पीडीएस डीलर संघ की हुई बैठक 7 से मांगों को लेकर करेंगे 72 घण्टे सांकेतिक हड़ताल

सिमडेगा: शनिवार को सिमडेगा के डीलर संघ की एक आवश्यक बैठक बजार समिति में प्रमोद प्रसाद की अध्यक्षता में की गई जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमे 7 से 9 फरवरी को पुरे भारत वर्ष में 72 घंटे कि सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा जिसमें सिमडेगा जिला के डीलर भी 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल में रहेंगे।बैठक में कहा गया कि इससे अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आगे भी विधानसभा घेराव से लेकर लोकसभा घेराव तक करने की रणनीति भी तैयार किया जाएगा।इसके अलावा बहुत सारी समस्याओं पर विचार करते हुए अपने संगठन को मजबूत करने एवं संगठनों सब को साथ ले चलने की बात कही गई ।मौके पर सभी प्रखंडों से आए हुए डीलरों का विचार विमर्श लेते हुए बैठक की समाप्ति की गई।

मौके पर सचिव मुकेश कुमार पंडा ,कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, जिला महामंत्री मुक्तिनाथ पाठक, लेतारेस टोपो, रजनीकांत, मिराज आलम, ईश्वर प्रसाद ,राजु साव ,रवी प्रसाद, गंगा प्रसाद ,मनोज कुमार, बेरनादेत ,हेमती अनिमा आदित्य श्याम सुंदर साहू सहित सैकड़ों की संख्या में डीलर उपस्थित थे।

पारा चिकित्सा कर्मियों का 16 जनवरी से सीएम आवास घेराव के बाद होगी हड़ताल

सिमडेगा:- झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ सिमडेगा द्वारा अपनी मांगों को लेकर 16 जनवरी से मुख्यमंत्री आवास घेराव करने एवं 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की सुचना सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार को सौंपा है ।उक्त ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव अपनी विभिन्न मांगों को लेकर की जाएगी तथा 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन सभी पारा शिक्षक कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे जिसको लेकर यह सूचना दी जा रही है उन्होंने कहा कि राज्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

सरकार के गठन से अब तक स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी, फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम जीएनएम, नेत्र सहायक आदि अभी तक नियमितीकरण के नाम पर सरकार चुनावी वादों के साथ घोषणा पत्र में शामिल किया था लेकिन 10-15 वर्षों से मानदेय पर वर्तमान गम्भीर जैसी परिस्थिति में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करने के बावजूद सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को विभागीय नियमितीकरण करें जिससे कि उन्हें दिक्कत न हो।

हक अधिकारों की मांग को लेकर वित्त रहित स्कूल और कॉलेजों में रहा शिक्षकों का हड़ताल

सिमडेगा : सिमडेगा जिले में अपने हक अधिकार की मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के द्वारा सोमवार को हड़ताल पर रहते हुए धरना दिया । मौके पर शिक्षकों ने बताया कि पूरे झारखंड में वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा अनेक शिक्षण संस्थाएं चलाई जाती हैं जिनमें राज्य के सभी इंटर कॉलेज ,उच्च विद्यालय, संस्कृत एवं मदरसा विद्यालय आदि सम्बंधित है। एक लम्बे अरसे से ये सभी शिक्षक कर्मचारी सरकार के लिए कार्य कर रहे हैँ और बदले मे उन्हें अनुदान के नाम पर कुछ राशि दी जाती हैँ जो की पर्याप्त नही है इस महंगाई के दौर मे शिक्षक कर्मचारियों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।अपनी 8 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।उनकी मांगो में वित्त रहित इंटर कॉलेज,उच्च विद्यालय, संस्कृत तथा मदरसा विद्यालय का अधिग्रहण किया जाए, इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली जिसको विभागीय स्तर पर निरस्त किया गया है पुनः बहाल किया जाए और मंत्री परिषद की सहमति ली जाए,अनुदान की राशि सीधे शिक्षक- कर्मचारियों के खाते में भेजी जाए ।,

