टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर डीडीसी ने किया क्षेत्र भ्रमण

उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने महा अभियान के सफलता को लेकर ठेठईटांगर प्रखण्ड के गुटबहार, डाईकापानी और बांसजोर प्रखण्ड के कुरकुरा एवं बांसजोर गांव का भ्रमण करते हुए टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया, टीम के कार्यों का निरीक्षण। उन्होने कुरकुरा गांव भ्रमण के क्रम में हाट-बाजार के झोपड़ी में बैठे ग्रामीणों से जा मिले। उन्होने जाना टीकाकरण लिया है कि नहीं, उन्होने गांव-टोला के सभी योग्य लाभुकों को संक्रमण से बचाव हेतु टीका ले लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाडकापानी पहुंच टीकाकरण के कार्यों के बारे में जाना वहीं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दियें। मौके पर अंचलाधिकारी, एमओआईसी उपस्थित थें।

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान

सिमडेगा जिले के बानो ,जलडेगा एवं कोलेबिरा प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिमडेगा उपायुक्त श्री सुशांत गौरव एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा एवं सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा सिमडेगा जिला से कोविड को दूर भगाने के लिए अपनी कमर कस ली है। सिमडेगा जिला में सबसे कम वैक्सीनेशन इन्हीं तीन प्रखंड बानो , जलडेगा एवं कोलेबिरा में हुआ था जिसके लिए इन तीनों प्रखंडों पर प्रशासन की पूरी नजर थी । मेन पावर की काफी कमी, सुदूरवर्ती जंगल जहां जाने को कोई सड़क नहीं दुर्गम रास्ते, पहाड़ों से होकर जाना जंगल- झाड़ियों के बीच होकर जाना ऐसे में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की सभी साठ छात्राओं ने इस वैक्सीनेशन के यज्ञ में अपनी समिधा बनने को तैयार थी, और चल पड़ी कारवां बीड़ा उठाने के लिए जलडेगा बानो एवं कोलेबिरा के बियाबान जंगलों से गुजर कर डोर टू डोर कोविड वैक्सीनेशन करने का। सभी छात्राओं ने बहुत उत्साहित होकर लोगों को समझा-बुझाकर वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित किया और आज इन तीनों प्रखंडों में लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुकी है। जो जिला के लिए सबसे बड़ी बात है..! इस स्कूल की छात्राएं दिन भर भूखी- प्यासी रहकर अपने इस काम को कर्तव्य , सेवा और धर्म समझकर किया। इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ-साथ सी.एस. सर ने सभी छात्राओं का काफी उत्साह वर्धन किया । जिसके लिए मदर टेरेसा स्कूल की सभी छात्राएं एवं मदर टेरेसा स्कूल परिवार सभी पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है और मदर टेरेसा स्कूल परिवार यह चाहता भी है कि इस तरह के सभी सेवा कार्यों में आजीवन तन मन से हर समय लगी रहेगी । क्योंकि मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल का मूल मंत्र ही है – कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् ।

बानो:स्कूटी और मोटरसाईकिल की भिड़ंत में बुजुर्ग का टूटा पैर

बानो:-सोमवार को बनजोगा में बाड़ीबृंगा परबा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुई जिसमें हाथीबारी निवासी बुजुर्ग रामचंद्र दास अपना गांव हाथीबारी से लचरागढ़ रिश्तेदार के यहां स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। वहीं मोटरसाइकिल से हुरदा निवासी अनिल साहु का जलडेगा से अपना गांव वापस लौटने के क्रम में आमने सामने आपसी भिड़ंत हो गया और बुजुर्ग का पैर टूट गया।तत्काल एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण काफी देर हुई, इधर परिजनों को सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन पहुंचे और अपना निजी वाहन से ईलाज हेतु राउरकेला ले गए।

एसडीओ ने कुरडेग में वैक्सीनेशन वेरिफिकेशन कैंप का किया निरीक्षण

कुरडेग- सिमडेगा एसडीओ महेंद्र कुमार ने सोमवार को कुरडेग प्रखंड में वैक्सीनेशन वेरिफिकेशन कैंप का निरीक्षण किया। उक्त कैंप में काफी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटरों को मतदाता सूची देकर बारी बारी से मिलान करवाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे ना। एसडीओ ने बताया कि जिले में लगातार शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य को पूरा करने के लिए सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी के तहत यहां पर भी मतदाता सूची एवं वास्तव में अब तक जितने लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है उन दोनों सूचियों को मिलान करते हुए उनमें जो छूटे हुए व्यक्ति हैं उन्हें चयन करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस कार्य को बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही है ताकि आने वाले दिनों में जल्द से जल्द सिमडेगा शत-प्रतिशत वैक्सीन के मामले में पूरे राज्य भर में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें।

