बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा की आत्महत्या की खबर से स्तब्ध है सिमडेगा वासी,शव पहुँचा सिमडेगा

सिमडेगा:गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटटा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटटा सिमडेगा जिला के रहने वाले थे। शहर के डीएसपी गली रोड में इनका पैतृक आवास है। इनके पिता प्रो संतोष केरकेटटा सिमडेगा कॉलेज में मानव विज्ञान विभाग के एचओडी थे। और मां आनंदित केरकेटटा भी सरकारी शिक्षक थी। माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। शनिवार की शाम दिवंगत बीडीओ के घर में ताला बंद पाया गया। आस पड़ोस के लोगों को जब घटना की जानकारी दी गई तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। पडोसी ने बताया कि दिसम्बर में मन्ना घर आया था। उन्होंने बताया कि मन्ना के सभी भाई बहन भी नौकरी करते है। और सभी लोग बाहर में ही रहते है। उन्होंने कहा कि मन्ना जिंदादिल और सरल स्वभाव का व्यक्ति था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। पड़ोसियों ने मन्ना के आत्महत्या की घटना को साजिश बताते हुए जांच की मांग की है। पडोसियों ने बताया कि मन्ना के नौ भाई बहन है। जिसमें मन्ना चौथे नम्बर का है। पडोसी ने बताया कि मन्ना बचपन से ही बेहद सीधा साधा था इसलिए उसे मुहल्ले के लोग योगी के नाम से पुकारते थे। उन्होंने बताया कि मन्ना का सबसे छोटा भाई जयंवत केरकेटटा वन विभाग में कार्यरत है। और सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में पदस्थापित है। वहीं दुसरा छोटा भाई उत्तम केरकेटटा पायलट है जो दिल्ली में रहता है। वहीं एक बहन शोभा रानी केरकेटटा नाबार्ड में उच्च पद पर पदस्थापित है। रविवार को दिवंगत बीडीओ का शव सिमडेगा पहुंचा, जिसके बाद जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी सहित परिजन पहुंचे और सभी लोगों ने नाम आंखों से विदाई दी इधर परिसदन भवन सिमडेगा में झासा की बैठक हुई। डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु की अध्‍यक्षता में  बैठक हुई। बैठक में गढ़वा के बिसूनपुरा के दिवंगत बीडीओ हीरक मन्‍ना केरकेट्टा के मौत के मामले में स्‍पेशल एसआईटी की टीम से जांच कराने की मांग की। साथ ही डीजीपी एवं राज्‍य सरकार से भी निष्‍पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

सिमडेगा उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स एवं राजस्व संग्रहण संबंधित की समीक्षा

सिमडेगा:- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं खनन टास्कफोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मत्स्य, परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबन्धक , नगर परिषद्, विद्युत, आयकर, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा  करते हुऐ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा की। वहीं उपायुक्त ने खनन टास्कफोर्स को राजस्व में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाते हुए अवश्य करवाईं करने का निर्देश दिया।मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, परिवहन पदाधिकारी  ओमप्रकाश यादव, एलआरडीसी  अरुणा कुमारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

सिमडेगा जिला प्रशासन ने लू एवं गर्म हवा से बचने को लेकर जारी की एडवाइजरी

सिमडेगा:जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को लू एवं गर्म हवा से बचने की सलाह दी है। प्रशासन ने लोगों को कड़ी धूप में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, सफर में अपने साथ पीने का पानी रखने, ओआरएस, घर मे बने लस्सी, निम्बू पानी का सेवन करें। चिकित्सकों से परामर्श लेकर छाछ, नारियल पानी का सेवन करें। जब भी बाहर धूप में जायें हल्के रंग के और ढ़ीले-ढ़ाले सूती कपड़े पहनें। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी अथवा छाते का प्रयोग करें। हमेशा जूते या चप्पल पहनें। प्रशासन ने अधिक तापमान में कठिन काम नहीं करने, बाहर का काम करने के दौरान टोपी, गमछा या छाता का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर पर व गर्दन पर कुछ समय के लिए रखें। हल्का भोजन करें। अधिक रस वाले फल जैसे तरबूज, प्याज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें। बच्चों और पालतू जानवरों को धूप में पार्क किये हुए वाहनों में अकेला नहीं छोड़ने की भी प्रशासन द्वारा सलाह दी गई है। इसके अलावे जानवरों को छाँव में रखने और उन्हें खूब पानी पीलाने की सलाह दी है। तबीयत ठीक नहीं लगने और चक्कर आने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें करने की अपील की है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कुरडेग प्रखंड सभागार में की समीक्षा बैठक

