संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता को अपने परिसर में सुरक्षा प्रदर्शन बोर्ड एवं 14 अंकों का रजिस्ट्रेशन की प्रमाण पत्र अपने दुकानों में अवश्य लगानी है। उन्होंने कहा फल कारोबारकर्ता / होटल संचालक औद्योगिक रंग का इस्तोल न करे निरीक्षण के क्रम में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी ।

नगर परिषद द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव के साथ केलाघाघ पर्यटन में चलाया स्वच्छता अभियान

सिमडेगा:स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत केलाघाग पर्यटन स्थल मे अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सिमडेगा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर सिमडेगा के सभी पर्यटन स्थलों को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया । अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि सिमडेगा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार अलग-अलग प्रकार के अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है ताकि शहर का वातावरण साफ हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम के किनारे साफ सफाई करने का उद्देश्य है कि यहां पर आने वाले सभी पर्यटकों को यहां पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी क्षेत्र पूरी तरह से साफ है जिससे कि आने वाले दिनों में सिमडेगा का नाम सुंदर एवं शहरों की गिनती में अव्वल दर्जा प्राप्त हो ।स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक शहर में चलाया जाएगा जहां पर शहर को साफ प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया जाएगा तथा प्रत्येक दिन स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जाएगा मौके पर विकास प्रखंड पदाधिकारी, सिमडेगा जिला खेल पदाधिकारी, वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

बोलबा प्रखण्ड पर्यटक स्थल दनगद्दी में हुआ झापा का कार्यकर्ता सम्मेलन

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी में झरखण्ड पार्टी का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमे प्रखण्ड समिति का चुनाव किया गया जिसमें प्रवक्ता बासिल डुंग डुंग, अध्यक्ष शशि टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स सोरेंग, महासचिव मेरतल ख़लखो, कोषाध्यक्ष बेनेदिक डुंग डुंग, उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान, राजेश खाखा, श्रवण साहू नोवेल सोरेंग,वाल्टर कुल्लू, रमेश ख़लखो, अभिराम टोप्पो बिरसु सिंह, योरेल केरकेटा बसन्त ख़लखो को बनाया गया जबकि सह सचिव बेलस मिंज,सोमारू सिंह, रामदयाल प्रसाद, मिखाइल केरकेट्टा, पुरुषोत्तम तिर्की, कुलदीप खेस , आनंद सिंह, प्रदीप बरवा नित्यानंद सिंह बनाया गया । वही महिला मोर्चा के सरोजनी कुजूर, स्नेहलता केरकेटा,सुशीला तिर्की बिमला कुल्लू को रखा गया ।इस मौके पर झापा जिला युवा अध्यक्ष संदेश एक्का ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रिय पार्टी ही क्षेत्र के विकास कर सकती हैं ।

राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टी को हमेशा कुचलने के काम करती है उन्होंने कहा कि बोलबा प्रखण्ड जंगली हाथियों के आतंक से तबाह है ।झारखण्ड पार्टी तत्काल ही एक आवेदन उपायुक्त सिमडेगा एवं वन प्रमंडल सिमडेगा को देकर जंगली हाथियों को एक माह के अन्दर भगाने की मांग करेंगी एक माह के अन्दर जंगली हाथियों को नहीं भगाने पर आंदोलन करते हुए सड़क जाम किया जायेगा । साथ ही किसानों के मकान ,फसल एवं अन्य नुकशान का पर्याप्त मुआवजा की माँग देने की करेगी उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 2005 से 2014 तक अवधि में जो विकास हुआ है । वह इसके बाद उस गति में अबतक विकास नही हुआ अभी की हालात में वर्तमान विधायक कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है लोगों को सिर्फ जाति और धर्म में बाटने का काम कर रहा है आगामी चुनाव में झापा पार्टी भारी मत से कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करेगी ।झापा नेत्री आइरिन एक्का ने कहा कि झरखण्ड पार्टी में लोग नए जोश के साथ जुड़ रहे हैं । संगठन को और भी मजबूत किया जा रहा है । जो आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा ।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिता सोरेंग, झापा नेत्री आइरिन एक्का, मतीयस बागे, बिरसा माँझी, जेम्स सोरेंग, प्रसन्न कुमार सिन्हा, ललन प्रसाद, अमुस मिंज, शशि टोप्पो, श्रवण प्रसाद, नारायण साहू, मुनेश्वर साहू, मेरतल ख़लखो, हीरालाल प्रधान , केशरी सिंह, कैलाश सिंह, मोहनाथ प्रधान, सोमारू सिंह, प्रदीप बरवा, दशरथ सिंह, रातेन्द्र माँझी, ख़रीस्टोफर किंडो, बसन्त ख़लखो के अलावे भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

