सब जूनियर राष्ट्रीय महिला एवम पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 के लिए सिमडेगा में 12 एवं 13 मार्च से ट्रायल प्रारम्भ

सिमडेगा: 12वी हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला एवम पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022के लिए झाखंड महिला हॉकी टीम गठन के लिए खिलाड़ियों का खुली चयन ट्रायल दिनाक 12 दिन शनिवार को पूर्वाह्नन 10 बजे से तथा 12वी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2022 सबजुनियर पुरुष के लिए खिलाड़ियों का खुली चयन ट्रायल दिनाक 13 मार्च दिन रविवार को पूर्वाहन 09 बजे ट्रायल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में होगी।इस खुली चयन ट्रायल में झारखंड के वैसे कोई भी महिला पुरुष हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकते है, जिनकी जन्म तिथि 01जनवरी 2006 एवम उसके बाद हुई हो । हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि खुली चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड ,पंचायत या नगर निगम द्वारा जारी किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र,विद्यालय या कॉलेज में अध्यन कर रहे हो तो मैट्रिक या इंटर का मार्गशीट मूल एवम छायाप्रति तथा कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र लाना अति आवश्यक है। जो भी खिलाड़ी पूर्व से निबंधित नही है वे हॉकी इंडिया के https://muportal.hockeyindia.org/ पोर्टल से अपना निबंधन ट्रायल से पहले खुद से कर ले।उन्होंने बताया कि सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह के मोबाइल न.9576252811 या हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के मोबाइल नम्बर 09973839163से संपर्क कर सकते है।

बोलबा प्रखंड के कादोपानी में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर का हुआ प्राण प्रतिष्ठा,उमड़ी भीड़

बोलबा : बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत कादोपानी गाँव में नवनिर्मित भव्य शिव मन्दिर का निर्माण का प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को सम्पन्न किया गया इस मौके पर रामरेखा बाबा उमाकान्त जी महाराज उपस्थित हुए इस दौरान रामरेखा बाबा ने प्रवचन में कहा कि इस कलियुग में धर्म की रक्षा करना मनुष्य का कर्तव्य है जगह -जगह मन्दिर का निर्माण होना चाहिए इससे लोगों में धर्म के प्रति आस्था जागेगी धर्म रहेगा तो समाज का विकास होगा धर्म को बचाने के लिए मन्दिर एक छाया की तरह होती है ।संगठित रहें और अपने धर्म पर विश्वास रखें ,सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी लोग बैठकर धर्म की चर्चा करें इसके साथ संस्कारयुक्त शिक्षा बच्चो देने की सलाह दिया ।वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा माँझी, ठेठईटांगर मुखिया बन्धु माँझी एवं ,कालो ख़लखो ने भी अपना विचार रखे इस मौके पर सबसे पहले कलश यात्रा के साथ अखण्ड हरि कीर्तन शुरू किया गया,कादोपानी, बादुल पानी,आलिंगुड, बोलबा, मालसाडा आदि गाँव के कीर्तन मण्डली उपस्थित थे ,मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बासुदेव सिंह ने बताया कि यहाँ का भव्य शिव मन्दिर एवं बजरंगबली का मन्दिर एक साथ जन सहयोग से बनाया गया है । इससे लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव्, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा माँझी, ठेठईटांगर प्रखण्ड के मुखिया बंधु माँझी, देवराहा बाबा आश्रम के पुजारी शशि भूषण दास, कैलाश धाम के पुजारी सुखदेव सिंह, नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, ब्रह्मचारी बालगोविन्द दास, वनदुर्गा समिति के जहुरण सिंह, केशरी सिंह, ललन सिंह, समाज सेवी अंजू ख़लखो, सुनीति देवी, समिति के बासुदेव अमात, नित्यानंद सिंह, वीरचन्द पटेल एवं अन्य लोग भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन द्वारा तामड़ा चिकसुरा में वन अधिकार कानून की दी जानकारी

