भारत की वो जगहें जहां फ्री में रह सकते हैं आप, मुफ्त खाने के साथ मिलती हैं कई सुविधाएं

ट्रिप प्लान करते समय अक्सर लोगों की सबसे बड़ी टेंशन ये होती हैं कि कितना खर्चा आएगा. इस तरह की दिक्कतों का सामना उन लोगों को काफी ज्यादा करना पड़ता है जो बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं. बजट ट्रैवलिंग में कहीं रहने में सबसे ज्यादा खर्चा आता है. ऐसे में आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री में रह सकते हैं.

ट्रिप प्लान करते समय अक्सर लोग कोशिश करते हैं कि वह कम बजट में ज्यादा घूम सकें. ऑफ सीजन में तो ऐसा होना संभव हो पाता है क्योंकि इस दौरान टूरिस्ट डेस्टिनेश्न्स पर लोग कम आने के चलते होटल्स अपने रेट कम कर देते हैं. वहीं, ऑन सीजन में होटल्स के रेट काफी ज्यादा महंगे हो जाते हैं और ऑप्शन ना होने के चलते लोगों को महंगी जगहों पर रुकना पड़ता है.

तो अगर आप भी बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं और स्टे में ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फ्री में रह सकते हैं और अपने पूरे ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं. भारत में बहुत सी धर्मशालाएं और आश्रम हैं जहां पर रुकने के लिए आपको बिल्कुल भी पैसे नहीं देने पड़ते. तो आइए जानते हैं कहां-कहां पर ये जगहें जहां आप फ्री में रह सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में –

 ईशा फाउंडेशन- ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है. यह सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव का बेहद खूबसूरत और बड़ा सा स्टैच्यू भी है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है.  अगर आप चाहें तो यहां पर अपना सहयोग भी दे सकते हैं. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं. 

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)- अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा भी मिलती है. मणिकरण साहिब गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास ही स्थित है.

आनंदाश्रम (केरल)-  केरल की खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना एक अलग ही तरह का अनुभव साबित हो सकता है. आप इस आश्रम में फ्री में रह सकते हैं. आश्रम में आपको दिन के तीन समय का खाना भी दिया जाता है जिसे काफी कम मसालों के साथ तैयार किया जाता है. 

गीता भवन (ऋषिकेश)- पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. साथ ही यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं. आश्रम की ओर से सत्संग और योग के सेशन्स भी दिए जाते हैं. 

चैनपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान कागज प्रस्तुत नहीं करने पर होगी कारवाई

चैनपुर मुख्यालय के एक निजी अस्पताल लाइफ लाइन हॉस्पिटल सहित छह क्लीनिक एवं मेडिकल में चैनपुर अंचलाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजमोहन खलखो एवं उनकी टीम द्वारा सोमवार को छापामारी करते हुए जांच की गई सभी निजी अस्पताल एवं क्लीनिक की लाइसेंस जांच की गई साथ ही डॉक्टरों की लाइसेंस की भी जांच करते हुए दवाओं के स्टॉक एक्सपायरी डेट जांच की गई इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों एवं उन्हें दी जाने वाली दवाओं का डाटा रखने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा मुक्ति क्लिनिक हमदर्द क्लीनिक, चांदसी क्लिनिक, साधना मेडिकल, राज मेडिकल, कमला मेडिकल में जांच की गई वही लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डॉक्टर अनुपस्थित पाया तो अंचलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ राजमोहन खलखो ने सभी क्लीनिक के निजी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज, मलेरिया एवं टीवी के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे वहां मुफ्त इलाज एवं दवा उपलब्ध है जांच टीम में मुख्य रूप से बीपीएम विनय कुमार नायक हेल्थ वर्कर कौशलेंद्र कुमार प्रखंड प्रसार प्रशिक्ष ओबेद बेक सहित सुरक्षा बल के जवान स्थित रहे।

GUMLA:सामुदायिक भवन रामपुर में मुखिया की मौजूदगी में मेडिकेटेड मच्छरदानी का हुआ वितरण

चैनपुर-: चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में रामपुर के मुखिया दीपक खलखो के नेतृत्व में पंचायत के 200 परिवारों के समक्ष मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया दीपक खलखो ने मच्छरदानी के महत्व के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि यह मेडिकेटेड मछरदानी बाजारों में आने वाली मच्छरदानि से काफी भिन्न है यह औषधि युक्त मछरदानी है। इसे घर ले जाने के बाद 24 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें और छाया में सुखाएं। धूप में इस मछरदानी को बिल्कुल भी नहीं सुखाएं और उसे छोटे बच्चों के संपर्क में ना आने दें। इसके बाद ही इस औषधियों के मछरदानी को उपयोग में लाएं। उन्होंने आगे ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि मलेरिया जैसी भयानक बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। सिर्फ मछरदानी के वितरण से लोगों को बीमारी से मुक्ति मिलना संभव नहीं है इसके लिए ग्रामीणों का भी दायित्व बनता है कि अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि इस मछरदानी के उपयोग से लोगों को मलेरिया समेत कई बीमारियों से निजात मिलेगी साथ ही मच्छरों के प्रकोप से भी बचेंगे। मुखिया ने कहा कि सरकार गरीबों के हित के लिए कई योजनाएं चला रही है सभी को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। मौके पर स्वास्थ विभाग के शैलेश सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

GUMLA:लोहरदगा रोड निवासी रूपेश लोहानी ने स्कूली बच्चे को मिलने वाले पोशाक के संबंध में विभाग से मांगी जानकारी

गुमला:रूपेश लोहानी लोहरदगा रोड गुमला निवासी द्वारा उपायुक्त सह अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला को पत्र देकर डीबीटी के तहत दी जाने वाली पोशाक की राशि की जांच की मांग की गई है।पत्र में लिखा गया है कि दैनिक अखबार में छपी खबर से ज्ञात हुई है कि राज्य परियोजना कार्यालय रांची द्वारा सभी जिलों से सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दी जाने वाली पोशाक के संदर्भ में कुछ बिंदुओं पर मंतव्य मांगी गई है जिसमें पिछले 4 वर्षों के पोशाक उपलब्धता की स्थिति में डीबीटी के उपरांत संबंधित विद्यार्थी द्वारा पोशाक क्रय किया गया अथवा नहीं इस संबंध में एक सैंपल सर्वे की बात कही गई है साथ ही जिले के सभी बच्चों को ससमय पोशाक उपलब्ध हो सके इसके लिए चली आ रही प्रक्रिया (SHG,DBT & SMC) क्या हो इस संबंध में स्पष्ट राय मांगी गई है। चूंकि हमारे जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे लंबे समय तक एक ही यूनिफार्म का उपयोग करते रहते हैं इसलिए ऐसी संभावना है कि उनके खाते में राशि नहीं पहुंच रही है या वे राशि की निकासी सुगमता पूर्वक नहीं कर पा रहे हैं या वे निर्धारित राशि से दो सेट पोशाक,जूता मोजा वा स्वेटर क्रय नही कर पा रहे हैं। इस स्थिति में योजना के संपूर्ण लाभ से वे वंचित है।महोदय से अनुरोध है कि विगत 3 वर्षों में गुमला जिला में डीबीटी के तहत जितने विद्यार्थियों को पोशाक की राशि उपलब्ध कराई गई है उसके निकासी की वर्तमान स्थिति की जांच कराई जाए एवं वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पोशाक उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था की जाए।

GUMLA:गुमला के युवक ने रक्तदान कर दो महीने की बच्चे की बचाई जान

गुमला:सदर हॉस्पिटल गुमला में बजरंग दल गुमला के युवा कार्यकर्ता शम्मी कुमार ने ए पॉजिटिव रक्तदान कर सदर अस्पताल में इलाजरत एक 2 महीने की बच्ची की जान बचाई| शम्मी कुमार ने अपना तीसरा रक्तदान किया| बजरंग दल जिला संयोजक रविंद्र सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाजरत बच्ची को मात्र 100 ग्राम ब्लड की जरूरत थी, शम्मी कुमार ने 40 दिन पहले ही रक्तदान किया है, फिर भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने रक्तदान किया| हमें गर्व है संगठन के ऐसे कार्यकरता पर जो हमेशा सेवा करने को तत्पर रहते हैं| मौके पर यशराज सिंह, सौरभ कुमार, परमानंद कुमार, लैब टेक्नीशियन भरत कुमार, रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी उपस्थित थे|

