झारखण्ड कुडुख हॉकी प्रतियोगता बालक- बालिका का हुआ समापन ,विधायक हुए शामिल

ठेठईटांगर:प्रखंड अंतर्गत कोरोमिया करीबेड़ा मैदान में झारखण्ड कुडुख हॉकी प्रतियोगता बालक एव बालिका का फाइनल मुकाबला हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला में बालक वर्ग से बादुलपानी 4-2 बालिका वर्ग महतोटोली 3-1 जीत हासिल किया। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। तनाव का स्तर कम होता है और लेखन-पढ़ाई बेहतर होती है।हमें हॉकी खेल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है उन्होने कहा कि बदलती परिस्थितियों एवं परिवेश के अनुरूप आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक, रीति-रिवाज उनकी परंपरा आदि को संजोने के साथ ही शैक्षणिक सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर उनका उन्नयन सबसे बड़ी चुनौती है जिससे आज के समय में हम सबको को बचाए रखना है मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विपिन पंकज मिंज, अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर अहमद,  मोहम्मद कारू, मोहम्मद वहीद, अमृत चिराग तिर्की, सहबाज अली, सुलेमान टोपनो, जोन बारला, मनीष तिर्की, सुशील तिर्की, विजय तिर्की,किशोर तिर्की, अनूप कुजूर, सलमोन लकड़ा, दिनेश तिर्की, आदि उपस्थित थे।

कल से सिमडेगा में घर-घर बांटा जाएगा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण

सिमडेगा: अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से सिमडेगा जिले के 94 पंचायत के प्रत्येक सनातनी घरों में 15 दिनों तक अलग-अलग टोली एवं अलग-अलग समूह में जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए हुए पूजित अक्षत पत्रिका सन्देश एवं राम मंदिर की तस्वीर लोगों को देकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण किया जाएगा। जानकारी देते हुए विहिप जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने बताया है कि भगवान राम जन जन के हैं और 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद ऐतिहासिक समय आ पहुंची है ,जहां पर भगवान राम अपने भव्य मंदिर पर विराजमान होंगे और इसको लेकर करोडों सनातनी लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है । भगवान राम आदर्श पुत्र के साथ आदर्श राजा आदर्श पति आदर्श पिता का कर्तव्य पालन किया था और आज लंबे संघर्षों के बाद हम सौभाग्यशाली हैं कि भगवान राम का मंदिर देख रहे हैं। इसमें सभी लोगों का बलिदान है जो कि आज हम भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण के रूप में लोगों के बीच जा रहे हैं ।वही जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पूजित अक्षत कलश विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पहुंचाया गया और इसके अलावा प्रखंड समिति द्वारा पंचायत समिति और पंचायत समिति द्वारा टोली के हिसाब से इसके लिए टीम बनाकर 15 दिनों के अंदर सिमडेगा जिला के सभी घरों में आमंत्रण देने का काम करेगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की प्रमुख भूमिका रहेगी। बताया गया की 22 जनवरी को प्रत्येक पंचायत में एक मंदिर को केंद्र मानकर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित करते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की लाइव टेलीकास्ट की जाएगी इसके अलावा प्रत्येक सनातनी घरों में दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा वहीं इसके अलावा गांव में सभी मंदिरों को राम मंदिर और पूरे सिमडेगा को अयोध्या बनाया जाएगा।

कोलेबिरा विधायक ने जिले वासियों को दी नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा के विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी ने नव वर्ष 2024 को लेकर सिमडेगा जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने कहा  नया साल ही एक ऐसा त्योहार है जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, जैन, ईसाई आदि सब एक साथ मिलकर इसे मनाते है। यह हमारे जीवन लिए एक नई चेतना का विकास करता है। जो हमारे पूरे साल को कायम रखने में एक निर्णायक साबित होता है। नए साल के पहले दिन हम अपने पिछले साल की सभी अच्छी-बुरी बातों को याद करते हैं और उन्हीं भूलने की कोशिश करते है। क्योंकि नया साल हमेशा हमारे लिए एक नई उम्मीद, उमंग, सपना, आशा, लक्ष्य और वादे लेकर आता है। नव वर्ष के इस अवसर पर हर कोई ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहा है कि आने साल 2024 सबके लिए ढेरों सारी खुशियाँ लेकर आए। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में नई खुशियों के साथ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास किया जाएगा ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके ।

‍‍‌‌‌‌‌‌‍‌‌‌‌‌‌‌‌‌सिमडेगा के सलडेगा में कई महिलाओं ने थामा आजसू का दामन                                ‌‌‌‌‌‌‌      ‌‌‌‌                           