Our Visitor

309877
Users Today : 12
Total views : 524051
पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों से की बैठक

सिमडेगा- झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना पेट्रोल सब्सिडी जो 26 जनवरी से शुरू हो रही है इसके तहत हरा लाल पीला राशन कार्ड धारियों को प्रत्येक महीना 10 लीटर पर ₹25 की सब्सिडी देने की घोषणा के तहत सिमडेगा में लगातार युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं ।इसी को लेकर सोमवार को सिमडेगा बीडीओ अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों से बैठक का आयोजन हुआ उक्त बैठक में बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक आपके कार्ड धारियों को निबंधन करने का कार्य कराएं ताकि उन्हें सरकार की इस सब्सिडी का लाभ दिलाया जा सके ।उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मोटरसाइकिल है और उसके मन में राशन कार्ड से नाम कटने का डर है तो यह पूरी तरह से भ्रामक है।इसपर सरकार पूरी तरह से क्लियर कर चुका है और इसे घबराने की आवश्यकता नहीं है ।इसलिए से अधिक लाभ को जिनके पास दो पहिया मोटरसाइकिल है इस योजना से आच्छादित करने का कार्य करें मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद रहे।

सिकरियाटांड पत्तराटोली गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी,इंटक नेता ने किया निरीक्षण

पाकरटांड:-इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने सोमवार को सिकरियाटांड पंचायत के पतराटोली गांव के लोगों से  मुलाकात करते हुए गांव की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रूबरू हुए ।वहाँ के वार्ड जवाकिम किंडो के साथ साथ सभी लोगो ने बताया कि यह गाँव सभी मामलों में उपेक्षित रहा है। लगभग 110 परिवार वाला यह गाँव काफी दूर से डाँड़ी के पानी से गुजरा कर रहा क्योकि तीनो चापाकल खराब हैं। रास्ता का हाल इतना बेहाल है कि अभी भी तकलीफ है। एक स्ट्रीट लाइट है वो भी खराब। लकगभग 30 परिवारों को शौचालय मिला नही दूसरे शौचालय का फोटो को ही दिखा कर शौचालय पूर्ण का बोर्ड गाँव पर लगा दिया गया। कई खेती करने वालों ने कहा कि हम चाह कर भी खेती नही कर सकते क्योंकि सिंचाई की कोई सुविधा नही पहले कुछ कर भी लेते थे किंतु अब नहर की वजह से पानी भी नही मिल रहा। कई बार इन असुविधाओं से लिखित अवगत कराया है लेकिन आज तक हालात वही हैं। मौके पर दिलीप ने कहा कि मूलभूत सुविधा के नाम पर आपलोगों के साथ जो ठगी हुई है वह बहुत ही गलत है। विभागों से जल्द आपलोगों की असुविधा को दूर कराने की बात रखूँगा। आवास और शौचालय में जितने भी धोखाधड़ी की गई है। वह भी जांच का विषय है, वह जांच होगी। आपलोगो का रोड भी ठीक होगा, पेयजल के लिए चापाकल भी मरम्मत भी होगा। साथ ही दिलीप ने यह भी कहा कि कांसजोर नहर हमारे लिए वरदान की जगह अभिशाप बन गया गया है। इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय में केस चल रहा आप सब एकजुट होकर अपनी आवाज को तेज कीजिये ताकि नहर में सुधार हो और आप अधिक से अधिक कृषि कार्य कर सके।मौके पर सुरेश नायक, चंद्रजीत बड़ाईक, भोंदा नायक, राजेश प्रधान, शंकर नायक, राजेश नायक, बिष्णु नायक, गुलाब सिंह, दिलीप बड़ाईक, धनश्याम सिंह, मुकेश नायक, रान्तु नायक, तेज नायक सहित कई लोग ग्राम भ्रमण में मौजूद थे।

झामुमो नेताओं के प्रयास से केरसई पहाड़सारा गांव में विद्युत सामग्री कराई गई उपलब्ध

