जंगल के गुफा में मिली महिला का शव जांच में जुटी पुलिस

ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बम्बलकेरा पहाड़ टोली के जंगल मे पुलिस ने गुफा से शुक्रवार को सड़ी गली अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया है। महिला की पहचान सिरिंगबेड़ा पहाड़टोली निवासी शांति कंडुलना के रूप में हो गई। पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सिमडेगा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जंगल गए थे इसी दौरान किसी चीज की दुर्गंध आने पर सामने जाकर देखा जहां पर पहाड़ की गुफा चट्टान से बंद किया गया था और हटाकर देखने पर वहां पर शव देखा गया तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी इस बार पुलिस मौके पर पहुंचकर हटाकर शौक निकाला और इस मामले में छानबीन कर रही है।

पंडरीपानी के पास दो ट्रक में टक्कर,चालक को मशक्कत से निकाला गया बाहर

ठेठईटांगर:थाना क्षेत्र के पंडरीपानी ईट प्लांट के पास के पास सोमवार के शाम में दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी की ,मौके पर ट्रक चालक ट्रक के अंदर फस गया घायलों में जमशेदपुर निवासी राजन कुमार शिवचरण राय एवं असम निवासी जसवंत सिंह को स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से काफी देर मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकल गया और इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अचानक तीव्र गति से आ रही ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही दूसरे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई टक्कर के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई और सिमडेगा राउरकेला मुख्य मार्ग पूरी तरह से एग्जाम हो गया। इधर मौके पर ठेठईटांगर थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झा एवं एएसआई रूप कमल लकड़ा काफी देर तक प्रयास करने के पश्चात सिमडेगा राउरकेला मुख्य मार्ग में लगी जाम को हटवाया इसके बाद सुचारू रूप से आवागमन बहाल हुई ।बताया गया कि करीब एक घंटा से अधिक समय तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा ,इधर घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया

जहरीले करैंत सांप के काटने से युवक की मौत; अनाथ हो गए चार बच्चे, वर्षों पहले मां का भी हो चुका है देहांत

जलडेगा: थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिअम्बा तेतेर टोली गांव में रविवार को गांव के जोसेफ केरकेट्टा, पिता पालु केरकेट्टा, उम्र  47 वर्ष को विषैले करैंत सांप के काटने से मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे जोसेफ अपने घर से कुछ दूरी पर महुआ पेड़ के पास जानवरों को खेदेडने गया था। इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। जिसके बाद जोसेफ ने भी सांप को पकड़ कर काट लिया। मृतक ने इसकी जानकारी घर आकर लोगों को बताया और फिर वो खुद साइकिल चलाकर रात को ही झाड़ फूंक के लिए पतिअम्बा बस्ती टोली में किसी ओझा के पास चला गया। झाड़ फूक के बाद मृतक जोसेफ अपने घर आकर सोया और सोमवार सुबह होते ही उसके शरीर में जहर का असर होने लगा इसके बाद जोसेफ जोर जोर से चिल्लाने लगा। आस पास के लोगों ने बाइक से बैठा कर जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। और सदर अस्पताल जाने के कारण में जोसेफ केरकेट्टा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा गया। मृतक जोसेफ केरकेट्टा के चार बच्चे हैं गरीबी से लड़ने के लिए  एक बड़ा बेटा और दो बेटी बाहर काम करने गई है, पिता के साथ घर में सबसे छोटी बेटी रहती थी। मृतक जोसेफ की पत्नी का भी वर्षों पहले देहांत हो चुका है। अब बच्चों के सर से पिता का साया भी नहीं रहा।

बोलबा प्रखण्ड के लेटाबेडा गाँव मे मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक घायल

बोलबा : बोलबा थाना क्षेत्र के के लेटाबेड़ा गाँव के पास रविवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक घायल घायल हो गया घायल युवक को इलाज के लिए बोलबा अस्पताल लाया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लेटाबेड़ा गाँव के पास अनल सोरेंग पिता राजेश सोरेंग ने मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया बताया गया कि वह ग्राम मालसाडा पुजार टोली के रहने वाले है वे अपने दोस्तों के साथ अनल सोरेंग का जन्म दिन पर दनगद्दी घूमने आया था ,अचानक मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पीसीसी नाली में चला गया और अनियंत्रित होकर गिर गया। घायल को उनके दोस्तों में बोलबा असपताल इलाज के लिए लाए गए । डॉ देबोतोष भुटिया की देख रेख में इलाज किया जा रहा है ।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल रिम्स रेफर

