सिमडेगा पुलिस ने सानिया बस से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सानिया बस से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया ,युवक की पहचान सिमडेगा ईदगाह मोहल्ला निवासी फैजान कौशर के रूप में हुई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रांची की ओर से ब्राउन शुगर लेकर एक युवक सानिया बस में आ रही है जिसकी सूचना पर तत्काल इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी जिसके बाद उनके द्वारा सिमडेगा अंचल अधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति किया जिसके बाद पुलिस लाइन के पास सानिया बस को रुकवाने का प्रयास किया गया ,इस दौरान युवक उतरकर भागने लगा इसके बाद युवक को पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।जांच के क्रम में उसके जूते के अंदर से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बरामद ब्राउन शुगर को सिमडेगा अंचल अधिकारी के द्वारा जप्त करते हुए सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा अन्य साथियों की का भी नाम बताया है जिनके विरुद्ध सिमडेगा सदर थाना में कांड संख्या 7/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि युवाओं को नशे की गर्त में धकेलना  प्रयास किया जा रहा है जिसे सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी ।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

मयोमडेगा में खपरा हटाकर दुकान से चोरी : रुपए सहित कई सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

जलडेगा:ओड़गा ओ.पी. क्षेत्र के मयोमडेगा कुम्हार टोली स्थित पूर्व वार्ड सदस्य सागेन लुगुन के दुकान पर गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया।  दुकान घर में घुसने के लिए चोरों ने घर का खपड़ा और बाता को हटाया और दुकान में रखे रुपए सहित खाने के कई सामानों को लेकर चले गए। सूचना मिलने पर ओड़गा ओ.पी.प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। ज्ञात हो कि मयोमडेगा में चोरी की ये घटना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी गांव में कई बार चोरी हुई है, गांव वालों का कोई स्थाई समाधान नहीं होने पर गांव के लोग हमेशा चिंतित रहते हैं।

सिमडेगा सीओ ने अवैध बालू लदा हुआ तीन ट्रैक्टर को किया जप्त,मामला दर्ज

सिमडेगा: सिमडेगा में इन दिनों अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ,और इसी कड़ी में सिमडेगा सीओ  इम्तियाज अहमद ने अवैध बालू लदा हुआ तीन ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए 2 ट्रेक्टर सिमडेगा थाना एवं 1 ट्रैक्टर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया है। जानकारी देते हुए को इम्तियाज अहमद ने बताया कि नदी घाट का टेंडर नहीं होने का बावजूद धड़ल्ले से बालू का उठाव कर शहर में बेचने का काम किया जा रहा है, जिसकी सूचना पर छापेमारी अभियान चलाई गई। इस दौरान खूंटी टोली चर्च के पास दो ट्रैक्टर एवं पालामाड़ा नदी में बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ते हुए थाना में दिया गया है ,उनके विरुद्ध अवैध खनन का मामला दर्ज कराया गया है ।साथ  ही उन्होंने कहा लगातार प्रत्येक दिन छापेमारी अभियान चलाई जाएगी और इस दौरान जो भी अवैध बालू का उठाव करते हुए ट्रैक्टर पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी : बिजली चोरी के आरोप में चार उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज, 53 हजार 652 रुपए का लगा जुर्माना

बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा जलडेगा थाना क्षेत्र के जलडेगा प्रखंड मुख्यालय के पास बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामानंद पासवान के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ गए चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम ने जलडेगा प्रखंड मुख्यालय के पास में अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध कनीय अभियंता अरुण तिग्गा के लिखित आवेदन पर जलडेगा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। विभाग के अभियंता ने चारो लोगों पर बिजली चोरी को लेकर प्रति उपभोक्ता को 13,413 रुपए के नुकसान के साथ राजस्व की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के अभियंता ने कहा है कि चारो लोग अवैध रूप से बायपास के माध्यम से बिजली की चोरी कर रहे थे, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। इधर जलडेगा थाना द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 154 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी ओर जलडेगा प्रखंड के गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ विभागीय स्तर से अभियान चलाने से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा है।

सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन ,एसपी ने दिये निर्देश

दुर्गा पूजा में सादे लिबास एवं ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी शहर में नजर:एसपी

सिमडेगा: एसपी सौरभ ने  मंगलवार को आगामी पर्व त्यौहार को लेकर एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। क्राइम गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्होंने विभिन्न  बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने अपराध नियंत्रण अनुसंधान नियंत्रण आगामी पर्व त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी सौरभ ने कहा दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना प्रभारी को किसी प्रकार की समस्या में किस प्रकार से पहल करने पर चर्चा की। इसके अलावा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के सत्यापन जेल से छूटे हुए लोगों का सत्यापन एवं जमानतदारो का सत्यापन आदि चीजों को लेकर चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि सिमडेगा पुलिस टेक्निकल आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है ।और इसके लिए बीआइटी रांची की टीम यहां आकर काम कर रही है ताकि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से सिमडेगा पुलिस हर बिंदुओं पर बेहतर साबित हो सके। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। ड्रोन कैमरा एवं सादे निवास के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी ।जो भी पूजा के दौरान किसी प्रकार की गलत कार्य करते हुए पाए जाएंगे ।उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के साथ कार्रवाई होगी। पिछले महीने किए गए दर्ज कांडों में अब तक किए गए निष्पादन ट्रायल एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान सिमडेगा जिला सीमावर्ती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बॉर्डर पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी ,ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इस मौके पर लोक अभियोजक के द्वारा पिछले महीने न्यायालय के माध्यम से आरोपियों को मिली सजा ,लंबित कांड ,केस डायरी निष्पादन ,गवाहों की बयान आदि कई विषयों पर विस्तार पूर्वक थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की। एसपी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से थानावर विभिन्न बिंदुओं पर भी समीक्षा किया ।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अंचल निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश हेतु एसपी ने की बैठक