सिमडेगा: सिमडेगा प्रखंड के तामड़ा पंचायत के सिकसुरा राजस्व ग्राम में बुधवार ग्राम आम बैठक कर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।बैठक की अध्यक्षता लेबिन सोरेंग ने किया। इस अवसर पर अनूप लकड़ा ने बनाधिकार कानून 2006 को बिस्तार पुर्वक बताते हुए कहा कि जल जंगल जमीन के साथ साथ जैव विविधता की सुरक्षा करना हमारा मौलिक अधिकार है। हमारे पूर्वजों ने हजारों साल जल जंगल जमीन की रक्षा करते आये हैं और इस बात को हमारे पूर्वज भली भांति जानते थे कि जंगल हमारी भाषा संस्कृति के साथ साथ जीविका का मुख्य संसाधन है।अभी ऐसी स्थिति हो गई है कि जंगल है तो जिंदगी है इसलिए हमें पेडों की कटाई को हर हाल में रोकना होगा।मौके पर खुशीराम कुमार ने कहा कि हमारा क्षेत्र पाँचवी अनुसूचि क्षेत्र के अंतर्गत आता है यहाँ पेसा कानून लागू है लेकिन दुर्भाग्य है कि पेसा कानून की नियमावली झारखंड में अनेकों सरकार ने राज किया लेकिन आज तक नहीं बनाया जिससे पेसा कानून का घोर उलंघन हो रहा है। अब हमें संगठित होकर अपने अधिकारों को लड़कर लेना होगा चूंकि अभी भी बहुत से गाँव घरों के बीच में दलालों एवं ठीकेदारों के द्वारा कानून की धजिया उड़ाते हुए शोषण किया जा रहा है साथ ही साथ जाति धर्म और राजनीतिक दृष्टिकोण से फुट डाला जा रहा है।धन्यबाद जगदीश साहू ने किया।बैठक में पहान किशोर तिर्की, राधा देवी, संगीता डुंगडुंग, पूनम टेटे, गुड़िया अंजुम, सुमिरा बड़ा, बिबियाना सोरेंग, करदुला कुल्लू, इन्द्रो देवी, अमृता एक्का, नीलिमा बरला, माधुरी कुल्लु, देवंती देवी, रोपण महतो अनिल डुंगडुंग किशोर तिर्की, सुलेमान केरकेट्टा, घूरन यादव, लछु अहीर, पीटर डुंगडुंग,ज्योति सोरेंग, जयमती एक्का कल्याणी डुंगडुंग, फ्रिस्का सोरेंग, सिलेना कुल्लु सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

गुमला: गुमला इंडोर स्टेडियम के पास मनचलों की बढ़ रही है भीड़, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष ने जताई चिंता

गुमला:शहर के रिहायशी इलाके में शामिल विकास कॉलोनी परिसर में स्थित इंडौर स्टेडियम में इन दिनों मनचलों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जबकि स्टेडियम के आसपास सरकारी व प्रशासनिक अधिकारियों का क्वाटर है। जिस कारण इस जगह पर दिन में सन्नाटा रहता है। इसका फायदा उठा मनचलों की भीड़ स्टेडियम में जगह-जगह बैठने के लिए बने टेबल व शेड पर लगी रहती है। सन्नाटे का फायदा उठा वे आपत्तिजनक हरकते भी करते रहते है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने इस असामाजिक कृत्य पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उन्होंने स्वयं यह दृश्य देखा। इसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। किंतु पुलिस के आते ही युवक-युवती भाग निकले। उन्होंने कहा कि ऐसा मामला चिंतित करने वाला है। पुलिस प्रशासन इसपर नियंत्रण के लिए सख्ती बरते। ताकि इस प्रकार के असामाजिक कार्यो को बढ़ावा न मिले। साथ ही माहौल न बिगड़े।

एसपी के नेतृत्व में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रो में चलाया गया सर्च अभियान

गुमला: एसपी एहतेशाम वकारीव के नेतृत्व में बुधवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रो में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बिशनपुर थाना क्षेत्र के बोरहा जमटी निरासी एवं वनालात भाकपा माओवादी नक्सलियों की टोली गई। वही सोशल पुलिसिंग के तहत इन गांवों के लोगों के बीच विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया गया। एसपी के नेतृत्व में नदियों एवं जंगलों को पार करते हुए पुलिस इन गांव में पहुंची। मौके पर एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि और पुलिस का सहयोग करें पुलिस उनकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। इस अवसर पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के उप समादेष्टा आशुतोष सारंगी अभियान पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पत्नी से हुए विवाद में बिरकेरा निवासी एक युवक ने रस्सी के सहारे लटककर किया आत्महत्या का प्रयास

गुमला:पत्नी से हुए विवाद को लेकर गुमला जिले के बिरकेरा गांव निवासी सनीचरबा बा का करीब 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र बा रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे की है। इसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मंगलवार की रात्रि करीब 9:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज के उपरांत अब वह खतरे से बाहर है लेकिन डॉक्टरों की देखरेख में युवक का उपचार जारी है वह बुधवार को जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र चौमिन बेचने का काम करता है और शाम करीब 6:00 बजे नशे की हालत में घर पहुंचा इसके बाद किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ फिर उसने रस्सी से लटक कर खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अब वह खतरे से बाहर हैं।

गुमला:बर्थडे पार्टी से लौटकर चेटर के एक युवक ने घर में कीटनाशक खाकर की आत्महत्या का प्रयास

गुमला: शहरी क्षेत्र के क्षेत्र निवासी तुलसी लाकड़ा का 20 वर्षीय पुत्र सरवन लाकड़ा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया अब तक आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों का पता नहीं चला है डॉक्टरों की देखरेख में पीड़ित युवक का उपचार अस्पताल में जारी है और वह अब खतरे से बाहर है घटना मंगलवार रात्रि करीब 11:00 बजे की है घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को पीड़ित युवक के पिता तुलसी लकड़ा ने बताया कि उसका पुत्र श्रवण मंगलवार की रात अपने रिश्ते के भाई के यहां एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था जिसके बाद रात करीब 11:00 बजे घर लौटा और कमरे में जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया आधे घंटे के अंदर उसकी तबीयत खराब होने लगी जिस पर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया तत्काल डॉक्टरों ने शहर को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई लेकिन डॉक्टरों की देखरेख में युवक का उपचार जारी है।

