विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक,बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित

बोलबा:-प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कछुपानी में मासिक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन बैसाखू माझी की अध्यक्षता में की गई।बैठक में मलसारा मुखिया बिनोद बड़ाईक द्वारा विद्यालय का छत रिपेयर तथा जलमीनार लगाने की बात कही गयी।साथ ही सभी छात्रो को घर पर प्रतिदिन दो घंटा घर में भी पढ़ने का आग्रह अभिभावकों से किया।साथ ही समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक द्वारा अपने विचार रखे गए। उन्होंने सभी बच्चों को समय पर विद्यालय आने और अनुशासन में रहने की सलाह दी।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी द्वारा शत प्रतिशत बच्चों का ठहराव करने ,पोशाक ,छात्रवृत्ति हेतु सूची उपलब्ध कराने,शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन जमा करने को कहा।

अच्छा काम करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति से लेकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कच्छुपानी स्कुल प्रखंड बोलबा में सभी मामले में 1 नम्बर में है ।सभी कडी मेहनत व लगन त्यागी भावना से काम कर रहें हैं। प्रखंड में और भी विद्मालय को इसी तरह काम करने की आवश्यकता है। बैठक में सभी अभिभावक प्रधानाध्यापक तरशिला डुंग डुंग,रामजतन सिंह,रविन्द्र यादव,अनिल केरकेट्टा, भगवती देवी,नवीन डुंग डुंग,बिरसीदेवी, प्रखंड साधन सेवी रामानंद कुमार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment