खेलो झारखंड में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में सिमडेगा के बेटियो में जीता गोल्ड सिमडेगा आने पर हुआ स्वागत

सिमडेगा:राजधानी रांची में आयोजित झारखंड टूर्नामेंट में शामिल हुए सिमडेगा की हॉकी स्टार बेटियों ने पूरे राज्य भर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर सिमडेगा जिले का नाम रोशन किया है। बताया गया कि गुमला के साथ सेमीफाइनल खेला गया जबकि राजधानी रांची की टीम के साथ फाइनल खेलते हुए उसे पराजित कर गोल्ड मेडल का खिताब जीता ।इधर जीत के बाद रविवार को सिमडेगा आगमन के साथ ही हॉकी सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं एवं कोच प्रतिमा बरवा के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान हॉकी कोच प्रतिमा बरवा की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही शुभकामनाएं दी। मौके पर गोल्ड जीतकर आई खिलाड़ी पूर्णिमा बरवा ने खुशी जताते हुए स्वागत के लिए भावुक होकर कहा कि हम सेमीफाइनल गुमला से खेला और रांची से फाइनल खेल कर गोल्ड मेडल जीता जो भी गर्व महसूस हो रहा है उसने आगे अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि वह राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर एवं इंटरनेशनल स्तर पर खेल कर जिले का नाम रोशन करने के लिए आगे और प्रयास करेगी। हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने शुभकामना देते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेलने एवं आगे भी इसी प्रकार जिले का नाम रोशन करने तथा देश विदेश में जाकर परचम लहराने की बात कही। मौके पर सभी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

बीरू केशलपुर परगना में शौण्डिक समाज नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

सिमडेगा:”बीरू केशलपुर परगना में शौण्डिक सुड़ी समाज” पुस्तक का विमोचन समाज के प्रधान संरक्षक रामरतन प्रसाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेखक शीतल प्रसाद ने बताया कि इस पुस्तक में शौण्डिक समाज के आद्य पुरुष महात्मा हैहेय माही स्मृति के तत्कालीन शासक से लेकर अब तक के समाज के बंधुओं का इतिहास और भूगोल का वर्णन इस पुस्तक में किया गया है। समाज एवं जाति की उत्पति,उत्कर्ष, संस्कार, संस्कृति का भी वर्णन है। इसके साथ समाज का देश के विकास में योगदान का वर्णन है। समाज के नये लोगों को इस पुस्तक के अध्यन से प्रेरणा मिलेगी ऐसी आशा है। उस अवसर पर समाज के डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद, पुस्तक के प्रकाशक कृष्णा चन्द्र प्रसाद के साथ अधिवक्ता बसंत कुमार, दिवाकर प्रसाद, विनोद प्रसाद, हरिहर प्रसाद, रमेश प्रसाद, भगवती प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, विद्यासागर प्रसाद, प्रो० वैदेही प्रसाद, शशिकांत प्रसाद, राहुल कुमार, मुखलाल प्रसाद एवम अन्य सदस्य उपस्थिति थे । बैठक में धन्यवाद ज्ञापन एवं बैठक की समाप्ति की घोषणा उपाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद के द्वारा की गई।

जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण के लिए टीम हुई जमशेदपुर रवाना

सिमडेगा:- सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में पिछले दिनों हुए जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में चयनित सिमडेगा एवं बाँसजोर की टीम जमशेदपुर में आयोजित जोनल स्तर फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रविवार को महिला एवं पुरूष टीम को भेजा गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अजय कुमार रजक के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना देकर रवाना किया मौके पर उन्होंने कहा कि जिला स्तर में आयोजित सिमडेगा की टीम पुरुष वर्ग में तथा महिला वर्ग में बाँसजोर की टीम अव्वल स्थान प्राप्त की थी। जिसे जोनल स्तर पर भेजा गया है ।वहां से बेहतर करने के बाद राजधानी रांची में आयोजन होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शामिल हो सकेंगे की टीम काफी मेहनत की है उम्मीद है कि बेहतर परिणाम होगा मौके पर फुटबॉल कोच एवं खेल विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन में एसएससी जीडी की टेस्ट परीक्षा हुई सम्पन्न

