टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर डीडीसी ने किया क्षेत्र भ्रमण
उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने महा अभियान के सफलता को लेकर ठेठईटांगर प्रखण्ड के गुटबहार, डाईकापानी और बांसजोर प्रखण्ड के कुरकुरा एवं बांसजोर गांव का भ्रमण करते हुए टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया, टीम के कार्यों का निरीक्षण। उन्होने कुरकुरा गांव भ्रमण के क्रम में हाट-बाजार के झोपड़ी में बैठे ग्रामीणों से जा मिले। उन्होने जाना टीकाकरण लिया है कि नहीं, उन्होने गांव-टोला के सभी योग्य लाभुकों को संक्रमण से बचाव हेतु टीका ले लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाडकापानी पहुंच टीकाकरण के कार्यों के बारे में जाना वहीं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दियें। मौके पर अंचलाधिकारी, एमओआईसी उपस्थित थें।










Users Today : 12
Total views : 524051




