कुरडेग:- उमामहेश्वर महावीर मंदिर में सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र समारोह प्रारंभ हो गया।दुर्गा पूजा समिति व श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा खालीजोरा नदी तट पहूँची ,जहाँ पंडित सूरज बीसी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार ,विधि विधान के साथ श्रद्वालुओं के कलश में जल प्रवाहित कराया और वापस कलश लेकर मंदिर पहूँचे एवं देवी के समक्ष कलश स्थापना कर पूजा प्रारंभ की गई।यजमान के रूप में रिंकू गुप्ता सपत्नी निभा रहे हैं। कलश यात्रा में उमेश जयसवाल,अनुज गुप्ता,अमर जयसवाल,संतोष गुप्ता,रवि जयसवाल,गणेश जयसवाल,रोहित गुप्ता,पवन गुप्ता आदि शामिल थे।
जलडेगा:- प्रखण्ड मुख्यालय दुर्गा पूजा संचालन समिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र कलश स्थापना को लेकर, स्थानीय महिलाओं द्वारा भब्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। पंडित अरूण कुमार मिश्रा की अगुवाई में दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा की शुरुआत की गई। तेलंगा नाला में विधिवत पुजन कर महिलाएं माथे कलश लेकर मां का जयकारा, जय माता दी की जयकारे और मां के भजनों से भक्तिमय वातावरण में नगर भवन कर पुनः मंदिर में स्थापित किया गया। आज मां भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना की गई। पुजन में मजमान की भुमिका दिनेश साहू एवं जंयती देवी एवं अरूण कुमार मिश्रा एवं चन्दन कुमार मिश्रा ने निभाई। मौके राजु साहू, सुभाष साहू, संतोष सिंह, राम अवतार अग्रवाल, बसंत साहू, ढोलो सिंह, बड़ी संख्या में ग्राम तेलीटोली, केलूगा, हुटुटुवा, टंगिया, जामटोली, भितबुना आयहुली, पतिअम्बा की महिलाएं एवं आयोजन समिति सदस्य उपस्थित थे।
सिमडेगा :अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को वातावरण अग्रसेन महाराज की जयकार से गुंजायमान रहा। सोमवार की सुबह में शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। शोभा यात्रा में शामिल लोग अपने हाथ में अग्रोहा ध्वज पकड़कर महाराज अग्रसेन की जय जय कार करते चल रहे थे। इस क्रम में अग्रसेन चौक में पूजन भी किया गया। जैन सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, देवेंद्र स्टोर, शंभू अग्रवाल के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए शीतल पेयजल और नास्ते का प्रबंध किया गया था। आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके साथ ही 21 दिनो से जारी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। समापन समारोह में मुख्य रूप से डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, एसडीओ महेंद्र कुमार और थाना प्रभारी दयानंद कुमार उपस्थित थे।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मानवता वादी और सार्वजनिक विकास के हिमायती थे। वे ऐसे आध्यात्मिक पुरुष हुए जिन्होंने धर्म को सिद्धांत के साथ-साथ प्रयोग के धरातल पर भी सफलतापूर्वक विवेचित और विकसित किया। वे मानवतावाद के समर्थक थे। मौके पर अग्रवाल सभा के पदधारी, युवा समिति और महिला समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
जलडेगा प्रखंड के टोनिया में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह कोलेबिरा विधान सभा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा को आमंत्रित किया गया था।इस अवसर पर रावेल लकड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हॉकी खिलाड़ीयों के चलते सिमडेगा जिला को पूरा विश्व जान रहा है चूँकि सिमडेगा जिला के कई खिलाड़ी चाहे महिला हो या पुरूष नेतृत्व कर रहे हैं।हमारे कोलेबिरा विधान सभा के माननीय विधायक श्री नमन बिक्सल कोंनगाडी जी अपने पूरे विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।इस टूर्नामेंट में ओड़गा और लचड़ागढ़ के फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें ओड़गा की टीम विजेता रही।
विजेता टीम को बाड़ा खस्सी एवं उप विजेता टीम को छोटा खस्सी पुरस्कार अतिथि के द्वारा दिया गया।मौके पर प्रिंस ,जमीर हसन,अप्पू ,प्रखंड अध्यक्ष सुसील जड़िया, सुनील सुरीन, पंकज साहू ,नेलन कंडुलना ,अर्जुन होरो ,अवध साहू ,राजेश भंजर ,अनिल डांग , ओम प्रकाश कंडुलना ,कोर्नेलुस समद ,दानियल कंडुलना ,जिला परिषद सदस्य रोज़ालिया शांता कंडुलना , निरल जोजो ,रहीम खान ,सलीम कंडुलना ,रिमिश जोजो ,अन्द्रियास कंडुलना ,जॉन जोजो ,मनसुख कंडुलना ,एफिल कंडुलना ,मनोज कंडुलना ,बेंजामिन टोपनो ,पास्कल कंडुलना ,सिबलेन कंडुलना ,अजित कंडुलना ,एडिसन कंडुलना ,सिलबेस्टर जोजो ,सुगन कंडुलना ,बिनोद नायक ,विल्सन जोजो ,सोसन कंडुलना ,पावल हेंड्रिक कंडुलना ,पौलुस कंडुलना ,लिली ग्रेस जोजो ,आदि मौजूद थे।