सिमडेगा:जिले के विद्यार्थियों के लिए सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन के द्वारा ओपन टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई हैं जिसमे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की हर पन्द्रह दिन में टेस्ट ली जा रही है। जिसके अंतर्गत रविवार को एसएससी जीडी की परीक्षा ली गई परीक्षा में जिलेभर से लगभग 170 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। संस्थान के संचालक ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास हैं जिले के मैट्रिक इंटर या उससे ऊपर के विद्यार्थियों को टेस्ट सीरीज से जोड़ा जाए ताकि उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं के को लेकर प्रतिस्पर्धा उत्पन्न हो सके।

नववर्ष के मौके पर बानो के कई पिकनिक स्पॉट पर लोग कर सकते हैं मौज मस्ती

शिवनन्दन बड़ाईक

बानो :प्रखण्ड में कई पिकनिक स्पॉट है जहां हर वर्ष लोग पिकनिक के पहुचते है प्रखण्ड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर पर देवनदी पर पम्प हाउस है जहां पर हर वर्ष नजदीक होने के कारण परिवार के साथ लोग पिकनिक मनाने जाते हैं।नए वर्ष के अवसर पर भगवान शिव पर जल चढ़ाने के साथ पिकनिक का आनंद लेने वाले केतुङ्गा धाम जाते हैं।ऐतिहासिक केतुङ्गा धाम में पूजन करने के बाद देवनदी परपिकनिक का आनंद लेते है।बानो प्रखण्ड चारों ओर से नदियों से घिरा हुआ है कोयल नदी उतर व पूरब दिशा से तो देवनदी पश्चिम व दक्षिण दिशा की ओर से प्रखण्ड को घेर रखा है जंगलो पहाड़ो के बीच से निकली नदी कल कल कर लोगो को लुभाती है परिवार के संग पिकनिक का आनन्द लेने वाले लोग कोयल नदी की ओर रुख करते हैं।बालुवाही बिस्तृत मैदान में लोगो को खेलने का जगह मिल जाता है।

कोयल नदी में सौदे घाट ,बेरनी बेड़ा ,हुरपी आदि जगहों पर काफी संख्या लोग पिकनिक मनाने के लिये पहुँचते हैं। कोयल नदी में स्थित पेरवा घाघ भी लोगो को बहुत भाता है।पेरवां घाघ स्थित डाडिंग दह लोगो को अनायास ही मनमोह लेता है।कहा जाता पूर्व में नदी में स्थित चटटानो के नीचे पहले कबूतर रहते थे। सुनसान जगह होने के कारण कबूतर (पेरवां) पंछी स्वछंद रहते थे ।पंछियों का शिकार होने के कारण कबूतर जगह छोड़ चुके हैं ऊँचे ऊँचे पहाड़ो के बीच गुजरी नदी बरबस ही लोगो मन मोह लेती है।इसके अतिरिक्त उकौली डेम ,काटा डेम ,रायकेरा डेम में भी स्थानीय लोगो का दल पिकनिक मनाने के लिए पहुँचते है बताया गया कि पिकनिक मनाने वालों के लिए रामजोल,सारुबहार ,टोनिया आदि जगहों पर रात तक रुकना उचित नही यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है।

ऑल चर्चेस कमेटी बानो द्वारा धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस गैदरिंग सिसई विधायक रहे उपस्थित

बानो :ऑल चर्चेस कमिटी बानो के तत्वावधान में रविवार को जयपाल मैदान बानो में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को नाच गाने के साथ मंच तक लाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिसई विधानसभा के विधायक झिगा सुसारन मुंडा व विशिष्ट अतिथि पादरी आलेक्स डांग उपस्थित थे।विधायक झिगा मुंडा ने उपस्थित जनसमूह से कहा प्रभु येशु का कृपा बनी रहे हम सब किसान परिवार के है बच्चों को खेती बाड़ी से जोड़े रखे बच्चों को समय पर स्कूल भेजे प्रभु यीशु ने कहा है कि अपने पड़ोसी से प्रेम करे समाज मे मिलजुलकर रहे इससे एकता बढ़ती है।वही पादरी आलेक्स डांग ने कहा जीवन में हर समय प्रभु यीशु को याद करते रहे आज हम हर वर्ष प्रभु यीशु के जीव उठने का पर्व मनाते हैं।उन्होंने मानव जीवन के कल्याण के लिये मर कर जी उठा आज हमें अत्यन्त खुशी होती हैं कि हम सभी मिल जुल कर प्रभु के नाम पर गैदरिंग मनाते हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ सचिन बड़ाईक के मसीही भजन के साथ हुआ। उसके बाद जितुटोली, सोडा,तीन सोंगड़ा ,टोन्या आदि मण्डली के लोगो द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश बागे व सुधीर डांग ने किया मौके पर जिला परिषद बिरजो कंडुलना ,पादरी सुधीर भुइयां, पादरी रॉयलेंन तिडू, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, सोय मुखिया सोमारी कैथवार , बसन्त कोनगाडी, अर्सलाइनी तोपनो ,सागेन सुरीन, अनिल लुगुन ,आमुस कंडुलना ,अनूप मिंज ,कोमल कंडुलना, ओमप्रकाश कंडुलना ,सुधीर लुगुन आदि लोग उपस्थित थे।