कुरडेग:-  अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा सुमंत तिर्की ने कुरडेग प्रखंड सभागार में  सभी बी एल ओ तथा बी एल ओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की।बैठक में प्राप्त होने वाले मतदाता सूचना पर्ची का सावधानी पूर्वक संबंधितों में वितरण करने का निर्देश दिया संबंधित वोटर से मुलाकात नहीं होने की स्थिति में परिवार के सदस्य को ही देना है अन्य को नहीं।किसी भी अन्य व्यक्ति को बंडल के रूप में नहीं देना है।,ए एस डी पंजी में ए एस डी  को चिन्हित करने  का भी निर्देश दिया गया।पर्ची का वितरण के साथ वोटरो को मतदान की तिथि13 मई,मतदान का समयसुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक,सेउन्हें अवगत कराना है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

सिमडेगा उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का की समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं समेत अन्य पर बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते कहा कि प्राप्त नए आवेदनों को जांचोपरांत स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक किशोरी समृद्धि योजना से नहीं छूटे। उन्होंने योजना अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में आंगनबाड़ी निर्माण से संबंधित कार्यों को भी जानकारी ली। जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने ने जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित सहयोग विलेज में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा करते हुए जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों व कर्मियों से उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत हुए. साथ ही जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन पुरी जिम्मेदारी के साथ करने का निदेश दिया, ताकि जारूरतमंदो को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इसके अलावा उपायुक्त  ने ओल्ड एज होम संचालन व्यवस्था का भी समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये।बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित विभाग के कर्मी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

122

उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान संबंधी की जाने वाली तैयारियों को लेकर की बैठक

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर समाहरणालय कक्ष में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों का पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने ड्राइवर एवं खलासियों का भी डेटाबेस ससमय तैयार करने का निर्देश दिया।मौके पर उप विकास आयुक्त  संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, पंचायत राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा मो० इम्तियाज अहमद, डीआईओ, सहित कोषांग के कर्मी गण उपस्थित थे।

सिमडेगा उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों का की समीक्षा बैठक

सिमडेगा:- लोकसभा आम चुनाव के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग की तैयारियों के साथ निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, कर्मियों, पोलिंग पार्टी, सेक्टर ऑफिसर, वीडियोग्राफी टीम, एसएसटी, भीएसटी आदि को दिए जा रहे व दिए जाने वाले प्रशिक्षण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही ट्रेनिंग कैलेंडर सूची का अद्यतन करने का निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया।मौके पर उन्होंने ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर अद्यतन करते हुए तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर जोर देने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव प्रक्रिया की तमाम जानकारियों के साथ उनकी शंका का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया के कार्य को बिना बाधा के साथ सफलता पूर्ण समापन किया जा सके।

लोकसभा चुनाव को लेकर बानो में हुई माता समिति की बैठक

बानो: बानो प्रखंड सभागार में माता समिति और शिक्षकों की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता प्रथम विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी ने किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया ,बैठक में मतदान कर्मियों के लिए मतदान केंद्र में भोजन हेतु चर्चा किया गया तथा माता समिति को मतदान कर्मियों के भोजन हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न अधिकारी ने बताया कि मतदान करने के लिए कारक रजिस्टर बनाए गए हैं जिसमें 89 मतदान केंद्र में मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए भोजन उपलब्ध कराने को लेकर माता समिति निर्देश दिया क्या इस अवसर पर, बीपीओ निर्मला लिंडा ,विभिन्न विधालय   विद्यालय के शिक्षक और माता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

सिमडेगा उपायुक्त एवं  पुलिस अधीक्षक ने कुरडेग प्रखंड के ढोरीजोर बूथ का किया निरीक्षण

प्रखंड कुरडेग के सभागार में बीएलओ-सुपरवाइजर सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