महंगाई को देखते हुए उच्च विद्यालय अनुदान स्लैब में बदलाव किया जाए ।जहां पर पूर्व से प्रस्वीकृति उच्च विद्यालय है उसके अगल-बगल में मध्य विद्यालय को उत्क्रमित नहीं किया जाए।सेवानिवृत्ति की आयु छत्तीसगढ़ के समान 62 वर्ष की जाए एसपीटी एक्ट एवं सीएनटी एक्ट के भूमि के शर्त में छूट दी जाए पूर्ण जैक बोर्ड का गठन अभिलंब किया जाए

25 जुलाई से बुनियादी प्रशिक्षण की मांग को लेकर धरना पर बैठे होमगार्डों का खत्म हुआ धरना

सिमडेगा:- सिमडेगा कचहरी के समीप बुनियादी प्रशिक्षण की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्डों के द्वारा विगत 25 जुलाई से लगातार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए थे उनकी मांग थी कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द बुनियादी प्रशिक्षण दें। और इसी को लेकर लंबे समय से मांग की इधर मांगों को अब सरकार के द्वारा सुन लिया गया है। शनिवार को जिला समादेष्टा डीएसपी पतरस बरवा एवं डीपीआरओ मोहम्मद शहजाद परवेज की मौजूदगी में सभी होमगार्डों का धरना खत्म कराते हुए उन्हें इनरोलमेंट कराने लिए मेडिकल जांच सहित अन्य कार्यों के लिए भेजा गया। जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार विचार करते हुए इन्हें अब इनरोलमेंट करा रही है और प्रशिक्षण में भेजने के पश्चात इन्हें जॉब पर बहाल किया जाएगा। किधर नव चयनित होमगार्ड निराली ने खुशी जताते हुए सरकार प्रधान सचिव सिमडेगा विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय तक लड़ाई लड़ने के बाद उनकी आज जीत हुई है और वह काफी खुश है और वह सभी लोगों के साथ प्रशिक्षण में जाने के लिए तैयार है।

चार माह से दिन-रात हड़ताल में डटे नव नियुक्‍त गृह रक्षकों को सूजन जोजो ने दिया सूखा राशन

सिमडेगा:पिछले चार माह से नप कार्यालय के समीप धरना में बैठे नव नियुक्त गृह रक्षकों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। इतने दिनों तक अन्‍य सभी काम धंधे छोड़ नवनियुक्‍त होम गार्ड जवानों के धरना में बैठे रहने से अब इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। खाने की सामग्री नहीं होने की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं ने नव नियुक्‍त होमगार्ड जवानों के पास सुखा राशन पहुंचाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुजान जोजो, सांसद प्रतिनिधि दीप नारायण दास, गजानंद बेसरा आदि ने सूखा राशन देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। होम गार्ड जवानों ने बताया कि सरकार के अवर सचिव द्वारा जिला प्रशासन को 21 अक्‍तूबर को ही नव नियुक्‍त गृहरक्षकों का इनरोलमेंट से संबंधित कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश प्राप्‍त है। इसके बाद भी जिले के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर सूजन मुंडा ने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही है।

उन्‍होंने कहा कि प्रशासन द्वारा नव नियुक्‍त गृह रक्षकों की मांगों के संबंध में कार्रवाई पूर्ण नहीं की जाती है, तो वे केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से इसकी शिकायत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि किसी भी कर्मियों द्वारा चार माह तक दिन-रात हड़ताल में डटे रहना राज्‍य सरकार के लिए शर्म की बात है। कहा अगर राज्‍य सरकार गंभीर होती, तो आज तक इन कर्मचारियों को इतने लंबे अंतराल तक धरना प्रदर्शन में बैठने की नौबत नहीं आती। उन्‍होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से ये कर्मी सभी काम-धंधे छोड़ इतने दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहैं। सरकार को चाहिए कि इन कर्मियों को इतने दिनों का हर्जाना राशि दे।

हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ भाजपा सिमडेगा मुख्यालय में किया जनाक्रोश धरना प्रदर्शन

राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर विधि व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त :- भाजपा