कैबिनेट में 1932 आधार पर स्थानीय नीति एवं ओबीसी को 28% आरक्षण पर कुरडेग में निकाला आभार यात्रा

कुरडेग:- झारखंड सरकार के पिछले कैबिनेट में हुए बैठक के दौरान 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति हेतु स्वीकृति तथा ओबीसी को 27% आरक्षण एवं 12% अनुसूचित जाति को आरक्षण की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सरकार के प्रति आभार यात्रा निकाली गई। आभार यात्रा बस स्टैंड से माईकल किंडो चौक तक गई जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की एवं खुशी व्यक्त किया।। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान ने कहा कि वर्तमान सरकार जो अपने चुनावी वादे में जो बात कही थी उसे धीरे धीरे कर सभी को पूरा कर रही है और यह सरकार पर लोगों का विश्वास बढ़ा है आज झारखंड बनने के बाद से लेकर अब तक पूर्व की भाजपा सरकार ने जो कार्य नहीं किया है वह कार्य को वर्तमान सरकार कर रही है

और ऐसे में सरकार के प्रति लोगों का जो विश्वास बढ़ा है आने वाले 2024 के चुनाव में सभी क्षेत्रों में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे ।आभार यात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा सयोंजक मंडली अनिल तिर्की, ओस्कर डांग,एवं जिला से अन्य सहयोगी नोवास केरकेट्टा,कल्याण मिंज,विपिन कुल्लू, सिकंदर बरवा, अनस आलम, रीयाजुल अन्सारी, कंचन कबीर, कुरडेग प्रखण्ड अघ्यक्ष जीसन फिरदौस, कुरडेग प्रखण्ड सचिव तारा वसंत तिर्की, कुरडेग प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अशोक दास, कुरडेग प्रखण्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र साहु, नन्दकिशोर साहु, नाशीर अन्सारी, सकीम अन्सारी, राजकिशोर साय, अजीत एक्का, नुतन मिंज, नेल्सन लकड़ा, नन्द कुमार साहु, देवधार साहु, रूपेश तिर्की, हेमंत साईं, शाह लाल नायक, केरसई प्रखण्ड अघ्यक्ष प्रेम प्रकाश मिंज एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

राजस्थानी मंदिर का प्रारुप में बनाया जाएगा रामनगर पूजा पंडाल

सिमडेगा:26 सितंबर को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गे की अराधना शुरु होगी दुर्गा पूजा को लेकर मां के भक्तों में उत्साह चरम पर हैं ।शहर के रामनगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण एवं मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तैयारी जारी है कोविड के बाद दुर्गा पूजा होने के कारण कमेटी के लोगों में भी उत्साह है समिति द्वारा मुर्तिकार से लेकर लाईट , पंडाल आदि की बुकिंग कर ली गई है । रामनगर दुर्गा पूजा जिले में समाजिक सदभावना का मिशाल पेश करता है । यहां के कमेटी में न सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग शामिल है । जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं । समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष यहां राजस्थानी मंदिर का प्रारुप बनाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा 12 फीट की बनाई जाएगी । साथ ही फुलों एवं रंग बिरंगी लाईटों से पंडाल को सजाया जाएगा । पंडाल का निर्माण 28 गुणा 30 फीट का बनाया जाएगा । जो 10 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । पंडाल के माध्यम से लोगों को समाजिक सदभावना एवं समरसता का संदेश दिया जाएगा । पंडाल में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा । इसके अलावे प्रशासन द्वारा पुलिस जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी

प्रखंड प्रमुख ने जोकबहार स्कूल का किया दौरा कहा जर्जर भवन में करते हैं बच्चे पढ़ाई

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड की प्रमुख सुशीला देवी शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जोकबहार पंचायत का दौरा किया इस दौरान उन्होंने क्षेत्र घूमकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली। सर्वप्रथम उन्होंने जोकबहार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंच कर वहां पर लाभुकों को मिलने वाले राशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जहां पर डीलर के द्वारा ग्रामीणों को राशन सही मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।

जिस पर सभी कार्ड धारी सही मात्रा में राशन मिलने की जानकारी दी।वही इसके बाद जोकबहार स्थित स्कूल पहुंचकर वहां पर बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया ।जहां पर मेन्यू के हिसाब से बच्चों को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली वहीं साथ ही साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया ।मौके पर उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक चापाकल खराब है जिससे कि बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुराने इस मामले में जल्द से जल्द पेयजल विभाग को सूचना देते हुए चापाकल मरम्मत करवाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है जहां पर बच्चे रहते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसके लिए विभाग कोई पहल नहीं कर रही है उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे जर्जर भवन में ही पढ़कर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां की छत पूरी तरह से उखाड़ने लगा है और ऐसे में बच्चे पढ़ाई करते रहेंगे और गिरेगा तो बच्चों को भी चोट लगेगी उनका इस मामले में जल्दी शिक्षा विभाग को सूचित करते हुए इस पर भी पहल की जाएगी ताकि बच्चों का किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो।

मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य सहियाओं ने किया बैठक

सिमडेगा:- सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य सहियाओं ने बैठक की। बैठक में सिमडेगा प्रखंड के सभी सहिया उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार 30 दिन तक हमारे माध्यम से काम लिया जा रहा है। लेकिन इसके एवज हमें प्रोत्साहन राशि के नाम पर महज ₹2000 की राशि दी जाती है जिससे परिवार का गुजारा नहीं चल सकता ।सरकार द्वारा हमें सभी प्रकार की सरकारी कार्यों में सहयोग के लिए काम करवाया जाता है लेकिन इसके बावजूद हमें भुगतान नहीं मिल पाता है ।

उन्होंने कहा कि सरकार हमें मानदेय के रूप में निश्चित भुगतान करें जिससे कि परिवार का गुजर बसर हो सके। वही मौके पर उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओं को साथ में अस्पताल जाने पर प्रोत्साहन राशि मिलती थी लेकिन वह भी अब लंबे समय से बंद है ऐसे में आधी रात को भी अपना घर परिवार छोड़कर हम सेवा के लिए पहुंचते हैं लेकिन इसके एवज में सरकार हमारी किसी भी समस्या को नहीं सुन रही है। वही मौके पर उपस्थित झामुमो नेताओं ने कहा आपकी समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए आपकी समस्याओं को प्रमुखता से रखने के साथ ही इसे जल्द से जल्द लागू कराने का काम किया जाएगा ।मौके पर झामुमो के संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान अनिल तिर्की एवं नुवास केरकेट्टा उपस्थित थे।

बोलबा में डायन कुप्रथा उन्मूलन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा एवं पालेमुंडा गाँव में डायन कुप्रथा उन्मूलन सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर रैली, नुक्कड़ नाटक एवं बैठक करके लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि डायन एवं भूत नही होता है । लोग भूत-प्रेत, ओझा-गुनी, डायन भूत के चक्कर में नहीं पड़े बीमार होने पर सीधे अस्पताल जाकर अपने बीमारी का ईलाज कराएं । वही बताया गया कि डायन कुप्रथा को लेकर समाज में जो अंधविश्वास फैली है इससे प्रत्येक वर्ष सैकड़ों महिलाओं के साथ अत्याचार होता है और ऐसे मामले में सरकार की ओर से कड़े कानून बनाए गए हैं उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गांव में किसी प्रकार की किसी भी महिला के साथ डायन का नाम देकर उसके साथ हिंसा की घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखें ताकि समाज का विकास हो सके ।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, बाल विकास सुपर भाइजर सुनीता बरला, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

Translate »
error: Content is protected !!