कुरडेग:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी  सह उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिमडेगा  सौरभ ने शनिवार को कुरडेग प्रखंड के  बूथ निरीक्षण में सुनिश्चित न्यूनतम  सुविधा यथा पेयजल,बिजली, शौचालय,रैंप,फर्नीचर,सहित आवश्यकअन्य सुविधाओं  का अवलोकन कर इसपर जल्द समाधान के दिशा निर्देश दिए। ढोरीजोर बूथ का निरीक्षण कर वहां की न्यूनतम अनिवार्य सुविधा से अवगत हुए ।प्रखंड सभागार कुरडेग में कुरडेग एवं केरसई प्रखंड के बी एल ओ एवं सुपरवईज़र , पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी के अच्छी मेहनत और प्रयास से एक अद्यतन वोटरलिस्ट तैयार किया गया है।उसके साथ बूथों में घूमकर निर्भीक, स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण तथा समावेशी मतदान कराने हैं।  बी एल ओ को कहा गया किआपको नामांकनकी अंतिम तिथि 25 अप्रैल के बाद  मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।उसे समय पर बांटना बी एल ओ का दायित्व है।मतदाता पर्ची बांटने के क्रम में ए एस डी वोटरो को  भी सावधानी से चिन्हित करना है।वोटर पर्ची संबंधित मतदाता को ही देना है।मतदाता से मुलाकात नही होने पर  ही घर के सदस्य को देना है,अन्य किसी को  भी नहीं देना है।बी एल ओको निर्देश दिया गया कि मतदान दिवस को वोटिंग कम्पार्टमेंट, पंक्तियों को चुना से चिन्हित कर देना है।तीन पंक्ति होंगी।एक महिला, दूसरा पुरुष एवं  तीसरा दिव्यांग व वृद्ध की पंक्ति रहेगी। पानी पिलाने वाले  व्यक्ति स्थानीय किसी व्यक्ति को रखना है,इस के साथ वोलेंटियर की मदद से मतदान समाप्ति तक  पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर को सहयोग करना है।बूथ जागरूकता समूह के साथ बैठक कर मतदाताओ को जागरूक करने के साथ शिक्षित भी करनी है जिसमे मतदान तिथि 13 मई2024 जानकारी देना,मतदान का दिन की जानकारी,मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक की जानकारी,मतदान केंद्र,वोटर कार्ड के अतिरिक्त 12 तरह के पहचान पत्र से मतदान करने में प्रयोग की बातों से शिक्षित करना है। जिन बूथों में पानी,बिजली की सुविधा नहीं हुई है वहां सुविधा बहाल करने की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता विद्युत,एवं पेयजल को दी गई।कुरडेग में सभी मतदानकर्मी सीधे बूथों में जाएंगे जहां कुल 53 बूथ हैं। वहीं केरसई में कुल36 बूथ हैं जिसमे एक क्लस्टर का निर्माण किया गया है। चुनाव को पर्व की तरह मनाना है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बी एल ओ, पुलिस ऑफिसर थाना प्रभारी से पहचान एवं समन्वय बना लें।एक दूसरे को पहचानें।कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को मतदान करने में अवरुद्ध उत्पन्न न करें।किसी को डराने,धमकाने मतदान से रोकने जैसी सूचनायें 100 डायल ,112 तथा 1950 में भी दे सकते हैं।कोई परेशानी हो तो थाना प्रभारी,सेक्टर ऑफिसर को जरूर बताएं।सभी पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर रख लें और सूचनाएं दें।सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसरो को नैतिक मतदान की जानकारी देने का निर्देश दिया गया।बूथों में मॉक पोल 5.30 बजे पूर्वाह्न शुरू करना है। सभी कर्मियों को रुट चार्ट का अनुपालन करना है। ध्यान रहे कि क्षेत्र में कोई बाहरी आदमी  दिखाई पड़े तो उसे जाने कह दें।चुनाव में अपना मत स्वेच्छा से डालें।निष्पक्ष,निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान दें।बैठकमें उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु,निदेशक आई टीडीए सरोज तिर्की ,उप निर्वाचन पदाधिकरी पवन कुमार महतो,अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की,स्वीप के नोडल पदाधिकारी अरुणा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुरडेग,जिला शिक्षापदाधिकारी,अंचल अधिकारीसहित   थाना प्रभारी, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी,सभी बी एल ओ ,बीएलओ सुपरवाइजर अन्य  उपस्थित थे।

धूमधाम के साथ 2 मई को मनाया जाएगा श्याम महोत्सव

सिमडेगा:- रामजानकी मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पवन जैन ने की। बैठक में श्री श्याम मित्र मंडल का 43 वां श्री श्याम महोत्सव धुमधाम से आनंद भवन में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोलकाता से भजन गायक जयंत व्यास एवं हर्षिता दिदवानिया द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश अग्रवाल, अशोक जैन, राजेश शर्मा, पवन जैन राज, प्रदीप शर्मा, अशोक चांदीवाला, रजनीश चांदीवाला, सरत वामलिया, महेश बंसल, अमित अग्रवाल, सचिन शर्मा मुन्ना, राकेश चांदीवाला, विकास मातनहेलिया, अमित चौधरी, राजेन्द्र वामलिया, नरेश शर्मा, वसंत शर्मा, नमन वोंदिया, राहुल अग्रवाल, कान्हू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!