सिमडेगा:-झारखंड सरकार के मुख्य उपसचेतक सह विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने आधुनिकता के इस दौर में विलुप्त हो रही भाषा संस्कृति को एवं मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए सराहनीय पहल किया है। सोमवार को विधायक भूषण बाड़ा और उनकी पत्नी ने पाकरटांड़ के दीपावली महिला ग्रुप को एक ढोलक, ढपली, ड्रेस, चुन्नी दिया। साथ ही समूह की महिलाओं को पाकरटांड़ के अंतिम गांवों में जाकर लोगों को मानव तस्करी, पलायन, अंधविश्वास, नशापान, झाड़-फूंक, मॉब लिंचिग, बाल मजदूरी आदि के बारे जारुकत करने का निर्देश दिया। वहीं महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक करने की भी अपील की। विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक करने की जिम्मेवारी दिए जाने से यह पहल क्षेत्र में मानव तस्करी रोकने एवं पलायन रोकने में कारगर साबित होगा। इससे आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों में जागरुकता आएगी। इसका बेहतर रिजल्ट मौके पर कांग्रेस नेता अजित लकड़ा, डेविड तिर्की सहित महिला समूह की उर्मिला देवी, उर्मिला मुंडा, इंदुमती किड़ो, उज्रमती देवी, यशोदा देवी, हेमवती, कुल्लू, सरिता डुंगडुंग, मोजेसता कुल्लू आदि उपस्थित थे।
महिलाएं खुद ढोलक और ढपली बजाकर करेंगी जागरुक
विधायक ने ढोलक और ढपली देते हुए महिलाओं को गांवों में जाकर बिलुप्त हो रही भाषा सांस्कृति को भी बचाने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया। महिलाओं ने बताया कि उनकी टीम में शामिल कई महिलाएं ढोलक एवं ढपली बजाती है। उन्होंने कहा कि वो लोग स्वयं ढोलक और ढपली बजाते हुए नक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र में जागरुकता फैलाएंगे।
जागरुकता से ही रोका जा सकता है अंधविश्वास व पलायन: विधायक भूषण बाड़ा
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जागरुकता अभियान चलाकर मानव तस्करी, डायन कूप्रथा, अंधविश्वास जैसी कुरितीयों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले से अंधविश्वास, मानव तस्करी, पलायन, नशापान को पुरी तरह से खत्म करना है। वहीं जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामीण नुक्कड़ नाटक टीम का सहयोग करें। साथ ही नाटक के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी को आसपास के लोगों में भी साझा करें। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जागरुकता का यह संदेश पहुंचाया जा सके।
कुरडेग :-पुलिस अधिक्षक सिमडेगा के आदेशानुसार सिमडेगा पुलिस के द्वारा देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी के नेतृत्व में कुरडेग थाना की पुलिस टीम गठित कर विभिन्न गाँव में गुप्त सुचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई की गई।थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के करमडीह , धाघमुण्डा , खालीजोर और लबडेरा गाँव में अवैध रूप से देशी शराब बनाई एवं बिक्री की जा रही है। सुचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से कच्ची शराब,जावा महुआ और शराब बनाने के बर्तन को पुरी तरह नष्ट कर दिया ।
छापेमारी से अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।अवैध कारोबारी को पुलिस आने की भनक लगते ही घर छोड़ कर फरार हो गये।इस संबंध में थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने बताया कि छापेमारी के दौरान देशी शराब , जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया,अवैध देशी शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी उन्होने कहा कि अवैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बन्द कर दें वरना उन्हें बख्शा नही जाएगा।छापेमारी टीम में एस आई अजीत प्रकाश , जे एस आई उपेन्द्र कुमार यादव , नन्द किशोर झा जितेन्द्र कुमार सिंह , कौशल किशोर मिश्रा एवं थाना के सशस्त्र बल उपस्थित रहे।