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला के नगर मंडल बीरू मंडल सेवई मंडल के नेतृत्व में नगर पंचायत सिमडेगा के सामने शनिवार को राज्य सरकार के भ्रष्टाचार जनविरोधी नीति राज्य में बिगड़े विधि व्यवस्था का आरोप लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।इस प्रदर्शन में जिला महामंत्री दीपक पुरी ने कहा की राज्य सरकार सत्ता में आने से पहले लोकलुभावन तरह-तरह के वादा किए गए थे उसमें एक भी वादा पूरा हुआ नहीं दिख रहा है ।राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है ।इस प्रदर्शन में जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ने कहा की राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है राज्य में रोज हत्या मर्डर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं राज की जनता डरी हुई है राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है पंचायत सचिवालय से लेकर राज्य सचिवालय यहां तक की मुख्यमंत्री के कार्यालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार अपराधियों को खुला छूट दे रखी है ।ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में सरकार के संरक्षण में इन सभी घटनाओं को घटित किया जा रहा है। इन्हीं सब बातों को लेकर जिला में सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रदेश के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया


इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से राज्य सरकार को आईना दिखाने का काम किया गया
इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बातों को कहा इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ,जिला महामंत्री दीपक पुरी ,नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद ,वीरू मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सेवई मंडल अध्यक्ष देवकी नंदन साय ,सुरेंद्र प्रसाद, फुल सुंदरी देवी, पिंकी प्रसाद ,सावित्री देवी ,संतोष बामलिया, नंदिनी दास ,संजय शर्मा, गजानंद बेसरा, सांसद प्रतिनिधि, उपेंद्र श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव ,प्रकाश दास, गोस्वामी, सतीश प्रसाद, दिनेश मांझी, किरण माला देवी ,दीपिका कुमारी, रागिनी राज, जयंती देवी ,सानिया देवी रूबी कुमारी ,कमला कुमारी ,शकुंतला देवी ,रीना देवी, आदित्य प्रसाद इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कुरडेग द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के तहत किया जनाक्रोश धरना प्रदर्शन

झारखण्ड की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है-सुशील श्रीवास्तव

झारखण्ड को राज्य सरकार ने बनाया लूट का चारागाह -ओमप्रकाश साहू

कुरडेग- भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने कहा की हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड सरकार हर क्षेत्र में फेल है चारों और लूट का बाजार है जल्द ही झारखंड सरकार की विदाई हो जाएगी वहीं जनाक्रोश धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश भाजपा के मंत्री मुनेश्वर साहू ने कहा की झारखंड में जंगल राज कायम हो गया है झारखंड में आए दिन लूट हत्या बलात्कार जैसे घिनौने कार्य हो रहे हैं हेमंत सोरेन की अगुवाई में ना यहां बहु सुरक्षित है ना बेटी, चारों ओर भ्रष्टाचार का राज है।जन आक्रोश धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की झारखंड बनने के बाद अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है हेमंत सरकार यहां बालू पत्थर खनिज की चोर बाजारी हो रही है सरकार हर जिले में अपना एजेंट नियुक्त कर दी है और उस के माध्यम से उगाही का खेल जारी है पर जनता अब जाग चुकी है

जल्द ही इस सरकार का सफाया होगा राजपाल को इस सरकार को तत्काल भंग करते हुए राज में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगानी चाहिए,आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगीनगर परिषद का उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है कहां गया प्रतिवर्ष 500000 नौकरी का वादा कहां गया बेरोजगारी भत्ता कहा गया स्थानीय नीति सरकार ने झारखंड के मूलवासी आदिवासी को ठगने का काम किया है उल्टे यहां के विधायक रंगे हाथ पैसा के साथ पकड़े जाते हैं इसी से साबित होती है कि यह सरकार से झारखंड को लूटने के लिए बनी है आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को हमेशा के लिए विदा कर देगी।


धरना प्रदर्शन प्रखंड परिसर में किया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुरडेग प्रखंड प्रशासन हाय है झारखंड सरकार होश में आओ बहू बेटी पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे,मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष मनोज साय, प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि उमेश जयसवाल, बैजनाथ जयसवाल,रामचन्द्र साय, प्रमुख सरस्वती देवी ,उपप्रमुख अजय जयसवाल , रविन्द्र शर्मा,अशोक गुप्ता,द्वारिका जयसवाल ,भोला गुप्ता,ज्ञानचन्द प्रसाद,बबलू सिंह, गणेश यादव,धरमु धरई, अबर साय, बलबीर ,संजू नायक,रंजीत साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झारखंड राज्य राजस्व निरीक्षक संघ की हड़ताल रहेगी जारी

