राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल कप में सिमडेगा से प्लस टू ने जीता खिताब सिमडेगा आगमन पर हुआ स्वागत

सिमडेगा:- एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम ने इतिहास रचते हुए सेंट इग्नेशियस गुमला की मजबूत टीम को हराकर प्री सुब्रतो कप अंडर 14 राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप अपने नाम किया। यही टीम झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी।

गुरुवार को जब यह चैंपियन बच्चे रांची से सिमडेगा का नाम रोशन कर वापस आए तो पूरा विद्यालय परिवार पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत में खड़ा था। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने किया। मौके पर उन्होंने चैंपियन बच्चों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर उनके मनोबल को बढ़ाया साथ ही कोच एतवा तिग्गा, खेल शिक्षक समीर प्रभात बड़ा ललित जुगनू मिंज को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी के लिए दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

झामुमो नेताओं के प्रयास से गिनिकेरा में 4 महीने बाद लगा ट्रांसफार्मर

बासँजोर:बांसजोर प्रखंड के गिनिकेरा में बिगत  4 महीने से 25 केवीए का ट्रांसफर्मर ख़राब होने के कारण बिजली नहीं थी लोग अँधेरे में रहने के लिए विवश थे । बिजली नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों को बारिश के मौसम में अंधकार के साथ-साथ सर्वप्रथम एवं बच्चों के पठन पाठन संबंधित कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसके अलावा क्षेत्र में हाथी की जो समस्या है उससे भी लोगों को डर-डर कर रहना पड़ रहा था वे अपनी समस्या ले कर झामुमो जिला अध्यक्ष  अनिल कंडुलना के पास आये ।जिला अध्यक्ष ने तुरंत  बिजली विभाग से बात कर उन्हें ट्रांसफर दिलाया l

  ट्रांसफरमर मिलने पर गाँव वालों में खुशी की लहर देखने को मिली इस बीच ग्रामीणों की समस्याओं से भी झामुमो नेताओं को अवगत कराया गया।मौके पर जिला सचिव सफीक खान,जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा हीरालाल एक्का, कोहास कुजूर उपस्थित रहे

आर्मी भर्ती ऑफिस रांची द्वारा एसएस स्कूल में बच्चों के बीच सेना भर्ती से संबंधित चलाया जागरूकता

सिमडेगा:- उपायुक़्त सिमडेगा के पहल पर सेना भर्ती ऑफिस टीम रांची के द्वारा भारतीय सेना में रोजगार के अवसरों की जानकारी देने हेतु आज सिमडेगा के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं निदेशक कर्नल राकेश ने किया। प्रातः 10:00 बजे विद्यालय में उनका स्वागत अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी बादल राज ने पुष्पगुच्छ देकर किया। छात्रों को जानकारी देते हुए कर्नल राकेश एवं सूबेदार मेजर संदीप थापा ने अग्निवीर एवं अधिकारी कैडर में उपलब्ध विभिन्न अवसरों की विस्तृत जानकारी दी इन भर्तियों के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों एवं योग्यता की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें उम्र, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, शारीरिक परीक्षण आदि के बारे में छात्रों के हर तरह के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। छात्रों को सेवा में भर्ती हेतु प्रेरित करने के लिए मनोबल बढ़ाया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण एवं 500 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।इसके पश्चात  टीम ने सेंट मेरिज+2 विद्यालय समटोली में भी जागरूकता अभियान के लिए गई, जहां लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने अभियान में भाग लिया। छात्र काफी उत्साहित थे, प्रश्न पूछ कर जवाब से संतुष्ट थे। कर्नल राकेश ने सिमडेगा जिला प्रशासन की इस तरह के भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस पूरे जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समन्वय शिक्षक सह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर  सत्यजीत कुमार कर रहे हैं। 11 अगस्त को इसी तरह का आयोजन एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, पार्वती शर्मा इंटर महाविद्यालय सिमडेगा एवं उर्सुलाइन कॉन्वेंट सिमडेगा में किया जाएगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपयुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में उपायुक्त ने सीधी नियुक्ति, पदस्थापन, सेवासंपुष्टि, वरीय वेतनमान एवं अन्य से  संबंधित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक महत्वपूर्ण  निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का जो हक है उसे ससमय उसका लाभ दें, सेवासंपुष्टि एवं वरीय वेतनमान   से संबंधित कार्य अवधि जो शिक्षक पूर्ण कर लिए हैं उसका आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। जिले में चयनित सीएम ऑफ एक्सीलेंस स्कूल  की जानकारी लिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक  विनोद कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