रेस परियोजना कोलेबिरा के सहयोग से एलईडी असेम्बलिंग सेंटर का संचालन कोलेबिरा में किया जा रहा है। रेस परियोजना द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें टेक्निकल प्रशिक्षण देकर, बिजनेस उद्यमी के रूप मे खड़ा किया जा रहा है।जिसमे से एक एलईडीअसेम्बलिंग यूनिट कोलेबिरा मे स्थापित किया गया है।इसके अंतर्गत कोलेबिरा सेंटर मे अब 9वाट,10वाट,12वाट,20वाट,टी. बल्ब,का प्रोडक्ट खुद बनाकर तैयार किया जाता है, जिसे मार्केट में कम दर पर उपलब्ध कराकर गारंटी व वारंटी के साथ लोगों के बीच में उपलब्ध कराया जाता है,तैयार किया गया प्रोडक्ट रेस सिमडेगा के नाम से बाजार में उपलब्ध है।
शुरुवाती चरण में 500 से भी ज्यादा एलईडी बल्ब का विक्रय खुद असेंबल कर मार्केट मे बेच दिया गया, साथ ही उद्यमियों के आमदनी में बढ़ोतरी की गयी।सभी चयनित उद्यमी असेंबलिंग सेंटर में उपस्थित होकर मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं,साथ ही गाँव से जो भी एलईडी खराब रहती है,उसको लाकर भी असेंबलिंग सेंटर में कम दर पर रिपेयर किया जाता है और प्रोडक्ट भी तैयार करते हैं।रेस परियोजना तकनीकी सपोर्ट देकर एक सफल उद्यमी बनाने में सहयोग कर रहे हैं. एलईडी बल्ब का असेम्बलिंग यूनिट लग जाने से युवा उद्यमियों के बीच एक अलग उत्साह है, साथ ही लीड्स द्वारा रेस परियोजना के द्वारा ग्रामीण स्तर पर एक अनूठी पहल की गई हैं।
सिमडेगा:-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा देशभर में एक दिवसीय जिला-स्तरीय युवा उत्सव मनाया जा रहा है। युवा उत्सव जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा भी जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में सिमडेगा जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में युवा कलाकार – चित्रकला प्रतियोगिता, युवा लेखक – कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और युवा संवाद-इंडिया@2047 का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के विजेताओं को नगद इनाम, प्रमाण पत्र और राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक https://forms.gle/pDsfzfxQpTZUK2Ac7 है। ऑफलाइन पंजीयन के लिए जिला कार्यालय और संबंधित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से संपर्क करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 30.09.2022 है।
बोलबा:-प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कछुपानी में मासिक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन बैसाखू माझी की अध्यक्षता में की गई।बैठक में मलसारा मुखिया बिनोद बड़ाईक द्वारा विद्यालय का छत रिपेयर तथा जलमीनार लगाने की बात कही गयी।साथ ही सभी छात्रो को घर पर प्रतिदिन दो घंटा घर में भी पढ़ने का आग्रह अभिभावकों से किया।साथ ही समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक द्वारा अपने विचार रखे गए। उन्होंने सभी बच्चों को समय पर विद्यालय आने और अनुशासन में रहने की सलाह दी।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी द्वारा शत प्रतिशत बच्चों का ठहराव करने ,पोशाक ,छात्रवृत्ति हेतु सूची उपलब्ध कराने,शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन जमा करने को कहा।
अच्छा काम करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति से लेकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कच्छुपानी स्कुल प्रखंड बोलबा में सभी मामले में 1 नम्बर में है ।सभी कडी मेहनत व लगन त्यागी भावना से काम कर रहें हैं। प्रखंड में और भी विद्मालय को इसी तरह काम करने की आवश्यकता है। बैठक में सभी अभिभावक प्रधानाध्यापक तरशिला डुंग डुंग,रामजतन सिंह,रविन्द्र यादव,अनिल केरकेट्टा, भगवती देवी,नवीन डुंग डुंग,बिरसीदेवी, प्रखंड साधन सेवी रामानंद कुमार उपस्थित थे।
सिमडेगा- यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उसी क्रम में सोमवार को महिला मोर्चा द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत महिला मोर्चा द्वारा झारखंडी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया। जहां कार्यकर्ताओं एवं आमजन स्टॉल में खरीद कर विभिन्न तरह के पकवानों का आनंद लिया पकवानों में धुस्का, इडली,मडुवा आटा का मोमोज़, पीठा,अनरसा जैसे अनेक तरह के व्यंजन थे। मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बढ़ाईक,सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, दीपक पुरी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सावित्री देवी फुलसुन्दरी देवी आदि मौजूद थे।