कूरडेग के खालीजोर जेरवा लबडेरा आयोजित हुई क्रिसमस गैदरिंग बोले विधायक भूषण बाड़ा

यीशु मसीह ने मानव जीवन के कल्याण हेतु लिया धरती पर अवतार

सिमडेगा:कुरडेग प्रखंड के खालीजोर जेरवा लबडेरा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। मौके पर फादर सुनील तिर्की, फादर बिपिन किशोर सोरेंग, ब्रदर संदीप की उपस्थिति में विशेष मिस्‍सा पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि क्रिसमस का पर्व मानव जाति के लिए प्रेम का संदेश देता है। कहा कि मनुष्‍य अध्यात्मिक शक्ति से भरकर अपने जीवन का संचालन करें, जो दूसरों के कल्‍याण के लिए शांति के लिए और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा लोगों को सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यीशु मसीह ने मानव जीवन के कल्याण हेतु धरती पर आए।

आपसी भाईचारा और प्रेम सिखाता है क्रिसमस: जोसिमा खाखा

वहीं जोसिमा खाखा ने कहा कि प्रभु ख्रीस्‍त ने यह सिद्ध कर दिया कि मानव जीवन कितना सुंदर है और यही सुंदरता हर व्‍यक्ति अपने जन्‍म में ईश्‍वर के द्वारा प्राप्‍त करता है।कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी विश्वावासियों के लिए विशेष पर्व है। क्रिसमस जीवन में खुशियां लाने के साथ-साथ आपसी भाईचारा और प्रेम सिखाता है। कार्यक्रम में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खलखो, गुड्डू खान, अजीत लकड़ा,प्रमिला कुजूर, सोशण खेस, उर्मिला कुजूर, जॉन्सन बेक, मिखाईल मिंज, अनिल खेस, सुशील खाखा, रसल लकड़ा, रॉबर्ट तिर्की, बसंत बेक, पीटर खाखा, अंधरियश लकड़ा, तुलसी कुजूर, जोसेफ तिग्गा, सुभाष, प्रिंसी, रीना, नीलम आदि आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई पूर्व छात्र समागम का भव्य आयोजन

गुरुकुल परंपरा शिक्षा व्यवस्था समाज के लिए संस्कार तथा नैतिक आवश्यकता की संजीवनी:-प्रो देवराज प्रसाद

सिमडेगा:सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर सलडेगा में रविवार को पूर्व छात्र समागम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे उपस्थित रहे।उन्होंने बच्चों को एक स्वच्छ सुंदर ,आशावादी एवं सशक्त समाज के निर्माण करने में निष्ठा पूर्वक सहयोग समर्पित करने का संदेश देते हुए सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया ।छात्र समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित देवराज प्रसाद व्याख्याता सिमडेगा महाविद्यालय सिमडेगा ने वर्तमान के परिपेक्ष में सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर सलडेगा के गुरुकुल परंपरा पर आधारित शिक्षण व्यवस्था को आज के समाज के लिए संस्कार तथा नैतिक आवश्यकता की संजीवनी ग्रुप में प्रतिष्ठित करते हुए बच्चों को परिमार्जित जीवन जीने की प्रेरणा दी।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार ने बच्चों को जीवन में शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज की प्रगति के लिए सदैव चिंतनशील रहने का संदेश दिया। इस समागम कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लहरू सिं ने विद्यालय के स्थापना काल एवं समग्र अतीत पर प्रकाश डालते हुए इसके विकास के लिए सदैव तन मन धन से यथाशक्ति सहयोग समर्पित करने का आह्वान किया ।पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन अध्ययनरत छात्र छात्रों के द्वारा हिंदी ,अंग्रेजी तथा संस्कृत तीनों मुख्य भाषाओं में किया गया।

पूर्व छात्र सम्मेलन के इस समागम को यादगार बनाने हेतु छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मनोरंजन भी किया गया और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहु के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर राष्ट्रीय गीत के साथ समागम कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में संरक्षक शिवचंद अग्रवाल ,सचिव चंदेश्वर मुंडा कोषाध्यक्ष-रामकृष्ण महतो, जिला निरीक्षक-दीनबंधु सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य , अभिभावक प्रतिनिधि, शुभचिंतक एवं प्रबुद्ध जन और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पूर्व-छात्र तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