सिमडेगा कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की समस्या को लेकर झामुमो ने किया प्राचार्य से भेंट

सिमडेगा: झामुमो प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य गण सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के प्रधानाचार्य से मुलाक़ात कर कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई कॉलेज में नहीं होने से जिले के गरीब बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है l झामुमो नेताओं ने प्रधानाचार्य से कहा कि सिमडेगा जिलाआदिवासी मुलवासी बाहुल जिला है, गरीबी के कारण अधिकतर माता -पिता एवं अभिभावक बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते हैं l अतः सिमडेगा कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होनी चाहिए l इस पर प्रधानाचार्य ने अपनी समस्याओं को रखा जिसका समाधान होने से कॉलेज में पुनः इंटरमीडिएट की पढ़ाई संभव हो सकेगा l प्रधानाचार्य से मुलाक़ात करने वालों में मुख्य रूप से श्री सफीक खान, अनिल कंडुलना, नोवास केरकेट्टा, बीरेंदर बड़ा, सिकंदर बरवा, अमलेन समद आदि थे

पेड़ से टकराया ट्रेलर,जमशेदपुर निवासी चालक की मौत

सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र के सरईपानी अरानी के समीप ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें जमशेदपुर निवासी चालक हीरा सिंह की मौत हो गई। घटना करीब 10:00 बजे की है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेलर में फंसे चालक को किसी तरह निकाला और उसे सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। विदित हो ट्रेलर जमशेदपुर से राउरकेला की ओर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है की इसी दौरान चालक को झपकी लगी होगी और ट्रेलर एनएच सडक से नीचे उतरती हुई पेड़ को ठोकर मारते हुए खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल चालक हीरा सिंह जमशेदपुर के तुलडूंगरी गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला था। पुलिस द्वारा उसके परिजन की सूचना दी गई है। इधर थाना प्रभारी बताया की दुर्घटना के बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया,वहीं वाहन मे भी करंट आ गया था। सूचना मिलते ही लाइन कटवा दिया गया था। आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में खलासी नही था। चालक अकेले ही खाली ट्रेलर को लेकर जा रहा था। चालकों को बड़े वाहन मे खलासी को जरूर रखना चाहिए।

संत दोमनिक इन्टर कॉलेज लचरागढ़ में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए कोलेबिरा विधायक कहा- ज्ञान एक ऐसा दीपक है जो हर प्रकार के रास्ते को उजागर और बनाता आरामदायक

कोलेबिरा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी लचरागढ में स्थित संत दोमनिक इन्टर कॉलेज में आयोजित जिला में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने एवं नये सत्र में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उक्त कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार सम्बन्धी तैयारी की भी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम था।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है, शिक्षा ही ईश्वर और शैतान में अन्तर को समझने का रास्ता दिखाता है। ज्ञान एक ऐसा दीपक है जो हर प्रकार के रास्ते को उजागर और आरामदायक बनाता है। जीवन में कभी कभी किसी उलझन या मुसीबत में मनुष्य फंस जाता है तो वही शिक्षा जो आप ग्रहण किए हैं वो काम आता है।और विपत्ति या उलझन में फंसा व्यक्ति अपने शिक्षित सोच के बदौलत स्वयं का फैसला ले कर मुसीबत से सकुशल छुटकारा पाता है। विधायक ने कहा कि हर परिस्थिति में अनुशासन,धैर्य, ईमानदारी और स्वयं का मेहनत,लगन अपने साथ जोड़े रहें, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।विधायक ने अपने आपको उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे माता पिता भाई यहां तक कि मेरी जीवन संगिनी मेरी धर्मपत्नी भी मुझे अकेला छोड़ कर स्वर्ग सीधार गया, परन्तु मैं अपने धैर्य और साहस को नहीं टूटने या बिखरने दिया। आपको बताना चाहूंगा कि जब मैं इन्टर विज्ञान की पढ़ाई कर रहा था उसी समय झारखण्ड आन्दोलन का बिगुल फूंका गया,उस झारखण्ड अलग राज्य के लड़ाई में हमने भी कूद पड़े और नतीजा यह हुआ कि मैं जेल चला गया , जबकि मेरी उम्र मात्र सत्रह साल का था और इन्टर का रिजल्ट घोषित होने वाला था।इन समस्याओं से जूझते हुए संयम , धैर्य, ईमानदारी, मेहनत करता रहा और आपलोगों के सहयोग समर्थन से विधायक बना।विधायक ने कहा कि हमारे बेटा बेटियों आप आने वाले भविष्य के आईएएस, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक हो। इसलिए आप लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने सभी कामों को धैर्य और संयम से करें। शिक्षा को सदैव कुछ बनने के उद्देश्य से ग्रहण करें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से काॅलेज के प्राचार्य फादर पीटर बरला,उपप्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, क्लेमेंट टेटे आदि उपस्थित थे।