सिमडेगा:एसपी कार्यालय के सभागार में एसपी सिमडेगा की अध्यक्षता में, पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश करने के लिए, एनआईटी जमशेदपुर संस्थान से आये टेकनिकल टीम के साथ बैठक किया गया। जिनके द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण के तहत् एप्लीकेशन विकसित करने का काम किया जाएगा। बैठक में पुलिस के सभी कार्यों को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर लाने पर चर्चा किया गया, तथा पुलिस से संबंधित जितने भी ऑनलाईन एप्लीकेशन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर  संचालित हैं, उन्हे एक एप्लीकेशन विकसित कर,  एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।आने वाले समय में पुलिस के कार्यों को ऑनलाईन रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिस को अपने कार्यों को और भी सरल और पारदर्शी रूप से करने में सहायता मिल सकेगा। इनमें से कुछ एप्लीकेशन का प्रयोग आमलोग भी अपने सुविधा के लिए कर सकेंगे।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, एनआईटी जमशेदपुर से आये टीम से असिस्टेंट प्रोफेसर कौशलेन्द्र कुमार सिंह,  डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एनआईटी जमशेदपुर से आये अन्य तीन छात्र, एवं पुलिस पदाधिकरी उपस्थित थे।

कोलेबिरा पुलिस ने बुलेट चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोलेबिरा:कोलेबिरा थाना अंतर्गत दिनांक 09 जुलाई को रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा कोलेबिरा बानों रोड स्थित कोचिंग सेन्टर के संचालक रौशन कुमार का ग्रे रंग का बुलेट मोटरसाईकल को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना काण्ड  46/23 धारा 379 तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।था बताया गया कि विगत दो माह से सिमडेगा, मुफस्सील, कोलेबिरा, बानो थाना के अलग-अलग थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  सिमडेगा द्वारा काण्ड के उदभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये लगातार इन निगरानी की जा रही थी इसी क्रम में कोलेबिरा थाना द्वारा दचोरी गई बुलेट मोटरसाईकिल  को गुमला जिला के डुमरी थाना अंतर्गत नटावल से इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त राजकुमार गोप के निशानदेही पर बरामद कर लिया है। एवं इन्होने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि सिमडेगा जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाकिल का मुख्य आरोपी शिवम गोप उर्फ शिवम यादव एवं सिमडेगा जिला के ही राजेश ठाकुर हैम इनके टीम के द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। सिमडेगा थाना द्वारा भी कोलेबिरा थाना अंतर्गत दो स्कुटी बरामद करते हुए एक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसके मुख्य साजिसकर्ता शिवम गोप की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी की जा रही है।

कोलेबिरा में बुलेट की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव बैंक के समीप आरके कोचिंग सेंटर के बाहर से रात्रि 12:00 बजे के लगभग कोचिंग सेंटर के संचालक रोशन कुमार का रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट चोरी हो गया घटना की जानकारी देते हुए रोशन कुमार ने बताया कि रात के लगभग 12:00 बजे एक शख्स ने  बुलेट का हैंडल लॉक तोड़कर बुलेट को लेकर रफूचक्कर हो गया। यह सारी घटना संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस संस्थान के संचालक रोशन कुमार से घटना की जानकारी लेकर आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

खस्सी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

ठेठईटांगर:थाना क्षेत्र के घुटबाहर में ग्रामीणों ने खस्सी चोरी करने के शक में कसडेगा निवासी नरेस साहू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। घटना गुरुवार की रात 8:30 बजे के आसपास की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में लगातार खस्सी की चोरी हो रही थी। गुरुवार के रात में दो युवक रस्सी लेकर गांव में संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि जब उन्होंने युवक से पूछताछ करना चाहे तो युवक भागने लगे। इसी में ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा।  उसके बाद ग्रामीणों ने युवक नरेश साहू को पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश तुरंत दल बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि खस्सी चोरी की घटना से ग्रामीण काफी गुस्से में थे। ग्रामीण पकड़े गए युवक के साथ मारपीट करना चाह रहे थे। लेकिन कुछ समझदार लोगों के कारण बड़ी घटना होने से टल गई। इधर समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका था

दो बकरी चोर को बानो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बानो:- थाना क्षेत्र के ग्राम कुलादुरूम से बकरी चोरी के आरोप में दो व्यक्ति को बानो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजदिया घटना के संबंध में बानो थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने बताया कि जुम्मू खान पिता अघनू खान बसिया थाना क्षेत्र के किनिरकेला निवासी हैं वही अफजल खान पिता स्वर्गीय मजीद खान जो की वो भी बसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पातुरा के निवासी है, इन दोनों के द्वारा बानो थाना क्षेत्र से बकरी की चोरी किया गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बानो थाना को दिया गया इसके उपरांत बानो थाना प्रभारी फिलिप मिंज के निर्देश पर बानो थाना के एसआई राजेश कुमार दल बल के साथ सूचनार्थ वाली कुलादुरुम ग्राम में पहुंची जहां पर ग्रामीणों के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ के रखा गया था, इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा बकरी सहित दोनों व्यक्ति को बानो पुलिस के हवाले कर दिया इधर बानो पुलिस दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आई इसके उपरांत कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों को सिमडेगा जेल भेज दिया।

Translate »
error: Content is protected !!