बानो में मानव तस्करी एवम बाल विवाह को लेकर बैठक आंगनवाडी सेविकाओं को किया गया जागरूक

बानो:मानव तस्करी एवम बाल विवाह को रोकने के लिए प्रखंड  कार्यालय बानो में एक बैठक की गई। इस बैठक में पूरे बानो प्रखंड के आंगनबाड़ी के सहायिका एवम संयोजिका के साथ बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मान से समानित एवम राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के एम्बेसडर  के हाथों समान्नित शिक्षक   श्री स्मिथ कुमार सोनी  ने कहा कि मानव तस्करी एक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि आप सभी बहने गांव  टोलों में काम करती है। आप सभी गांव के हरेक परिवार और लोगों को अच्छी तरह से जानती है। आप के सहयोग से इस प्रकार के अभिशाप को समाज से दूर किया जा सकता है। सरकार और समाज को आपसे अपेक्षा है कि आप सभी इस कार्य मे सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि आपके गांव टोले में किसी भी  कम उम्र के बच्चों का शादी व्याह हो रहा हो तो आप 1098 मे फोन करें या पुलिस की सहायता करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शक्ति वाहिनी संस्था द्वारा इस नेक कार्य के सहयोग करता है। इसके साथ साथ पूरे देश में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग , एवम सीडब्ल्यूसी एससीपीसीआर एवं एनसीपीसीआर संस्था के मिलकर  शक्तिवाहिनी कार्य करती है उनका भी सहयोग लिया जा सकता है। श्री सोनी ने कहा कि बाल विवाह एवम मानव तस्करी को रोकने के लिए बच्चों का शिक्षित होना होगा। उन्होंने मैट्रिक लिख रहे बच्चों इंटरके पढ़ रहे बच्चों के लिए विभिन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के तरीके बताए। इन कोर्स में बच्चों का एडमिशन करा देने से बच्चों का बाल विवाह एवम मानव तस्करी को रोका जा सकता है।सभी सहायिकाओं को अपने  अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर इसको रोकने का प्रयास करने के लिए कहा। श्री सोनी ने बताया कि आपलोगों के , शक्तिवाहिनी तथा सीडब्ल्यूसी के सहयोगसे बहुत सारे बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों से छुड़ाया गया है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है।

बोलबा प्रखंड के किलेसेरा सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

 बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के किलेसेरा सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन ।  इस मौके पर बताया गया कि बोलबा प्रखंड में पोषण पखवाड़ा के तहत सुपोषण दिवस, गोद भराई , मुँह जूठी, वृद्धि निगरानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके साथ ही रंगोली एवं पेंटिंग भी किया गया ।  बताया गया कि बोलबा प्रखंड के कुल 48 आंगनबाड़ी केंद्र में एक पखवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।  इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, बाल विकास सुपरवाइजर सुनीता बरला सभी कार्यक्रमो की  निगरानी कर रहे हैं । इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं ग्रामीण मौजूद थे ।

ईट भट्ठा और लाह फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का श्रम विभाग में किया गया निबंधन

सिमडेगा :श्रम अधीक्षक सिमडेगा के निर्देश पर बुधवार को जलडेगा प्रखंड अंतर्गत पतिअम्बा बस्ती टोली स्थित राजेश अग्रवाल के ईंट भट्ठा और लाह फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने श्रम विभाग में निबंधन के लिए आवेदन जमा किया।ज्ञात हो कि श्रम अधीक्षक सिमडेगा पुनीत मिंज के निर्देशानुसार मार्च 2023 तक सभी ठेकेदार/भट्ठा मालिक/लाह फैक्ट्री संचालक/ट्रैक्टर मालिक अपने यहां काम करने वाले मजदूरों का हर हाल में निबंधन कराना अनिवार्य है। इसके बाद अप्रैल माह से पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। वहीं जांच के क्रम में बिना निबंधित मजदूर काम करते पाए जायेंगे तो संबंधित मालिक/संचालक के ऊपर कारवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को भी श्रम विभाग में निबंधन कराना अनिवार्य है।

राम नवमी के अवसर पर देर रात महावीर चौक में शो गेम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिमडेगा:  श्रीरामनवमी के अवसर पर मंगलवार की रात्रि महावीर चौक में शो गेम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बजरंग बली के पूजन के साथ किया गया। श्रीरामनवमी प्रबंधन समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अखाड़ों के सदस्यों ने विभिन्न धार्मिक प्रसंगो पर शो गेम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से सनातन संस्कृति के गौरवमयी इतिहास की झलकी नजर आई। मौके पर बजरंगी संघ हरिपुर, महावीर चौक महावीर मंदिर,  नीचे बाजार, रामजानकी मंदिर, बाबा कीनाराम, बाबा बैजनाथ, श्रीराम अखाड़ा टोंगरीटोली, यूथ कम्बिनेशन के द्वारा शो गेम प्रतियोगिता खेला गया था। रामजानकी मंदिर के द्वारा राम रावण युद्ध की मनमोहक और जोरदार प्रस्तुति की गई थी।