सिमडेगा प्रशासन द्वारा मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत बीरू में जॉन ब्रिटो कीड़ों को दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है। मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान शहीदों के सम्मान में चलाया जा रहा है। इसे हम सब मिलकर एक उत्सव का रूप दें। शहीदों के सम्मान में कोई राजनीति न हो। शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। विधायक बीरू पंचायत में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत आयोजित मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में कही। उन्‍होंने कहा कि हम भारत माता की सुरक्षा को लेकर सजग रहें। देश की सीमा पर सैनिक यह काम कर रहे हैं और देश के अंदर हम सब मिलकर करें। उन्‍होंने कहा कि शहादत के सम्मान में एक फूल जरूर भारत माता के चरणों में चढ़ाया जाना चाहिए। वहीं डीसी ने कहा कि शहीदों का सम्मान ही नहीं उनकी पूजा करना भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। शहीद के परिवार के लिए भी हमारे मन में श्रद्धा होनी चाहिए। सिमडेगा भी धरती भी वीरों की धरती रही है। देश की रक्षा में यहां के कई वीर भी अपने प्राणों की आहुती दी है। इन सभी का सम्‍मान करें। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि शहीद के परिवार के लिए भी हमारे मन में श्रद्धा होनी चाहिए। शहीद तो दूसरों के लिए जीते हैं। दूसरों को खुली हवा में सांस दिलाने के लिए जीते हैं। उनके बलिदान का हमें हर हाल में सम्मान करना चाहिए।मौके पर 75 स्वदेशी पौधे लगाए गए। साथ ही देश के शहीदों को नमन एवं याद किया गया। मौके पर शहीद जोन ब्रिटो किड़ो की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जोन ब्रिटो के पिता करलुस किड़ो ने शीलाफलकम का अनावरण किया। मौके पर वीर शहीदों के परिवारों का चरण वंदन किया गया तथा उन्हें माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में जिप सदस्‍य शांति बाला केरकेट्टा, जोसिमा खाखा, डीएसडब्‍ल्यू राजेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार भगत, सीओ प्रताप मिंज, मुखिया गंगा लोहरा, लीला नाग आदि उपस्थित थे।

प्रकृति के रक्षक हैं आदिवासी समाज: विधायक भूषण बाड़ा

आईटीडीए विभाग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सेमिनार का आयोजन

सिमडेगा:नगर भवन में आईटीडीए विभाग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर जनजातीय विकास परिचर्चा, पेंटिंग प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा, डीसी अजय कुमार सिंह ने संयुक्‍त रुप से दीप जलाकर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। आदिवासी समाज ही प्रकृति के रक्षक हैं। हमें जंगलों, पहाड़ों, प्राकृतिक संपदा की रक्षा करनी है। दिवासी दिवस पर हमें यह प्रेरणा लेनी होगी कि हम सभी प्रकृति की रक्षा करें। उन्‍होंने कहा कि हम भी इसी देश की मिट्टी में जन्मे है। हमारा इतिहास पौराणिक है। फिर भी हमें अनदेखा कर दिया गया। हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को साथ रखते हुए लड़ना होगा।

आदिवासियों के प्रकृति प्रेम को अपनाने की जरुरत: डीसी

डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आदिवासी लोग प्रकृति, पर्वतों, पहाड़ों और प्राकृति की पूजा करते हैं। सभी को इनके प्रकृति प्रेम को अपनाना होगा। आदिवासी दिवस पूरी तरह से विश्व के आदिवासियों को समर्पित हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से दुनियाभर में आदिवासी जनता और उनके योगदान का जश्न मनाया जाता है। 

आदिवासी समाज ने सांस्कृतिक धरोहर को बचाये रखने में निभाई है अहम भूमिका: जोसिमा खाखा

जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने कहा कि प्राकृति से हीं मनुष्य का जीवन है। एक ओर जहां संस्कृति और परंपराओं के संवाहक आदिवासी समाज ने सांस्कृतिक धरोहर को बचाये रखने में अहम् भूमिका अदा की है। वहीं प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। संसाधनों के आभाव में भी हमारे समाज के लोगों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। गीत-संगीत-नृत्य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, अख्तर खान आदि उपस्थित थे।

कोलेबिरा विधायक के निर्देश पर प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने हाथी प्रभावितों को दिया मदद