सिमडेगा:- झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ रांची के निर्णय के आलोक में 7 नवंबर को और संवैधानिक रूप से हुए समझौते को निरस्त करते हुए एवं नए कार्यकारिणी कमेटी की देखरेख में समझौता करते हुए सम्मानजनक समझौते नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया राजस्व निरीक्षक संघ सिमडेगा जिला शाखा उस निर्णय का समर्थन करते हुए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है समाहरणालय सिमडेगा के परिसर में लंबे समय से अनिश्चितकालीन धरना जारी है ।मौके पर मुख्य रुप से रजनीश कुमार, विल्सन केरकेट्टा, प्रफुल्ल एक्का नीरज कुमार,दानिएल एक्का, सिद्धेश्वर पासवान बाबूलाल सिंह मिथिलेश गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।

महागठबंधन सिमडेगा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के क्रियाकलापों के खिलाफ दिया धरना

सिमडेगा:- झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा एवं कांग्रेस की संयुक्त तत्वधान में केंद्रीय एजेंसियों के क्रियाकलापों जिसमें सीएम हेमंत सोरेन को समन,विधायक प्रदीप यादव अनूप सिंह के घर मे छापेमारी खिलाफ कचहरी के समीप धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनूप केसरी ने कहा लगातार राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य विधायकों के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है यह देश पूर्ण राजनीति है केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए झारखंड के सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है जो कि कभी सफल नहीं होगी उन्होंने आगे कहा भाजपा के पास भी 300 से अधिक सांसद एवं हजारों की संख्या में विधायक हैं लेकिन इसके बावजूद द्वारा कभी भी उनके मामले में जांच नहीं करती है

इससे साफ पता चलता है कि हमेशा भाजपा सिर्फ सत्ता का लालच में आकर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है रांची में प्रदीप यादव एवं अनूप सिंह के घर में कार्रवाई के दौरान वाहन पर भाजपा के स्टीकर का मिलना इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की गाड़ी में घूम कर जांच एजेंसियों के द्वारा विपक्ष के विधायक एवं सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें कभी सफल नहीं होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक बसंत लौंगा,शफीक खान,अनिल तिर्की,जोसीमा खाखा ,पुष्पा कुल्लु,शम्मी आलम,खुशीराम कुमार,फिरोज अली,फूलकुमारी समद, अनिल कंडुलना,डीडी सिंह,प्रदीप केशरी, मो शाहिद,सहित धरना में उपस्थित सभी महागठबंधन के नेताओं ने बारी-बारी से संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। धरना कार्यक्रम में सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयोजक मंडल सदस्य केंद्रीय समिति सदस्य प्रखंड अध्यक्ष सचिव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नव चयनित होमगार्डों का कचहरी के समीप धरना रहेगा जारी विधायक के माध्यम से धरना खत्म की खबर को नकारा

सिमडेगा:- सिमडेगा कचहरी के समीप 90 दिनों से हड़ताल पर बैठे नवनियुक्त होमगार्ड जवानों की लगातार धरना जारी रहेगी और वह अपनी मांगों को लेकर तब तक धरना पर रहेंगे जब तक कि सरकार की ओर से बुनियादी प्रशिक्षण उन्हें नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि दैनिक अखबारों में विधायक के माध्यम से धरना खत्म की खबर पूरी तरह से मिथ्या है धरना लगातार जारी रहेगी। रविवार को धरना में बैठे होमगार्डों के द्वारा कहा गया की शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आवास पहुंचकर फूल माला पहनाकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया था यह स्वागत अब तक के विधायक के द्वारा हमारे लिए सराहनीय पहल के लिए की गई थी। हमें सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई भी पत्र या फिर नोटिस नहीं मिला है जिससे साबित हो सके कि हमें बुनियादी प्रशिक्षण मिलेगी ऐसे में जो अखबार में विधायक के माध्यम से होमगार्डों की धरना समाप्त खबर छपी है पूरी तरह से भ्रामक है हमारा धरना लगातार जारी रहेगी। मौके पर धरना में बैठे सभी होमगार्ड उपस्थित रहे।

Translate »
error: Content is protected !!