लट्ठाखम्हन में नवयुवक संघ द्वारा हुई हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर प्रखंड के लट्ठाखम्हन मैदान में नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप पुरुष 2022 का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज उपस्थित हुए। साथ ही विधायक प्रतिनिधि जॉनसन डांग, इस्साक डुंगडुंग, प्रिंस कुमार मौजूद रहे।मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस करा कर किया गया, प्रख्ंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने अपने संबोधन में कहा यह टूर्नामेंट एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट है जिसमें मुझे उपस्थित होने का सुनहरा अवसर मिला उसके लिए कमेटी को धन्यवाद, साथ ही खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें एवं खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं ।

अनुशासन में रहे और अनुशासन में रहने से आगे अपने जीवन में किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है एवं आगे भी इसी तरह के आयोजन इस जगह में होना चाहिए जिसके लिए हर संभव सहायता देने की बातें कहीं।साथ ही प्रमुख ने कहा यदि सिमडेगा जिला हॉकी का नर्सरी है तो उसमें इस लट्ठाखम्हन मैदान का बहुत बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ।साथ ही पहला मुकाबला में आसनबेडा़ ने बरबेड़ा को 4-3 से पराजित किया, इस नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप पुरुष 2022 को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज कुमार कोनबेगी, सचिव एल्सन कीड़ों ,संरक्षक मुकुट डुंग डुंग, होलोन बा:,हिरामन सोरेंग, बसंत बा: लोतेम कीड़ों,अनूप केरकेट्टा, सुनील लुगुन एवं दयाल कीड़ो आदि कमेटी के सदस्यों का योगदान रहा।

कुटुंगिया फरसा में कांग्रेस पार्टी द्वारा सात दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

जलडेगा :प्रखंड अंतर्गत कुटुंगिया पंचायत के फरसा गांव मेंकांग्रेस पार्टी द्वारा सात दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उदघाटन में जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष सुशील जाडिया ,सचिव पंकज कुमार साहु के द्वारा किया गया।दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुशील जाडिया ने कहा कि आप सभी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जो कि सराहनीय है ।क्योंकि इस सुदूर जंगल देहात में अच्छे खिलाड़ियों का होना निश्चित रूप से दर्शाता है।हमारा जिला खेल क्षेत्र में दिन ब दिन तरक्की कर रहा हैं।विधायक प्रतिनिधि नेलन कांडुलना ने कहा हमारे बच्चे बच्चियां खासकर हॉकी में अधिक रुचि रखते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सभी को गौरव की आज के दिन हमारे जिला से हमारी बच्चियां राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेल रही हैं सिमडेगा जिला में खेल को नौकरी की भावना से पेरित होकर भी युवा वर्ग आगे बढ़ रहा हैं।

उदघाटन मैच कोयोमुंडा बनाम खरीजोर के बीच खेला गया जिसमें कोयोमुंडा ने खरीजोर को 4-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सुरीन, तुर्तन सुरीन, दाऊद जोजो, रोशन टोपनो, मार्सलन लुगुन दीपक कांडुलना, रहीम खान, मनसुख कांडुलना, ओमप्रकाश कांडुलना, लाजरूश समद, मशीदाश तोपनो, रंजीत लोमगा, मंगल जोजो ,मो मुख्तार , जिलानी सुरीन एवं कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए थे।

बच्चों को खेल के गुर सिखाने हेतु स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर का गठन