सिमडेगा- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मोहम्मद शाहिद एवं नगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस के सहयोग से सोमवार को केरसई प्रखंड अंतर्गत पहाड़सरा गांव में विद्युत की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे थे जिसकी शिकायत प्राप्त हुए थे। उसके बाद गांव वालों को विभाग बुलाया गया था ।विभागीय पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई।इस दौरान  वीरेंद्र बड़ाइक, नीरज लोहरा,प्रवीण बाड़ा, रोशन बाड़ा उपस्थित थे।

सिमडेगा पुलिस ने आप्राथमिकी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस ने फरार चल रहे आप रात में की वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि सिमडेगा थाना कांड संख्या 66/21 धारा 302/34 परावर्तित धारा 302/34 /120बी के प्राथमिकी वारंटी तामड़ा कुम्हार टोली निवासी अभियुक्त अजय यादव उर्फ सालों को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि वर्तमान समय वाह शनिचर टोली बसिया थाना क्षेत्र में रहता था और सिमडेगा से पिछले 7 महीनों से फरार चल रहा था और इसके विरुद्ध इश्तेहार प्राप्त कर उसे तमिला भी किया जा चुका था। सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर उसे सोमवार को बसिया थाना के सहयोग से सनीचर टोली से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया।

मजदूर नेता ने ओड़गा में सुनी ग्रामीणों की समस्या, गरीबों के बीच बांटे कम्बल

जलडेगा:-सोमवार को मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह सिमडेगा जिला के जलडेगा प्रखंड के परबा एवं ओड़गा पंचायत का दौरा किया।लोक डाउन काल के दौरान मजदूरों एवं ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को लेकर पर परबा स्कूल मैदान में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता परबा के मुखिया द्वारा किया गया।बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि परबा से लेकर ओड़गा तक रोड की स्थिति बहुत खराब है पूरा बोल्डर निकला हुआ है। साइकिल मोटरसाइकिल से चलने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और ओड़गा बाजार से रेलवे कॉलोनी तक कच्ची सड़क है।वहां पर पीसीसी पथ की मांग किया।ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली भी नहीं रहती है। जंगली क्षेत्र है जंगली हाथी का प्रकोप है।इस क्षेत्र में निर्बाध बिजली की आवश्यकता है। मौके पर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने अपने भाषण में कहा कि इस क्षेत्र के सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर उपायुक्त सिमडेगा से मिलने एवं समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि श्रम कार्ड के लिए अति शीघ्र परबा और ओड़गा में कैंप लगवाने की बात कही। मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के द्वारा ग्रामीण बच्चों को गर्म कपड़ा वितरण किया गया। बैठक में मसलन टोपनो, आशीष मांझी,शांति मुनि डांग,मरियम समद आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लरबा राजा सह पूर्व कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

कोलेबिरा-लरबा राजा सह कोलेबिरा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल गिरधर नाथ शाहदेव का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक जताते हुए श्रधांजलि दी है।शोक जताने वालों में केंद्रीय मंत्री  अर्जुन मुंडा ,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला प्रभारी शेलेन्द्र सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू दिपक पूरी ,अनूप प्रसाद, भोला साहू , सतीश पांडे ,रवि गुप्ता ,श्यामलाल शर्मा ,दुर्गविजय सिंह ,तुलसी साहू घनश्याम केसरी, घनश्याम सिंह, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष, अशोक इंदवार, चिंतामणि कुमार, श्रीलाल साहू ,श्रद्धानंद बेसरा ,सुजान मुंडा महेश साहू ,रामविलास बडाइक, दीपनारायण दास ,अमरनाथ बामलिया, राकेश रविकांत, कृष्णा ठाकुर ,मुकेश श्रीवास्तव ,प्रणव कुमार मनोज साय, सावित्री देवी ,फुलसुन्दरी देवी ,कमला कुमारी, पिंकी प्रसाद, रागिनी राज ,कंचन सिंह, बसंत माझी सत्यनारायण प्रसाद ,नवीन सिंह, रवि वर्मा ,दीपिका कुमारी ,नंदिनी दास, इंदु देवी ,नरेंद्र बड़ाईक ,संजय शर्मा, सुदर्शन सिंह ,रनधीर कुमार ,अशोक रजक, चंदन लाल ,मानकीलाल मोतीलाल ओहदार, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है।

Translate »
error: Content is protected !!