सिमडेगा बाजारटांड में हुई आदिवासी लोहरा समाज की बैठक

सिमडेगा:आदिवासी लोहरा समाज जिला इकाई सिमडेगा का बैठक वासुदेव तिर्की के अध्यक्षता में सिमडेगा बाजार टाड़ परिसर में किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बासुदेव तिर्की ने कहा कि जिला के सभी प्रखंड के पंचायत में पुनर्गठन करते हुए उर्जावान युवा वर्ग को समाज से जोड़ना है। वहीं युवा मोर्चा महासचिव अशोक इन्दवार ने कहा कि आने वाले नए वर्ष में आदिवासी लोहरा समाज का सिमडेगा जिला में समाजिक सम्मेलन आयोजित करना है ।इसके लिए समाज के सभी प्रखंड अध्यक्ष जोर-शोर से तैयारी में लग जाएं ताकि समाजिक सम्मेलन को सफल बनाया जा सके । इस अवसर पर जिला महासचिव संतलाल केरकेट्टा ,साधु बाघवार ,अघनु तिर्की ,मुनेश्वर तिर्की, मनीष इन्दवार ,अयन इंदवार, सुरेंद्र इन्दवार, जयन्त इन्दवार, जगदीश लोहरा ,राजन इन्दवार ,उपस्थित हुए।

नियोजन नीति रद्द होना,सरकार की विफलता का परिणाम:-भाजपा सिमडेगा

सिमडेगा- हाई कोर्ट द्वारा नियोजन नीति रद्द करने पर भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है।प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं पर इस 3 वर्ष में सरकार ने सिर्फ बहानेबाजी की है ऐसी नियोजन नीति लाई जिसे कोर्ट में खारिज होना ही था दरअसल सरकार की मंसा ही नहीं ही कि बेरोजगारों को नौकरी मिले इसीलिए सरकार जानबूझकर इस तरह की नियोजन नीति लाई।साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1932 खतियान एवं ओबीसी आरक्षण लागू कर देने की बात पर जोहार यात्रा निकाल रहे हैं जो कि सिर्फ और सिर्फ पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बात है, 1932 का कैबिनेट से पास हुआ प्रस्ताव अभी तक राज्यपाल को नहीं भेजी गई है इससे साबित होती है कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रही है।नियोजन नीति के रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की गठबंधन सरकार जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह फेल साबित हुई, 2 साल तक इस सरकार ने कोरोना का बहाना बनाया जबकि बालू और पत्थरों से लूट बदस्तूर जारी थी पर युवाओं के लिए यह सरकार कुछ नहीं कर पाई झारखंड से 10वीं एवं 12वीं पास की नियोजन नीति लाकर सरकार ने जानबूझकर कोर्ट में मामला फसाया और लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया अब सरकार कब सुप्रीम कोर्ट जाएगी और कब नई नीति बनाएगी तब तक जिन युवाओं का उम्र बीत जाएगा उसका जिम्मेदार कौन होगा? इस सरकार से व्यवसाई ठेकेदार युवा एवं महिला सभी त्रस्त आ चुके हैं आने वाले चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा।

वही सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि झारखंड में चारों तरफ भ्रष्टाचार फैली हुई है बड़े-बड़े माफिया मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि बालू और पत्थर का तस्करी कर अभी जेल की हवा खा रहे हैं और छोटे-छोटे ट्रैक्टर मालिकों पर प्रत्येक दिन प्रशासन का डंडा चल रहा है और उन पर फाइन वसूला जा रहा है सरकार को अविलंब बालू घाट का टेंडर निकालना चाहिए जिससे ट्रैक्टर मालिक टैक्स देकर बालू ढो सके।नियोजन नीति पर मीडिया प्रभारी ने कहा कि सरकार लाखों रुपए की फीस पर महाधिवक्ता की नियुक्ति करती है फिर भी महाधिवक्ता ने क्या राय दिया होगा नियोजन नीति पर की हाईकोर्ट में नियोजन नीति रद्द हो जाती है इससे स्पष्ट है की सरकार युवाओं को मूर्ख बना रही है इस सरकार की बिदाई जल्द है,इसका आगाज़ रामगढ़ उपचुनाव से होगा।

Translate »
error: Content is protected !!