सिमडेगा: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के सलडेगा में रविवार को  आजसू पार्टी जिला सचिव विकास बड़ाईक के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने आजसू पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  जिला सचिव  ने आजसू पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में मातृ शक्ति का आना पार्टी के लिए शुभ संकेत है।आजसू पार्टी की लोकप्रियता क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ रही है। क्षेत्र में आजसू पार्टी एक मजबूत विकल्प बन कर उभर रही है।केंद्रीय सचिव निर्मला डुगंडुगं ने कहा की आज जो महिला समूह या जेएसएलपीएस संचालित हो रही है हमारे केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश महतो की देन है। सभी महिलाओं को सशक्त करते हुए आजसू पार्टी को मजबूत बनाना है एवं राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है ।मौके पर – केंद्रीय सदस्य गायत्री नन्दन मौर्य, अनिता कुमारी, बिमलावति देवी, माधुरी बिलुंग, पुर्णिमा बिलुंग, रामेश्वरी देवी, सुनिता कुमारी, चिन्ता देवी, बिनिता देवी,सुनिता कुमारी व अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोलेबिरा में अलविदा 2023 स्वागत 2024 पर दो दिवसीय नागपुरिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गलतियों को भुल कर  आने वाले नववर्ष पर एक नये संकल्प लेकर आगे बढ़े:-एनोस एक्का

कोलेबिरा: अलविदा 2023 स्वागत 2024 के मौके पर कोलेबिरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा कोलेबिरा दो दिवसीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एनोस एक्का उपस्थित हुए। जहां पर समिति के संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दूतामी हेमरोम, बीडीओ बिरेंदर किंडो सीओ अनूप कच्छप ,मुखिया द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद ने दी। पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कोलेबिरा में यह एक अनूठा पहल है हम सभी अपने बीते वर्ष जिस प्रकार बिता हो उसे भूल कर एक नए संकल्प के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें ।इस प्रकार का कार्यक्रम मानव जीवन में एक प्रेरणा लाता है। हम अपने बीते हुए वर्ष में जो भी गलतियां की है हमें उन सब को भुलाते हुए आने वाले नववर्ष के लिए एक संकल्प लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पुराने वर्ष की जो अच्छाई हो उसे आगे लेकर चलना है एवं नववर्ष में भी कुछ अच्छा करके दिखाना है । उन्होंने युवाओं को नववर्ष में नशापान से दूर रहते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की । पहले दिन झारखंड के कई बड़े कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मनोरंजन कराया ।मौके पर आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की भूमिका रही ।वहीं 31 तारीख की रात में भी झारखंड के कई बड़े कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी ,फिल्मी ,भोजपुरी गीतों के साथ रात भर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर कोलेबिरा पुलिस जगह-जगह पर तैनात रही ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो ।

समाजसेवी भारत प्रसाद के प्रयास पर एकल नारियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण

सिमडेगा: साल के अंतिम दिन के मौके पर रविवार को समाजसेवी भारत प्रसाद के द्वारा बाजार समिति में कार्यक्रम आयोजित करते हुए एकल नारी संगठन के 230 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढ़राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मुंबई के नासिक से आए हुए सुनील शिवाजी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन तेजबल शुभम के द्वारा किया गया। मौके पर एकल नारी संगठन की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जहां पर महिलाओं ने अपने साथ सामाजिक हिंसा पारिवारिक हिंसा एवं सरकार से मिलने वाली कई सुविधाओं को अब तक नहीं मिल पाने की जानकारी दी। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कहा कि संबंधित अंचल में जाकर आप अपनी सरकारी योजनाओं का लाभ ले ,कहीं पर अगर समस्या आ रही है तो उन समस्याओं को दूर किया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार की कानूनी समस्या के लिए आप 24 घंटा जिले के किसी भी थाने में जाएं वहां सुनवाई नहीं होती है तो इसकी शिकायत आप मुझे कर सकते हैं। मौके पर 230 महिलाओं के बीच बारी-बारी से वस्त्र का वितरण किया गया इसके अलावा भोजन करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई मौके पर समाज से भारत प्रसाद के अलावा उनके कर्मचारी मौजूद रहे इधर वस्त्र प्रकार एकल नारी संगठन के सभी महिलाओं ने भारत प्रसाद का आभार व्यक्त किया।

मणिपुर की घटना में बोलने वाले झामुमो कांग्रेस के लोग झारखंड की बेटी पर दुष्कर्म में साधी चुप्पी:एनोस एक्का