बानो : लचरागढ़ में शुक्रवार को खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने गाँव के युवा लोगो को बेहतर जगह खेल के लिये बेहतर जगह मिल सके।खेल से अपना रोजगार मिल सके।।लचरागढ़ में स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर का गठन किया गया ।बैठक में स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर के माध्यम से फुटबॉल सहित अन्य खैल का कोचिंग दिया जाएगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा नामांकन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर रखी गयी।स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर में खिलाड़ी नामांकन‌ हेतु₹20 शुल्क रखा गया है इसके लिए संबंधित खिलाड़ी फॉर्म राय मेडिसन चर्च रोड लचरागढ़ से प्राप्त कर 2 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर कुलेश सिंह अविनाश साहू मुन्ना सिंह वीरेंद्र सिंह गोविंदा साहू समीर राय , राजेश नायक आदि लोग उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव पहुंचा प्रशासन मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा के निर्देशानुसार अधिकारियों ने बड़कीछापर गांव का निरीक्षण एवं ग्रामीणों संग बैठक कर गांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में सीधा संवाद किया गया। निरीक्षण के क्रम में गांव के मुलभूत सुविधाओं सहित विकास के आयामों का अवलोकन किया गया। हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्यवाही की गई। इस क्रम में सलीमा टेटे के पिता, मुखिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें। अधिकारियों ने बारी-बारी गांव के वस्तु-स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ हीं आवश्यकताओं के बारे में जाना। सड़क निर्माण, जलमीनार, बोरिंग, सोलर स्ट्रीट लाईट, सोलर हाई मास्क लाईट, चबुतरा एवं शेड का निर्माण, हॉकी चट् ग्राउण्ड में दर्शक दीर्घा का निर्माण सहित गांव के विकास से संबंधित ग्रामीणों ने जानकारी दी। जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि आपके गांव के विकास हेतु आपके बीच आएं है। अपनी आवश्यकताओं को बेझिझक बताएं।

आपके द्वारा प्राप्त योजनाओं एवं कार्यों को गांव तक पहुंचाने में कृत की कार्यवाही की जाएगी। जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र में सलीमा टेटे ने गांव एवं जिला का नाम देश स्तर पर रोशन किया है। हॉकी के क्षेत्र में आपके गांव में हॉकी चट् ग्राउण्ड का निर्माण किया गया है। स्थानीय युवाओं में खेल की अभिरूचि के प्रति बल मिलेगा। खेल के क्षेत्र में प्राप्त सुचनाओं पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने कहा कि ग्राम-पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाएं संचालित है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं गांव के विकास की दिशा में आपके गांव में आवश्यक पहल शुरू की गई है। गांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने उत्तराधिकारी दाखिल खारिज, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, ई-केवाईसी सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

सुब्रतो मुखर्जी कप टूर्नामेंट में झारखंड की प्रतिनिधित्व कर रही चैनपुर की टीम फाइनल तक तय की सफर

चैनपुर-: अखिल भारतीय सुब्रतो मुखर्जी कप टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही चैनपुर प्रखंड के बारवे उच्च विद्यालय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि टीम पेनाल्टी कॉर्नर मिलने के कारण 2-0 से पिछड़ गई। झारखंड का नेतृत्व करने वाली टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट कोच शंभूनाथ उरांव को 25 हजार का चेक वही बेस्ट प्लेयर आकाश मारदी को 40 हजार व पूरे टीम को कप और 1 लाख 25 हजार का पुरस्कार मिला है। पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन करने वाली बरवे उच्च विद्यालय की टीम को प्रखंड वासियों ने सराहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर राजेंद्र तिर्की व फा. अजीत कहा के अखिल भारतीय सुब्रतो मुखर्जी कप टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही बरवे उच्च विद्यालय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कई राज्यों से खेल रहे दिग्गज टीम के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई है। यह बरवे क्षेत्र समेत पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। झारखंड के छोटे से गांव से निकलकर पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल तक पहुंचना इन बच्चों का खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है। खेल में हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए सरकार इनकी मदद करनि चाहिए। वही विद्यालय के अध्यापक नंदू साहू सुबीर कुजूर ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अभाव की कमी के बावजूद इतना बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचने वाली टीम को पूरे स्कूल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई। बरवे उच्च विद्यालय की टीम ने पूरे झारखंड का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कई राज्यों के बेहतर टीमों को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। पूरे झारखंड का मान सम्मान बढ़ाया। हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। सुदूरवर्ती क्षेत्र से निकलकर दिल्ली जैसे बड़े शहर में आकर अपना परचम लहराने वाले इन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा की आवश्यकता है। तो ये और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं इनका समर्पण ही इन्हें खेल के क्षेत्र में और आगे ले जाएगा।
इस मौके पर जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने कहा कि पूरे झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे बर्वे उच्च विद्यालय की टीम ने जो सफलता हासिल की है उसके लिए टीम के कोच खिलाड़ियों व सभी शिक्षकों का मेहनत है इस मुकाम तक पहुंचाया है। इन सभी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिले थे और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल में हार जीत होती है मगर इंटरनेशनल मैच के इस मुकाम पर पहुंचना ही हमारे लिए गर्व की बात है।