मां दूधेश्वरी स्वयंशंभु धाम में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का हुआ समापन

गुमला l गुमला सोसो मोड़ स्थित मां दूधेश्वरी स्वयंशंभु धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिकी‌र्त्तन का समापन बुधवार को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच किया गया। दो दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। हरे रामा, हरे कृष्णा, हर हर महादेव, सीता राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। तथा दोपहर बाद दिन में अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया। उसके बाद हवन, आरती के साथ अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर को फुलों से सजाया गया था तथा रंग-बिरंगी बल्बों से मंदिर परिसर को रोशन किया गया था। मंत्रोचार के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा l इससे पूर्व मुख्य पंडित तारकेश्वर पाण्डेय एवं भोला दास गोस्वामी के द्वारा विधि पूर्वक पूजन कराकर हवन व महाआरती कराई। आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। मौके पर कार्तिक मुंडा, राकेश सिंह, शिबू गोप, धरमु गोप, राजकिशोर गोप, आनंद किशोर पंडा, मृत्युंजय कुमार, अधिवक्ता राकेश कुमार वर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, संतोष नायक, राज गोप, अशोक साहू, ओम गुप्ता , यशराज सिंह, हर्षराज सिंह, मधुसूदन यादव, सुनील सोनी, पीयूष कुमार, दीपक यादव, सीताराम भगत, अलोक साहु, पंकज सिंह, कुलदीप गोप, रुपेश गोप, दीनेश गोप, अमीत सिंह, संतोष ठाकुर, प्रकाश सिंह , शांति देवी, प्रभा देवी, जुही सिंह, जया देवी, विधा मिश्रा, रामेश्वरी देवी, सीता देवी, पुणी देवी हेमंती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

जल सहियाओं का के मानदेय में हो बृद्धि, बकाया मानदेय का भी जल्द करें भुगतान: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने जल सहियाओं का बकाया मानदेय का भुगतान करने एवं उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग विधानसभा सत्र में की है। विधायक ने कहा है कि जल सहिया का मानदेय हर माह महज 1000 रु है। इसके बाद भी जिले के जलसहिया को 27 माह से मानदेय नहीं मिला है। इतने वर्षों तक इनका मानदेय नहीं मिलने के कारण अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके जवाब में सरकार द्वारा बताया गया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जल सहियाओं के मानदेय हेतु 2021-22 में जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का मानदेय भुगतान हेतु प्रमंडलों में राशि का आवंटन भेजा जा चुका है। वहीं विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि जल सहियाओं का मानदेय 1000 रु से बढ़कर 5000 रु कराने की भी मांग की है। हालांकि सरकार ने जल सहियाओं के मानदेय में फिलहाल बढ़ोतरी करते हुए 5000 रु करने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं होने की बात कही है।

विधानसभा सत्र में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने किसानों के हित मे उठाया सवाल

सिमडेगा:सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के माध्यम से कृषि कार्य को भी मनरेगा योजना को जोड़ने की मांग की है। विधायक ने सत्र के माध्यम से कहा है कि सरकार द्वारा मनरेगा योजना में कई अनगिनत कार्य को जोड़ते हुए आम लोगों को सरकारी योजना का लाभ देने का सराहनीय पहल किया जा रहा है।राज्य में कुल 79 लाख हेक्टेयर जमीन है, जिसमें से 38 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है। पर इनमें से मात्र 25 लाख हेक्टेयर भूमि में ही खेती हो पाती है। शेष 12 लाख हेक्टेयर जमीन खेती योग्य होते हुए भी बंजर रह जाती है। विधायक ने कहा है कि किसानों के पास खेती कराने के लिए मजदूरी भुगतान उनकी सबसे बड़ी समस्या उतपन्न होती है। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या का जमीन खेती योग्य होते हुए भी बंजर रह जाती है। यदि कृषि कार्य में जैसे खेतों की जोताई, धान की बुनाई-रोपाई, कटाई आदि कार्य के लिए भी मनरेगा मजदूरों को जोड़ कर उनका मजदूरी भुगतान मनरेगा योजना से किया जाय, तो कृषि के क्षेत्र में राज्य सबसे अग्रणी राज्य बन सकता है। जिसके जवाब में सरकार द्वारा बताया गया कि राज्य में 38 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य है। पर इनमें से मात्र 25 लाख हेक्टेयर भूमि में ही खेती हो पाती है। शेष 12 लाख हेक्टेयर जमीन खेती योग्य होते नहीं है। जिस कारण यह बंजर रह जाती है। साथ ही बताया गया कि मनरेगा योजना भारत सरकार की योजना है। और भारत सरकार द्वारा प्राप्त योजनाओं के अनुरूप राज्य में कार्य किया जाता है।

Translate »
error: Content is protected !!