ठेठईटांगर:विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, व अन्य कांग्रेस नेताओं ने हांथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रखंड के राजाबासा पंचायत के सेमरकुदर, करमटोली, मेरोमडेगा पहाड़टोली व घुटबहार के विभिन्न गांव का दौरा कर प्रभावित से मुलाकात किया। साथ ही पीड़ित 4 परिवार को क्रमशः 25-25 केजी अनाज प्रदान किया एव मेरोमडेगा गांव में जहा हाथी है वहा पर जुट बोरा और मोबिल भी दिया गया। तथा सरकार द्वारा दिये जाने वाला सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने बताया कि कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी क्षेत्र में हाथियों द्वारा मचाए जा रहे उत्पात को लेकर गंभीर है तथा इसके लिए कई तरह से प्रयास कर रहे है।उन्होंने वन विभाग को भी निर्देशित किया है कि हाथी के आहार वाले पेड़-पौधे उनके मार्ग और जंगलों में लगाया जाए ताकि हाथी गांवों की ओर न आए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में हाथी कॉरिडोर बनवाने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि उक्त कॉरिडोर में जंगली हाथियों व कॉरिडोर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं दिए जा सके। वही विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने यह भी कहा कि वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को हाथियों को भगाने के लिए की भी व्यवस्था की मांग विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने विधानसभा में रखी है साथ ही विधायक के मांग के अनुसार पिछले साल हांथी भगाने के लिए ओडिशा से बेसेज्ञा के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया था।मौके पर मौजूद ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव जमीर खान, ठेठईटांगर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, जॉनसन डांग, अल्पसंखयक जिला सचिव जमीर हसन, पंचायत अध्यक्ष सुकवान जोजो, अल्पसंखयक प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद वहीद, समरसेन बागे, मोजक्किर आदि उपस्थित थे।

सिमडेगा :स्कूली छात्रा के अपहरण पर आक्रोशित आदिवासी छात्र संघ ने किया सड़क जाम

सिमडेगा:पिछले 4 अगस्त को सिमडेगा के सामटोली में स्कूली छात्रा रेखा कुमारी को अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था इस मामले को लेकर परिवार वालों ने सिमडेगा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी इधर 5 दिन बीत जाने के बाद रेखा कुमारी का किसी प्रकार का कोई भी पता नहीं चल पाने के कारण आदिवासी छात्र संघ एवं अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के द्वारा सिमडेगा झूलन सिंह चौक मेन रोड जाम कर दिया जाम करते हुए रेखा कुमारी पता लगाने के लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई गई मौके पर आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने कहां के दिन प्रतिदिन सिमडेगा में आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है पिछले दिनों एक आदिवासी बेटी की हत्या हो गई थी वहीं दूसरी औरतों के माध्यम से अपहरण किया जा रहा था लेकिन वह खुद कर अपनी जान बचाई थी वहीं हाल में रेखा कुमारी को 4 तारीख को अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा उसे पता नहीं लगाया है उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पता नहीं लगाया तो आदिवासी छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगी। वहीं अनुसूचित समाज के राम नायक ने कहा कि हमारे समाज की बेटी 4 तारीख से गायब है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसी स्थिति में सभी लोग चिंतित हैं कि आखिर बहन रेखा कुमारी कहां गई प्रशासन से मांग करते हैं कि समय रहते बहन रेखा कुमारी को सकुशल बरामद कर दिया जाए। इधर जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी पतरस बरवा,सीओ प्रताप मिंज,सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और काफी देर तक आक्रोशित लोगों को सड़क से समझाने का प्रयास किया साथी पीड़ित के परिवार वालों ने लिखित आवेदन देते हुए ज्ञापन सौंपा एवं सख्त सख्त आरोपियों को कार्रवाई करने की मांग की गई।

क्या है मामला

गौरतलब हो उर्सुलाइन कॉन्वेंट सिमडेगा की 10वीं की छात्रा रेखा कुमारी का अपहरण 4 अगस्त की शाम में कर लिया गया।स्वजन ने बच्ची को ढूंढ निकालने की गुहार पुलिस से लगाई। बताया गया कि 4 अगस्त  शुक्रवार को वह ट्यूशन पढ़ने आरके कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान पुरनापानी के पास से बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।चूंकि छात्रा ट्यूशन से ही कभी-कभी स्कूल चली जाया करती थी और वहां से शाम चार बजे अपने घर लौटती थी। ऐसे में जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो स्वजन चिंतित होकर उसे ढूंढने निकले।इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि छात्रा न तो कोचिंग पहुंची थी और न ही स्कूल। इस बीच पुरनापानी के पास उसकी साइकिल पड़ी मिली। इधर इस मामले में सिमडेगा थाना में कांड संख्या 92 /23 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में रामेश्वर नायक तथा उसके साथ ही सहयोगी शत्रुघ्न नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जहां पर बताया गया की दोनों ने मिलकर किशोरी  की हत्या की है और शव को बांस पहाड़ नदी में फेंक दिया है हालांकि पुलिस दिनभर शव की तलाश करते रही और पुलिस के हाथ में सफलता अब तक नहीं लगी है। इधर मौत के असली कारणों का भी पता नहीं चल पाया है हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Translate »
error: Content is protected !!