तराबोगा के जीलिंगा मैदान में शुरू हुई फूलजेंस तिर्की मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट

ठेठईटांगर: प्रखंड के ताराबोगा पंचायत के जीलिंगा मैदान में गुरुवार को फूलजेंस तिर्की मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के अवसर पर ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज उपस्थित हुए एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन छोटे से गांव में सराहनीय है इसके लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद खासकर के कमेटी के अध्यक्ष अमित चिराग तिर्की कार्य सराहनीय है और इस तरह का कार्य समाज में एकता एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर है । उन्होंने कहा कि आज हमारे राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी ने 1932 खतियान लागू करके एक नया इतिहास रचा है इन्हे हम आभार व्यक्त करते है।

उन्होंने 1932 का खतियान लागू होने पर गांव के बच्चों एवं बच्चियों के बीच में टॉफी बांटकर प्रमुख ने खुशी का इजहार किया एवं जुलूस निकाला गया जिसमें हॉकी खिलाड़ी गण एवं जिलिंगा गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यता हॉकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की अभिषेक तिर्की ,अमोल तिर्की, अनूप तिर्की, कोषाध्यक्ष अरविंद तोप्पो, नंदन सिंह, विनोद, अखिलेश सिंह, जयराम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा

नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता से हटाई गई सिमडेगा जिले की चयनित टीम

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी सिमडेगा के हॉकी टीम नेहरु कप में नहीं खेल पाएगी । चयनित टीम के खिलाडियों की उम्र निर्धारित उम्र से अधिक पाए जाने पर खेल विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए है । बताया गया कि नेहरु कप के लिए राज्य की ओर से जिले की टीम को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था । अंडर 15 बालक वर्ग में एसएस प्लस टू उवि और अंडर 17 बालक वर्ग में संत मेरीज प्लस टू स्कूल की टीम का चयन हुआ था । दोनो ही टीम के कई खिलाड़ियों पर ओवर एज होने का आरोप लगाया गया । जिसके बाद जवाहरलाल नेहरु हॉकी टूर्नामेंट सोसायटी नई दिल्ली ने जांच के आदेश दिए । जांच में डीएसओ प्रवीण कुमार ने शिकायत को सही पाते हुए रिपोर्ट राज्य के खेल निदेशक को दिया । डीएसओ के रिपोर्ट पर निदेशक ने चयनित टीम की जगह उपविजेता टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजने का निर्देश दिया है ।

खेल आयोजन से निखरती है स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा: जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा क्रूसकेला जामटोली में पांच दिवसीस हॉकी प्रतियोगिता का समापन

पाकरटांड:राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पाकरटांड़ के क्रूसकेला जामटोली में पांच दिवसीस हॉकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद सदस्‍य जोसिमा खाखा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर किया। मौके पर उन्‍होंने राष्‍ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने खेल आयोजन के लिए कमेटी के प्रति आभार जताते हुए कहा खेल आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी। कहा कि अब खेल हमारे जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सबसे उत्तम साधन बन चुका है। खेल के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाने की बात कहते हुए श्रीमति खाखा ने कहा कि खिलाडि़यो को रोजगार देने के लिए विधायक भूषण बाड़ा और राज्‍य सरकार भी प्रतिबद्ध है। कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभावान युवक युवतियो को हॉकी खेल के माध्‍यम से अपने खेल की प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। ताकि जिले के युवक युवतियां सिमडेगा जिले का नाम रौशन कर सके। मौके पर जिला प्रवक्‍ता रणधीर रंजन, यूथ कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष आकाश सिंह, प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि तीलका रमण, सिमडेगा विस के यूथ अध्‍यक्ष सोनल लकड़ा, विजय बड़ाईक, बन्‍नू, मानुएल लकड़ा, लीला नाग, मुक्‍ता तिर्की, प्रतिमा कुजूर, मंजू तिर्की, कमला देवी, आशिषण आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्‍यों की अहम भूमिका रही।