वहीं नीचे बाजार के द्वारा लव कुश के द्वारा राम दरबार में राम कथा का गायन, श्रीराम अखाड़ा टोंगरीटोली के द्वारा माता सबरी और भगवान राम का मिलन, महावीर चौक महावीर मंदिर के द्वारा मां काली द्वारा रक्तबीज राक्षस का वध करना, कीनाराम अखाड़ा द्वारा भगवान शिव के द्वारा राजा दक्ष को सजा देना के प्रसंग का सजीव चित्रण किया गया था। सभी अखाड़ा के प्रदर्शन को देखकर दर्शक मुग्ध हो गए थे। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, सतीश सिंह, अशोक जैन, श्रद्धानंद बेसरा, जगदीश गोयल, पूना बेसरा, मुरारी केसरी, सुजान मुंडा, हेमसागर मणिक, विदया बड़ाईक आदि ने उपस्थिति देकर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनवमी प्रबंधन समिति के सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मातृ सम्मेलन सह वार्षिक परीक्षा फल का हुआ वितरण

सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मातृ सम्मेलन सह वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी रवि प्रकाश, सामाजिक सद्भाव प्रमुख रिंकू अग्रवाल, पूर्व मुखिया बंधु मांझी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लहरु सिंह और स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र साहू ने दीप जलाकर और मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिंकू अग्रवाल ने कहा कि भगवान के साथ इस सृष्टि में मां का स्थान सबसे ऊंचा है।

उन्होंने कहा कि मां शब्द शक्ति का केंद्र बिंदु है, और मां के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है l उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केवल शिक्षा ही नहीं लेकिन संस्कार भी सिखाता है और संस्कारवान शिक्षित व्यक्ति ही देश और समाज को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चो को अपनी संस्कृति और संस्कार की शिक्षा देते हुए बच्चों को शिक्षण कार्य में सहयोग देने की भी अपील की। कार्यक्रम को थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मा ही इस संसार की सबसे बड़ी योद्धा होती है।

उन्होंने हमेशा माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने और संस्कार के साथ ही जीवन यापन करने की बात कही। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषा में किया जा रहा था। जो देखते ही बन रहा था। स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र साहू, लहरु सिंह ने  दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान रहा।

जोहार परियोजना के तहत शिविर का बाजार में खुला ग्रामीण व्यापार केंद्र

सिमडेगा:जोहार परियोजना के द्वारा संचालित महिला जाग्रति प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एफ़.पी.सी द्वारा अंतर्गत आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने व महिलाओं द्वारा स्थापित/ संचालित किसान उत्पादन कंपनी  के तहत  सिमडेगा के बाजार टांड़ स्तिथ रानी दुर्गावती आश्रयगृह  में ग्रामीण व्यापार केंद्र सह जोहार एग्री मार्ट का उत्घाटन  उप विकास आयुक्त सिमडेगा अरुण वालटर सांगा द्वारा एवम कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के उपस्थित में किया गया ।

महिला जाग्रति प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड एफ़.पी.सी द्वारा स्थापित इस मार्ट में उन्नत कृषि की बढ़ावा देने बाज़ार से कम दर पर सामान उपलब्ध कराने की कवायद की गयी है. उपलब्ध सेवाओं में उत्तम खाद बीज, कृषि यंत्र सुविधा, मौसम की जानकारी, बाज़ार सुविधा, मिट्टी जांच, मछली, पशु चारा आदि शामिल हैं।जोहार एग्री मार्ट में मार्केट से उचित मूल्यों में बीज ,कृषि सामग्री प्राप्त कर सकेंगे  एवं लाभ वापस किसानो  को लाभांश के रूप में प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ बिचौलिए से किसानो को बचाना भी एक मुख्ये उद्देश्य है जिसका सीधा लाभ किसानो प्राप्त होगा। यह किसान उत्पादन कंपनी सिमडेगा जिला के तीन प्रखंड  सिमडेगा,कुरडेग और केरसिए में कार्यरत है जो किसानो को खाद, बीज व अन्य कृषि सम्बंधित सुविधा प्रदान करना एवम बजार उपलब्ध कराने में प्रयासरत है।इस दौरान, डीपीएम जेएसएलपीएस  मनीषा सांचा,  क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी जेएसएलपीएस, राज्य कार्यालय  से क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Translate »
error: Content is protected !!