बोलबा:बोलबा थाना क्षेत्र अंतर्गत  सरसलोंगरी मोड़ के पास रविवार को दोपहर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो तीन लोग गिरकर घायल हो गए घायलों में दो लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के केरसई टोरोटोली सुनीत खेस एवं मित्तल खेस  एवं अंकित किसी काम को लेकर बोलबा की और गए थे और लौट रहे थे, इसी दौरान मोड में अचानक नियंत्रण खोकर तीनों युवक बाइक से गिरे, जिसमे सुनीत खेस को माथे पर गहरी चोट लगी ,जबकि मित्तल खेस के माथे में चोट एवं एक पैर टूट गया है घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोलबा लाया गया ,जहां पर डॉक्टर के द्वारा इलाज करने के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल ससिमडेगा रेफर कर दिया ।इधर-उधर अस्पताल में इलाज के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए राजधानी रांची रेफर कर दिया।

ट्रैक्टर पलटने से दबाकर चालक की हुई मौत

बांसजोर :बांसजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ टोली गांव में बुधवार देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक धर्मदास नामक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना बानसूर ओपी प्रभारी को दी गई ,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। घटना का संबंध में परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में खदान में बड़े माल वाहक चल रहे हैं जिससे मिट्टी का धुलाई आदि काम चल रहा है, वहीं पर टैंकर के द्वारा ट्रैक्टर से रोड में पानी पटाने का काम की जा रही थी ,इसी दौरान ट्रैक्टर ढलान में नियंत्रण खो दिया और पलट गई और पालने की वजह से धर्म दास को चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई ।वहीं इधर गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शॉप परिजनों को सौंप दिया गया।

कुआं में गिरने से डूब कर व्यक्ति की हुई मौत

बांसजोर:बासँजोर ओपी क्षेत्र के बांसजोर स्कूल टोली में गुरुवार की सुबह कुआं में गिरने से डूब कर 54 वर्षीय हेयरन डांग नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा जिला परिषद सदस्य समरोम पॉल तोपनो को दिया जिसके बाद मौके पर उन्होंने पहुंच कर इसकी जानकारी ओपी प्रभारी को दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि वह कुआं के पास पानी भरने गया था, इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

32

ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत

कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 143 स्थित नवाटोली साहू पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बुधवार की शाम की है मामले की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं इसके अलावा मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। शव की पहचान कोचेडेगा का निवासी के रूप में हुआ है। बताया जा रहा है की तीव्र गति में हुई टक्कर के बीच मृतक का मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंसा हुआ है और ट्रक चालक घटना के बाद कुछ दूरी पर ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया ,इधर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। समाचार लिखे जाने तक सड़क किनारे शव पड़ा हुआ था

सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल

कोलेबिरा:थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली पथ में स्थित पापरा घाट के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि मनेगा के एक सहायक अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की शाम सात बजे की है। कंदरडेगा निवासी बलासियुस जोजो और सिमडेगा निवासी शीतल एक्का सोमवार की शाम घांसीलारी से कोलेबिरा की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही बलासियुस जोजो की मौत हो गई। वहीं शीतल एक्का को पुलिस के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर किया गया। बताया गया कि शीतल एक्का मनरेगा में सहायक अभियंता के पद पर कोलेबिरा में पदस्थापित हैं। इधर मंगलवार को मृतक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया।

जंगली हाथी के द्वारा बड़काडुईल में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

बानो :प्रखण्ड में गजराज का कहर जारी है।जंगली हाथी ने बड़काडुईल पंचायत गावों में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि में जलडेगा प्रखण्ड के टाटी की ओर रात्रि 12 बजे लगभग  ग्राम नवागांव पहुँचा।हाथी ने नवागांव सरना टोली निवासी पूसा खड़िया के घर के दीवार को  ढाह दिया व छत भी उजाड़ कर घर मे रखे चावल व धान को खा गया। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी ग्राम कुसुम पहुँचा।ग्राम कुसुम में हाथी ने पहले चारलेस डांग के घर को निशाना बनाया। उसके बाद थॉमस डांग के घर को दीवार गिरा कर घर मे रखे अनाज को खा गया तथा कुछ को नष्ट कर दिया।रात्रि में ही ग्रामीणों ने हाथी को उकौली की ओर खेदड़ दिया गया ।दिन भर राजाबासा पाहार में रहा ।इधर इसकी जानकारी मिलने पर बड़का डुईल पंचायत के मुखिया अनिल लुगुन ,प्रभारी बनपाल विवेक वर्मा गाँव जा छती आंकलन कर मुआवजे के लिये कागजी प्रक्रिया में जुट गये हैं।

Translate »
error: Content is protected !!