टाटा स्टील के द्वारा आयोजित पांचवी सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 हुआ आगाज

सिमडेगा:- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 27 से 29 अगस्त तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में जिला प्रशासन, हॉकी झारखंड, हॉकी सिमडेगा, टाटा स्टील के द्वारा आयोजित पांचवी सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। उपायुक्त सिमडेगा आर. रोनीटा, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष कुमार सिंह, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ राजनीस कुमार, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया । एक साथ तीन-तीन मैदानों में मैच का आयोजन किया जा रहा है। कुल 53 टीम भाग ले रही हैं। आज उद्घाटन मैच महिला वर्ग में रांची रेलवे और हॉकी दुमका के साथ खेला गया। जिसमें रांची रेलवे ने 11 गोल से मैच जीतकर जबरदस्त आगाज किया। रांची रेलवे में ओलंपियन निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी के खेल देखकर दर्शक कायल रहे।

पुरुष वर्ग में लातेहार ने पाकुड़ को, रांची रेलवे ने धनबाद को, नवल टाटा हॉकी एकेडमी ने दुमका को, गुमला ने रामगढ़ को, पलामू ने बोकारो को, सरायकेला ने सिमडेगा को, रांची रेलवे ने कोडरमा को , खूंटी ने साहेबगंज को और गुमला ने पश्चिमी सिंहभूम को, पूर्वी सिंहभूम ने गढ़वा को, गिरिडीह ने जामताड़ा को, पश्चिमी सिंहभूम ने गोड्डा को, कोडरमा ने चतरा को, देवघर ने हजारीबाग को, लातेहार ने देवघर को, एकलव्य हॉकी सेंटर ने पूर्वी सिंहभूम को, नवल टाटा हॉकी एकेडमी ने गिरीडीह को और रांची ने पलामू को पराजित किया।वहीं महिला वर्ग में सिमडेगा ने कोडरमा को, पलामू ने बोकारो को, जामताड़ा ने गिरीडीह को, गुमला ने पूर्वी सिंहभूम को, गोड्डा ने पश्चिमी सिंहभूम को, एकलव्य हॉकी सेंटर ने देवघर को, रामगढ़ ने गढ़वा को, खूंटी ने चतरा को, पलामू ने गोड्डा को, रेलवे ने दुमका को और रांची से साहिबगंज को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। हॉकी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में जिला प्रशासन और सिमडेगा पुलिस का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पहुंची जोकबहार स्कूल बच्चों को दिए हॉकी की टिप्स

सिमडेगा: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोकबहार सिमडेगा में शनिवार को विद्यालय परिवार के आग्रह पर जिले की दो अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे एवं असुंता लकड़ा विद्यालय पहुंची जिनका स्वागत विद्यालय के बच्चों के द्वारा बुके एवं माला पहनाकर किया गया तत्पश्चात खेल शिक्षक ललित जुगनू मिंज के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।उपस्थित दोनो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हम भी एक गरीब परिवार से संबंध रखते हुए भी खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने है ।इससे विद्यालय के बच्चे काफी प्रभावित हुए।इसके बाद विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को विद्यालय बुलाने का मकसद विद्यार्थियों में इनके जैसा महान खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करना श्री शर्मा के द्वारा दोनो खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दिया गया। इसके बाद दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विद्यार्थियों को हॉकी के कुछ टिप्स भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। मंच का संचालन संजय डुंग डुंग के द्वारा किया गया।

Translate »
error: Content is protected !!