सिमडेगा- खूंटी जिला के सौदे क्षेत्र की 14 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ 24 दिसम्बर को सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ चर्च गई थी। प्रार्थना के बाद वह हॉस्टल लौट रही थी।इस दौरान उसके साथ घटना घटी जिसमें दो भाई समेत तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो तपकरा निवासी गुड्डू खान का पुत्र मिराज खान, शाहबाज खान और एक गोलू खान शामिल था । इस मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे एनोस एक्का रविवार को पीड़िता  के परिवार से मुलाकात की एवं साँत्वना दी। साथ ही उन्होंने स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की पहले झारखंड पार्टी की ओर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार आदिवासियों की बात करती है लेकिन आदिवासियों की बेटियों साथ इतनी बड़ी घटना घट जाती है ,लेकिन इस मामले में छपी सड़े हुए वहीं मणिपुर के मामले में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार बयान बाजी किया। लेकिन जब अपने ही राज्य में इस प्रकार की घटना घटी तो मौन धारण कर लिया। झारखंड की जनता जानती है कि आदिवासियों की हितेषी बनने के नाम पर ढोंग करने वाली हेमंत सोरेन की सरकार को आने वाले दिनों में सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। उन्होंने पीड़ित के माता-पिता से मुलाकात करते हुए कहा है कि झारखंड पार्टी की ओर से हर संभव मदद करेगी और झारखंड पार्टी के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता केस में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। मौके पर झापा जिलाध्यक्ष मतीयस बागे, अभय विश्वकर्मा अमन खेस सहित अन्य उपस्थित थे।

ठेठईटांगर पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम पालन का हुआ समापन कोलेबिरा विधायक रहे मौजूद

ठेठईटांगर :प्रखंड के पंचायत भवन में उद्यान विभाग द्वारा आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद के तत्वधान में उद्यानिकी प्रशिक्षण एव मशरूम का वितरण किया गया कार्यक्रम में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी सभी प्रशिक्षण करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि मशरूम उत्पादन  पिछले कुछ वर्षों में किसानों का तेजी से बढ़ा है। मशरूम की खेती बेहतर आमदनी का जरिया बन गया है। बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है बाजार में मशरूम का अच्छा दाम मिल जाता है। अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। कम जगह और कम समय के साथ ही इसकी खेती में लागत भी बहुत कम लगती है। मशरूम की खेती के लिए किसान किसी भी कृषि विज्ञान केंद्र या फिर कृषि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण लेकर इसकी खेती करे।  

मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, विधायक प्रतिनिधि मो कारू, मो वहीद, उद्यानिकी प्रशिक्षण प्रभारी नितिका तिर्की, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रभारी प्रिया तिर्की, सहबाज अली, आश्रिता आदि उपस्थित थे।

भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम

सिमडेगा- भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा के सभी मंडलो एवं बूथों में प्रधानमंत्री  के मन की बात का 108 वां संस्करण सुना गया।मन कि बात सुनते हुए केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की प्रधानमंत्री जी हर महीने की आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए आम लोगों से संवाद करते हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने झारखंड के गढ़वा जिले के मंगलो गांव में बच्चों को कुडुख भाषा में शिक्षा दी जा रही है ।इसके बारे में बताया इस स्कूल का नाम कार्तिक नाम आदिवासी कुडूख स्कूल है। इस स्कूल में 300 आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं कुडूख भाषा उरांव आदिवासी समुदाय की मातृभाषा है कुडुख भाषा की अपनी लिपि भी है ।जिसे  तोलोंग सिकी नाम से जाना जाता है। इस स्कूल को शुरू करने वाले अरविंद उरांव कहते हैं कि आदिवासी बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने गांव के बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ना शुरू कर दिया। मन की बात सुनने के पश्चात जिला के सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा की मन की बात में प्रधानमंत्री  ने अपने जीवन में फिट रहने के फायदे बताएं और कहा कि जब भारत विकसित होगा तो इसके सबसे अधिक लाभ युवाओं को ही होगा। इसीलिए युवाओं को फिट रहना होगा, साथ ही उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और विश्वनाथन आनंद से फिटनेस को लेकर उनके विचार साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने नारी शक्ति की चर्चा करते हुए सावित्रीबाई फुले एवं रानी वेलु नचियार की चर्चा की और कहा कि देश की ऐसी दो विभूतियां हैं। उनका व्यक्तित्व ऐसे प्रकाश स्तंभ की तरह है ,जो हर युग में नारी शक्ति को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने राममंदिर सहित अनेक विषयो पर चर्चा की।

वर्ष 2024 में जिले में बहेगी विकास की गंगा, सड़कों का भी बिछेगा जाल: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि वर्ष 2024 का सूर्य नई आशा एवं उम्‍मीद के साथ उदय होगा। यह वर्ष विकास भरा वर्ष होगा। इस वर्ष क्षेत्र में जर्जर पड़े सभी कालीकरण पथों को दुरुस्‍त किया जाएगा। गांव गांव सड़कों का जाल बिछेगा। बीरु से रामरेखाधाम तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे चालू कराया जाएगा। कई नदियों पर उच्‍च स्‍तरीय पुल का भी निर्माण होगा। बिजली विहिन गांवों में भी बिजली पहुंचाने का प्रयास होगा। गलत बिजली बिल सुधार के लिए कैंप लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को नल से जल उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पर्यटक एवं धार्मिक स्‍थलों का भी तेजी से विकास किया जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त होगी। सदर अस्‍पताल में पर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सक तैनात कराया जाएगा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहा सिमडेगा कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरुप काम होगा एवं विकास को गति प्रदान की जाएगी।

Translate »
error: Content is protected !!