एचपीसीएल निदेशक विमला प्रधान ने किया तारगा में पेट्रोल पंप का उद्घाटन

सिमडेगा-पूर्व मंत्री व एचपीसीएल निदेशक विमला प्रधान जिले के तारगा में सोमवार को सर्वहारी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया उद्घाटन के मौके पर विमला प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है लोगों को नजदीक से नजदीक डीजल एवं पेट्रोल की सुविधा मिले, पहले की सरकारों में पेट्रोल पंप लेने के लिए मंत्री एवं सांसदों का पैरवी होता था पर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की देन है कि आज आम आदमी भी पेट्रोल पंप का मालिक हो सकता है।वही पेट्रोल पंप के संचालक भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा यह हमारे पेट्रोल पंप में केंद्र सरकार एवं कम्पनी के मानकों के अनुरूप शुद्ध पेट्रोल एवं डीजल ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री दिपक पूरी जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद सहित सभी गणमान्य एवं आम जनता मौजूद थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में जिला के विकास एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय से रिर्पोट का प्रतिवेदन समय पर अप्राप्त होता है, प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादन की प्रक्रिया में कार्य लंबित रहती है। लंबित पत्र का अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होेने कहा कि प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में कार्यालय संचालन से संबंधित पंजी का संधारण संतोषजनक नहीं पाया गया है। कार्य प्रणाली बदलने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृति योजना के संबंध में कहा कि छात्रवृति पाने वाले छात्रों की सूची सॉफ्ट एवं हार्ट कॉपी में समर्पित करें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लीडरशिप लेते हुए शतप्रतिशत छात्रवृति योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि पंचायत सेवक, जनसेवक, प्रखण्ड पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को योजना के प्रति जागृत करें। प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत् शतप्रतिशत पेंशनधारी को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होने सर्वे कर पीभीटीजी समुदाय के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने एवं ड्रोप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में ए.एन.सी चेकअप एवं गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समर अभियान की समीक्षा के क्रम में कहा कि भीएचएसएनडी डे के दिन समर अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें साथ हीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर समर अभियान के उद्देश्य के प्रति तहकीकात करने का निर्देश दिया। प्रखण्ड स्वास्थ्य समिति को स्वास्थ्य के इन्डीकेटर की समीक्षा करने को कहा। हेल्थ सब सेन्टर निर्माण हेतु भूमि का चिन्हितीकरण से संबंधित अंचलाधिकारी को ससमय कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वैसे स्थल का चयन करने को कहा जहां आम-जन को पहुंचने में सुविधा एवं भवन की उपयोगिता बनी रहे। अंचलाधिकारी को भवन निर्माण के स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होने डाकिया योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना, धोती-साड़ी वितरण योजना की भी समीक्षा की। उन्होने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में जलमीनार एवं चापाकल मरम्मति से संबंधित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने एवं सुचारू रूप से पेयजल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। सभी प्रखण्डों में 28 जुलाई 2022 को के.सी.सी. कैम्प का आयोजन होगा। कैम्प आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक श्री सलन भुईंया, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थें।

Translate »
error: Content is protected !!