सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में जाने क्या थी वजह.?

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित कुल 14 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गई थी जिसके बाद पूरा देश गम के माहौल में डूब गया था देश को एक बड़ी क्षति हुई थी क्योंकि जनरल बिपिन रावत ने कई ऐसे अदम्य साहस का कार्य किया था जिसके कारण देश भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखने से भी कतराते थे ऐसे में उनका चले जाने से पूरे देश भर में गम का माहौल था और लोगों ने अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी वही इस बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत  का हेलिकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ, यह सभी जानना चाहते हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आई है।सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक हादसे के संबंध में जांच के लिए गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश होने का एक बड़ा कारण खराब मौसम माना जा रहा है।हमारी सहयोगी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए इसे भेजने का काम किया है। जल्द ही यह रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख को सौंप दी जाएगी।हालांकि, वायुसेना की ओर से रिपोर्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर चल रही है, उसमें क्रैश के कारणों की जांच कर रही कमेटी ने पाया है कि खराब मौसम की वजह से पायलट ‘डिसओरिएंट’ हो गए होंगे, जिसके चलते हादसा हो गया।तकनीकी भाषा में इसे सीएफआईटी यानि ‘कंट्रोल्ड फ्लाइट इंटू टेरेन’ के नाम से जाना जाता है।गौरतलब हो सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की क्रेश में मौत के बाद वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने एक ट्राई-सर्विस इंक्वायरी के आदेश हादसे के बाद दिए थे, जो दुर्घटना की वजह का पता लगाने में जुटी है। वही बताया जा रहा है कि तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट पूरी होने के करीब है और इसे अगले हफ्ते वायुसेना के मुख्यालय को सौंपने का काम किया जाएगा।घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि लंबी-चौड़ी रिपोर्ट को सौंपे जाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। समझा जाता है कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है।साथ ही, इस पहलू की भी जांच की है कि जब हेलीकॉप्टर उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है।।? बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकार्डर दुर्घटना स्थल से नौ दिसंबर को बरामद किया गया था।

सड़क दुर्घटना में मांडर विधायक बंधु तिर्की के बॉडीगार्ड का मौत

सिमडेगा:-नववर्ष के दिन हादसों का रहा। जहां एक ओर लोग खुशियां मना रहे थे वहीं दूसरी ओर मधुबन के समीप सड़क हादसे में मांडर विधायक बंधु तिर्की के बॉडीगार्ड सिकिरियाटाड चोगोटोली निवासी प्रभात तिर्की का हादसे में मौत हो गईं। घटना के संबंध में बताया गया कि दो मोटरसाइकिल ओ में आमने-सामने भिड़ंत हुई थी जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बताया गया कि एक स्कूटी सवार के पैर में गम्भीर चोट लगी जिसे इलाज के लिये रेफर किया गया।इधर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के द्वारा मॉडर्न की जाएगी तथा पोस्टमार्टम के पश्चात आज सिमडेगा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात पैतृक निवास पर उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर मौत की सूचना के बाद मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भी निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही कहा कि मेरे साथ हमेशा असंभव साथ खड़ा रहा इसका जाना के दुख का माहौल है ।मैं परिवार के साथ खड़ा हूं और हर संभव परिवार के लिए मदद करूंगा।

जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ 12 की मौत

जहां लोग नव वर्ष को बड़ी खुशी के साथ स्वागत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक दुखद घटना आई है 2022 शुरू ही हुआ ही कि एक बुरी खबर ने सबको हिलाकर रख दिया. साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णोदेवी के मंदिर में भीषण हादसा हो गया. नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर है. ये हादसा रात 2.30 से 3 बजे के बीच हुआ। 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वैष्णो देवी में हुई भगदड़ की घटना के बाद विभिन्न राजनीति दलों के शीर्ष नेताओं के द्वारा टि्वटर हैंडल के माध्यम से शोक व्यक्त किया जा रहा है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह अमित शाह राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित कई लोगों ने इस पर दुख जताया है।





करँगागुड़ी समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में 2 लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर

केरसई:- केरसई थाना क्षेत्र के करँगागुड़ी के समीप शुक्रवार को सिमडेगा-कुरडेग मुख्य मार्ग में सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस के द्वारा एक मालवाहक पिकअप की मदद से इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा जहां पर उसकी इलाज की जा रही। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेवई पकरी टोली निवासी शंभू माझी ,शत्रुघ्न प्रधान एवं सुजीत लकड़ा एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर किनकेल बाजार जा रहे थे। हलके नशे में होने के कारण करँगागुड़ी के समीप मोड में मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और बीच सड़क पर गिरे। गिरने की वजह से शंभू माँझी के चेहरे और माथे में चोट लगी ।जबकि शत्रुघ्न प्रधान के माथा फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया वही अन्य तीसरा साथी सुजीत लाकड़ा को हल्की ख़रोंच आयी। इधर सदर अस्पताल सिमडेगा लाने के बाद घायलों का इलाज किया गया एवं एक की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर करने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक रिम्स रेफर नहीं किया जा सका था।

कोयले की चूल्हे के धुएं से दम घुटने से दो लोगों की मौत 3 लोग घायल

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड  अंतर्गत डाड़ीकला पंचायत स्थित उपरेली डाड़ी में बीती रात घर में ठंड से बचने को लेकर कोयले की अंगीठी जलाने के कारण घर में सोए दो लोगों की कोयले से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस  से दम घुटने से मौत हो  गई।मृतक में 65 वर्षीय नेमन देवी (पति स्वर्गीय कलहा महतो )एवं भीम कुमार महतो की 3 वर्षीय पुत्री आदिती कुमारी का नाम शामिल है।वही घर में सो रहे तीन अन्य लोग भी गैस के प्रभाव के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिसमें भीम कुमार महतो की मां 50 वर्षीय रूपम देवी एवं 20 वर्षीय बबीता कुमारी का इलाज हजारीबाग जनता सेवा सदन में किया जा रहा है, वही भीम की पत्नी 28 वर्षीय पूनम कुमारी को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया है शोक की लहर है।मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर  बुरा हाल है। मौके पर डाड़ीकला पंचायत मुखिया गुलाब देवी एवं पूर्व मुखिया मोहन महतो के अलावा अन्य विशिष्ट समाजसेवी लोग मृतक के घर पहुंच कर परिवार वालों को ढांढस  देने का काम किया।

बोलेरो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मोटरसाइकिल सवार घायल

कुरडेग:- कुरडेग थाना क्षेत्र के झारखंड छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग गढ़ियाजोर बस्ती के समीप बुधवार को बोलेरो एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई जिसके बाद एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मकरीबंधा निवासी मोटरसाइकिल चालक क्षमानिधि यादव अपने साथी रमेश यादव एवं अशोक यादव के साथ सभी अपने घर जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से पीयूष लकड़ा अपनी बोलेरो JH01AK9536 कुटमाकछार से गुमला जा रहा था इसी क्रम में गढ़ियाजोर बस्ती के समीप दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार रमेश यादव मकरीबंधा निवासी के माथे पर गंभीर चोट लगी एवं अन्य दो सवार को हल्की चोट लगी।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रामानी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को कुरडेग स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल रमेश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर किया। रेफर के समय घायल रमेश यादव बेहोश था वहीं दुर्घटना के बाद बोलेरो को एवं चालक व थाना प्रभारी मुन्ना रामानी ने अपने कब्जे में लेकर कुरडेग थाना ले आए।

Translate »
error: Content is protected !!